सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट को हमेशा ही गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है. यहां बल्लेबाजों के स्किल की असली परीक्षा होती है. कई घातक गेंदबाजों से पूरी दुनिया के बल्लेबाज खौफ खाते थे, इनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. आइए जानते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए है. इस लिस्ट में एक महान भारतीय गेंदबाज शामिल है. 

Show

1. मुथैया मुरलीधरन

क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने लिए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल किए है. वहीं, वनडे मैचों में उन्होंने 500 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. मुरलीधरन की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. 

2. शेन वॉर्न 

क्रिकेट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (Shane Warne) का कब्जा हैं. उन्होंने 708 विकेट हासिल किए है. उन्होंने अपनी घूमती गेंदों पर बहुत ही विकेट हासिल किए हैं. वॉर्न ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को कई मैच जिताए हैं. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिने जाते हैं. 

3. जेम्स एंडरसन 

इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने दुनिया के सभी मैदानों पर विकेट हासिल किए हैं. उनकी स्विंग गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. विपक्षी टीम के बल्लेबाज उनसे खौफ खाते हैं. सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 639 विकेट हासिल किए हैं. 

4. अनिल कुंबले 

अनिल कुंबले (Anil Kumble) दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक हैं. वह उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल किए हैं. वह इस लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. 

5. ग्लेन मैकग्रा 

रिकी पोंटिंग के समय ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड में नंबर एक टीम थी. उस समय तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) उनके बेहतरीन बॉलर थे. मैकग्रा ने अपनी गेंदों पर दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट हासिल किए हैं. वह इस लिस्ट में शामिल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. 

क्रिकेट को फुटबॉल और रग्बी के बाद दुनिया का तीसरा सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में कुल मिलाकर सर्वाधिक विकेट लेने शीर्ष 10 गेंदबाजों में 3 स्पिनर हैं तो 7 तेज गेंदबाज। आइए, आपको अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं…

Updated: July 23, 2021 5:14:52 pm

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    1/11

    क्रिकेट के सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों में 3 स्पिनर हैं तो 7 तेज गेंदबाज। इनमें से महज 1 गेंदबाज ही भारत से है। आइए, जानते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कौन-कौन से बॉलर टॉप-10 में शामिल हैं।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    2/11

    मुथैया मुरलीधरन (1992-2011)- श्रीलंका के इस ऑफ स्पिनर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 495 मैच खेले। मुथैया ने अपने करीब दो दशक लम्बे क्रिकेटर करियर में 22.86 रन के औसत से 1347 विकेट लिए।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    3/11

    शेन वॉर्न (1992-2007)- ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिनर शेन वार्न ने कुल 339 मैच खेलकर 25.51 रन के औसत से कुल 1001 विकेट लिए।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    4/11

    अनिल कुंबले (1990-2008)- भारतीय लेक स्पिनर अनिल कुंबले दो दशकों से ज्यादा वक्त तक भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ बने रहे। कुंबले ने कुल 403 मैच खेलकर 30.09 के औसत से 956 विकेट झटके।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    5/11

    ग्लेन मैक्ग्रा (1993-2007)- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 376 मैचों में 21.76 के औसत 949 विकेट लिए।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    6/11

    वसीम अकरम (1984-2003)- पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 460 मैचों में 23.57 के औसत से 916 विकेट लिए।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    7/11

    शॉन पोलॉक (1995-2008)- दक्षिण अफ्रीकियों शॉन पोलॉक ने 423 मैचों में 23.73 के औसत से 829 विकेट लिए। उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 87 रन देकर सात विकेट।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    8/11

    वकार यूनुस (1989-2003)- पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने कुल 349 मैचों में 23.70 के औसत से 789 विकेट लिए। एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर सात विकेट रहा।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    9/11

    चामिंडा वास (1994-2009)- श्रीलंका के चामिंडा वास लम्बे समय तक अपने देश के ओपनिंग गेंदबाज रहे। वास ने कुल 439 मैचों में 28.44 के औसत से कुल 761 विकेट लिए।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    10/11

    जेम्स एंडरसन (2002-2016)- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 335 मैचों में 28.81 के औसत से कुल 754 विकेट लिए। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा 43 रन देकर सात विकेट।

  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

    11/11

    कर्टनी वाल्श (1984-2001)- कर्टनी वाल्श को वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाजों की परंपरा का आखिरी बॉलर माना जाता है। वॉल्श ने कुल 337 मैचों में 26.28 के औसत से 746 विकेट लिया।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

6 Photos

1 day agoNovember 19, 2022

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

6 Photos

2 days agoNovember 18, 2022

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन सा गेंदबाज है? - sabase jyaada viket lene vaala kaun sa gendabaaj hai?

9 Photos

2 days agoNovember 18, 2022

दुनिया का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

आपको बता दे मुरलीधरन वनडे व टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी है। क्रिकेट के सभी फॉरमेट कुल मिलाकर सबसे विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न है. जिन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट, 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हासिल किए है.

एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

तनवीर के नाम पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। सोहेल तनवीर ने 36 विकेट अपने नाम किए है। वैसे तनवीर ने पाकिस्तान के लिए 57 टी-20 मैच खेले और 54 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है।

2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

1) भुवनेश्वर कुमार- एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए हैं। कुमार ने 5 मैचों में 11 विकेट नाम किए हैं। 2) वानिंदु हसरंगा- हसरंगा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन है?

YOU MAY LIKE TO READ. Fastest Ball In Cricket: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज गेंद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फेंकी है. उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.