बुधवार को क्या दान करना चाहिए - budhavaar ko kya daan karana chaahie

  • बुधवार को क्या दान करना चाहिए - budhavaar ko kya daan karana chaahie

    बुधवार को करें ये काम, बन जाएगा आपका दिन

    हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, नक्षत्र का संबंध किसी न किसी देवी-देवता से होता है, उसी तरह बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश और मां दुर्गा की आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान गणेश और मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और करियर में उन्नति होती है। इसी के साथ इस दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय और दान संबंधित चीजों के बारे में बताया गया हैं, जिसके करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और जीवन सुखमय होता है। आइए जानते हैं बुधवार के दिन कौन से उपाय और दान करना चाहिए…

  • बुधवार को क्या दान करना चाहिए - budhavaar ko kya daan karana chaahie

    भगवान गणेश की करें पूजा

    सभी विघ्नों और कष्टों को दूर करने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करनी चाहिए। गणेश पूजा में दूर्वा घास जरूर अर्पित करें और मोदक का भोग लगाएं। साथ ही गणेश मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का 108 बार जप करें। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है इसलिए गणेशजी की पूजा करने से सभी विघ्न भी दूर होते हैं।

    गणपति की पूजा में हर दिन रखें इन चीजों का ध्यान, बप्पा करेंगे कल्याण

  • बुधवार को क्या दान करना चाहिए - budhavaar ko kya daan karana chaahie

    मूंग की दाल का करें दान

    बुधवार के दिन हरे मूंग की दाल करना सबसे उत्तम माना गया है। इसके साथ ही इस दिन सवा पाव हरी मूंग की दाल लें और उसे पानी में उबाल लें। इसके बाद उस दाल में घी और चीनी मिलाकर किसी गाय को खिला दें। इसके बाद गाय की परिक्रमा करें और उसके चरण स्पर्श करते हुए अपनी मन की बात कह दें। ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है और सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

    गाय के साथ भूलकर भी न करें ये काम, मिलता है घोर नरक और जीवनभर की परेशानियां

  • बुधवार को क्या दान करना चाहिए - budhavaar ko kya daan karana chaahie

    किन्नरों को करें ये दान

    बुधवार के दिन रास्ते में अगर कोई किन्नर दिख जाए तो उनको कुछ पैसे और श्रृंगार सामग्री का दान करना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रखें कि कुछ पैसे देने के बाद एक या दो सिक्का वापस ले लें और उसको अपने धन के स्थान पर रख दें। किन्नरों का संबंध बुध से माना गया है। लाल किताब के अनुसार, बुधवार के किन्नरों का दान करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और धन व कारोबार में वृद्धि होती है।

    रिस्क लेना बहुत पसंद करते हैं इन राशियों के लोग

  • बुधवार को क्या दान करना चाहिए - budhavaar ko kya daan karana chaahie

    गणेशजी को चढ़ाएं यह चीज

  • बुधवार को क्या दान करना चाहिए - budhavaar ko kya daan karana chaahie

    इस रंग के पहने कपड़े

    अगर आप बुधवार के दिन किसी जरूरी कार्य से घर से बाहर जा रहे हैं तो सिंदूर लगाकर घर से निकलें क्योंकि सिंदूर भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है। साथ ही हरे रंग के वस्त्र धारण करें लेकिन हरे रंग के वस्त्र नहीं है तो कम से कम इस रंग का रुमाल जरूर रखें। हरा रंग बुध की ऊर्जा को अवशोषित करता है, जो जीवन में ऊर्जा और सक्रियता लाता है। साथ ही आपके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव डालता है।

    नौकरी व्यवसाय में उन्नति के लिए ऐसे जूते पहनना फायदेमंद, आप भी ट्राई करके देखें

  • बुधवार को क्या दान करना चाहिए - budhavaar ko kya daan karana chaahie

    बुध की स्थिति होती है मजबूत

    बुधवार के दिन मां दुर्गा की पूजा करें और उनको मंदिर में जाकर हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें। साथ 9 कन्याओं को हरे रंग के रुमाल बाटें। इसके साथ ही दुर्गा चालीसा या दुर्गा मंत्र का जप करें। ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और करियर और बिजनस में तरक्की मिलती है।

मूंग दाल का दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन मूंग की दाल का दान करना सर्वोत्तम माना जाता है। इस उपाय को करने के लिए आप सवा पाव हरी मूंग की दाल को पानी में उबालकर उसमें घी और चीनी मिलाकर किसी गाय को खिला दें। इसके बाद गाय की परिक्रमा करके गऊ माता के चरण स्पर्श करें। फिर अपनी मनोकामना का स्मरण करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

किन्नर को करें पैसों का दान
बुधवार के दिन किसी किन्नर को कुछ धन और श्रृंगार सामग्री दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन उपाय को तभी प्रभावी माना जाता है जब आप किन्नर को पैसे दान करने के बाद उनसे एक दो सिक्के वापस ले लें और फिर इन सिक्कों को अपनी तिजोरी में रख दें। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इस उपाय से कुंडली का बुध ग्रह मजबूत होता है और व्यक्ति को धन तथा कारोबार में तरक्की मिलती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

स्वप्न शास्त्र: सपने में अपने इन करीबियों को देखना माना जाता है बड़ा शुभ संकेत!

Wednesday को क्या दान करना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन मूंग की दाल का दान करना सर्वोत्तम माना जाता है। इस उपाय को करने के लिए आप सवा पाव हरी मूंग की दाल को पानी में उबालकर उसमें घी और चीनी मिलाकर किसी गाय को खिला दें। इसके बाद गाय की परिक्रमा करके गऊ माता के चरण स्पर्श करें। फिर अपनी मनोकामना का स्मरण करें।

बुधवार को क्या करें क्या न करें?

इन कार्यों को भी करने की है मनाही वहीं ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन बालों से जुड़ी कोई भी चीज खरीदनी या बेचनी नहीं चाहिए। साथ ही नई जूते या कपड़े खरीदकर उन्हें पहनना भी शुभ नहीं माना जाता। इसके अलावा मान्यता है कि बुधवार के दिन दूध को जलाकर बनने वाली चीजें खीर, रबड़ी आदि भी घर में नहीं बनानी चाहिए।

बुधवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए?

लाइफ में बढ़ती टेंशन और स्‍ट्रेस कम करना चाह‍ते हैं तो बुधवार के द‍िन साबुत मूंग दाल, हरा धनिया ,पालक या सरसों का साग, नमकपारा, हरी मिर्च, पपीता और अमरूद भी नहीं खरीदना चाह‍िए। इसके अलावा बालों से संबंधित क‍िसी भी चीज को खरीदना या बेंचना नहीं चाह‍िए

बुधवार का व्रत करने से क्या होता है?

मान्याओं के अनुसार बुधवार को व्रत करने वाले जातक के जीवन में सुख, शांति और यश बना रहता है. इस व्रत को करने से आपके अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होते. बुधवार के गणेश की पूजा करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. माना जाता है कि बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह की उपस्थिति शुभ जगह पर होती है.