बलगम में खून आए तो क्या करें? - balagam mein khoon aae to kya karen?

बलगम में खून आए तो क्या करें? - balagam mein khoon aae to kya karen?

बलगम में खून आए तो क्या करें? - balagam mein khoon aae to kya karen?

Blood in Sputum: मौसम में बदलाव, सर्दी और संक्रमण की वजह से खांसते समय बलगम आने की समस्या होती है। अगर खांसते समय बलगम के साथ खून आने लगे, तो इसे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको एक दिन से ज्यादा समय तक यह समस्या बनी रहती है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। खांसते समय बलगम के साथ खून आना कई गंभीर बीमारियों का लक्षण भी होता है। कई बार बच्चों में यह समस्या निमोनिया के कारण देखने को मिलती है। मामूली खांसी आने पर आपको खतरा कम होता है, क्योंकि यह समस्या अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन अगर आपको लंबे समय तक खांसी और बलगम आ रहा है और इसके साथ बलगम में खून आता है, तो तुरन्त डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। आइए जानते हैं बलगम में खून आने पर आपको क्या करना चाहिए?

बलगम में खून आने के कारण-   Blood in Sputum Causes in Hindi

बलगम के साथ खून आने के कई कारण हो सकते हैं। कुछ लोगों में यह गंभीर बीमारी का संकेत भी माना जाता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ एन के श्रीवास्तव के मुताबिक फेफड़ों का कैंसर होने पर भी बलगम में खून आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा गंभीर संक्रमण, टीबी की समस्या या फेफड़ों से जुड़ी गंभीर समस्या के कारण भी बलगम के साथ खून आ सकता है। बलगम में खून आने की समस्या के कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं-

बलगम में खून आए तो क्या करें? - balagam mein khoon aae to kya karen?

इसे भी पढ़ें: रात में सूखी खांसी के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें इसका इलाज

  • लंबे समय तक गंभीर खांसी
  • फेफड़ों में संक्रमण या ब्रोंकाइटिस
  • फेफड़ों में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या
  • फेफड़ों का कैंसर
  • फेफड़ों में लिक्विड जमा होने के कारण
  • श्वसन प्रणाली से जुड़ा संक्रमण
  • क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD)
  • ड्रग्स या नशीली दवाओं का सेवन
  • सिस्टिक फाइब्रोसिस के कारण
  • गंभीर चोट लगने की वजह से

बलगम में खून आने पर क्या करें?- Blood in Sputum Prevention in Hindi

खांसते समय बलगम में खून आने की समस्या को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। यह समस्या लंबे समय तक रहने पर जानलेवा भी हो सकती है। कुछ लोगों में टीबी का संक्रमण होने की वजह से भी इस समस्या का खतरा रहता है। अगर आपको खांसी के साथ खून आ रहा है, तो सबसे पहले आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। बलगम में खून आना हीमोप्टाइसिस की समस्या का संकेत माना जाता है। इसके साथ ही अगर आपको भूख न लगना, सीने में दर्द, बुखार, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या का अनुभव हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कुछ लोगों में यह समस्या संक्रमण और सर्दी आदि की वजह से भी हो सकती है। ऐसे लोग बलगम में खून आने पर इन बातों का ध्यान जरूर रखें-

  • लंबे समय तक बलगम में खून आने पर चेस्ट एक्स-रे जरूर कराएं।
  • इस समस्या की जांच के लिए जरूरत पड़ने पर सीने का सीटी स्कैन कराएं।
  • अगर आपको यह समस्या अक्सर होती है तो, धूम्रपान करने से बचें।
  • सांस में संक्रमण से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।
  • धूल, धुआं और प्रदूषित हवा में सांस लेने से बचें।
  • सीओपीडी, अस्थमा या फेफड़ों में संक्रमण की समस्या में दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह लें।

बलगम के साथ खून आने पर जांच के बाद एक्सपर्ट डॉक्टर की देखरेख में इलाज लेना जरूरी होता है। इस समस्या में लापरवाही करने से आपके शरीर में गंभीर बीमारियां शुरू हो सकती हैं। अगर आप पहले से फेफड़ों या सांस से जुड़ी किसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो बलगम के साथ खून आने पर जांच जरूर कराएं।

(Image Courtesy: Freepik.com) 

Post Views: 5,088

बलगम में खून आना. Coughing up blood

कफ में खून आना कब चिंता का कारण? क्यों आता है कफ या बलगम से खून? क्या उपाय अजमाकर हम इस समस्या से मुक्त हो सकते है? इन प्रश्नों का उत्तर आपको इस लेख को आगे पढ़ कर मि

बलगम में खून आए तो क्या करें? - balagam mein khoon aae to kya karen?
लेगा.

