2 दिन में काले घेरे कैसे हटाएं? - 2 din mein kaale ghere kaise hataen?

किसी ने वाकई सच ही कहा कि आंखें एक साथ हजार शब्दों को बयां करती हैं. पर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोशिश करे. ये डार्क सर्कल आपकी हेल्थ के बारे में काफी कुछ कहते हैं.

डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष.

क्या हो सकते हैं कारण:
डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. इसके अलावा कम सोने, हार्मोन्स में परिवर्तन होने, अव्यवस्थित लाइफस्टाल होने या फिर हेरेडेट्री होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं.

हालांकि बाजार में कई ऐसे रासायनिक उत्पाद मौजूद हैं जो डार्क सर्कल खत्म करने का दावा करते हैं लेकिन कई बार सेंसटिव स्क‍िन वाले इन उत्पादों को यूज नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है:

1. डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै. साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है. टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.

2. डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू का भी प्रयोग किया जा सकता है. आलू के रस को भी नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें. इस मिश्रण को रूई की सहायता से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे समाप्त हो जाएंगे .

3. ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल जल्दी समाप्त हो जाते हैं. टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें. उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं. 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.

4. ठंडे दूध के लेप से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है. कच्चे दूध को ठंडा होने के लिए रख दें. उसके बाद कॉटन की मदद से उसे आंखों के नीचे लगाएं. ऐसे दिन में दो बार करने से जल्दी फायदा होगा.

5. संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे.

रातों रात काले घेरे कैसे हटाएं?

Dark Circle: इन चार घरेलू उपायों से हटाएं आंखों के नीचे काले घेरे, जल्द दिखने लगेगा असर.
आपकी खूबसूरती आपके चेहरे से शुरू होती है। लोगों की सबसे पहली नजर आपके फेस पर जाती हैं। ... .
डार्क सर्कल हटाने के लिए घरेलू उपाय ... .
गुलाब जल का करें इस्तेमाल ... .
बादाम का तेल मिटाएगा डार्क सर्कल ... .
शहद, नींबू से मिटाएं डार्क सर्कल.

5 मिनट में डार्क सर्कल कैसे हटाएं?

एक बाउल में गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण को रूई की मदद से आंखों के इर्द-गिर्द लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि यह मिश्रण आपकी आंखों के अंदर न जाए। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर आप पानी से आंखों को साफ कर सकती हैं।

एक हफ्ते में प्राकृतिक रूप से आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएं?

एक चम्मच आलू का रस लें और इसे बराबर मात्रा में ठंडे दूध में मिला लें. मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से आंखों के नीचे लगाएं. इसे 15-20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें और इसके बाद सादे पानी से धो लें. काले घेरे हटाने के लिए इस उपाय को दूध के साथ रोजाना दोहरा सकते हैं.

1 दिन में डार्क सर्कल कैसे हटाए?

ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं..
मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं..
इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें..
इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें..
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें..
कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें..
काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं..