यूट्यूब पर बनने के लिए क्या क्या सामान चाहिए? - yootyoob par banane ke lie kya kya saamaan chaahie?

Google खाते का इस्तेमाल करके, आप वीडियो देख सकते हैं और उन्हें पसंद कर सकते हैं. साथ ही, चैनलों की सदस्यता भी ले सकते हैं. हालांकि, जब तक आप YouTube चैनल नहीं बनाते, तब तक YouTube पर आपको कोई नहीं पहचानता. आपके पास Google खाता होने पर भी, वीडियो अपलोड करने, टिप्पणी करने या प्लेलिस्ट बनाने के लिए, आपको YouTube चैनल बनाना होगा. 

आप अपना चैनल YouTube की वेबसाइट या मोबाइल साइट पर जाकर बना सकते हैं.

ध्यान दें: हो सकता है कि इस सुविधा के साथ 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' पाने का विकल्प मौजूद न हो. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

शुरू करने का तरीका | YouTube में क्यों और कैसे साइन इन करें और YouTube चैनल बनाएं

निजी चैनल बनाना

ऐसा चैनल बनाने के लिए जिसे Google खाते का इस्तेमाल करके सिर्फ़ आप मैनेज कर सकें, इन निर्देशों का पालन करें. 

  1. कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो
    यूट्यूब पर बनने के लिए क्या क्या सामान चाहिए? - yootyoob par banane ke lie kya kya saamaan chaahie?
     
    यूट्यूब पर बनने के लिए क्या क्या सामान चाहिए? - yootyoob par banane ke lie kya kya saamaan chaahie?
     चैनल बनाएं पर क्लिक करें. 
  3. आपको चैनल बनाने के लिए कहा जाएगा.
  4. देख लें कि चैनल बनाने के लिए दी गई जानकारी सही हो (आपके Google खाते का नाम और फ़ोटो के साथ) और अपना चैनल बनाने के लिए पुष्टि करें.

कारोबार के लिए या दूसरे किसी नाम से काम करने के लिए चैनल बनाना

ऐसा चैनल बनाने के लिए जिसके एक से ज़्यादा मैनेजर या मालिक हो सकते हैं, इन निर्देशों का पालन करें. 

अगर आप YouTube पर ऐसे नाम का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो Google खाते के नाम से अलग है, तो आप अपने चैनल को ब्रैंड खाते से जोड़ सकते हैं. ब्रैंड खातों के बारे में ज़्यादा जानें. 

  1. कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी चैनल सूची पर जाएं.
  3. नया चैनल बनाने का विकल्प चुनें या मौजूदा ब्रैंड खाते का इस्तेमाल करें:
    • नया चैनल बनाएं पर क्लिक करके, चैनल बनाएं.
    • आप ऐसे ब्रैंड खाते के लिए YouTube चैनल बना सकते हैं जिसे आप पहले से मैनेज कर रहे हैं. इसके लिए, सूची में से उस ब्रैंड खाते को चुनें. अगर इस ब्रैंड खाते के साथ, पहले से ही कोई चैनल जुड़ा है, तो आप नया चैनल नहीं बना सकते. सूची में से यह ब्रैंड खाता चुनने पर, आप उस YouTube चैनल पर पहुंच जाएंगे. 
  4. अपने नए चैनल को नाम देने के लिए जानकारी भरें. इसके बाद, बनाएं पर क्लिक करें. इससे, आपका नया ब्रैंड खाता बन जाएगा. 
  5. चैनल मैनेजर जोड़ने के लिए, चैनल के मालिकों और मैनेजर को बदलने के निर्देशों का पालन करें.

YouTube पर कारोबार के लिए या दूसरे किसी नाम से काम करने के लिए, किसी चैनल का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

यूट्यूब ऑनलाइन कमाई का सबसे बेहतर जरिया ही नहीं है, बल्कि इसने लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच भी दिया है. कई लोग हैं, जो यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं. कुछ ने तो इसे ही अपना फुल टाइम करियर बना दिया है. अगर आप भी यूट्यूब पर अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं और कमाई करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कैसे आप यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और चैनल खोलने से पहले क्या तैयारी होनी चाहिए. अपनाएं ये टिप्स..

