अपने नाम की रजिस्ट्री कैसे देखें? - apane naam kee rajistree kaise dekhen?

Land Registry Online Jamin ki registry kaise hoti hai how to check land registry details bhumi jankari ऑनलाइन जमीन की रजिस्ट्री कैसे करे how to register land plot house bhumi panjikaran online check registry igrs login online property registry office zameen ki registry kaise  karen

जमीन रजिस्ट्री– प्रोपर्टी रजिस्ट्री एक सरकार द्वारा बनाई गयी आधिकारिक पृक्रिया हे जब कोई नागरिक किसी जमीन जैसे प्लॉट, खेत, मकान, फ्लैट, अथवा किसी भी प्रकार की भूमि की खरीददारी करता हे तो उस जमीन पर अपना अधिकार सावित करने के लिए भूमि लेनदेन पंजीकरण Land Registry Online करना जरूरी होता हे। यह एक सरकारी पृक्रिया हे इसके न करने पर आप किसी भी जमीन पर अपना मालिकाना हक नही सावित कर पाएंगे। दोस्तो आजकल के समाया को देखतेन हुये जमीन भूमि प्लॉट आदि की रेजिस्ट्री करना बहुत जरूरी हो गया हे क्योकि भूमाफ़ियों द्वारा जमीन अधिग्रहण की शिकायत बहुत बड़ गयी हे। zameen ki registry जमीन पंजीकरण पृक्रिया और लाभ व संबन्धित जानकारी के लिए नीचे पड़े।

Land Registry Online | जमीन रजिस्ट्री करने के लाभ।

किसी भी भूमि की खरीददारी के बाद bhumi panjikaran के निम्नलिखित व लाभदायी फायदे होते हे जो इस प्रकार हे।

  • सबसे पहले तो भूमि लेनदेन पंजीकरण Land Registry Online करने के बाद आप अपना मालिकाना हक सावित कर पाएंगे।
  • अपनी जमीन की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हे।
  • भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने का जोखिम नही रेहता।
  • जमीन की खरीद फ़रोक्त आसानी से हो सकती हे।
  • सरकार द्वार जारी की जाने वाली भूमि योजनाओ मे लाभ मे आसानी रहती हे।
  • ऑनलाइन भूमि कर भी भर सकते हे।
  • जमीन के मालिक का नाम पता व आदि जानकारी ले सकते हे।

Zameen ki Registry | जमीन की रजिस्ट्री करते समय सावधानियाँ

अपनी जमीन खरीदने व बेचने के बाद निम्नलिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए।

  • सबसे पहले जमीन पंजीकरण कराते समय क्रेता व बिक्रेता दोनों उपस्थित होने चाहिए।
  • भूमि पंजीकरण करवाने से पहले बिजली पनि आदि का बकाया बिल की जानकारी लेनी चाहिए।
  • बाज़ार मे उस भूमि का वर्तमान मूल्य की जानकारी
  • ध्यान रखें जमीन पर पहले से कोई फ्रौड केस तो नही हे।
  • Online Land Registry रजिस्ट्री पर क्रेता व बिक्रेता की पूरी व सही जानकारी तो हे न।
  • जमीन के मालिक का नाम, कितने हिस्सेदार हे, कितनी जगह हे आदि की जानकारी पहले से ही ले लेनी चाहिए।

Land Registry Online Process | जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे करे

दोस्तो अगर आपने नया घर या कही प्लॉट भूमि या फ्लॅट आदि खरीदा हे तो तुरंत भूमि पंजीकरण करना आवश्यक हे। कुछ राज्यो मे जमीन रजिस्ट्री की ऑनलाइन सुविधा दी है। और कुछ राज्यो मे इसके लिए ऑफलाइन आवेदन होगा। है। ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री की जानकारी हमने नीचे टेबल मे दी है।

