रक्त शरीर में क्या क्या काम करता है? - rakt shareer mein kya kya kaam karata hai?

रक्त शरीर में क्या क्या काम करता है? - rakt shareer mein kya kya kaam karata hai?

मानव शरीर में लहू का संचरण
लाल - शुद्ध लहू
नीला - अशु्द्ध लहू

लहू या रुधिर या खून(Blood) एक शारीरिक तरल (द्रव) है जो लहू वाहिनियों के अन्दर विभिन्न अंगों में लगातार बहता रहता है। रक्त वाहिनियों में प्रवाहित होने वाला यह गाढ़ा, कुछ चिपचिपा, लाल रंग का द्रव्य, एक जीवित ऊतक है। यह प्लाज़मा और रक्त कणों से मिल कर बनता है। प्लाज़मा वह निर्जीव तरल माध्यम है जिसमें रक्त कण तैरते रहते हैं। प्लाज़मा के सहारे ही ये कण सारे शरीर में पहुंच पाते हैं और वह प्लाज़मा ही है जो आंतों से शोषित पोषक तत्वों को शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचाता है और पाचन क्रिया के बाद बने हानिकारक पदार्थों को उत्सर्जी अंगो तक ले जा कर उन्हें फिर साफ़ होने का मौका देता है। रक्तकण तीन प्रकार के होते हैं, लाल रक्त कणिका, श्वेत रक्त कणिका और प्लैटलैट्स। लाल रक्त कणिका श्वसन अंगों से आक्सीजन ले कर सारे शरीर में पहुंचाने का और कार्बन डाईआक्साईड को शरीर से श्वसन अंगों तक ले जाने का काम करता है। इनकी कमी से रक्ताल्पता (अनिमिया) का रोग हो जाता है। श्वैत रक्त कणिका हानीकारक तत्वों तथा बिमारी पैदा करने वाले जिवाणुओं से शरीर की रक्षा करते हैं। प्लेटलेट्स रक्त वाहिनियों की सुरक्षा तथा खून बनाने में सहायक होते हैं।

मनुष्य-शरीर में करीब पाँच लिटर लहू विद्यमान रहता है। लाल रक्त कणिका की आयु कुछ दिनों से लेकर १२० दिनों तक की होती है। इसके बाद इसकी कोशिकाएं तिल्ली में टूटती रहती हैं। परन्तु इसके साथ-साथ अस्थि मज्जा (बोन मैरो) में इसका उत्पादन भी होता रहता है। यह बनने और टूटने की क्रिया एक निश्चित अनुपात में होती रहती है, जिससे शरीर में खून की कमी नहीं हो पाती।

मनुष्यों में लहू ही सबसे आसानी से प्रत्यारोपित किया जा सकता है। एटीजंस से लहू को विभिन्न वर्गों में बांटा गया है और रक्तदान करते समय इसी का ध्यान रखा जाता है। महत्वपूर्ण एटीजंस को दो भागों में बांटा गया है। पहला ए, बी, ओ तथा दूसरा आर-एच व एच-आर। जिन लोगों का रक्त जिस एटीजंस वाला होता है उसे उसी एटीजंस वाला रक्त देते हैं। जिन पर कोई एटीजंस नहीं होता उनका ग्रुप "ओ" कहलाता है। जिनके रक्त कण पर आर-एच एटीजंस पाया जाता है वे आर-एच पाजिटिव और जिनपर नहीं पाया जाता वे आर-एच नेगेटिव कहलाते हैं। ओ-वर्ग वाले व्यक्ति को सर्वदाता तथा एबी वाले को सर्वग्राही कहा जाता है। परन्तु एबी रक्त वाले को एबी रक्त ही दिया जाता है। जहां स्वस्थ व्यक्ति का रक्त किसी की जान बचा सकता है, वहीं रोगी, अस्वस्थ व्यक्ति का खून किसी के लिये जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसीलिए खून लेने-देने में बहुत सावधानी की आवश्यकता होती है। लहू का pH मान 7.4 होता है

कार्य

  • ऊतकों को आक्सीजन पहुँचाना।
  • पोषक तत्वों को ले जाना जैसे ग्लूकोस, अमीनो अम्ल और वसा अम्ल (रक्त में घुलना या प्लाज्मा प्रोटीन से जुडना जैसे- रक्त लिपिड)।
  • उत्सर्जी पदार्थों को बाहर करना जैसे- यूरिया कार्बन, डाई आक्साइड, लैक्टिक अम्ल आदि।
  • प्रतिरक्षात्मक कार्य।
  • संदेशवाहक का कार्य करना, इसके अन्तर्गत हार्मोन्स आदि के संदेश देना।
  • शरीर पी. एच नियंत्रित करना।
  • शरीर का ताप नियंत्रित करना।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • रक्तदान

सन्दर्भ[संपादित करें]

