सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? - sophtaveyar injeeniyar ke lie kaun see digree chaahie?

हेलो दोस्तों कैसे हे आप लोग फिर से एक नए आर्टिकल में आप लोगो का स्वागत हैं | आज मैं एक  Profession  के बारे में बताने जा रहा हूँ | सॉफ्टवेयर इंजीनियर ( Software Engineering ) कैसे बने | हमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढाई करनी पड़ेगी | हम सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से कितने रूपये कमा सकते हैं | What is Software Engineering – Software Engineering कैसे बने – Salary of सॉफ्टवेयर इंजीनियर :

What is Software Engineering- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या हैं :

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस की वह ब्रांच हैं | जिसमे Software  Engineer  सॉफ्टवेयर  की डिजाईन , डेवलपमेंट, Testing  और Maintenance करता हैं | सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग Principles और प्रोग्रामिंग Knowledge के बारे में जानकारी देता हैं | इस प्रक्रिया को सॉफ्टवेयर Engineering कहते हैं |

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का Knowledge होता हैं | वह कंप्यूटर, लैपटॉप और  मोबाइल के लिए एप्लीकेशन बनाता हैं | जब किसी एप्लीकेशन में कोई अपडेट देना होता हैं, तो उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही Maintenance करता हैं | अगर किसी एप्लीकेशन में कोई प्रॉब्लम आती हैं, तो उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही सही करता हैं | 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? - sophtaveyar injeeniyar ke lie kaun see digree chaahie?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? - sophtaveyar injeeniyar ke lie kaun see digree chaahie?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने :

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले हमें Computer Science Stream से  डिप्लोमा और ग्रेजुएशन करना पड़ेगा | सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए हमें Programming Language का नॉलेज होना चाहिए | तभी आप किसी एप्लीकेशन को डिजाईन कर सकते हो | सॉफ्टवेयर कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर ही वेबसाइट डिजाईन करता हैं | सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए हमें कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए | 

एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए हमें Computer Field से बैचलर डिग्री Complete करना पड़ेगा | जैसे कि-

  • Computer  Science  Engineering (CSE )
  • BCA- Bachelor’s in  Computer Application
  • B.Tech- Bachelor of Technology

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य:

अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो सॉफ्टवेयर कंपनी में क्या-क्या Work  होते हैं, आईये जानते हैं –

  • एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मुख्य Work प्रोग्रामिंग करना |
  • सॉफ्टवेयर डेवलप करना |
  • मोबाइल एप्लीकेशन बनाना |
  • सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग करना |
  • सॉफ्टवेयर को Maintain करना |

और पढ़े – सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग  कैसे बने ? (credit-wikipedia)

Software Engineer Requirements:

अगर आप ने 12th complete कर लिया हैं और Computer Science ब्रांच से Engineering करना चाहते हो, तो  इन बातो को ज़रूर फॉलो करे|

  • Bachelor Degree in कंप्यूटर: सबसे पहले आपको कंप्यूटर Science ब्रांच से Bachelor Degree complete करना पड़ेगा | जैसे कि B.tech , BCA, Diploma CSE.
  • Programming Language: एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग Language आना चाहिए | तभी आप एक अच्छे प्रोग्रामर (Programmer ) बन सकते हो | आपको इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का knowledge होना चाहिये जैसे कि- C , C++ , Python , Java , HTML, CSS , Javascript , PHP etc.
  • Programming Logic को बेहतर करना : एक अच्छा सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए हमें अपनी प्रोग्रामिंग skills को improve करना पड़ेगा | तभी हम प्रोग्रामिंग में अपने लॉजिक को Create कर सकते हैं | जब प्रोग्रामर कोई वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाते हैं, तो  वह प्रोग्रामिंग में सही  तरीके से लॉजिक लगाते हैं |
  • वेबसाइट  या सॉफ्टवेयर कैसे बनाये : अगर आपको प्रोग्रामिंग का knowledge हैं | तो आप अपना एक प्रोजेक्ट ज़रूर बनाये जिससे आपको काफी ज्यादा  सीखने को मिलेगा | इससे आपकी प्रोग्रामिंग skills Improve होगी |
  • Internship या Traning : अगर अपने ग्रेजुएशन ( B.Tech , BCA  , MCA ) पूरा कर लिया हैं | तो आप किसी इंस्टिट्यूट से प्रोग्रामिंग Skills सीख सकते हो | तभी आप को आसानी से किसी कंपनी में जॉब मिल सकती हैं | आपके पास प्रोग्रामिंग Skills हैं , तो आप खुद से Project बना सकते हो |

Top 10 Engineering Colleges in world:

