यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain
PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

यूजरनेम (username) ऑनलाइन आपकी पहचान हैं | जब भी आप किसी मंच पर कुछ लिखते हैं या ऑनलाइन कुछ भी करते है, जैसे की wiki पर कुछ संसोधन करना, ऑनलाइन गेम खेलना, और भी बहुत कुछ जिनमे आप शामिल है, तो यूजरनेम ही वही माध्यम जिसके जरिये अन्य लोग आपको जानेगें | आपके दुआरा चुनें हुए नाम को ही देख कर दूसरे लोग आपके बारे में कोई धारणा बनायेगे, इसलिए यूजरनेम बहुत ही बुद्धिमानी से चुनें | नीचे दी गई प्रक्रिया को देख कर आसानी से आप सीख सकते है, की कैसे अपना यूजरनेम बनाये ?

  1. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    1

    आपको पता हैं यूजरनेम ही आपका प्रतिनिधित्व करता है: यूजरनेम ही वह पहली चीज़ जिसके जरिये ऑनलाइन लोग आप से बातचीत करते है | यह सुनिश्चित कर ले की आपका यूजरनेम आपको पसंद हो क्योकि उस से मिलते जुलते बहुत से यूजरनेम आपको मिले जायेगे |

  2. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    2

    अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग यूजरनेम बनाये: ऑनलाइन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग यूजरनेम बनाने का बोलते हैं | यदि आप किसी प्रोफेनल वेबसाइट पर रजिस्टर हैं, तो आपको लगातार पोस्ट करने के लिए अलग यूजरनेम का उपयोग करना चाहिये |

    • पेशेवर और निजी वेबसाइट के इस्तेमाल के लिए आपको अलग-अलग यूजरनेम का चुनाव करना चाहिये | आप सभी पेशेवर वेबसाइट के लिए एक यूजरनेम और निजी वेबसाइट के लिए एक यूजरनेम का इस्तेमाल कर सकते हैं | इससे आपको अपना यूजरनेम याद रखने मैं आसानी होगी |

  3. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    3

    गोपनीय रखे: प्रायः यूजरनेम बनाते समय अपनी निजी जानकारी जैसे की पहला नाम, आखरी नाम और आपका जन्मदिन गोपनीय रखें |

    • आपने नाम में विविधतायों का प्रयोग करे जिससे आपको याद रखने मैं आसानी होगी और दूसरे लोगो को आपके नाम से खोजने में परेशानी होगी | उदाहरण के लिए अपना बोलचाल की भाषा मैं प्रयोग होने वाला नाम अपने यूजरनेम के पीछे इस्तेमाल करे |

  4. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    4

    पहले यूजरनेम के लिए मना कर दिया तो हार न माने: बहुत सी बड़ी ऑनलाइन सेवायों पर ज्यादातर और अच्छा यूजरनेम पहले ही ले लेते हैं | यदि आप किसी पुरानी कम्युनिटी मैं शामिल होना चाहते हैं, तो जो यूजरनेम आप चाहते है बहुत से मौके पर वो नहीं मिलेगा | इसलिए उस यूजरनेम की अलवा जो भी यूजरनेम मिले उसको बना ले !

  5. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    5

    अपने इंट्रेस्ट्स के अनुसार यूजरनेम चुनें: अगर आप ब्राज़ील के लिए पेशनेट (passionate) हैं तो उससे सम्बंधित कुछ नेट पर सर्च करें जैसे वहां पाए जाने वाले फूलों के नाम, वारियर्स, या फिर वहां के अमेज़न जंगल से जुडी कुछ कहानियां। या फिर आहार आपको पुरानी कारों को फिक्स करना अच्छा लगता है तो आप अपना यूजरनेम आपके फेवरिट इंजन या कार मैन्युफैक्चरर के नाम पर रख सकते हैं।

  6. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    6

    मिक्स्ड यूजरनेम बनाये: अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग शब्द को जोड़ कर आप एक अनोखा यूजरनेम बना सकते हैं| इस तरह आपका यूजरनेम अलग दिखेगा और इस्तेमाल करने के मौके भी बड़ जायेगे |

  7. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    7

    भाषा की बाधा पार करे: अपना यूजरनेम किसी और लैंग्वेज का सेट करने की कोशिश करें। आप काल्पनिक भाषा के भी शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की Elvish और Klingon |

  8. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    8

    यूजरनेम छोटा रखे: यदि आपको रोजाना यूजरनेम टाइप करने की जरुरत पड़े तो आप छोटे यूजरनेम को ही चुने क्योकि छोटे यूजरनेम को याद रखने और टाइप करने मैं आसानी होगी | आप बड़े शब्दों को छोटा भी कर सकते है, जैसे की मिसिसिप्पी का मिस और मिस्सी |