Land Registry Offline Process | जमीन की रजिस्ट्री ऑफलाइन कैसे करे

यहा आपको ऑफलाइन जमीन रजिस्ट्री करने लिए आपको सबसे पहले आपको अपने छेत्र के संबन्धित तहसील कार्यालय मे जाना होगा यहा आप किसी भी वकील के द्वारा जमीन संबन्धित सभी जानकारी का बैनामा तैयार करना होगा जिसमे जमीन खरीदने व बेचने वालों के साथ साथ कुछ गवाहो के साइन होंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बड़ दोनों पार्टियो को सब रजिस्ट्रार के सामने उपस्थित होना होगा रजिस्ट्रार के पूर्णा सत्यापन व सभी जानकारी लेने के बड़ एक्न रशीद प्राप्त होगी जिसे आपको संभाल के रखना हे। कुछ दिनो बाद विभाग द्वारा पूरी जांच पड़ताल होने के बाद आप अपनी जमीन की Online Land Registry कार्यालया से ले सकते हे।

ऑनलाइन जमीन की रजिस्ट्री कैसे चेक करें | online check registry Search By Name

  • इसके लिएन आप को अपने राज्य के Land Record Portal पर जाना होगा।
  • यहा आपको Land Record Status पर क्लिक करें।
  • अब यहा आपको अपने जमीन की जानकारी नाम खसरा संख्या गाता न आदि की जानकारी भरनी होगी।
  • फिर आपको sabmit पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आपको अपनी जमीन bhumi panjikaran की सारी जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी पड़े :- भिभिन्न राज्यो के भूलेख पोर्टल के लिये क्लिक करें।

जमीन की रजिस्ट्री करते समय जरूरी दस्तावेज़ व प्रमाण पत्र।

  • भूमि खरीदने व वेचने वाले का पहचान पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता कार्ड, या कोई भी सरकार द्वारा जारी किया हुआ पहचान पत्र।
  • क्रेता व बिक्रेता व हिस्सेदारो के नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो।
  • जमीन के वर्तमान व सरकारी मूल्य के हिसाब के अनुसार online check registry स्टम्प ड्यूटी पेपर होना आवशयक हे।
  • NOC Certificate नॉन ऑजेक्शन सर्टिफिकेट होना जरूरी हे।
  • बैनामा, अलोटमेंट लैटर व जनरल पावर ऑफ अटार्नी आदि।

यहा हमने इस पेज पर किसी भी प्रकार की की जमीन के पंजीकरण register land plot house करने व जरूरी दस्तावेज़ आदि की जानकारी दी है उम्मीद ही उपरोक्त जानकारी से आपको कुछ लाभ जरूर मिलेगा। और Land Registry Online जानकारी से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए आप हमारे Comment Box मे लिख सकते है हम जल्दी आपकी सहायता करेंगे।

Download Plot Registry Online | how to download plot registry online up | online registry download | registry check karna | गांव की रजिस्ट्री कैसे निकाले | igrsup gov in | igrsup index

दोस्तों आज हम इस पोस्ट पर जानेंगे मोबाइल से प्लॉट रजिस्ट्री कैसे देखें (Plot Registry Online Check) अथवा ऑनलाइन कैसे चेक करें तथा और साथ ही साथ जानेंगे रजिस्ट्री क्या है ऑनलाइन कैसे देखें –

जमीन रजिस्ट्री क्या होती है? (Plot Registry Online Check)

भारत में जमीन रजिस्ट्री (jameen registry) एक क़ानूनी प्रक्रिया है। जिस के सहायता से जमीन का खरीदार, खरीदी हुई जमीन के पहले मालिक का दस्तावेजों से नाम हटा कर अपना नाम दर्ज करवाता है। और यह भारतीय कानूनी प्रक्रिया को पूरा करना होता है और स्थाई तौर पर उस जमीन का हकदार कहलाता है। जिसे वह खरीद कर अपने किसी भी काम के लिए प्रयोग कर सकता है।

Plot Registry Online Check Kaise Kare – प्लाट या मकान खरीदना आजकल बहुत बड़ी बात हो गई है। महंगाई के इस दौर में लोग अपने रोज के खर्चे बड़ी ही मुश्किल से पूरे कर पाते हैं।

