25 मार्च को क्या हुआ था? - 25 maarch ko kya hua tha?

<< मार्च >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२
१३ १४ १५ १६ १७ १८ १९
२० २१ २२ २३ २४ २५ २६
२७ २८ २९ ३० ३१
2022

25 मार्च ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 84वॉ (लीप वर्ष में 85 वॉ) दिन है। साल में अभी और 281 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ 
  • 1924]]- ग्रीक ने अपने गणतंत्र बनने की घोषणा की।
  • 1975 - सऊदी अरब के शासक शाह फैसल की हत्या उनके ही भतीजे राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने कर दी।
  • 2011 - भारत की लोकसभा में पारित सिक्का निर्माण विधेयक 2011 में नोट फाडने या सिक्के को गलाने पर सात साल की कैद का प्रावधान किया गया।

2017 राजस्‍थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक ने देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला अधिकारी बनकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

2017 ब्रिटेन को छोड़ कर यूरोपीय संघ देश के 27 नेता रोम की संधि पर हस्‍ताक्षर होने के 60 साल पूरे होने पर रोम में एक नए घोषणा पत्र पर हस्‍ताक्षर किए। रोम की 1957 की संधि से यूरोपीय संघ की नींव का मार्ग प्रशस्‍त हुआ था।

जन्म

1943 - तेज राम शर्मा, भारतिय कवि।

निधन

1931 - गणेशशंकर विद्यार्थी - प्रसिद्ध समाज-सेवी, स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ।

1975 - देइवा ज़िवारात्तीनम, भारतीय राजनीतिज्ञ।

2011 - कमला प्रसाद- हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक

2014 - नन्दा- प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री।

दिवस

अर्थ आवर डे

बाहरी कडियाँ[संपादित करें]

  • बीबीसी पे यह दिन

आज का इतिहास25 मार्च को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 25 मार्च के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २५ मार्च को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

25 March Ka Itihas (25 March की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 25 मार्च 1306 – रॉबर्ट ब्रूस को स्कॉटलैंड का नया राजा बनाया गया.
  • 25 मार्च 1668 – अमेरिका में पहली बार घुड़दौड़ का आयोजन हुआ.
  • 25 मार्च 1700 – इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस ने दूसरी उन्मूलन समझौते पर हस्ताक्षर किये गए.
  • 25 मार्च 1788 – समाचारपत्र ‘कलकत्ता गैजेट’ में भारतीय भाषा बांग्ला का पहला विज्ञापन प्रकाशित किया गया.
  • 25 मार्च 1814 – नीदरलैंड बैंक की स्थापना हुई.
  • 25 मार्च 1807 – ब्रिटेन की संसद ने दास व्यापार को समाप्त किया.
  • 25 मार्च 1883 – विश्व के सबसे आधुनिक समुद्र विज्ञान अनुसंधान पोत ‘सागर केन्या’ का जलावतरण.
  • 25 मार्च 1896 – यूनान की राजधानी एथेंस में आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई.
  • 25 मार्च 1987 – दक्षेस (सार्क) देशों का स्थायी सचिवालय नेपाल की राजधानी काठमांडू में खोला गया.
  • 25 मार्च 2003 – इराक का फरात पुल और सद्दाम नहर पर कब्ज़ा किया.
  • 25 मार्च 1924 – ग्रीक ने अपने गणतंत्र बनने की घोषणा की.
  • 25 मार्च 2005 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान के लिए शांति सेना की मंजूरी दी

