5 मिनट में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? - 5 minat mein chehare par glo kaise laen?

आमतौर पर हम सभी अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने और हेल्दी स्किन के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। लेकिन तनाव भरी लाइफस्टाइल और काम के प्रेशर के कारण हम अपनी स्किन की बेहतर देखभाल नहीं कर पाते हैं। इसके कारण त्वचा की चमक गायब हो जाती है और स्किन सुस्त नजर आने लगती है।इसके अलावा भोजन में पोषक तत्वों की कमी, पर्याप्त नींद न लेने और प्रदूषण एवं सूर्य की पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने के कारण भी त्वचा डैमेज हो जाती है। मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनसे त्वचा पर चमक वापस आ सकती है। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल होते हैं। घरेलू नुस्खे आजमाने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।

नारियल तेल

5 मिनट में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? - 5 minat mein chehare par glo kaise laen?


ड्राई स्किन के लिए नारियल तेल फायदेमंद है। इसमें एसेंशियल फैटी एसिड पाया जाता है जो त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करता है। इसके अलावा यह हानिकारक पराबैंगनी किरणों से त्वचा को डैमेज होने से बचाता है। नारियल तेल से रोजाना सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे की मालिश करें। स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए इसमें शुगर मिलाया जा सकता है।

Also read: मसूर की दाल से यूं बनाएं स्‍किन वाइटनिंग और टाइटनिंग Cream, 7 दिनों में मिलेगा रिजल्‍ट

एलोवेरा मास्क

5 मिनट में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? - 5 minat mein chehare par glo kaise laen?


एलोवेरा स्किन पर नैचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है।

पपीता फेस मास्क


पपीता चेहरे के मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर स्किन को क्लिन करता है। इसमें पैपिन नामक एंजाइम होता है जो एक्सफोलिएटर का काम करता है। इसके अलावा यह त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करता है। पके पपीते के गूदे में मुल्दानी मिट्टी और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

Also read: पपीते में मिलाकर लगाएं ये चीजें, दोबारा नहीं आएंगे अनचाहे बाल

हल्दी का पेस्ट

5 मिनट में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? - 5 minat mein chehare par glo kaise laen?


हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है। यह कोलेजन को बढ़ाता है और स्किन पर ग्लो लाने में मदद करता है। एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी पाउडर और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। 20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। चेहरे की चमक देखते ही बनेगी।

Also read: लड़कों को सुंदर चेहरे के लिए हल्दी में मिलानी चाहिए ये एक चीज, 5 मिनट में खिल जाएगा चेहरा

हनी पैक

5 मिनट में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? - 5 minat mein chehare par glo kaise laen?


शहद स्किन को मॉश्चराइज करता है और झुर्रियों को दूर करता है। चेहरे पर शहद लगाकर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में चार से पांच बार शहद से मसाज करने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है।

घर के किचन में ढेरों सामग्री मौजूद होती है। इन घरेलू नुस्खों को आजमाने से चेहरे पर ग्लो आता है और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

कई बार स्किन ​कुछ कारणों से काफी मुर्झाई हुई नजर आती है, ऐसे में आपको कहीं बाहर जाना हो तो समझ नहीं आता कि स्किन पर ग्लो कैसे लाएं. यहां बताए जा रहे कुछ उपाय आपके लिए मददगार हो सकते हैं.

5 मिनट में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? - 5 minat mein chehare par glo kaise laen?

ग्लोइंग स्किन पाने का आसान तरीका

कई बार रात की नींद पूरी न होने, वर्कलोड बढ़ने या तनावग्रस्त रहने की वजह से चेहरे का ग्लो गायब हो जाता है. ऐसे में अगर आपको कहीं जाना पड़ जाए तो चाहे कितना ही मेकअप क्यों न कर लें चेहरे पर रौनक नहीं आ पाती. यहां जानिए ऐसे उपाय जो आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मददगार साबित हो सकते हैं. इन्हें आजमाकर आप अपनी स्किन की खोई हुई चमक को तुरंत वापस ला सकती हैं.