ऐसे बनाएं अपना यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल पर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को शामिल किया जा सकता है. इसका फायदा है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके चैनल पर जाएगा तो उसे वहां आपके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट भी मिलेंगे. इससे भरोसेमंद चैनल बनाने में मदद मिल सकती है. अगर आपका यूट्यूब चैनल नहीं है तो youtube.com/create_channel पर जाकर अपना अकाउंट बना लें.

पहले कर लें रिसर्च

आपने ये तो सोच लिया है कि एक यूट्यूब चैनल बनाना है तो पहले तय कर लें कि चैनल किस टॉपिक पर होगा.  अगर आप ऐसे ही यूट्यूब चैनल बना लेंगे तो इसका आपको जीरो फायदा मिलेगा. इसलिए पहले अपना टॉपिक चुनें, फिर पूरी रिसर्च करें और प्लानिंग के साथ अपना चैनल शुरू करें.

क्यों सही नहीं है पॉपुलर कोर्स का चयन? ये हैं अहम कारण

जानें- कैसे हिट होगा वीडियो  

- सबसे पहले यूट्यूब पर किसी का कॉपीराइट कंटेंट अपलोड करने से बचें.

- आपके वीडियो का कंटेंट ओरिजनल हो और उसकी विडियो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, तभी कोई आपके चैनल के वीडियो को देखना पसंद करेगा.

कॉरपोरेट लॉ में ऐसे बनाएं करियर, कमाई के हैं जोरदार मौके

- अपने वीडियो का नाम रखने के लिए सरल शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

- सरकारी नियमों और कानून का पालन करते हुए ही कंटेंट का चुनाव करें. ऐसे कंटेंट का चुनाव ना करें जिससे सरकार या यूट्यूब को आपका चैनल ही बंद करवाना पड़ जाए.

- साथ ही वीडियो में अश्लीलता परोसने से बचें वरना आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है.

- Key-Words सेलेक्शन आपके चैनल के वीडियो को हिट और फ्लॉप करने में सबसे अहम भूमिका निभाता है. इसलिए जो Key-Words चल रहे हैं, उनके अनुसार ही अच्छा कंटेंट बनाने की कोशिश करें.

- वीडियो बनाने से पहले थोड़ा रिसर्च जरूर करें और उन विषयों को चुनें जिन पर ज्यादा काम न किया गया हो.

यूट्यूब पर बनने के लिए क्या क्या चीजें चाहिए?

Google खाते का इस्तेमाल करके, आप वीडियो देख सकते हैं और उन्हें पसंद कर सकते हैं. साथ ही, चैनलों की सदस्यता भी ले सकते हैं. हालांकि, जब तक आप YouTube चैनल नहीं बनाते, तब तक YouTube पर आपको कोई नहीं पहचानता.

शुरुआती लोगों के लिए यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें?

तय करें कि आप क्या बनाना चाहते हैं और कैसे बनाना चाहते हैं YouTube, क्रिएटर्स को उनके हिसाब से कॉन्टेंट तैयार करने की आज़ादी देता है. इसलिए, आप अपने हिसाब से वीडियो बना सकते हैं, उसे शेयर कर सकते हैं, और फ़ैन बनाना शुरू कर सकते हैं. आप 60 सेंकड या उससे कम में क्या बना सकते हैं?

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए क्या क्या जरूरी है?

आपके वीडियो पर टैप करें. थंबनेल में बदलाव करें पर टैप करें. अपने डिवाइस पर मौजूद किसी इमेज को वीडियो का कस्टम थंबनेल बनाने के लिए, अपने-आप जनरेट हुआ कोई थंबनेल चुनें या कस्टम थंबनेल पर टैप करें. अपना थंबनेल चुनने की पुष्टि करें और चुनें पर टैप करें.

यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्च आता है?

अपनी आय की रिपोर्ट देखना YouTube ऐप्लिकेशन खोलें. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो > आपका चैनल पर टैप करें. अपने चैनल की परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी देखने के लिए, बीच में दिए गए मेन्यू में Analytics [आइकॉन] पर टैप करें.