यदि किसी तरह से थोड़ी बहुत बचत हो जाती है। तो वह अन्य खर्चों में चली जाती है। लेकिन ये सभी खर्चे MiddleClass परिवार के लिए मुश्किल हो जाता है । लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने खुद का मकान बनाने के लिए छोटी-छोटी बचत करते हैं।

बस वही प्रयास धीरे धीरे मकान / प्लाट के लिए पैसा हो जाते हैं। जिससे कुछ समय पश्चात उनका अपने घर का सपना भी पूरा हो जाता है।

यह हम Middle Class परिवार की कहानी और यदि आप भी मिडिल क्लास फैमिली से belong करते हो तो कमेंट कर जरूर बताएं | इसके साथ ही दूसरी तरफ जिनके पास अपना खुद का मकान होता है। वह भी यदि थोड़ी बहुत बचत करते हैं। तो प्लाट पर जमीन खरीदने में इन्वेस्ट करना ज्यादा ही पसंद करते हैं।

क्योंकि प्लाट जमीन में Invest करने से बैंक से ज्यादा रिटर्न प्राप्त होता है। इसलिए Investment के क्षेत्र में Real State लोगों की एक खास पसंद बना हुआ है।

तो दोस्तों यदि आपने हाल में ही कोई नया प्लॉट आपने खरीदा है। और उसका Registration प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। और आपके रजिस्ट्रेशन के कागज से प्राप्त हो गए हैं।

लेकिन फिर भी आपके मन में कोई विचार विमर्श है तो जरूर पूछे। और आप अपने माकन की या Plot Registry Online Check कर सकते हैं।

Download Plot Registry Online

Plot Registry Online Download करना अक्सर आप प्लॉट या घर खरीद लेते हैं, लेकिन शंका के कारण आपके दिमाग में काफी चर्चा हो रही है। यदि आप सभी प्रकार की रजिस्ट्रियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं |

तो आप आसानी से ऑनलाइन प्लॉट रजिस्ट्री की जांच कर सकते हैं। इससे आप खरीदे या खरीदे गए भूखंडों की रजिस्ट्री ऑनलाइन देख सकते हैं। इसलिए, यदि आप रजिस्ट्री की एक प्रति को हटाने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं |

इसे भी पढ़े:

up bhulekh

बिहार अपना खाता

ज़मीन की रजिस्ट्री कैसे निकाले

भूमि पंजीकरण ऑनलाइन चेक सभी जानकारी इस बिंदु पर उपलब्ध होगी। इसलिए आप अपने पंजीकरण की एक प्रति घर पर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप अपने पार्सल या घर का नाम यानि कि घर का पंजीकरण नाम जानना चाहते हैं |

तो आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने घर पर Online Plot Number कार्यालय की जांच कर सकते हैं। इस Article में, मैं समझाऊंगा कि Registry Details Check कैसे करे । अगर आपके पास जमीन है, तो आप भी अपने Moble कि मदद से ज़मीन की रजिस्ट्री निकल पाएंगे और डाउनलोड भी |

किसान ट्रैक्टर योजना

रजिस्ट्री Login करने की प्रक्रिया

  • लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा |
  • आपको होम पेज में दर्शये गए फोटो के अनुसार

अपने नाम की रजिस्ट्री कैसे देखें? - apane naam kee rajistree kaise dekhen?

अब आपको अपनी यूजर आईडी बनानी होगी इसमें अपना मोबाइल नंबर, Email ID, नाम, जिले का नाम आदि select क्र Captcha Code Enter करना होगा | जैसे ही ये सभी जानकारी भर देंगे तो कुछ इस प्रकार आपकी आईडी का पेज दिखेगा

अपने नाम की रजिस्ट्री कैसे देखें? - apane naam kee rajistree kaise dekhen?

