विश्व में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है? - vishv mein soyaabeen ka sabase bada utpaadak desh kaun hai?

Q. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है:-
Answer: [C] मध्य प्रदेश
Notes: सोयाबीन का भारत में 12 मिलियन टन उत्पादन होता है। यह भारत में खरीफ की फसल है। भारत में सबसे ज्यादा सोयाबीन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान में उत्पादित होती है। मध्य प्रदेश का सोयाबीन उत्पादन में 45% जबकि महाराष्ट्र का 40% हिस्सा है।

<<

 2

>>

Free

10 Questions 10 Marks 7 Mins

Last updated on Sep 21, 2022

The RRB (Railway Recruitment Board) has released the RRB Chennai Region Result. On 18th October 2022, the results have been announced after the document verification conducted between 26th September 2022 to 30th September 2022 and on 10th October 2022 for the absentee candidates. Earlier, the results and Cut Off marks for the CBAT (Computer Based Aptitude Test) stage for Pay Level 6 were released. The result and cut-off marks are announced for the RRB Chandigarh, Bhopal & Chennai regions for the recruitment cycle 2021. The exam is conducted to fill up a total number of 35281 vacant posts. Candidates who are qualified for the Computer Based Aptitude Test will be eligible for the next round, which will be Document Verification & Medical Exam. The candidates with successful selection under RRB NTPC will get a salary range between Rs. 19,900 to Rs. 35,400. Know the RRB NTPC Result here.

सोयाबीन किस देश में अधिक होता है?...


चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

सोयाबीन की खेती किस देश में अधिक होती है अपने प्रिय चाइना में सबसे अधिक सोयाबीन की खेती होती है

Romanized Version

विश्व में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है? - vishv mein soyaabeen ka sabase bada utpaadak desh kaun hai?

1 जवाब

This Question Also Answers:

  • सोयाबीन किस देश में अधिक पाया जाता है - soyabean kis desh mein adhik paya jata hai

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

आठ साल पहले देश में हुआ था अब तक का सबसे अधिक सोयाबीन उत्पादन. उसके बाद बुवाई का दायरा बढ़ा लेकिन उत्पादकता घटी. इसकी वजह क्या है?

विश्व में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है? - vishv mein soyaabeen ka sabase bada utpaadak desh kaun hai?

सांकेतिक तस्वीर (Photo-ICAR)

एक तरफ हम सालाना करीब 70 हजार करोड़ रुपये खाद्य तेल (Edible oil) आयात कर रहे हैं तो दूसरी ओर सोयाबीन की उत्पादकता बढ़ने की बजाय घट रही है. जबकि, तिलहन फसलों में सोयाबीन का सबसे अधिक योगदान है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो 2012-13 के दौरान कम क्षेत्रफल में भी रिकॉर्ड पैदावार हुई थी. लेकिन उसके बाद बुवाई के क्षेत्रफल में वृद्धि के बावजूद उत्पादन पहले जैसा नहीं हुआ. पिछले आठ साल में उत्पादन बढ़ने की जगह घट गया. सवाल ये है कि इस तरह कैसे हम खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर हो पाएंगे?

यही नहीं हम विश्व की औसत सोयाबीन उत्पादकता (Soybean productivity) के मुकाबले में भी कहीं नहीं ठहरते. तो क्या इसकी वजह खेती का गलत तौर-तरीका या फिर तकनीक की कमी है? कृषि विशेषज्ञ बिनोद आनंद का कहना है कि भारत में नकली बीज (Fake seed) किसानों की बड़ी समस्या है. भारत में तिलहन का औसत रेट ऑफ जर्मिनेशन 50-60 फीसदी है. यह विकसित देशों में 90 फीसदी तक है. हमारे यहां सीड टेस्टिंग करवाना आसान नहीं है. सरकार किसानों को अच्छा बीज और असली खरपतवार नाशक उपलब्ध करवाए तो उत्पादकता में काफी वृद्धि हो सकती है.

उत्पादकता कितनी घटी?

