सिम का नंबर कैसे निकाले VI? - sim ka nambar kaise nikaale vi?

Vi Sim Ka Number Kaise Nikale, वी आई सिम का नंबर कैसे निकाले, Vi Ka No Number kaise Nikale 2022, Vi Ka Number kaise Jane

.

हेलो दोस्तो Infos Hindi में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम Vi Sim Ka Number Kaise Nikale ( वी आई सिम का नंबर कैसे निकाले ) से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है।

साथ मे जानेगे की Vi Ka No Number kaise Nikale 2022, अपना Vi Ka Number kaise Jane, Vi mobile number Check Code 2022 ओर Vi Ka Number Kaise Check kare से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।

दोस्तो पिछले दो आर्टिकल में हमारे द्वारा एयरटेल ओर जिओ नंबर कैसे पता करें से जुड़ी हुई जानकारी दी थी, आज हम इसी से संबंधित वी आई सिम का नंबर कैसे निकाले, से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है। 

.

सिम का नंबर कैसे निकाले VI? - sim ka nambar kaise nikaale vi?

.

दोस्तो आज के समय मे हर कोई अपने नंबर जरूर याद रखता है, ओर सभी को अपने नंबर याद रखने भी चाहिए, क्योकि मोबाइल का रिचार्ज करवाते समय या फिर किसी को हमारा नंबर बताते समय हमे हमारे नंबर की जरूरत पड़ ही जाती है।

दोस्तो वैसे तो हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर खुद याद रखता है, मगर बहुत से लोगो को अपना मोबाइल नंबर याद नही रहता है, यदि आपको भी बाकी लोगो की तरह अपना मोबाइल नंबर याद नही है, ओर यदि आप जानना चाहते है, 

की Vi Sim Ka Number Kaise Nikale, तो कृपया यह लेख पूरा पढ़े, आइये अब बिना किसी टाइम जाया करें, जानते है की वी आई सिम का नंबर कैसे निकाले।

  • वी आई सिम का नंबर कैसे निकाले ? ( Vi Sim Ka Number Kaise Nikale )
    • 1- USSD CODE से VI Ka Number kaise Nikale ?
    • 2- Mobile Setting से Vi Ka No Number kaise Nikale ?
    • 3- दूसरे नंबर पर कॉल करके वी आई सिम का नंबर कैसे निकाले ? 
    • 4- Customare Care से Vi Ka No Number kaise Nikale ?
    • Vi Sim ka Number kaise Nikale Video 
    • Vi Ka Number kaise Jane से संबंधित FAQ
    • Vi mobile number Check Code 2022
    • वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले ?
    • Idea Sim ka number kaise nikale ?
      • निष्कर्ष : 

दोस्तो जिओ ओर एयरटेल सिम की तरह वी आई सिम का नंबर पता करना भी बहुत ही आसान है, आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है, जिनके माध्यम से आप आसानी से अपनी VI सिम का नंबर पता कर सकते है, आइये दोस्तो सबसे पहले जानते है, की USSD Code की मदद से Vi Ka Number kaise Nikale-

1- USSD CODE से VI Ka Number kaise Nikale ?

दोस्तो Vi सिम का नंबर पता करने का सबसे आसान और पहला तरीका USSD CODE है, USSD कोड की मदद से आप आसानी से किसी भी VI Sim का नंबर पता कर सकते है, USSD CODE से वी आई सिम का नंबर निकालने के लिए आप निम्नलिखित कोड्स का इस्तेमाल कर सकते है – 

Vi mobile number Check Code 2022 –

  • *555#
  • *199#
  • *111*2#
  • *131*1#
  • *777*0#

दोस्तो इन 5 प्रमुख कॉड्स में से आप किसी एक कोड को अपनी Vi सिम अर्थात ( वोडाफोन ओर आईडिया ) से डायल कर सकते है, सभी राज्यो के अलग-अलग Vi Code होते है, ऐसे में आपको सभी कोड डायल करके ट्राय कर लेना है, 

जब आप इनमें से किसी एक कोड को डायल करेंगे तो आपको Vi की तरफ से एक टेक्स्ट मैसेज आएगा, जिसमे आपके Vi Sim के नंबर दिखाई देंगे, दोस्तो आइये अब दूसरे तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

2- Mobile Setting से Vi Ka No Number kaise Nikale ?

दोस्तो Vi Number Check करने का यह दूसरा सबसे आसान तरीका है, इस तरीके से भी आप बेहद ही आसानी से अपनी Vi Sim का नंबर पता कर सकते है, इस तरह से अपना Vi Number जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है।

अपने फ़ोन की सेटिंग में जाने के बाद अब आपको Network & Internet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, दोस्तो यह ऑप्शन हर किसी स्मार्टफोन की सेटिंग में होता है, जैसे ही आप Network & Internet के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, अब आपको  निचे की ओर Sim Card का एक Option दिखाई देगा।

जहाँ पर आपके Vi Sim का नंबर दिखाई देगा, हो सकता है, की आपके फ़ोन में थोड़ी अलग Setting दी गई हो, लेकिन Network & Internet वाले विकल्प पर ही जाना है, जिसके बाद Sim Card के Option पर Click करके आप Vi Sim का नंबर जान सकते है।

.

