वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • T20 World Cup 2022 Super 12 Teams Group Wise Details; India Pakistan South Africa | Cricket NEws

स्पोर्ट्स डेस्कएक महीने पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीडियो

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग मैच खत्म हो गए हैं। श्रीलंका, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। इस राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। भारत सहित तमाम टीमों के मुकाबले कब, किस दिन और कितने बजे होंगे यह सबकुछ इस स्टोरी में जानेंगे। साथ ही सुपर-12 की सभी टीमों का स्क्वॉड भी देखेंगे...

सबसे पहले देख लेते हैं सुपर-12 के किस ग्रुप में कौन सी टीम है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

भारत के मैच कब और कितने बजे से होंगे वो नीचे फोटो में देख सकते हैं...

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

क्वालिफायर के आखिरी मैच स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। जिम्बाब्वे की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सुपर-12 में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुंसे ने बनाए। उन्होंने 51 बॉल का सामना किया और 54 रन की पारी खेली। वहीं, कैलम मैकलियोड ने 26 बॉल पर 25 रन बनाए।

जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट तेंडई चाटारा और रिचर्ड नगारवा ने लिए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने 18.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन क्रेग एर्विन ने बनाए। उन्होंने 54 बॉल में 58 रन की पारी खेली। वहीं, सिकंदर रजा के बल्ले से 23 बॉल में 40 रन निकले।

अब सुपर-12 के ग्रुप-1 में कौन-कौन सी टीमें हैं जान लेते हैं...

ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन टीम है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

न्यूजीलैंड पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

अफगानिस्तान की टीम सीधे सुपर-12 का मैच खेलने उतरेगी

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

श्रीलंका की टीम नीदरलैंड को 16 रन से हराकर सुपर-12 में पहुंची है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

आयरलैंड की टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर सुपर-12 में पहुंची

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

अब ग्रुप-2 की टीमों में कौन-कौन सी टीमें हैं जान लेते हैं...

भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा के रूप में नए कप्तान के साथ उतर रही है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

जिम्बाब्वे स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंची है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

नीदरलैंड स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में सुपर-12 में खेलेगी

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

साउथ अफ्रीका सुपर-12 में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

बांग्लादेश सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में है

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

Team India Group T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर को हुआ था. फिलहाल 8 टीमों  बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जा रहा है. इनमें से 4 टीमें ही सुपर-12 में जगह बना पाएंगी. सुपर-12 की सभी टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है.

इनमें भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं. बाकी दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद तय होंगी. यहां बता दें कि क्वालिफाइंग राउंड की 8 टीमों को भी दो ग्रुप A और B में बांटा गया था.

कौन सी दो टीमें भारत के ग्रुप में आएंगी 

सम्बंधित ख़बरें

अब क्वालिफाइंग राउंड अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. ऐसे में आज (20 अक्टूबर) को ग्रुप-A के दो मुकाबले होने हैं. इनके बाद ही तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-12 के किस ग्रुप में पहुंचेगी. वैसे बता दें कि ग्रुप-ए की रनर-अप टीम यानी दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम ही भारत के ग्रुप-2 में पहुंचेगी.

यदि अभी की पॉइंट्स टैली देखी जाए तो श्रीलंका, नीदरलैंड और नामीबिया में से कोई एक टीम ही भारत के ग्रुप में एंट्री करेगी. हालांकि इनमें भी श्रीलंका और नीदरलैंड के पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है. जबकि चीते के देश वाली टीम नामीबिया अपने अच्छे नेटरनरेट के चलते ग्रुप-1 में पहुंच सकती है. 

आज (20 अक्टूबर) को होने वाले दो मुकाबले

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड - सुबह 9.30 बजे से
नामीबिया बनाम यूएई - दोपहर 1.30 बजे से

इस तरह नामीबिया को मिल सकती है भारत के ग्रुप में जगह

इन चार टीमों में से नीदरलैंड का सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करना पक्का है. जबकि श्रीलंका और नामीबिया के लिए आज करो या मरो के मुकाबले हैं. यदि दोनों टीमें अपना मैच जीतती हैं, तो फिर सारा दारोमदार नेटरनरेट पर ही डिपेंड रहेगा. इसमें श्रीलंका के बाहर होने के चांस ज्यादा हैं. जबकि श्रीलंका और नामीबिया आज अपने दोनों मैच हारती हैं, तो उस स्थिति में नामीबिया और नीदरलैंड क्वालिफाई कर जाएंगी. तब नामीबिया को भारत के ग्रुप में जगह मिलेगी.

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है? - varld kap mein bhaarat ke grup mein kaun kaun see teem hai?

सुपर-12 के लिए बाकी दो टीमों का फैसला कल

क्वालिफाइंग राउंड के आखिरी दो मैच कल (21 अक्टूबर) को खेले जाएंगे. इन मैचों के बाद ही फैसला होगा कि आखिरी दो टीमें कौन होंगी, जो सुपर-12 में जगह बनाएंगी. यह टीमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज हैं. फिलहाल इन सभी के बराबर 2-2 पॉइंट्स हैं. इस ग्रुप की विनर टीम को भारत के ग्रुप-2 में जगह मिलेगी, जबकि दूसरे नंबर की टीम ग्रुप-1 में जाएगी.

सुपर-12 के ग्रुप

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर, ग्रुप-B रनर-अप
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप, ग्रुप-B विनर

टीम इंडिया का पहला मुकाबला PAK से

भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. उसका पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होना है. इसके बाद 27 अक्टूबर को ग्रुप-A की रनरअप टीम से उसका मैच होगा. फिर रोहित ब्रिगेड 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. फिर टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को ग्रुप-B की विनर टीम का सामना करेगी.

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):

23 अक्टूबर  बनाम पाकिस्तान,  दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

T20 वर्ल्ड कप 2022 में कितनी टीमें हैं?

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सुपर-12 की सभी 12 टीमें पक्की हो गई हैं। ग्रुप राउंड के मुकाबले के बाद श्रीलंका और नीदरलैंड्स के साथ आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने सुपर-12 में जगह पक्की की है।

सुपर 12 में कौन कौन सी टीम है?

सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें हैं, तो वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीम है.

इंडिया वर्ल्ड कप में कौन से ग्रुप में है?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में शामिल है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें मौजूद हैं.

T20 वर्ल्ड कप भारत के ग्रुप में कौन कौन सी टीम है?

ग्रुप 1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम है, जबकि ग्रुप 2 में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है।