1. अगर आपके पास स्किन की केयर करने का समय ही नहीं है, तो सिर्फ टमाटर को लेकर अपने चेहरे पर घिस लें और करीब 10 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें. टमाटर में बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन पाया जाता है, साथ ही इसमें विटामिन सी भी प्रचुर मात्रा में होता है, ये गुण स्किन को चमकदार बनाने में मददगार माने जाते हैं.

2. कई बार डेड स्किन की वजह से चेहरे की चमक खो जाती है. इससे बचने के लिए आटे के चोकर में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हल्का सा स्क्रब करें. इसके बाद इसे 10​ मिनट के लिए चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से मुंह को धोएं. काफी फर्क महसूस होगा.

3. चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने के लिए नींबू और शहद का मिश्रण भी काफी अच्छा माना जाता है. नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन को ब्राइट करने में मददगार माना जाता है, वहीं शहद स्किन को हाइड्रेट करता है. इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं फिर मुंह को धो लें.

4. एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ विटामिन ए और ई से भरपूर जैतून के तेल में शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से भी काफी अच्छा ग्लो आता है. इससे त्वचा को पोषण मिलता है और खोई हुई चमक वापस लौटती है.

5. आलू को अच्छे से धोकर मिक्सी में छिलके समेत पीस लीजिए. इसमें इसके बाद इसमें ग्रीन टी मिलाएं और एक बार फिर से पीस लें. इस मिश्रण को पैक की तरह चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें. इससे आपका चेहरा काफी निखरा हुआ नजर आएगा.

6. चावल का आटा भी चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मददगार होता है. इसके लिए चावल के आटे को दही में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं. करीब 10 से 15 मिनट बाद मुंह को सामान्य पानी से धो लें. इससे स्किन हाइड्रेट होती है, साथ ही चावल चेहरे के लिए व्हाइटनर का काम करता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है.

यह भी पढ़ें – Skin Care : अगर आपको एक्ने की समस्या हैं तो भूलकर इस्तेमाल न करें ये चीजें, त्वचा को होगा नुकसान

यह भी पढ़ें – Weight Loss : अदरक का छोटा सा टुकड़ा घटा सकता है आपका वजन, जानिए कैसे !

रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

Night Skin Care Tips: रात के समय स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी होती है. ... .
रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्दी और दूध का इस्तेमाल करें. ... .
सोने से पहले रात में स्किन पर नींबू का रस और शहद लगाएं. ... .
एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है. ... .
स्किन की चमक को बढ़ाने के लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं..

चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए क्या लगाना चाहिए?

ध्यान दें - चेहरे पर निखार और ग्लो तभी टिकेगा जब.
स्वस्थ खानपान होगा.
तला हुआ खाने से बचेंगे.
फल, दूध जैसी चीजें खाएंगे.
रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीएंगे.
रोजाना चेहरे की सफाई करेंगे.
रोजाना योग और मेडीटेशन करें.
रोजाना भरपूर नींद लेंगे और चिंता-तनाव से दूर रहेंगे.

सुबह सुबह चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

इन 3 चीजों को चेहरे पर जरूर लगाएं | Night skin care for glowing skin.
रात में एलोवेरा जेल लगाकर सोने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है. इससे चेहरे से दाग धब्बे कम होते हैं. ... .
शहद और जैतून तेल को मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं, तो स्किन का रूखापन कम होगा. ... .
टमाटर का एक स्लाइस लेकर चेहरे को मसाज दें..

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?

चेहरे का कालापन कई लोगों के परेशानी का कारण बन जाता है..
बेसन का उपयोग ... .
संतरे का छिलका ... .
एलोवेरा से ... .
चावल के आटे का उपयोग ... .
मुल्तानी मिट्टी ... .
दही ... .
दूध ... .