विभवमापी द्वारा दो सेलों के विद्युत वाहक बलों की तुलना के लिए व्यंजक प्राप्त करें - vibhavamaapee dvaara do selon ke vidyut vaahak balon kee tulana ke lie vyanjak praapt karen

Solution : विभवमापी के द्वारा दो सेलो के विद्युत वाहक बल की तुलना इसके लिए पहले विभवमापी के तार के सिरों A तथा B के बीच एक बैटरी `B_(l)` धरा नियंत्रक (rh) तथा कुंजी `(r_(1))` को चित्रानुसार जोड़ दिया जाता है। अब जिन सेलो `E_(1)` व `E_(2)` के विद्युत वाहक बालो की तुलना करनी होती है,उसके धन सिरों को बिंदु A से और ऋण सिरों को द्विमार्गी कुंजी `K_(2)` के द्वारा शंट धरामापी G तथा जॉकी J से जोड़ देते है। <br> <img src="https://d10lpgp6xz60nq.cloudfront.net/physics_images/GLD_HIN_PHY_QB_XII_20_E01_063_S01.png" width="80%"> <br> अब कुंजी `K_1` में प्लग लगाकर तार AB में बैट्री `B_1` से धारा प्रवाहित करते है , जिसमे AB के सिरे के बिच विभान्तर स्थापित हो जाता है |इसके बाद कुंजी `K_2` की सहायता से पहले सेल `E_1` को परिपथ में डालते है और जॉकी के द्वारा शून्य विपेक्ष की स्थिति A से `l_1` सेमी की दुरी पर प्राप्त होती है | तब <br> `E_1 = Kl_1 `............(i) <br> जहाँ K तार AB की विभव प्रवणता है | <br> इसकी प्रकार दूसरे सेल `E_2` को कुंजी `K_2` के द्वारा परिपथ में डालकर जॉकी द्वारा शून्य विक्षेप की स्थिति ज्ञात कर लेते है माना कि उसकी बिंदु A से दुरी `l_2` सेमी है | तब <br> `E_2 = Kl_2` <br> ...........(ii) <br> समी (i) और (ii) `(E_1)/(E_2) = (Kl_1)/(Kl_2),((E_1)/(E_2)=(l_1)/(l_2))` <br> इस प्रकार दोनों सेलों के विद्युतवाहक बल की तुलना की जाती है |