कमजोर चंद्रमा को कैसे मजबूत करें? - kamajor chandrama ko kaise majaboot karen?

ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. जब कोई ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली में कमजोर होता है, तो व्यक्ति के जीवन पर उसके प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलते हैं. चंद्र ग्रह का संबंध व्यक्ति के मस्तिष्क से होता है. अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में होता है, तो उसे दिमाग में दबाव महसूस होता है और वह मानसिक रूप से कई बीमारियों का शिकार हो जाता है. 

कमजोर चंद्रमा के लक्षण- 

किसी जातक की कुंडली में कमजोर चंद्रमा पहले व्यक्ति के स्वभाव को कमजोर करता है. अगर चंद्रमा कमजोर होता है, तो व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर परेशान होने लगता है. जल्दी भावुक हो जाता है. गलत फैसले लेना कमजोर चंद्र की निशानी है. इस स्थिति में जातक सर्दी खांसी जुकाम से पीड़ित रहता है. ब्लड प्रेशर की तकलीफ शुरू हो जाती है. ऐसे में कमजोर चंद्रमा के कुछ उपाय बताए गए हैं. इन्हें करने से व्यक्ति के मन और मस्तिष्क को मजबूती निकलती है. 

कुंडली में कमजोर चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय 

  • नियमित रूप से बरगद के पेड़ की जड़ में पानी डालें और पूजा करें. 
  • ज्योतिष की सलाहनुसार मोती धारण कर सकते हैं.
  • चंद्रमा को मजबूत करने के लिए हाथ में चांदी का कड़ा,अंगूठी, चांदी की चेन या चांदी की पायल भी धारण कर सकते हैं.  
  • चंद्रमा मजबूत करने के लिए देर रात तक न जागें. कुंडली में कमजोर चंद्रमा के लोगों को देर रात नहीं जागना चाहिए. 
  • पूर्णिमा के दिन शिव जी को खीर या रबड़ी का भोग लगाएं. 
  • घर की नींव बनवाते समय उसमें थोड़ा-सा चांदी का टुकड़ा दबाने से चंद्रमा मजबूत होता है. 
  • मान्यता है कि चारपाई या जिस पलंग पर आप सोते हैं, उसके चारों पैरों पर चांदी की कीले लगाने से भी लाभ होता है. 
  • मातृ पक्ष यानी मां, मामा द्वारा चांदी के बर्तन गिफ्ट में मिलने से लाभ होता है. 
  • सफेद चीजों जैसे पानी, दूध और चावल जैसी चीजों का दान करें. 
  • सोमवार के दिन बच्चियों को खीर खिलाएं. नौ बच्चियों को खीर खिलाने से चंद्र मजबूत होता है. 
  • रात के समय दूध और खीर का सेवन न करें. 
  • चांदी का चकोर टुकड़ा अपने पेट या पर्स में रखें. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

चन्द्रमा कमजोर होने पर क्या करना चाहिए?

चंद्रमा कमजोर है तो इन 20 उपायों को आजमाएं, मनचाही सफलता पाएं.
वट वृक्ष की जड़ में पानी डालें.
चारपाई के चारों पायों पर चांदी की कीले लगाएं.
शरीर पर चांदी धारण करें.
व्यक्ति को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए। ... .
पूर्णिमा के दिन शिव जी को खीर का भोग लगाएं.
मकान की नीव में चांदी दबाएं.
माता का आशीर्वाद लें.

चंद्रमा को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए?

कुंडली में कमजोर चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय नियमित रूप से बरगद के पेड़ की जड़ में पानी डालें और पूजा करें. ज्योतिष की सलाहनुसार मोती धारण कर सकते हैं. चंद्रमा को मजबूत करने के लिए हाथ में चांदी का कड़ा,अंगूठी, चांदी की चेन या चांदी की पायल भी धारण कर सकते हैं. चंद्रमा मजबूत करने के लिए देर रात तक न जागें.

चंद्र को बलवान कैसे करें?

चंद्र नीच का हो तो चंद्र की चीजों का दान न लेना। शिव चालीसा का नियमित पाठ करेंचंद्र पीड़ा की विशेष शांति हेतु चांदी, मोती, शंख, सीप, कमल और पंचगव्य मिलाकर सात सोमवार तक स्नान करें। पंच धातु के शिवलिंग का निर्माण करके उसका यथायोग्य पूजन करने से चंद्र पीड़ा शांत होती है।

चंद्रमा मजबूत कब होता है?

वैदिक ज्योतिष (Astrology) में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. जिसके कुंडली में मजबूत होने पर व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहता है, लेकिन कमजोर होने पर वह छोटी-छोटी बातों में परेशान होने लगता है.