कृषि मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2012-13 में 10.84 मिलियन हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती की गई थी. इसमें कुल पैदावार (Production) 14.67 मिलियन टन हुई. प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 1353 किलो रही. वहीं 2020-21 के तृतीय अग्रिम अनुमान के मुताबिक अब उत्पादकता कम होकर 1047 किलो रह गई है. जबकि, इसकी बुवाई का क्षेत्र बढ़कर 12.81 मिलियन हेक्टेयर हो गया है. अब के 50 साल पहले 1970-71 में हमारी प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 426 किलो थी. मध्य प्रदेश के किसान नेता इरफान जाफरी का कहना है कि किसान अच्छे बीज की समस्या से जूझ रहे हैं. सरकार सभी किसानों को आज तक असली बीज नहीं उपलब्ध करवा पाई है.

कृषि मंत्री ने क्या कहा?

हालांकि, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) के जरिए सोयाबीन सहित दूसरी तिलहनी फसलों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ावा दे रही है. इसके तहत अच्छे बीजों की खरीद, प्रमाणित बीजों का उत्पादन और ज्यादा उपज देने वाली किस्मों के बीज मिनी किट वितरित किए जाते हैं. खरीफ 2021 के लिए 8 लाख सोयाबीन बीज मिनी किट 9 प्रमुख उत्पादक राज्यों के लिए आवंटित किए गए हैं.

उत्पादकता में नंबर एक कौन?

प्रोटीन एवं तेल (Oil) की भरपूर मात्रा की वजह से दुनिया में खाद्य तेल एवं पौष्टिक आहारों के लिए सोयाबीन महत्वपूर्ण सोर्स है. इसकी उत्पादकता में अमेरिका नंबर वन है. भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के मुताबिक 2016 में अमेरिका में प्रति हेक्टेयर 3501 किलो सोयाबीन पैदा होता था. जबकि भारत में प्रति हेक्टेयर 1177 किलो ही पैदा हो रहा था. अर्जेंटीना में 3015 किलो का औसत था. तब इसकी उत्पादकता का विश्व औसत 2756 किलो प्रति हेक्टेयर था.

भारत में सबसे बड़े उत्पादक

देश में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक मध्य प्रदेश है. लेकिन प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में महाराष्ट्र सबसे आगे है. इन दोनों राज्यों के अलावा राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना ने भी इसे क्षेत्र में अच्छा काम किया है. इसका एमएसपी 3,880 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि ओपन मार्केट में इस साल इसका रेट 7000 से 7500 रुपये तक रहा है.

ये भी पढ़ें: पीएम फसल बीमा योजना में सामने आई 19 राज्यों की लापरवाही, कंपनियों का फायदा-किसानों को नुकसान

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के इस दांव से क्यों बेचैन हैं सहकारी संस्थानों पर कुंडली मारकर बैठे नेता?

सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक देश कौन सा है?

विश्व में सोयाबीन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण उत्पादक देश है -.
B. संयुक्त राज्य अमेरिका , ब्राजील , चीन एवं अर्जेण्टीना.
C. संयुक्त राज्य अमेरिका , ब्राजील , अर्जेण्टीना एवं चीन.
D. संयुक्त राज्य अमेरिका , चीन , ब्राजील एवं अर्जेण्टीना.

भारत का कौन सा राज्य सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक है?

भारत मे सबसे अधिक सोयाबीन का उत्पादन मध्यप्रदेश करता है।

भारत का कौन सा राज्य सोयाबीन का किला कहा जाता है?

इन सभी सवालों का जवाब आपको नीचे मिल जाएगा। मध्यप्रदेश देश का 45% सोयाबीन का उत्पादन करता है इसलिए मध्य प्रदेश को सोया स्टेट के नाम से भी जाना जाता है।

अमेरिका में सोयाबीन की बुवाई कब होती है?

आने वाले दिनों में विश्व बाजार में अमेरिकी सोयाबीन अधिक मात्रा में उपलब्ध होगा। ब्राजील, अर्जेंटीना में बोवनी हो रही है। नया माल आने में कम से कम 3 माह का समय लगेगा।