स्त्री को निर्वस्त्र होकर क्यों नहीं नहाना चाहिए? - stree ko nirvastr hokar kyon nahin nahaana chaahie?

विषयसूची

  • 1 स्त्री को कब नहाना चाहिए?
  • 2 ठंडे पानी से नहाने से क्या फायदा होता है?
  • 3 सुबह कैसे पानी से नहाना चाहिए?
  • 4 निर्वस्त्र होकर क्या नहीं करना चाहिए?
  • 5 क्या सर्दी में नहाना चाहिए?
  • 6 कैसे नहाना चाहिए?

स्त्री को कब नहाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंपुराण में अंत में लिखा है कि स्त्री और पुरुष दोनों को यौन संबंध के बाद तुरंत नहाना चाहिए। क्योंकि इस काम के बाद दोनो ही अपवित्र हो जाते हैं। ऐसे में जब तक वह स्नान नहीं कर लेते तब तक वह किसी भी धार्मिक कार्य को करने के योग्य नहीं रहते।

ठंडे पानी से नहाने से क्या फायदा होता है?

क्या सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना चाहिए? जानें इसके फायदे, नुकसान और कुछ सावधानियां

  1. 1 – त्वचा के लिए उपयोगी सर्दियों में यदि ठंडे पानी से नहाने से त्वचा में निखार आ सकता है।
  2. 2 – बालों के लिए उपयोगी
  3. 3 – मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में मददगार

सुबह कैसे पानी से नहाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंबेहतर है कि आप गुनगुने पानी से शुरुआत करें और ठंडे पानी की ओर बढ़ें। इसका एक बेहतर तरीका यह भी है कि सबसे पहले ठंडे पानी को अपने पैरों पर डालें जिससे मस्तिष्क तक इस बात का संकेत पहुंच जाए और शरीर का तापमान समायोजित हो सके, उसके बाद ही पूरे शरीर पर ठंडा पानी डालें।

क्या गर्म पानी से नहाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंआप गर तेज गर्म पानी से नहाते हैं तो इससे त्वचा में रूखापन आता है. साथ ही स्किन अपनी चमक भी खो देती है. तेज गर्म पानी से नहाने से आपको त्वचा संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं. एलर्जी या इंफेक्शन के होने का भी खतरा बढ़ सकता है.

सुबह स्नान कितने बजे करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंसुबह 5 से 6 के बीच किया जाता है। 3 मानव स्नान। सुबह 6 से 8 के बीच किया जाता है।

निर्वस्त्र होकर क्या नहीं करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंपुराण के अनुसार, मनुष्य को संभोग करते समय भी निर्वस्त्र नहीं होना चाहिए. विष्णु पुराण के अनुसार, मनुष्य को आचमन करते वक्त भी निर्वस्त्र नहीं रहना चाहिए. पूजा करते समय बिना सिले हुए दो वस्त्र धारण करने का विधान है क्योंकि सिलाई सांसारिक मोह-माया के बंधन का प्रतीक होती है.

क्या सर्दी में नहाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंसर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से त्वचा में निखार आता है. इससे ड्राईनेस की समस्या दूर होती है. ठंडे पानी के इस्तेमाल से त्वचा के छिद्रों को सील किया जा सकता है, इससे बाहर की गंदगी स्किन के अंदर नहीं जाती.

कैसे नहाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंनहाना कैसे चाहिए इसका तरीका यह है कि सबसे पहले हमें अपने पांव को भिगोना चाहिए। पैरों से शुरुआत करने के बाद धीरे-धीरे हमें अपनी जांघों पर उसके बाद पेट पर फिर अन्य हिस्सों पर पानी डालना चाहिए। इस तरह से पैरों से होते हुए स्नान करने से इंसान के मस्तिष्क को शक्ति मिलती है और तनाव से भी मुक्ति मिलती है।

गर्म पानी से क्यों नहीं लाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंगर्म पानी से नहाने की वजह से शरीर की नमी चली जाती है और त्वचा रूखी होने लगती है. संवेदनशील त्वचा वालों को गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए. ज्यादा गर्म पानी से नहाने से शरीर से नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है जिसकी वजह से शरीर में एलर्जी और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

नई दिल्ली: सर्दी हो या गर्मी नहाने का अपना ही मजा है. कुछ लोग बाथरूम में नहाते समय यह सोच कर पूरे कपड़े उतार (Side Effects Of Naked Bathing) देते हैं कि वो एक बंद कमरे में हैं और उन्हें कोई नहीं देख रहा है. ज्यादातर हाई प्रोफाइ घरों में चाहे महिला हो या पुरुष, बाथ टब में नहाने का आनंद लेने के लिए पूरे कपड़े हटाकर निर्वस्त्र होकर नहाते हैं. लेकिन अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप अपना बहुत बड़ा नुकसान कर सकते हैं. विज्ञान और आध्यात्म दोनों ही आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं देता है.