इसे भी देखें: History and Facts of Indian Railway in Hindi

  • 25 मार्च 1898 – स्वामी विवेकानंद ने सिस्टर निवेदिता को दी ब्रह्मचर्य की दीक्षा.
  • 25 मार्च 1901 – अमेरिका के मार्शल टाउन के पास राक आइलैंड ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 55 लोगों की मौत.
  • 25 मार्च 1988 – नासा ने अंतरिक्ष यान एस 206 का प्रक्षेपण किया.
  • 25 मार्च 1807 – इंग्लैड में पहली यात्री रेल सेवा शुरू की गयी.
  • 25 मार्च 1821 – ग्रीस ने तुर्की से स्वतंत्रता हासिल की.
  • 25 मार्च 1954 – देश के पहले हेलीकाप्टर “एस-55” को दिल्ली में उतारा गया.
  • 25 मार्च 1669 – सिसदी द्वीप पर मौजूद ज्वालामुखी माउंट एटना में भयंकर विस्फोट, 20 हजार से अधिक लोगो की जान गई.
  • 25 मार्च 1948 – थियेटर की दुनिया और बॉलीवुड के मशहूर कलाकार फारुख शेख का जन्म अमरोली गुजरात में हुआ था.
  • 25 मार्च 1975 – सऊदी अरब के शासक शाह फैसल की हत्या उनके ही भतीजे राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने कर दी.
  • 25 मार्च 1980 – ब्रिटेन ओलंपिक संघ ने ब्रितानी सरकार के विरोध के बावजूद मॉस्को में होने वाले ओलंपिक में भाग लिया था.
  • 25 मार्च 1995 – विख्यात मुक्केबाज माइक टायसन तीन साल की कैद के बाद जेल से रिहा.
  • 25 मार्च 2001 – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 100 मील दूर आए जबरदस्त भूकंप की चपेट में आकर एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई.

इसे भी देखें: Cricket (IPL) GK Questions and Answers in Hindi

25 March Famous People Birth (25 March को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 25 मार्च 1838 – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष विलियम वेडरबर्न का जन्म हुआ.
  • 25 मार्च 1905 – प्रसिद्ध भारतीय राजनेता मिर्जा राशिद अली बेग का जन्म हुआ.
  • 25 मार्च 1943 – भारतीय कवि तेज राम शर्मा का जन्म हुआ.

Famous Persons Death on 25 March (25 March को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 25 मार्च 1931 – आज ही के दिन प्रसिद्ध समाज-सेवी, कुशल राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी गणेशशंकर विद्यार्थी का निधन हुआ.
  • 25 मार्च 1940 – चिकित्सक अरस्तु यार जंग का निधन हुआ.
  • 25 मार्च 2003 – पहले पोर्टेबल कम्प्यूटर बनाने वाले एडम ओस्बोर्न का निधन हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 25 March के (25 March Important Events and Festivities)

  • 24 मार्च का इतिहास
  • 23 मार्च का इतिहास
  • 22 मार्च का इतिहास

25 मार्च को क्या मनाया जाता है?

गुलामी का शिकार लोगों और खरीदे या बेचे गए गुलामों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade) प्रतिवर्ष 25 मार्च को मनाया जाता है । यह दिवस गुलामी का शिकार हुए लोगों और उसे खरीदे गये अथवा बेचे गये गुलाम पीडि़तों की याद में मनाया जाता है ।

25 मार्च 2022 को क्या था?

Panchang 25 March 2022 Friday: 25 मार्च 2022, दिन- शुक्रवार, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि 22.04 बजे तक फिर नवमी तिथि, मूल नक्षत्र 16.07 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी. चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे और सूर्य मीन राशि में विराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 12.03 से 12.52 बजे तक.

26 मार्च को क्या हुआ था?

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने 26 मार्च 1971 में स्वतंत्र देश की घोषणा की और मुक्ति युद्ध शुरू कर दिया गया था। ईस्ट बंगाल के लोगों के सभी वर्गों के मुक्ति के लिए पाकिस्तानी सेना के शासकों के निरंतर उत्पीड़न से बचाने के बांग्लादेश युद्ध में भारत ने साथ दिया।

26 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

भारत का कौन सा पड़ोसी देश 26 मार्च को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है? Solution : बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस 26 मार्च को मनाया जाता है। 25 मार्च, 1971 की रात पाकिस्तानी सेना ने . ऑपरेशन सर्चलाइट.