14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी क्यों मनाता है? - 14 agast ko paakistaan apanee aajaadee kyon manaata hai?

Pakistan Independence Day: आज 14 अगस्त है और कल भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान भारत से एक दिन पहले अपना स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाता है ?.#pakistan #independenceday #latestnews #news18indianational

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

नई दिल्ली: ये तो आपको पता ही होगा कि क्या भारत और पाकिस्तान को एक ही दिन यानी 15 अगस्त (15 August) को आजादी मिली थी लेकिन क्या आपको मालूम है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान में अलग-अलग दिन आजादी का जश्न मनाया जाता है. जी हां, हिंदुस्तान में 15 अगस्त को आजादी (Independence Day) का जश्न मनाया जाता है और पाकिस्तान (Pakistan Independenca Day) में भारत से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त (14 August) को आजादी का जश्नम मनाया जाता है. 

यह जानकर आपके मन ये सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर ऐसा क्यों है? जब भारत पाकिस्तान एक दिन आजाद हुए हैं तो दोनों देशों में आजादी का जश्न अलग-अलग कैसे मनाया जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों पाकिस्तान में एक भारत से एक दिन पहले आजादी का त्योहार मनाया जाता है. 

बता दें कि भारत को अंग्रेजों से 15 अगस्त का आजादी मिली थी लेकिन पाकिस्तान के तौर पर एक अलग देश की मंजूरी 14 अगस्त (14 August) को मिल गई थी. इस दिन ही ब्रिटिश लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) ने पाकिस्तान को आजाद देश का दर्जा देकर सत्ता सौंपी थी. ताकि 15 अगस्त के दिन पाकिस्तान के आला अफसर नई दिल्ली आ सकें और भारत के पहले स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) प्रोग्राम में शामिल हो सकें.

ZeeSalaam Independence Day: भारत अपना आज़ादी का दिन 15 अगस्त मनाता है क्योंकि 15 अगस्त 1947 को ही भारत ब्रिटिश हुकूमत से आज़ाद हुआ था. ये भारत के इतिहास का सबसे अहम दिन होता है. भारत ने अपनी आज़ादी पाने के लिए करीब 200 साल तक जद्दोजहद कि थी. लेकिन भारतीय इतिहास में अगर सबसे दर्दनाक दिन की बात करें तो वो हैं पाकिस्तान का बनना. भारत के दो हिस्से होना यानि की भारत के ही हिस्से को अलग करकर उसे नया देश बनाया गया ।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की स्टोरी पर उर्वशी का जवाब 'छोटू भैया...मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम...'

लेकिन क्या आप जानते है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही दिन आज़ादी मिली थी लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान एक दिन पहले आज़ादी का जश्न मनाता है. आपके मन में ज़रूर ये सवाल आता होगा कि आखिर पाकिस्तान 14 अगस्त को क्यों स्वतंत्रता दिवस मनाता है. तो चलिए आपको बताते है कि इसके पीछे का इतिहास क्या है?

200 साल राज करने के बाद अंग्रेजों ने भारत को बांटकर 15 अगस्त 1947 को आजाद किया। इस तारीख को भारत गुलामी से आजाद हुआ और पाकिस्तान दुनिया के नक्शे पर पैदा हुआ। एक तरह से दोनों मुल्कों को आजादी एक ही दिन मिली। फिर क्या वजह है कि पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त और भारत 15 अगस्त को मनाता है? क्या पाकिस्तान भारत से एक दिन पहले आजाद हो गया था? क्या है सच?:

अंग्रेजों से आजादी

आजादी के संबंध ‘Indian Independence Act 1947’ सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह 18 जुलाई 1947 को ब्रिटिश पार्लियामेंट में पास किया गया था। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दस्तावेज में साफ लिखा है कि 15 अगस्त 1947 से ब्रिटिश भारत में दो स्वतंत्र देश बनाए जाएंगे जो क्रमशः भारत और पाकिस्तान के नाम से जाने जाएंगे।

Also Read

जब जिन्ना को पाकिस्तान की मांग पर हुआ था अफसोस, माथा पीटते हुए कहा था- यह मैंने क्या कर डाला

13 अगस्त की रात जिन्ना ने लॉर्ड माउंटबेटन को संबोधित करते हुए कहा था, ”… 15 अगस्त 1947 के तय किए गए दिन पर दो स्वतंत्र और संप्रभु देश पाकिस्तान और भारत अस्तित्व में आ जाएंगे। महामहिम की सरकार का यह निर्णय उस बुलंद लक्ष्य को प्राप्त करेगा जिसे राष्ट्रमंडल का एकमात्र उद्देश्य घोषित किया गया था।”

लोकप्रिय खबरें

14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी क्यों मनाता है? - 14 agast ko paakistaan apanee aajaadee kyon manaata hai?