इस प्रकार से आप जमीं की रजिस्ट्री का विवरण देखने के लिए user id बना सकते है |

रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक up

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपने राज्य में Registry Deatils की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो कर पूरी जानकारी पा सकेंगे |

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी भूलेख Official Website पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने जनपद तहसील एवं ग्राम का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना खसरा एवं गाटा संख्या एवं खाता संख्या तथा खातेदार के नाम को दर्ज करना होगा |
  • जिसके माध्यम से आप को Registry Deatils की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

बिहार जमीन की रजिस्ट्री कैसे देखें?

  • रजिस्ट्री की नकल कैसे निकाले up: यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और अपने राज्य के किसी भी स्थान की खसरा जमीन किसके नाम पर है जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले आप बिहार भूलेख की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट Open होने के बाद आपको अपना जिला तहसील तथा ग्राम को Select करना होगा |
  • इसके बाद आप Registry Deatils Check करने का विकल्प दिखाई देगा ।
  • जैसी ही आप यह सभी जानकारी दर्ज कर देंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा |
  • इसके बाद आपको अपना खसरा वॉर तथा नामवार्ड का विकल्प दिखाई देगा |
  • Registry Deatils Check करने के लिए खसरा संख्या के विकल्प को चुनना होगा।
  • इसके बाद आप की Registry Details Schreen पर दिखाई दे जाएगी |
  • जहां पर आपको भू-जमींन मालिक नाम पिता का नाम पति का नाम खाता क्रमांक से संबंधित जमीन की पूरी जानकारी दिखाई दे जाएगी।
  • और इसी के साथ-साथ आप वन खतौनी रिपोर्ट भी चेक कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको दाएं साइड पर b1 खतौनी रिपोर्ट के विकल्प को चुनना होगा, जिसकी मदद से आप जमीन की रजिस्ट्री डिटेल चेक [ Registry Deatils Check ] कर पाएंगे।

रजिस्ट्री कैसे चेक करें ?

Online Registry के लिए igrsup.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ये अपनी जमींन का रजिस्ट्रेशन

  • रजिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट igrsup.gov.in में जाना है।
  • आपकी सुविधा के लिए इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ गया है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
  • सम्पत्ति विवरण विकल्प को चुनें स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे।
  • रजिस्ट्री चेक करने के लिए सम्पत्ति का विवरण विकल्प को Select करना होगा। दिखाए गए फोटो की भांति |
अपने नाम की रजिस्ट्री कैसे देखें? - apane naam kee rajistree kaise dekhen?
  • ग्रामीण एवं शहरी सेलेक्ट करें अब स्क्रीन पर आपको ग्रामीण Rural Properties एवं शहरी Urban Properties का विकल्प Form पर दिखाई देगा।
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र (Rural) चेक करना चाहते है, तो Rural सेलेक्ट करें। अगर शहरी क्षेत्र का देखना चाहते है तो Urban चुनें।
अपने नाम की रजिस्ट्री कैसे देखें? - apane naam kee rajistree kaise dekhen?
  • जिला, तहसील, गांव एवं खसरा चुनें: इसके बाद आपको एक Search Box खुलेगा।
  • इसमें सबसे पहले अपना जिला का नाम सेलेक्ट करें।
  • फिर अपना तहसील का नाम एवं गांव का नाम चुनें।
  • फिर जिस जमीन की रजिस्ट्री चेक (Plot Registry Online Check) करना चाहते है |
  • तो उसका खसरा नंबर [ Khasra Number ] भरें। विवरण भरने के बाद Submit बटन को सेलेक्ट करें।
  • खाता विवरण को सेलेक्ट करना होगा, दिखाए गए फोटो अनुसार –
अपने नाम की रजिस्ट्री कैसे देखें? - apane naam kee rajistree kaise dekhen?
Plot Registry Online Kaise Dekhe
  • ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करें: जैसे ही खाता विवरण विकल्प को सेलेक्ट करेंगे |
  • स्क्रीन पर रजिस्ट्री से सम्बंधित डिटेल्स खुल जाएगी।
  • यहाँ आप देख सकते है कि उस जमीन की रजिस्ट्री किसके नाम पर हुआ है।
  • इस तरह आप ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक कर सकते है।
अपने नाम की रजिस्ट्री कैसे देखें? - apane naam kee rajistree kaise dekhen?
प्रश्न: रजिस्ट्री कैसे चेक करें ?
  • उत्तर: ऑनलाइन रेजिस्ट्री देखने के सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाये |
    • सम्पत्ति विवरण विकल्प को चुनें
    • जिला, तहसील, गांव एवं खसरा चुनें:
    • खाता विवरण को सेलेक्ट करना होगा,
    • ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करें
    • लिए हमारे बताये गए ऊपर स्टेप को फॉलो करे |
प्रश्न: जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें ऑनलाइन ?