  1. University Of  Oxford
  2. Haward University
  3. Stanford  University
  4. California Institute of Technology
  5.  Princeton University
  6. Univesity Of Chicago
  7. Johns Hopkins University
  8. Columbia University
  9. Duke University
  10. Cornell University

Top 10 Engineering College in India :

  1. Indian Institute of Technology , Delhi
  2. Indian Institute of Technology , Mumbai
  3. Indian Institute of Technology , Madras
  4. Jawahar Lal Nehru University , Hyderabaad
  5. Banaras Hindu University
  6. Kolkata University
  7. Birla Institute of Technology & Science
  8. Manipal Institute Of Technology
  9. Homi Bhabha National Institute
  10. Mahatma Gandhi Institute Of Technology

 Software Engineering Skills resume:

ऐसी कौन सी Skills हैं, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ( Software Engineering ) की फिल्ड में हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आनी चाहिए | आईये जानते इसके बारे में –

  • Computer प्रोग्रामिंग  और कोडिंग (Coding )का knowledge होना चाहिए |
  • सॉफ्टवेयर Development
  • Object Oriented Design
  • सॉफ्टवेयर Testing एंड Debugging
  • Problem Solving एंड लॉजिकल (Logical ) Thinking
  • Written और Verbal Communication
  • Teamwork

Software Engineer Job:

आज कल दुनिया भर में जॉब्स की बहुत Requirement हैं | अगर आपने आईटी IT फील्ड से ग्रेजुएशन किया हैं | तो आपके लिए सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब Search करना बहुत आसान रहेगा | अगर आपको प्रोग्रामिंग Skills में अच्छा Knowledge हैं | इस फील्ड में हर दिन नए सॉफ्टवेयर  और Application develop होते हैं | इसलिये सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब्स की बहुत डिमांड हैं | जो मार्केट में नयी नयी टेक्नोलॉजी लांच रहती हैं |

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • Cyber Security Manager
  • Software Developer ( सॉफ्टवेयर डेवलपर )
  • Software Trainee Developer
  • Network Security Engineer ( नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर )
  • Sales Manager
  • Software Expert
  • Big Data Engineer

Software Engineer Salary:

क्या आप लोगो को पता हैं कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी इंडिया में कितनी होती हैं | आईये जानते हैं इसके बारे में –

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कंपनी में Position के हिसाब से मिलती हैं |
  • Fresher के लिए कम से कम कंपनी 20k से 25k तक देती हैं |
  • अगर आपको Experience हैं , सॉफ्टवेयर कंपनी में तो आपको कम से कम 40k से 50k रूपये monthly सैलरी होगी |
  • एक Senior सॉफ्टवेयर इंजीनियर की महीने की सैलरी 80k से लेकर 1 लाख रूपये तक होती हैं |
  • अगर कोई Google , Microsoft जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करता हैं , तो सॉफ्टवेयर कंपनी उसे करोडो का पैकेज देती हैं |

Software Engineer Course:

अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहते हैं | तो आपके लिए कौन – सा कोर्स सही रहेगा | 12th complete करने के बाद हमें पता नहीं होता हैं, कि हमें किस फील्ड में जाना चाहिए | और हमें कौन सा कोर्स सेलेक्ट करना चाहिए |

  1. B.Tech – बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी ( Bachelor Of Technology ) में हमें Computer Science इंजीनियरिंग (CSE), Inforamtion Technology  ( आईटी ).
  2. BCA – बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor ऑफ़ computer Application ).
  3. B.Sc – बैचलर ऑफ़ साइंस ( Bachelor of Science ).
  4. Polytechnic  Diploma– पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (Computer Science ).

Conclusion:

मैं इस ब्लॉग में आप सभी को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढाई कैसे करे | एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने जिससे महीने के लाखो रूपये कमा सके | हमें कौन से कॉलेज से और किस कोर्स से इंजीनियरिंग करनी चाहिए | इसके बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाला हूँ |

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

कर सकते हैं यह कोर्स.
बीटेक बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग.
बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी.
बीटेक इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग.
बीएससी इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी.
बीएससी इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग.
बीसीए बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन.
बीएससी बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस.
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कितने साल का होता है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है? सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आपको कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करनी होती है जो 4 वर्ष की होती है। सॉफ्टवेयर डेवलपर कैसे काम करता है?

10 के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर इंजिनीयर बन सकते है। और अगर आप आईटी(IT) ब्रांच से भी ये कोर्स करते है मतलब की अगर आपने आईटी डिप्लोमा कोर्स किया है तो भी आप सॉफ्टवेयर इंजिनीयर बन सकते है क्योकि इन दोनों कोर्सो में आपको कंप्यूटर से सम्बंधित पढ़ाई कराई जाती है जिसमे कोडिंग भी शामिल है।