घर में कौन कौन से 5 पौधे लगाने चाहिए? - ghar mein kaun kaun se 5 paudhe lagaane chaahie?

Lucky Plants for House: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे लगाना बहुत शुभ होता है. ज्यादातर लोगों को ये बात पता है कि घर में मनीप्लांट लगाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं मनीप्लांट के अलावा भी कई ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन्हें घर के आस-पास लगाने से कभी धन की कमी नहीं रहती है.

X

घर में कौन कौन से 5 पौधे लगाने चाहिए? - ghar mein kaun kaun se 5 paudhe lagaane chaahie?
Lucky Plants: घर के सामने ये 5 पौधे लगाने से कभी नहीं होती पैसों की कमी, बस लगाते समय ये गलती ना करें (Photo: Getty Images)

स्टोरी हाइलाइट्स

  • घर के आंगन या गार्डन में ये 5 पौधे लगाने से चमक उठेगी किस्मत
  • घर में कभी पैसों की तंगी नहीं रहने देते ये 5 पौधे

पौधे ना सिर्फ घर को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि घर की सुख-समृद्धि का प्रतीक भी होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे लगाना बहुत शुभ होता है. ज्यादातर लोगों को ये बात पता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं मनी प्लांट के अलावा भी कई ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन्हें घर के आंगन या गार्डन में लगाने से कभी धन की कमी नहीं रहती है. 

अनार का पौधा- अनार ना सिर्फ स्वाद, सेहत के लिहाज से बेहतर होता है, बल्कि इसका पौधा आर्थिक मोर्चे पर इंसान को समृद्ध बनाता है. घर के सामने अनार का पौधा लगाने से कर्जों से मुक्ति मिलती है. अनार का पौधा लगाते वक्त ध्यान रहे कि इसे घर के आग्नेय कोण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में न लगाएं.

बांस का पौधा- घर के सामने बांस के पौधे का होना भी बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, अगर इसे ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगा दिया जाए तो घर में पैसों की बरसात होने लगती है. घर के सामने बांस का पौधा आपको कभी कंगाल नहीं होने देगा.

दूब का पौधा- यदि आप गार्डन या घर के सामने दूब का पौधा उगा लें तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी. घर के सामने दूब का पौधा लगाने के और भी कई फायदे होते हैं. संतान प्राप्ति के लिए भी घर के सामने इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है. घर में हमेशा सुख-शांति का माहौल बना रहता है.

बेल का पौधा- वास्तु शास्त्र में बेल के पेड़ को भी शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेल के पौधे में भगवान भोलेशंकर का वास होता है और जिस घर के द्वार पर स्वयं भगवान शिव की नजर हो वहां कभी तंगी और कंगाली नहीं रहती है. बेल का पौधा लगाने से आपके धन के भंडार हमेशा भरे रहेंगे. खर्चों के बोझ से कभी आपके घर का बजट नहीं बिगड़ेगा

मनी प्लांट- घर में धन-सृमद्धि के प्रतीक के रूप में मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह पौधा जितनी तेजी से बढ़ता है, घर में उनती ही तेजी से धन आता है. घर में मनी प्लांट लगाते समय ख्याल रखें कि इसे आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाएं. मनी प्लांट के पौधे को कभी सीधे जमीन पर ना रखें. इसकी पत्तियां को जमीन पर बिखरना अशुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:

  • Budh Vakri 2022: बुध की चाल पलटी, इन 3 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल
  • Chandra Grahan 2022: साल के पहले चंद्र ग्रहण पर बन रहे दो शुभ योग, इन 3 राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • घर में कौन कौन से 5 पौधे लगाने चाहिए? - ghar mein kaun kaun se 5 paudhe lagaane chaahie?

  • घर में कौन कौन से 5 पौधे लगाने चाहिए? - ghar mein kaun kaun se 5 paudhe lagaane chaahie?

कौन से पांच पौधे घर में लगाना चाहिए?

वास्तु पौधा (Vastu Plant) 2: नीम का पेड़ (Neem Tree) नीम का पेड़ (Azadirachta indica) एक ऐसा पौधा है जो सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और यह अपने अंदर मौजूद स्वास्थ्य के लिए लाभकारी गुणों के कारण बहुत अधिक लोकप्रिय है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के उत्तर-पश्चिम कोने में नीम का पेड़ लगाना चाहिए

सबसे शुभ पौधा कौन सा होता है?

घर के मुख्य द्वार पर इन 7 पौधों को लगाना होता है शुभ, बढ़ती है....
तुलसी का पौधे तुलसी के पौधे को धार्मिक दृष्टि से जहां महत्‍वपूर्ण माना जाता है वहीं वास्‍तु में तुलसी को सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है। ... .
जैस्मिन प्‍लांट ... .
मनी प्‍लांट ... .
पाम ट्री ... .
फर्न का प्‍लांट ... .
सिट्रस ट्री.

धन के लिए कौन सा पौधा लगाएं?

मनी प्लांट- घर में धन-सृमद्धि के प्रतीक के रूप में मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह पौधा जितनी तेजी से बढ़ता है, घर में उनती ही तेजी से धन आता है. घर में मनी प्लांट लगाते समय ख्याल रखें कि इसे आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाएं.

धन लक्ष्मी का पौधा कौन सा होता है?

हिंदू धर्म में कुछ पौधों को घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. इन्हीं में से एक पौधा है लक्ष्मणा का पौधा. ज्योतिष के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं.