आंखों में पानी आना कौन सी बीमारी है? - aankhon mein paanee aana kaun see beemaaree hai?

आंखों से पानी आने का इलाज : आंखों से पानी आना, लालपन और जलन से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 10 असरदार घरेलू उपाय

By उस्मान | Published: November 27, 2021 11:14 AM2021-11-27T11:14:37+5:302021-11-27T11:14:37+5:30

सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से अगर आपको भी यह समस्या हो रही है तो आपको इन उपायों को आजमाना चाहिए

आंखों में पानी आना कौन सी बीमारी है? - aankhon mein paanee aana kaun see beemaaree hai?

आंखों से पानी आने का इलाज

Next

Highlightsसर्दियों में बढ़ने लगती है आंखों में पानी आने की समस्याघर में मौजूद है आंखों की दिक्कत का इलाज लक्षणों को गंभीर होने से बचाएं और डॉक्टर की सलाह लें

आंखों में पानी आने की समस्या किसी को भी हो सकती है। आमतौर पर सर्दियों में यह समस्या बढ़ जाती है। यह समस्या छोटे बच्चों और वृद्ध लोगों में अधिक आम है। यह एक या दोनों आंखों में हो सकता है और कई चीजों के कारण हो सकता है - एलर्जी से लेकर जीवाणु संक्रमण तक। आंख से पानी आने की समस्या को मेडिकल भाषा में एपिफोरा कहा जाता है।

इससे आपको धुंधली दृष्टि, गले में खराश और चिपचिपी आंखें जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन, ज्यादातर मामलों में इस स्थिति को घर पर ही सुलझाया जा सकता है। आंखों की ड्रॉप और दवाओं के अलावा कई चीजें हैं, जो आप अपनी आंखों से पानी को रोकने के लिए कर सकते हैं।

आंखों का पानी रोकने के उपाय

- जब आपको संदेह हो कि किसी बाहरी कण ने समस्या पैदा की है, तो साफ पानी (नल के पानी से परहेज करते हुए) का उपयोग करके अपनी आंखें धोएं।

- जीवाणु संक्रमण से बचने के लिए अपनी आंखों को साफ करने या आंसू पोंछने के लिए अपने हाथों को नहीं, बल्कि एक साफ गीले वॉशक्लॉथ का उपयोग करें।

- अपनी आंखों को रगड़ने से बचें। अगर आपको लगता है कि आपकी आंखों में कुछ कण फंस गए हैं, क्योंकि ऐसा करने से आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है।

- आंखों को आराम देने के लिए नारियल के तेल को अपनी आंखों के आसपास मलने की कोशिश करें।

- आंखों को शांत करने के लिए एक गर्म सिकाई करें। इससे लाली और जलन को कम करने के अलावा आंसू नलिकाओं को अवरुद्ध करने वाले किसी भी विषाक्त पदार्थ को खत्म करने में मदद मिलती है।

- आंखों से पानी आने की समस्या को दूर करने के लिए टी बैग्स (कैमोमाइल, पुदीना और पुदीना) का उपयोग करना एक प्रभावी घरेलू उपचार हो सकता है। टी बैग्स को कुछ मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें, और जब यह गर्म हो जाए, तो आप इसे अपनी आंखों पर रख सकते हैं।

- एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर सुखदायक आई वॉश घोल बनाएं। इस घोल से अपनी आंखों को दिन में 2-3 बार धोएं।

- बाहर जाते समय सुरक्षात्मक धूप के चश्मे का उपयोग करें, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप पहनने से पहले उन्हें पोंछ लें।

- पढ़ने, टीवी देखने या कंप्यूटर का उपयोग करने के दौरान थोड़ा ब्रेक जरूर लें। 

- एलर्जी के लक्षणों को दूर करने के लिए ओटीसी दवा का उपयोग करना।

- आंखों और पलकों से किसी भी गंदगी को हटाने के लिए एक सेनिटाइज्ड आई वाइप का उपयोग करें। 

डॉक्टर से कब संपर्क करें
यदि निम्नलिखित लक्षण होते हैं, तो व्यक्ति को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए 
कम दिखाई देना 
आंखों के आसपास दर्द या सूजन
ऐसा महसूस होना कि आंख में कुछ है
आंख में लगातार लाली
दर्द जो सुबह सबसे पहले महसूस होता है
सुबह पलक झपकते ही जलन और बेचैनी होना

Web Title: Watering eye or epiphora home remedies: causes, symptoms and effective home remedies for Watering eye in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

संबंधित खबरें

1.आंखों के सूखने की समस्या से हो सकते हैं ग्रसित
यदि आंखों से लगातार पानी आ रहा है तो ऐसे में आंखें सूख जाती हैं। ऐसे में सही समय पर इसका इलाज नहीं किया जाता है तो कई गंभीर समस्याएं होने का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए ऐसी स्थिति होने पर डॉक्टर से तुरंत ही संपर्क करें।

2.एलेर्जी
कई बार एलेर्जी के कारण भी आंखों में से लगातार पानी आ सकता है, इसके होने पर आपकी आंखों में दर्द भी बना रहता है, ऐसे में आप डॉक्टर की मदद ले सकते हैं, उनके बताए हुए ऑय ड्राप के इस्तेमाल से आंखों में से लगातार पानी आने कि समस्या दूर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: आंखों में दर्द की समस्या से रहते हैं परेशान, तो ये घरेलू उपाय आपके आ सकते हैं काम

3.कॉर्निया में हो सकती है खरोंच की समस्या
धूल, मिट्टी या गंदगी से कई बार आंखों के आईबॉल में खरोंच की समस्या आ जाती है, ऐसी स्थिति में आंखों से सही से दिखाई नहीं पड़ता है, वहीं आँखें लाल होने के साथ-साथ लगातार पानी भी आता रहता है। इससे बचाव करने के लिए डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। वहीं ठंडे पानी का भी लगातार इस्तेमाल करते रहें।

यह भी पढ़ें: पीलिया से लेकर डायबिटीज तक,आँखें खोलती हैं इन 5 बीमारियों का राज, जानिए

4.आंखों में बिलनी
बिलनी होने पर दर्द के साथ ही आँखों से लगातार पानी भी आता रहता है, इसके अलावा आंखों में सूजन की समस्या भी बनी रहती है। बिलनी होने का मुख्य कारण बैक्टेरियल इन्फेक्शन को माना जाता है। इसके होने पर आप हल्के से गुनगुने पानी से आंखों को साफ़ करते हैं, ये आंखों में पानी आने कि समस्या को दूर करने के साथ ही दर्द से भी निजात दिलाता है।

5.पलकों में हो सकती है सूजन की समस्या
पलकों में सूजन आने को ब्लेफेराइटिस के नाम से जाना जाता है, इसके होने पर आंखों पानी बना रहता है, खुजली होती है और साथ ही साथ पीले रंग का कीचड़ भी आने लग जाता है। ये ज्यादातर इन्फेक्शन और एलेर्जी की वजह से होता है। यदि आपके आंखों में भी ऐसी समस्या बनी हुई है तो तुरंत ही डॉक्टर से इसका इलाज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में ज्यादा तापमान और डिहाइड्रेशन से हो सकती है आंखों से जुड़ी कई समस्याएं

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

आंखों से पानी आना कैसे बंद करें?

आंख से पानी आने का कारण कंजक्टिवाइटिस (आंख आना) की समस्या हो सकती है। ये परेशानी एक आंख से शुरू होकर दोनों आंखों में हो सकती है। ये समस्या दो तरह की होती है एक एलर्जी और दूसरा वायरल। अगर एलर्जी है तो इसके लिए ड्रॉप्स और ठंडी सिकाई बेहतर रहेगी।

आंखों में पानी आने का क्या कारण है?

गौरतलब है कि वक्त रहते इस बीमारी का इलाज ना किया जाए तो गंभीर समस्या पैदा हो सकती है। आंखों की नलिकाओं में ब्लॉकेज, कॉर्निया बीमारी, आंखें कमजोर होने आदि कारणों से व्यक्ति की आंखों से पानी आ सकता है।

आंख से आंसू गिरने का मतलब क्या होता है?

वैसे तकनीकी रूप से आंसू आंख में होने वाली दिक्कत का सूचक है. ये आँख को शुष्क होने से बचाता है और उसे साफ और कीटाणु रहित रखने में मदद करता है. ये आंख की अश्रु नलिकाओं से निकलने वाला तरल पदार्थ है जो पानी और नमक के मिश्रण से बना होता है. लेकिन भावुक होने पर आने वाले आंसू अब भी अबूझ हैं?

आंख के लिए सबसे अच्छा ड्रॉप कौन सा है?

आयुर्वेदिक himalaya ujala आई ड्रॉप 5ml_ 10 पीस का पैक.