न‌िर्वस्‍त्र होकर बिल्कुल न नहाएं 

आपको सबसे पहले ये जान लेना चाहिए कि पूरे कपड़े उतार (Don't Take Naked Bath) कर नहाने वाले के चेहरे की चमक खत्म हो जाती है. शास्त्र में भी निर्वस्त्र हो कर स्नान करना गलत माना गया है. इसके अलावा विज्ञान भी नग्न होकर नहाने के लिए माना करता है. और अगर आप कहीं बाहर हैं फिर तो आपको नहाने के समय विशेष ध्यान देना चाहिए. अगर आप अपने बाथरूम में हो या फिर कहीं और आपके शरीर पर एक वस्त्र होना ही चाहिए. जानिए क्या है इसके पीछे वजह.

क्या कहता है विज्ञान 

जब आप नहाने के लिए बाथ तब में जाते हैं तब मौसम और आपके शरीर का तापमान के हिसाब से पानी का तापमान अलग रहता है. शरीर पर पानी पड़ने से हमारे शरीर में अनुकूलन होता है. और कई बार हमारी बॉडी इसे अचानक एक्सेपेट नहीं करती है. ऐसे में यदि आपके तन पर कपड़ा है तो वो पानी और शरीर के तापमान में समन्वय बनाता है. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका नहीं होती है. इसलिए जब भी नहाने जाएं तन पर एक पतला कपड़ा जरूर रखें.

ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2021 Gifts: खास मौके पर इन Gifts से Partner को कराएं Special Feel, दिन बनेगा यादगार

तकनीक की दृष्टि से 

इसके अलावा अगर आप अपने घर के बाहर किसी दूसरी जगह पर हैं तो बेहद समझदारी से नहाएं. तमाम बार (Bar) होटलों (Hotels) और दूसरों का बाथरूम यूज करने में सबसे बड़ा डर यह रहता है कि कहीं बाथरूम में खूफिया कैमरा न हो. कई बड़े- बड़े बार लोगों के बाथरूम में खूफिया कैमरे से उनकी गंदी वीडियों बनाए जाने के गंभीर मामले में प्रकाश में आ चुकें हैं. इसलिए अगर आप घर से बाहर हैं तो नहाने के का विशेष ध्यान रखें.

अध्यात्म की दृष्टि से 

पद्मपुराण और श्रीमद्भाग्वत में इसका उल्लेख है जब गोपियां निर्वस्त्र हो कर नदी में स्नान करने गईं तो श्रीकृष्ण (Shri Krishn) उनके कपड़े चुरा कर पेड़ पर टांग देते हैं और जब वो बिना कपड़े के बाहर नहीं आ पाती हैं. श्री कृष्‍ण कन्याओं से पूछते हैं जब न‌िर्वस्‍त्र होकर जल में गई थी तब शर्म नहीं आयी थी? गोपियों ने कहा, तब यहां कोई नहीं था. तब श्री कृष्‍ण ने कहा था कि यहां आसमान में उड़ते पक्ष‌ियों और जमीन पर चलने वाले जीवों ने तुम्हें न‌िर्वस्‍त्र देखा. जल में मौजूद जीवों ने तुम्हें न‌िर्वस्‍त्र देखा और तो और जल में नग्न होकर प्रवेश करने से जल रूप में मौजूद वरुण देव ने तुम्हें नग्न देखा और यह उनका अपमान है और तुम इसके ल‌िए पाप के भागी हो। इसलिए शास्त्रों में भी निर्वस्त्र होकर नहाने के लिए मनाही है. 

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

निर्वस्त्र होकर क्यों नहीं सोना चाहिए?

विष्णु पुराण में बताया गया है कि मनुष्य को रात में सोते समय निर्वस्त्र नहीं रहना चाहिए. यदि वो ऐसा करता है तो रात्रि के देवता चन्द्रमा नाराज हो जाते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि पितर रात्रि के समय हमें देखने आते हैं. लेकिन अपने प्रियजनों को बिना कपड़ों के सोते देखकर उन्हें बहुत तकलीफ होती है.

स्त्री स्नान कब करना चाहिए?

हो जाते हैं अपवित्र पुराण में अंत में लिखा है कि स्त्री और पुरुष दोनों को यौन संबंध के बाद तुरंत नहाना चाहिए। क्योंकि इस काम के बाद दोनो ही अपवित्र हो जाते हैं। ऐसे में जब तक वह स्नान नहीं कर लेते तब तक वह किसी भी धार्मिक कार्य को करने के योग्य नहीं रहते।

रात में स्नान करने से क्या होता है?

रात को नहाने से चिंता और तनाव को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही थकान भी दूर होती है। आपका मन शांत रहता है और शरीर को आराम मिलता है। अगर आप रात में गर्म पानी से स्नान करते हैं तो इससे सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।

बिना कपड़ों के क्यों नहीं नहाना चाहिए?

आपको सबसे पहले ये जान लेना चाहिए कि पूरे कपड़े उतार (Don't Take Naked Bath) कर नहाने वाले के चेहरे की चमक खत्म हो जाती है. शास्त्र में भी निर्वस्त्र हो कर स्नान करना गलत माना गया है. इसके अलावा विज्ञान भी नग्न होकर नहाने के लिए माना करता है. और अगर आप कहीं बाहर हैं फिर तो आपको नहाने के समय विशेष ध्यान देना चाहिए.