यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

arpit soni |

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 12, 2021, 2:17 PM

YouTube अब Shorts पर नए क्रिएटर्स को लुभाने के लिए कोशिश कर रही है। YouTube ने मंगलवार को $100 मिलियनके फंड की घोषणा की। जानिए किन्हें और कब से मिलना शुरू होगी फंडिंग।

यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

YouTube अब Shorts पर नए क्रिएटर्स को लुभाने के लिए कोशिश कर रही है। YouTube ने मंगलवार को $100 मिलियन (लगभग 735 करोड़ रुपए) के फंड की घोषणा की। इस फंड को कंपनी अपने नए शॉर्ट वीडियो फीचर 'Shorts' के उन क्रिएटर्स को देगी, जिनके वीडियोज हिट हुए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इससे नए क्रिएटर्स को अट्रैक्ट किया जा सकेगा।इन क्रिएटर्स को किया जाएगा भुगतान
कंपनी का कहना है कि- फंड आने वाली महीनों में जारी किया जाएगा। जिसका भुगतान क्रिएटर्स को इस साल और 2022 में किया जाएगा। YouTube ने कहा कि नया फंड हर महीने हजारों क्रिएटर्स को दिया जाएगा, जिनके Shorts वीडियो पर व्यूअर्स का सबसे अधिक एंगेजमेंट रहती है। कंपनी ने कहा कि वे जल्द ही यह शॉर्ट्स पर विज्ञापनों की टेस्टिंग करना शुरू कर देगा।

भारत में इस दिन से शुरू होगी PlayStation 5 की प्री-बुकिंग, दुनियाभर में चल रही है इसकी भारी शॉर्टेज

नए क्रिएटर्स को लुभाने के लिए फंड का सहारा ले रही कंपनियां

  • इस समय बाजार में शॉर्ट वीडियो फीचर्स के बीच तगड़ा कॉम्पीटिशन देखने को मिल रहा है, ऐसे में प्लेटफॉर्म्स अधिक उपयोगकर्ताओं को लुभाने के लिए क्रिएटर फंड का सहारा ले रहे हैं।
  • टिकटॉक ने जुलाई में एक क्रिएटर फंड लॉन्च किया और बाद में तीन वर्षों में संयुक्त राज्य में इसकी फंडिंग को बढ़ाकर $1 बिलियन (लगभग 7,350 करोड़ रुपये) कर दिया।
  • स्नैप, Spotlight पर टॉप कंटेंट पोस्ट करने वाले यूजर्स को रोजाना $1 मिलियन (लगभग 7 करोड़ रुपये) दे रही है।
चैन की नींद लेने में मदद करेगा शाओमी का यह छोटा सा डिवाइस, बोलने भर से मच्छरों को भगाएगा

टिकटॉक ने शुरू किया था शॉर्ट वीडियो का ट्रेंड
वायरल ऐप टिकटॉक ने शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड शुरू किया, जिससे देखकर अन्य ऐप भी इस सेगमेंट में कूद पड़े जिसमें फेसबुक-स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम रील्स, स्नैपचैट स्पॉटलाइट और यूट्यूब शॉर्ट्स शामिल है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get technology news in hindi, latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets and breaking news from Technology. Browse Navbharat Times to get tech tips and latest news in hindi from Technology .

यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

  • 1/7

YouTube Shorts फीचर सिंतबर 2020 में लॉन्च हुआ था और दो साल से भी कम वक्त में इस फीचर ने 5 ट्रिलियन व्यूज का मार्क पार कर लिया है. YouTube Shorts क्रिएटर्स कई तरह से पैसे कमाने सकते हैं. वहीं इस पर कुछ नए फीचर्स भी आने वाले हैं. आइए जानते हैं आप कैसे YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हैं.

यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

  • 2/7

YouTube Shorts Fund के तौर पर कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर (लगभग 748.71 करोड़ रुपये) का फंड साल 2021-22 के लिए जोड़ा है. कोई भी इस फंड का हिस्सा बनकर पैसे कमा सकता है. इसके लिए उसे सिर्फ यूनिक शॉर्ट्स बनाने होंगे, जो YouTube पर कम्युनिटी को पसंद आएं.

यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

  • 3/7

YouTube ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह हर महीने उन Shorts क्रिएटर्स से संपर्क करते हैं, जिनके कंटेंट पर ज्यादा व्यूज और इंगेजमेंट आते हैं. बता दें कि शॉर्ट फंड सिर्फ YouTube Partner Program के तहत ही नहीं मिलता, बल्कि हर क्रिएट जो कंपनी की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए Shorts बनाता है पैसे कमा सकता है. 

यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

  • 4/7

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी की गाइडलाइन फॉलो करनी होगी. अगर आपकी उम्र 13 से 18 साल के बीच है, तो आपके पास पैरेंट या guardian एक्सेप्ट टर्म होना चाहिए. इसके अलावा आपको पेमेंट के लिए AdSense account सेटअप करना होता है. साथ ही पिछले 180 दिनों में क्रिएटर ने कम से कम एक एलिजिबल Short अपलोड किया हो.

यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

  • 5/7

YouTube CEO Susan Wojcicki ने मंगलवार को YouTube Shorts पर 5 ट्रिलियन व्यूज होने की जानकारी दी है. पिछले साल YouTube Shorts क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर का फंड जोड़ा है. अगस्त 2021 में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले YouTube Shorts क्रिएटर को 10 हजार डॉलर (लगभग 7,48,710 रुपये) तक हर महीने मिले हैं.

यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

  • 6/7

अपने मैसेज में Susan ने बताया कि 40 फीसदी से ज्यादा क्रिएटर्स जिन्हें इस फंड से पैसे मिल रहे हैं, वह YouTube Partner Program का हिस्सा नहीं है. यह एक लॉन्ग रनिंग मोनेटाइजेशन मॉडल है, जो YouTube Shorts से अलग है. यानी YouTube Short क्रिएटर्स का एक नया बेस तैयार कर रहा है. YouTube नए फीचर्स पर काम कर रही है, जो फ्यूचर में जोड़े जाएंगे. 

यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड कब मिलता है - yootyoob shorts phand kab milata hai

  • 7/7

कंपनी लाइव शॉपिंग, ब्रांड कनेक्ट के जरिए ब्रांडेड कंटेंट डील जैसे फीचर्स पर काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी के मैसेज से बता चला है कि इस प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को NFT जैसी टेक्नोलॉजी के जरिए भी पैसा कमाने का मौका मिलेगा. साथ ही YouTube पर Remix का फीचर भी जल्द ही जुड़ सकता है.

यूट्यूब पर शार्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?

या आप YouTube Shorts बनाकर YouTube से 100$ से लेकर 10000$ कैसे कमा सकते हैं?, जोकि रुपए में 7 लाख रुपए से ज्यादा है! अगर आपको Tik tok की तरह छोटे-छोटे Video बनाना पसंद है, तो आपके पास अभी के समय पर YouTube से पैसे कमाने का बहुत ही सुनहरा अवसर है!

क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है?

अगर आप एक Original YouTube Video Creator हैं तो आप YouTube Shorts Video Fund के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. YouTube Shorts Video के द्वारा YouTube क्रिएटर को कुछ Bonus देता है. यह Bonus हर महीने की 7 से 10 तारीख तक आपकी Mail पर आता है. Bonus क्लेम करने के लिए आपके पास एक AdSense Account होना चाहिए.

यूट्यूब शॉर्ट्स फंड कैसे मिलता है?

YouTube Shorts Fund से बोनस पाने के लिए:.
ज़रूरी है कि चैनलों पर पिछले 180 दिनों में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला कम से कम एक शॉर्ट वीडियो अपलोड किया गया हो..
चैनलों को YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों, कॉपीराइट के नियमों, और कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा..
चैनलों को ओरिजनल कॉन्टेंट अपलोड करना होगा..

क्या मैं 1000 सब्सक्राइबर के बिना YouTube शॉर्ट्स का मुद्रीकरण कर सकता हूँ?

YouTube Partner Program Minimum eligibility requirements सभी YouTube मुद्रीकरण नीतियों का पालन करें। पिछले 12 महीनों में 4,000 से अधिक का Valid Watch Time होना जरुरी हैं। आपके YouTube चैनल पर 1,000 से अधिक सब्सक्राइबर होने चाहियें।