  9. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    9

    रिक्त स्थान और शब्द के स्थान पर प्रतीकों का इस्तेमाल करें: बहुत सी वेबसाइट मैं आप यूजरनेम के बीच मैं रिक्त स्थान इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसकी जगहा आप “_” प्रतिक का इस्तेमाल कर सकते हैं | आप शब्द की जगहा कुछ नंबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की “T” के स्थान पर “7”, “E” के स्थान पर “3” | इसको हम “leet speak” के नाम से जानते है, और यह जायदातर ऑनलाइन वीडियो गेमिंग पोर्टल पर मिल जायेगे |

    • समय और साल अक्सर यूजरनेम मैं अलग शब्द के रूप मैं उपयोग होता हैं |
    • अपने यूजरनेम के अंत मैं जन्म का साल इस्तेमाल नहीं करना चाहिये, यदि आप अल्पवयस्क हैं, इस से यह आसानी से पता लग जायेगा की आप कितने साल के हैं |

  10. यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं - yoojaranem aur paasavard kaise banaate hain

    10

    नाम जनरेटर का इस्तेमाल: ऑनलाइन बहुत तरह के नाम जनरेटर उपलब्ध हैं | इन नाम जनरेटर के उपयोग के लिए आप इन मैं कोई भी शब्द डालिए तो आपको उन शब्द से मिलते जुलते यूजरनेम आयेगे जिन मैं से आप कोई एक चुन सकते हैं | लेकिन खुद से बनाये यूजरनेम की तुलना मैं जनरेटर से बनाये यूजरनेम मैं उतना अपना पन नहीं रहेगा, फिर भी यदि आप यूजरनेम बनाते बनाते परेशान हो गये और यूजरनेम नहीं बन रह तो ये काम करेगा |

सलाह

  • यदि आप अपना यूजरनेम दूसरों के साथ बाटना चाहते है तो, यूजरनेम इतना कठिन भी न बनाये की यूजरनेम याद ही न रहें |
  • कुछ वेबसाइट जैसे की AIM मैं एक सुबिधा होती है की यदि आप कोई यूजरनेम डालेगे तो ये आपको 3-5 यूजरनेम देगे जिन मैं से आपको कोई एक चुनना हैं | ये यूजरनेम बहुत ही बास्तविक लगते हैं, यदि आप इनको याद न रख सके तो इनको न चुनें |
  • बहुत सी साईट पर यूजरनेम 6-14 शब्द का होना चाहिये |
  • यदि अलग साईट के लिए अलग यूजरनेम हैं तो बनाये गये यूजरनेम को अपने कंप्यूटर के पास कहीं लिख लें ताकि आप इसको भूल न जाये |

चेतावनी

  • वेबसाइट पर यूजरनेम चुनने के निर्देश पड़ने के बाद उसके अनुसार यूजरनेम चुनें, क्यों की कभी कभी वेबसाइट पर साफ़ लिखा होता है कि यूजरनेम में किसी तरह की असभ्य या अश्लील भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९२,९२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

यूजरनेम और पासवर्ड कैसे डालें?

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं ?.
स्टेप-1 onlinesbi.com को ओपन करें.
स्टेप-2 Login विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप-3 यूजरनेम पासवर्ड एंटर करें.
स्टेप-4 अपना यूजरनेम बनाएं.
स्टेप-5 अपना पासवर्ड बनाएं.
स्टेप-6 प्रोफाइल पासवर्ड सेट करें.
स्टेप-7 जन्म स्थान एवं मोबाइल नंबर भरें.
स्टेप-8 कन्फर्मेशन मैसेज चेक करें.

यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाते हैं?

कुछ इस तरह! Email – यहां आपको email id डालने है, आप जिस ईमेल आईडी द्वारा register करना चाहते उसे डाल दे। Username – अब आपको अपने अनुसार character, number (1,2) और symbol (@,$) को इस्तेमाल करके एक अच्छा यूजर आईडी create कर लेना है। Password – यहां भी आपको नंबर और सिंबल को मिक्स करके strong pasword create कर लेना है।

यूजर नेम कैसे लिखते हैं?

आसान भाषा मे बताए तो जिस तरह आपके घर का नंबर होता है उसी तरह Internet पर आपके खाते का नम्बर यानी Username होता है. और यूज़रनेम @ से शुरू होता है जैसे मेरा इंस्टाग्राम Username @Jaswantlohmror है. जीमेल और ईमेल आईडी का यूजरनेम हमेशा @ से पूरा होता है जैसे कि [email protected] इसमे Jasuishere@ यूज़रनेम है.

यूजरनेम में क्या भरे?

यूजरनेम (username) ऑनलाइन आपकी पहचान हैं | जब भी आप किसी मंच पर कुछ लिखते हैं या ऑनलाइन कुछ भी करते है, जैसे की wiki पर कुछ संसोधन करना, ऑनलाइन गेम खेलना, और भी बहुत कुछ जिनमे आप शामिल है, तो यूजरनेम ही वही माध्यम जिसके जरिये अन्य लोग आपको जानेगें | आपके दुआरा चुनें हुए नाम को ही देख कर दूसरे लोग आपके बारे में कोई ...