छोटे बच्चों को कफ कैसे निकाले? - chhote bachchon ko kaph kaise nikaale?

छोटे बच्चों की छाती में जमा कफ कैसे निकाले?

1- शहद-अदरक- बच्चे को खांसी और कफ की समस्या हो तो उसे शहद और अदरक का रस पिलाएं. इससे गले की खराश और कफ दूर हो जाएगा. अदरक और शहद खाने से जुकाम में भी आराम मिलेगा और बलगम निकल जाएगा. इसके लिए अदरक को घिस लें और उसका रस निकाल लें.

शिशु का कफ कैसे निकाले?

अगर आपके नवजात शिशु को जुकाम हो गया है या उसके सीने में कफ जम गया है तो सरसों या नारियल तेल को हल्‍का गुनगुना कर लें। इस तेल से शिशु की मालिश करें और पोटली को हल्‍के-हल्‍के से बच्‍चे के सीने पर लगाएं।

गले में कफ जमा होने पर क्या करें?

आइये जानते हैं..
शहद- अदरक- शहद को गले की खराश और कफ दूर करने में काफी कारगर माना गया है. ... .
News Reels..
गुड़- अदरक- अगर आपको ज्यादातर कफ खांसी की समस्या रहती है तो आप रोजाना अदरक और गुड़ खा सकते हैं. ... .
नींबू- प्याज का रस- अगर आपकी छाती में बलगम जमा है तो आप प्याज और नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं..

बच्चे के गले में बलगम क्यों होता है?

किन कारणों से बच्‍चों के शरीर में ज्‍यादा बलगम बनता है? तो बता दें कि इसके लिए एलर्जी, साइनस इंफेक्‍शन, वायु प्रदूषण और सर्दी-जुकाम जिम्‍मेदार हो सकते हैं। अगर बच्‍चों को लगातार खांसी के साथ नाक और गले से बलगम निकलने की दिक्‍कत हो तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए।