बालों के झड़ने में मेथी का उपयोग कैसे करें? - baalon ke jhadane mein methee ka upayog kaise karen?

- झड़ते बालों से परेशान हैं? अगर हां, तो आपकी इस समस्या का समाधान हैं मेथी सीड्स। इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि मेथी सीड्स का उपयोग अनेक सौंदर्य प्रसाधन यानी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को बनाने में किया जाता है। टेस्ट में कड़वी मेथी सेहत और सौंदर्य के गुणों से भरपूर होती है।

-यदि आपको उपयोग की विधि सही तरीके से पता हो तो मेथी सीड्स के माध्यम से आप अपने बालों का झड़ना (Hair Fall) लगभग बंद कर सकते हैं। क्योंकि हर दिन 60 से 70 बाल गिरना तो सामान्य है और यह प्राकृतिक तौर पर होता है। हां, अगर गिरनेवाले बालों की संख्या इससे अधिक है तो आपको जरूर मेथी सीड्स के उपयोग के बारे में जान लेना चाहिए...

कैसे उपयोग करें मेथी दाना?

बालों के झड़ने में मेथी का उपयोग कैसे करें? - baalon ke jhadane mein methee ka upayog kaise karen?

-बालों का गिरना रोकने के लिए आपको मेथीदाना रात के समय पानी में भिगोकर रखना होगा। इससे यह पानी सोख लेगा और सॉफ्ट हो जाएगा। सुबह इस मेथीदाना को पीसकर आप इसका पेस्ट बना लें।

-यदि आपके बाल रूखे भी हैं तो आप इस पेस्ट में एक चम्मच शहद या दही मिला सकते हैं। तैयार पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं और कम से कम 1 घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। एक घंटे बाद ताजे पानी से शैंपू कर लें।

इस शैंपू का चुनाव रहेगा बेहतर

बालों के झड़ने में मेथी का उपयोग कैसे करें? - baalon ke jhadane mein methee ka upayog kaise karen?

-बेहतर होगा कि बाल धोने के लिए आप हर्बल शैंपू का उपयोग करें। यानी सल्फेट फ्री शैंपू चुनें। क्योंकि सल्फेट एक एग्रेसिव डिटर्जेंट होता है। यह आपके बालों से उनकी प्राकृतिक नमी को छीन लेता है। इससे आपके बालों में रूखापन बढ़ता है और बालों की जड़ें भी कमजोर होती हैं।

अक्सर साथ में सन बाथ लेते हैं करीना और सैफ अली खान, आप भी जानें इसके फायदे

पेट के माध्यम से देती है बालों को पोषण

बालों के झड़ने में मेथी का उपयोग कैसे करें? - baalon ke jhadane mein methee ka upayog kaise karen?

-आप जानते हैं कि यदि आपका पेट साफ नहीं रहता है यानी आपको कब्ज की समस्या रहती है तो आपके शरीर पर इसका बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही आपके बालों की सेहत पर भी कब्ज का बुरा प्रभाव पड़ता है।

-जिन लोगों का पेट हमेशा खराब रहता है, उन्हें बाल झड़ने की समस्या अन्य लोगों की तुलना में अधिक होती है। इस समस्या से भी आपको मेथी बचा सकती है। सर्दी के मौसम में आप मेथी के पत्तों की भाजी खाएं। इससे कब्ज की समस्या दूर होगी।

-जबकि गर्मी के मौसम में रात में भीगोकर रखा गया मेथीदाना सुबह खाली पेट खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है। इसके लिए आप सोने से पहले एक चम्मच मेथी दाना ताजे पानी में भिगोकर रख दें। सुबह तक इसकी कड़वाहट खत्म हो जाती है। अब इस मेथी दाना को पानी से अलग करके चबाकर खा लें।

पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस माहिरा खान की हर अदा चुरा लेती है दिल, ये है इनकी खूबसूरती का राज

बालों पर कैसे काम करता है मेथी दाना?

बालों के झड़ने में मेथी का उपयोग कैसे करें? - baalon ke jhadane mein methee ka upayog kaise karen?

-मेथी दाना में फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है। ये सभी तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में बहुत उपयोगी हैं। जब आप मेथी दाना का पेस्ट अपने बालों की जड़ों में लगाते हैं तो इसमें मौजूद ऐंटिऑक्सीडेंट्स और ऐंटिफंगल प्रॉपर्टीज आपको बालों की जड़ों को कई तरह की बीमारियों से बचाकर रखती हैं।

-इसलिए जब भी आपको बालों की स्कैल्प में खुजली, बालों का झड़ना, सिर में डैंड्रफ इत्यादि की समस्या हो तो आप मेथी दाना का पेस्ट बनाकर बालों पर मास्क की तरह लगाएं और अपने बालों को घना और सुंदर बनाएं।

'पुरानी शराब' जैसा नशा है इनकी खूबसूरती में, उम्र बढ़ने के साथ बढ़ रहा है चार्म

कोकोआ कॉफी पीने से मक्खन-सी हो जाती है त्वचा, क्यों होता है ऐसा यहां जानें इसकी वजह

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Updated on: 10 December 2020, 11:23 am IST