3- दूसरे नंबर पर कॉल करके वी आई सिम का नंबर कैसे निकाले ? 

दोस्तो यह Vi Sim का नंबर पता करने का तीसरा आसान तरीका है, इस तरह भी आप किसी भी Vi Sim का नंबर पता कर सकते है, इस तरीके से Vi सिम का नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Vi सिम से किसी दूसरे नंबर पर कॉल करना है।

जब आप अपने Vi Number से किसी दूसरे नंबर पर कॉल करेंगे, तो आपका नंबर दूसरे व्यक्ति के पास चला जायेगा, जिसके बाद आप उस व्यक्ति से आपका नंबर पूछ सकते है, दोस्तो इस तरीके से भी आप अपनी Vi Sim का नंबर जान सकते है।

4- Customare Care से Vi Ka No Number kaise Nikale ?

दोस्तो Vi Number पता करने का यह चौथा ओर आखरी तरीका है, इस तरीके से भी आप बेहद ही आसानी से Vi का Number जान सकते हैं, इस तरह से Vi Number जानने के लिए आपको Vi Customare Care Number 199 पर कॉल करना होगा, जिसके बाद आपको लैंग्वेज का चयन करना है, 

जिसके बाद आपको Mobile Service पर Click करना है, अब आपका मोबाइल नंबर, मोबाइल बैलंस ओर एक्सपाइरी डेट बताई जाएगी, दोस्तो इस तरह से भी आप अपना Vi Sim का नंबर पता कर सकते है।

दोस्तो यह चार प्रमुख तरीके है, जिनके माध्यम से आप अपना वी आई सिम का मोबाइल नंबर आसानी से जान सकते है, दोस्तो आसा करते है, की आप यह जानकारी पसंद आई होगी।

Vi Sim ka Number kaise Nikale Video 

दोस्तो यदि आपको अभी समझ मे नही आ रहा है, की आप अपना Vi नंबर कैसे पता करें, तो इस वीडियो के माध्यम से भी अपना Vi का नंबर पता कर सकते है-

.

Vi Ka Number kaise Jane से संबंधित FAQ

दोस्तो Vi Ka Number kaise Jane से जुड़े हुए, आपके मन मे ओर भी सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको नीचे इस आर्टिकल मिल जाएंगे- 

Vi mobile number Check Code 2022

दोस्तो Vi Mobile Number Check Code निम्नलिखित है –

*555#
*199#
*111*2#

दोस्तो इन प्रमुख कोड की मदद से आप वी आई नंबर चेक कर सकते है।

वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले ?

वोडाफोन का नंबर निकालना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ कुछ ही सेकंड में USSD CODE की मदद से वोडाफोन का नंबर निकाल सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित USSD CODE को अपनी वोडाफोन सिम से डायल करने होंगे,

Vodafone Number Check Code –

*777*0#
*555#
*131*0#
*111*2#
*555*0#

जिसके बाद वोडाफोन की तरफ से एक टेक्स्ट मैसेज आएगा उसमे आपको आपके वोडाफोन नंबर दिखाई देंगे।

Idea Sim ka number kaise nikale ?

आईडिया का नंबर चेक करना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ कुछ ही सेकंड में USSD CODE की मदद से आईडिया का नंबर जान सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित USSD CODE को अपनी आईडिया सिम से डायल करने होंगे,

Idea Number Check code –
*199 #
*131#
*147#
*100#
*789#
*131* *125 *9#
*616*6#
*147*8*2#

जिसके बाद आईडिया की तरफ से एक टेक्स्ट मैसेज आएगा उसमे आपको आपके आईडिया नंबर दिखाई देंगे।

निष्कर्ष : 

दोस्तो उमीद करता हूँ कि आपको Vi Sim Ka Number kaise Nikale ( वी आई सिम का नंबर कैसे निकाल ) बारे में इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिला होगा।

साथ मे हमने Vi Number Check Code 2022, Vi ka Number kaise Nikale के बारे में भी हमने जानकारी दी है, फ्रेंड्स हमारी हमेसा यही कोशिश रहती है, की हमारे रीडर्स को हम ज्यादा से ज्यादा वैल्यू दे पाए।

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया होतो अपने दोस्तों को जरूर शेयर ओर कमेंट करे, और अगर आपको ऐसी ही उपयोगी जानकारियां प्राप्त करनी है, तो हमारे इस ब्लॉग को फॉलो ओर शेयर जरूर करे।

Vi सिम का नंबर कैसे पता करें?

Ans: आप अपने वोडाफ़ोन, आईडिया Vi सिम कार्ड का नंबर चेक करना चाहते है तो आप Vi टॉल फ्री नंबर *199#, *121#, *555#, *111# डायल करके Vi सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते है।

वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करें?

वोडाफोन यूजर्स बैलेंस के लिए *141# और मोबाइल नंबर ( check own mobile number in vodafone ) जानने के लिए *111*2# का इस्तेमाल करे। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का अगर इस्तेमाल करते हैं तो बैलेंस जानने के लिए *123# और मोबाइल नंबर पता करने के लिए *222# या *888# या *1# या *785# या फिर *555# को डायल करें

बी आई का नंबर कितने से निकलता है?

Jio, VI, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे पता करें.