जमींनं किसके नाम पर कैसे देखे इसके बारे जानेगे कैसे देखे इसके लिए हमारे फॉलो करे-

  1. सर्वप्रथम आपको upbhulekh.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा ।
  2. इसके बाद जनपद तहसील एवं ग्राम चुनें।
  3. फिर खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें।
  4. इसे खसरा/गाटा संख्या सेलेक्ट करें।
  5. Captcha Code वेरीफाई कीजिये।
  6. जमीन किसके नाम पर है देखें
  7. ऑनलाइन जमीन की जानकारी स्टेट वाइज |
जमीन का रजिस्ट्री कैसे देखें?
  • सर्वप्रथम आपको वेबसाइट पर igrsup.gov.in वेबसाइट को ओपन करें
  • होम पेज पर सम्पत्ति विवरण विकल्प को चुनें
  • इसके बाद ग्रामीण एवं शहरी सेलेक्ट करें
  • फिर जिला, तहसील, गांव एवं खसरा के विकल्प को चुनें
  • इसके बाद खाता विवरण के विकल्प को सेलेक्ट करें
  • ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करें

रजिस्ट्री और बैनामा में क्या अंतर है?

  • रजिस्ट्री और बैनामा में कोई अन्तर नही हैं।
  • बल्कि विक्रय पत्र को ही रजिस्ट्री व उर्दू में बैनामा कहते हैं।
  • इस तरह इसमें कोई अंतर नहीं है।
रजिस्ट्री कराने में कितना पैसा लगता है?
  • यानी कलेक्टर गाइड लाइन ( Colecter Guide line ) से जमीन की कीमत का 6.25% शुल्क के रूप में जमा कराना होगा।
  • कोई भी व्यक्ति शहर के किसी इलाके में 1000 वर्गफीट की जमीन खरीदे |
  • और जिसका भी गाइडलाइन रेट 1000 रुपए वर्गफीट में है |
  • तो कुल 10 लाख रुपए में से रजिस्ट्री शुल्क 6.25 प्रतिशत लगेगा, Guideline के हिसाब से ।
दाखिल खारिज का क्या नियम है?
  • किसी भी जमीन या प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद उसका दाखिल खारिज कराना बहुत जरूरी होता है |  
  • दाखिल खारिज एक ऐसी प्रक्रिया है जो Goverment Record में आपके द्वारा खरीदी गई जमीन को आपके नाम पर Transfer करता है |
  • दाखिल खारिज कराने के बाद ही आपको कानूनी रूप से उस जमीन का या प्रॉपर्टी का मालिकाना हक मिलता है, इसी लिए जमींन का दाखिल ख़ारिज करने के बारे में जाने |
मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा?
  • मकान रजिस्टरी पर लोन लेने के लिए आपको उस बैंक मैनेजर के पास जाना है |
  • फिर जिस भी बैंक में आपका खाता है आपको बैंक से लोन से सम्बंधित सभी जानकारी लेनी है |
  • फिर आप उसी जानकारी के मुताबिक अपने सारे दस्तावेज बैंक के सारे नियम शर्तो को पालन करते हुए |
  • आप अपनी बैंक शाखा में लोन के लिए आवेदन कर लोन फॉर्म भरकर बैंक में जमा कराएं ।

FAQs: प्रश्नोत्तर जमीन का रजिस्ट्री

प्रश्न: जमीन की रजिस्ट्री करवाने मे कितना खर्च आता है?