Complaint To CM Yogi: सीएम योगी के पास शिकायत लेकर पहुंचा परिवार तो पुलिस ने कर दिया बुरा हाल, जानें पूरा किस्सा

14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी क्यों मनाता है? - 14 agast ko paakistaan apanee aajaadee kyon manaata hai?

G 20 Summit All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक से पीएम नरेंद्र मोदी संग अरविंद केजरीवाल की फोटो वायरल, लोग मांग रहे सुझाव

14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी क्यों मनाता है? - 14 agast ko paakistaan apanee aajaadee kyon manaata hai?

Narendra Modi chats with CM Jagan: सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने बहन शर्मिला के बारे में पूछ लिया सवाल, मुस्कुरा कर रह गए सीएम जगन मोहन रेड्डी

14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी क्यों मनाता है? - 14 agast ko paakistaan apanee aajaadee kyon manaata hai?

Sanjay Pugalia Lifestyle: परिवार चाहता था IAS या IPS बनें, 2000 रुपये से शुरू की थी नौकरी; अब NDTV के बोर्ड में बने डायरेक्टर

Also Read

आजादी के बाद वाराणसी को वेटिकन सिटी की तरह स्वतंत्र शहर बनाना चाहते थे काशी नरेश, खुद बनना चाहते थे काशी को पोप

14 अगस्त को कराची में लॉर्ड माउंटबेटन ने जिन्ना के सामने ब्रिटेन के राजा का संदेश पढ़कर सुनाया था। जिसमें उन्होंने साफ कहा था, ”आज मैं आप लोगों को आपके वायसराय की हैसियत से संबोधित कर रहा हूं। कल नई डोमिनियन पाकिस्तान सरकार की बागडोर आपके हाथों में होगी और मैं आपके पड़ोसी देश डोमिनियन ऑफ़ इंडिया का संवैधानिक प्रमुख बनूंगा।” माउंटबेटन का यह बयान 15 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन में भी प्रकाशित हुआ था, जिसकी कटिंग आज भी इंटरनेट पर उपलब्ध है।

Also Read

200 वर्षो में अंग्रेजों ने भारत को कितना लूटा? अर्थशास्त्री के लेख से हैरान करने वाली जानकारी आई सामने

जिन्ना का भाषण

पाकिस्तान बनवाने के 13 महीने बाद मोहम्मद अली जिन्ना का निधन हो गया था। जब तक जिन्ना जीवित थे, तब तक पाकिस्तान की आजादी की तारीख को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं था। हर साल 14 अगस्त को जिन्ना का जो भाषण रेडियो पाकिस्तान पर सुनाया जाता है, उसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, ”15 अगस्त की आजाद सुबह पूरे राष्ट्र को मुबारक हो”

पाकिस्तान अपने ही दस्तावेज भूल गया

9 जुलाई 1948 को बिक्री के लिए पेश किए गए पाकिस्तानी डाक टिकट पर भी पाकिस्तान के स्वतंत्रता की तारीख 15 अगस्त लिखी थी। 19 दिसंबर 1947 को पाकिस्तान के गृहमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी की तारीख 15 अगस्त तय की थी। लेकिन अगस्त 1948 से ठीक पहले पाकिस्तान की सरकार ने तमाम सबूतों और सरकारी प्रमाणों को नजरअंदाज कर आजादी की तारीख खुद से 14 अगस्त घोषित कर दिया।

पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाया जाता है?

पाकिस्तान का समय भारत के समय से करीब 30 मिनट आगे है। इसलिए जब कानून पर दस्तखत किए गए थे उस वक्त पाकिस्तान में 14 अगस्त का ही दिन था। जिस वजह से पाकिस्‍तान में 14 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। वहीं भारत में 15 अगस्त को को स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

14 अगस्त 1947 में क्या हुआ था?

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) देश के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है। यही वह दिन था जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया।

15 अगस्त 1947 क्यों मनाया जाता है?

15 अगस्त ही वह दिन है जब हमें अग्रेजों से आजादी मिली थी. माउंटबेटन भारत के अंतिम ब्रिटिश गवर्नर-जनरल थे. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई वर्षों और महीनों के संघर्ष, कठिनाई और अहिंसा अभियानों के बाद ब्रिटिश संसद ने आखिरकार लॉर्ड माउंटबेटन को 30 जून 1948 तक सत्ता ट्रांसफर करने का जनादेश दिया था.

पाकिस्तान कब आजाद हुआ था पाकिस्तान कब आजाद हुआ था?

75 साल पहले एक साथ दो देश आजाद हुए. 14-15 अगस्त 1947 की आधी रात को दो राष्ट्रों, भारत और पाकिस्तान का जन्म हुआ. दोनों देश आधी रात को अस्तित्व में आए लेकिन पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के बजाय एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को मनाता है.