  • 83

कंधों पर, तकिये पर और ड्रेसिंग टेबल के आसपास… क्‍या आजकल सब जगह आपके बाल ही पड़े हुए नजर आते हैं? यह सबसे कॉमन प्रोब्‍लम है, जिससे ज्‍यादातर महिलाओं और असल में पुरुषों को भी जूझना पड़ता है। पर आप परेशान न हो, इसके लिए आपको बहुत महंगे ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। आपके घर में ही इन सभी का समाधान मौजूद है।

किचन है रेमेडीज का भंडार

मेथी दाना हमारे किचन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए तो इसका इस्तेमाल होता ही है साथ ही पेट दर्द, गैस, अपच में भी मेथी का घरेलू नुस्खा बहुत कारगर है। डायबिटीज में भी मेथी दाना बहुत फायदा करता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुणों से भरपूर मेथी बालों के लिए अमृत का काम करती है! बालों की लगभग हर समस्या का इलाज है मेथी।

मेथी दाना के गुण-

मेड फ़ूड नामक जर्नल में 2011 की एक स्टडी के अनुसार मेथी में प्रोटीन, गुड फैट, ज़िंक और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। मेथी कोलेस्ट्रॉल कम करती है, पाचन को सुधारती है, ब्लड शुगर कंट्रोल करती है और इंफ्लामेशन कम करने में सहायक है।

डायबिटीज नियंत्रण के लिए मेथी या मेथी के बीज को चुन सकते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

बालों के लिए फायदेमंद है मेथी दाना।

1. डैंड्रफ खत्म करती है मेथी

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए मेथी कारगर है। मेथी एन्टीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी है,जो इर्रिटेटेड स्कैल्प को राहत देती है और इंफेक्शन को खत्म करती है।
इसके लिए दो चम्मच मेथी दाने को रात भर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह पानी से निकाल कर पीस लें और उसमें 3 से 4 चम्मच दही मिला लें। इस पेस्ट को आधे घंटे बालों में लगाएं और फिर शैम्पू कर लें।

2. बालों का झड़ना कम करता है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन, अमेरिका के रिसर्च में पाया गया कि मेथी दाना कॉर्टिसोल को कम करता है और हेयर फॉल रोकता है। कॉर्टिसोल बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार होता है।
हेयर फॉल रोकने के लिए मेथी का रोज़ाना सेवन करें। बालों पर लगाने के लिए आप मेथी का तेल भी बना सकते हैं। तेल के लिए 10 चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच मेथी दाना डाल कर गरम करें। मेथी दाने लाल होने तक तेल को गर्म करें, फिर हल्का ठंडा हो जाने पर मसाज कर लें।

जो लोग नियमित रूप से मेथी के तेल मालिश करते हैं, उनके बाल नही झड़ते।  चित्र- शटरस्टॉक

3. बालों को लम्बे समय तक काला रखता है

मेथी दाने और करी पत्ते के पेस्ट से बालों को लम्बे समय तक काला रख सकते हैं। मेथी में पोटैशियम होता है जो बालों को सफेद होने से रोकता है।
एक चम्मच मेथी के दानों को रात भर भिगोकर रख दें। फिर मेथी के साथ 10 से 12 करी पत्ते पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और एक घण्टे बाद बाल धो लें।

4. बालों को शाइनी और स्मूथ बनाता है

मेथी में म्यूसिलेज नामक कंपाउंड होता है जो उलझे बालों को स्मूथ बनाता है। साथ ही मेथी में मौजूद मिनरल्स बालों को शाईनी बनाते हैं।
इसके लिए मेथी को रात भर भिगोकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में एक चम्मच शहद, एक चम्मच बादाम का तेल और आधा नींबू मिलाएं। इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं और एक घण्टे बाद शैम्पू कर लें। यह हेयर पैक हफ्ते में दो बार लगाएं।

मेथी से बालों का झड़ना कैसे रोके?

मेथी के दाने बालों का झड़ना रोकने के लिए रातभर मेथी के दानों को भिगोकर रखें और अगली सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को बालों पर एक घंटे तक लगाए रखना काफी होगा. इसके बाद बाल धो लें.

मेथी का दाना बालों में कैसे लगाएं?

मेथी हेयर पैक इसे बनाने के लिए आप मेथी के बीजों को पीस कर और इसमें अंडा मिला कर तैयार करें। आप चाहें तो इसमें दही भी मिला सकते हैं। फिर इस हेयर पैक को आप अपने बालों पर लगाएं और आधा घंटे छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से अपने बाल धो लें और उसके बाद शैंपू कर लें।

मेथी का पानी बालों में कैसे लगाते हैं?

इसके लिए 2 चम्मच मेथी के दाने को एक ग्लास पानी में सोक होने के लिए छोड़ दें। सुबह इसका रंग बदल जाएगा, अब इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। आप चाहें तो इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिक्स कर सकती हैं। 3 से 4 बूंद एसेंशियल ऑयल मिक्स कर इसे अपने बालों में स्प्रे करें।

मेथी के पानी से बाल धोने से क्या होता है?

नियमित रूप से बालों पर मेथी का पानी लगाने से स्कैल्प और सिर को पोषण मिलता है और बालों के विकास में मदद मिलती है. मेथी का इस्तेमाल सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे आपके स्कैल्प मजबूत होते हैं. एक कटोरे में, दो बड़े चम्मच आंवला पाउडर और मेथी पाउडर लें और एक साथ मिलाएं.