उत्तर: Jameen ki registry करवाने का खर्च जमीन की सरकारी रेट पर निर्भर करता है, और कार्यालय के हिसाब से खर्च घटते बढ़ते हैं। आपकी जमीन की जितनी सरकारी रेट है। उसके हिसाब से स्टाम्प ड्यूटी लगती है। उस हिसाब से तय होती है जमीन रजिस्ट्री में पैसा कितना खर्च लगेगा।

प्रश्न: जमीन कैसे खरीदी जाती है?

उत्तर: Jameen khareed के वक्त किन चीजों की बरतें सावधानी जो कि निम्न प्रकार से हैं तो चलिए जान लेते हैं –
Sub-register के दफ्तरों में खोज करें |
जमीन खरीद के लिए पब्लिक नोटिस (most important) |
जमीन खरीदने से पहले इन चीज़ों की करें जांच |
भूमि खरीद के लिए मूल दस्तावेजों की वेरिफिकेशन |
जमीन खरीदते वक्त टाइटल की Check जरूर करें |
जमीन खरीद के लिए अप्रूवल और परमिशन |
पावर ऑफ अटॉर्नी |

प्रश्न: रजिस्ट्री कराने में कितने पैसे लगते हैं?

उत्तर: वकील की फीस जो 3500 से 5000 के बीच में, स्टांप ड्यूटी शुल्क जो कि10 लाख से अंदर की संपत्ति पर 6% और 10 लाख से ऊपर की संपत्ति पर 7% देनी होती है |

प्रश्न: जमीन रजिस्ट्री कराने में कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?

उत्तर: जमीन रजिस्ट्री कराने में प्लाट के अनुसार आपको पहचान पत्र, खाता प्रमाण पत्र, नो Objection Certificate, पावर ऑफ अटॉर्नी, अलॉटमेंट लेटर, property tex से जुड़ी रसीदें और बैनामा की जरूरत पड़ती है।

प्रश्न: भूलेख खतौनी ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

उत्तर: खसरा देखने तथा खतौनी ऑनलाइन और जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन देखे ऊपर आर्टिकल में
|

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें up?

इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तरप्रदेश की भूलेख आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना होगा। अब आपको इसमें अपने जिले, तहसील और गाँव का चयन कर लेना है। अपने जिले,तहसील और गाँव का चयन करने के बाद जिस जमीन या माकन का रजिस्ट्रेशन चेक करना चाहते हैं, आपको उसका खसरा/गाटा संख्या को दर्ज करना है।

रजिस्ट्री की नकल कैसे निकाले?

विषय - सूची छुपाएँ.
स्टेप-1 igrsup.gov.in वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप-2 सम्पत्ति विवरण विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 ग्रामीण एवं शहरी सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 जिला, तहसील, गांव एवं खसरा चुनें.
स्टेप-5 खाता विवरण को सेलेक्ट करें.
स्टेप-6 ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करें.

ऑनलाइन कैसे चेक होगा?

मोबाइल नंबर ऑनलाइन वेरीफाई करने का तरीका.
स्टेप 1: यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ.
स्टेप 2: उसके बाद, कुछ जानकारी जैसे- 12 डिज़िट का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करें.
स्टेप 3: एक सिक्योरिटी कोड स्क्रीन पर दिखाई देगा। ... .
स्टेप 4: फिर एक वेरिफिकेशन कोड तुरंत दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।.

जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले?

संपत्ति बैनामा निकालने के लिए नागरिक को राज्य की स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में नागरिक ऑनलाइन सेवाएं के सेक्शन में संपत्ति खोजे के विकल्प में क्लिक करें।