खून अक्सर तब आता है जब त्वचा कट जाती है या छील जाती है. अंग के किसी हिस्से से खून आये तो हम उस जगह पर पट्टी कर लेते है. पर क्या किया जाए कब अंदरूनी हिस्से से खून आने लगे तो.
सवेरे के समय अगर कफ में खून का थक्का या खांसी करने पर बलगम के साथ खून आये तो इस समस्या को हैमो प्टिसिस कहा जाता है.
खून अगर चमकीले लाल रंग का दिखाई पड़े तो ये हमारे फेफड़ो द्वारा आता है. नाख, गले और पाचन तंत्र नली से भी बलगम में खून आ सकता है.

(और पढे : सुमन जी की एलर्जी कैसे हुई बिलकुल ठीक )

अगर आप उम्रदार है और धुम्रपान करते है तो कफ में खून का आना गंभीर हो जाता है. बलगम से खून आने के कारण कभी कभी समस्या घातक भी हो सकती है. खून अगर स्वास नाली में चले जाये तो रोगी का दम घुटने के कारण मौत तक ही सकती है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से परामर्श लें कर इस समस्या से छुटकारा पा लेना चाहिए.

कारण. Causes of Coughing up blood.

बलगम में से खून आने के सामान्य से कुछ कारण है.

  • छाती में संक्रमण होने के कारण कफ से खून आने लगता है.
  • लम्बी खांसी के कारण. खांसते खांसते हमारा गला छील सा जाता है. इस कारण भी कफ में खून आने लगता है.
  • निमोनिया
  • टी.बी की समस्या
  • फेफड़ों में संकर्मण होने के कारण
  • गंभीर अवस्था में कैंसर के कारण भी बलगम से खून आने लगता है.
  • अंग्रेजी दवाओ के सेवन के कारण भी कभी कभी बलगम से खून आने लगता है.

कफ में कितने समय से खून आ रहा है और कितनी मात्रा में आ रहा है. इस बात को पता कर रोग की गंभीरता का पता चलता है.

(और पढे : कोरोना से बचाव की दवा आर्सेनिक एल्बम ३० की जानकारी )

बलगम से आये खून तो कैसे करें बचाव. |Prevention from Coughing up blood.

बलगम या कफ से खून आ रहा हो तो कुछ बातो का ध्यान दें जैसे :

  • धुम्रपान करते है तो तुरंत ही छोड दें.
  • गन्दगी या धुल में बाहर न निकले.
  • तरल प्रदार्थ का सेवन अधिक से अधिक करें.
  • खाने में मिर्च मसाले वाला भोजन न लें.
  • सुपाच्य भोजन करें.समस्या ज्यादा या गंभीर नजर आये तो बलगम की जांच कराये या जल्द ही होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें.

होम्योपैथिक चिकित्सा लक्षणों पर आधारित होती है इसलिए अपने लक्षणों के अनुसार दवा लेने हेतु होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें.

साहस होम्योपैथिक में ऑनलाइन परामर्श हेतु  संपर्क करें 7249999404  में अपना नाम, रोग का नाम और लक्षण भेजे.

बलगम में खून आना कौन सी बीमारी है?

खांसी में कफ के साथ खून आने की पेरशानी हेमोप्टाइसिस कही जाती है. ये परेशानी किसी इंफेक्शन या कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का शुरुवाती लक्षण हो सकती है, इसे नज़रंदाज़ करना बॉडी के लिए घातक हो सकता है.

लाल बलगम क्यों आता है?

लाल या गुलाबी रंग का बलगम ऐसा तब होता है जब आपकी रक्त वाहिकाओं से खून निकल रहा हो। यह तभी होता है जब आपकी नाक की सतह या तो बहुत रूखी हो या फिर टूटी हो।

नाक के बलगम में खून आना क्या कारण है?

यह समस्या वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होती है। साइनसाइटिस की समस्या ऐलर्जी या पर्यावरण में मौजूद धूल-मिट्टी से और बढ़ जाती है। नाक से खून आने के कई कारणों में से सर्दी जुकाम भी एक आम कारण है। कोल्ड नाक की परत में जलन पैदा कर नकसीर की आशंका को काफी हद तक बढ़ा देता है।

मुंह से खून आने पर क्या करना चाहिए?

नारियल का तेल नारियल के तेल में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि मसूड़ों में सूजन और खून बहने की समस्या से छुटकारा दिला सकता है. ... .
लौंग का तेल लौंग का तेल एंटी-बैक्टीरियल गुणों के भरपूर होता है. ... .
नमक का पानी नमक के पानी का नियमित इस्तेमाल मसूड़ों से खून बहने के प्रभावी घरेलू उपचार में से एक है. ... .
विटामिन ... .