हेलो फ्रेंड से आप और हम एक प्रश्न ब्यावर के प्रश्न मारा इस प्रकार से रक्त क्या होता है और रक्त के विभिन्न घटकों की विवेचना करें तथा रक्त के महत्व को समझाइए देखते हैं इस प्रश्न के बारे में यहां पर हम बात कर रहे हैं किसकी रक्त की रक्त रुधिर या इसी को बोलते हैं बुलेट क्या बोलेंगे रक्त प्रदर या ब्लड हम बात कर लेंगे इसकी होता क्या है रक्त की बात करें इसके बारे में कहा जाता है कि यह क्या है यह एक तरल और संयोजी ऊतक है क्या है यह संयोजी ऊतक है और कैसा है भाई जी सरल सरल कॉमर्स संयोजी उत्तक बोला जाता है इसे ऊतक इसलिए क्योंकि इसमें बहुत सारी कोशिकाएं मिलकर एक एक फंक्शन परफॉर्म करती हैं उसे हम क्या कहेंगे तब तक हमारा होता क्या यही होता है जो बहुत सारी खुशियां मिलकर एक कार्य को कंप्लीट करेंगे पूरा करें उसे

क्या कहेंगे उतरा था क्योंकि ए लिक्विड फॉर्म इसलिए इसको बोलते हैं तरल संयोजी क्या संयोजी इसलिए गए इसके लिए एक तंत्र को दूसरे तन से जोड़ने का कार्य करता है यह गाय के पूरे शरीर में जो परिवहन तंत्र का कार्य करता है क्या करता है कि हमारा रक्त होता है क्या करता है परिवहन तंत्र को चलाता है रखते हैं कि रक्त के विभिन्न घटक कौन कौन से होते हैं अगर हम बात करें व्यक्त की गई तो अगर रक्त की बात करें तो वक्त बताएगा इसमें इसमें मेलडी हमें दो चीजें देखने को मिलती हैं कौन-कौन सी देखने को मिलती हैं देखते हैं आप पहले हमें देखने को मिलेगी क्या तरल पदार्थ क्या होती है तरल पदार्थ हैं आप ले लेते हैं पहली ज्योति है क्या है तरल पदार्थ या जिसको हम बोलते हैं लिक्विड फॉर्म और दूसरी जो देखने को मिलेगी इसमें वह में मिलता है क्या

कौन सा पाठ सॉलिड पार्टी या ठोस पदार्थ क्या होता है इसमें ठोस पदार्थ होता है ठोस पदार्थ अब बात कर लेते हैं कि तरल होता क्या है सरल की बात करें तो तरल पदार्थ इसमें होता है गाय हमारा क्या देखते हैं तरल पदार्थ जो है वह क्या होता है प्लाज्मा क्या होता है प्लाज्मा प्लाज्मा और यहां पर अगर ठोस पदार्थ की बात करें तो हमारे पास का ही होते हैं जैसे कि हमारा उसमें क्या-क्या पाया जाता है कई प्रकार की सेल्स और कार प्रसेंस पाई जाती कई प्रकार की कोशिकाएं पाए जाते हैं क्या फायदा देगा को चाय और वह क्वेश्चन कौन-कौन सी हैं देखते हैं यहां पर पहली होती हमारी कोशिश में आरबीसी आरबीसी रेड ब्लड कॉरपसल्स रेड ब्लड सेल्स दूसरी इस में पाई जाती है क्या तो यहां पर क्या पाई जाती हैं कुछ आएं कौन-कौन सी रेड ब्लड कार विशेष जिन्हें बोलते हैं आरबीसी

दूसरी पाई जाती हैं पर डब्ल्यूबीसी डब्लू की सैलरी क्या होती है वाइट ब्लड का विशेष ख्याल रखना बाय जाता यहां पर क्या प्लेटलेट्स प्लेटलेट्स को गए हम क्या कहते हैं हिंदी में इन्हें हम तो कहते हैं क्या कहते हैं गाड़ी लिख लेते हैं यहां पर प्लेटलेट्स होते हैं क्या ठीक है ना तो यह हमारे वार्ड पाए जाते हैं रक्त में अब हम बात करें प्लाज्मा की तो देखी प्लाज्मा होता है रक्त में कितना पाया जाता है इसकी मात्रा ज्यादा होती है तरल पदार्थ होता है कि पानी जैसा नहीं देखा परिषद में पानी होता है तो इसमें 55% जो पाया जाता है वह प्लाज्मा होता है रखता है और बाकी का बचा कितना यहां पर पर्चा 45% तो यह ठोस पदार्थ या को साइज में मिलकर बनाते हैं कितना 45% भाग हमारे रक्त का अगले दिन हमने आप देख ली क्या क्या पाए जाते हैं रक्त के कौन-कौन से हैं प्लाज्मा है आरबीसी डब्ल्यूबीसी आप लेट लेट से हम देख लेते हैं किस वक्त का क्या महत्व

है जो club8 हमारा रक्त के महत्व को समझाइए तो यहां पर देखते हैं रक्त का महत्व रक्त का महत्व ही रक्त का जो महत्व हमारे शरीर में काफी है रक्त क्या करता है पहली बात तो यह कि रथ हमारे ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है क्या है गाजी परिवहन तंत्र है हमारे शरीर में जितनी भी चीजें एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचते हैं तो किसके अनुसार पहुंचते हैं तो यह क्या हमारा परिवहन तंत्र है दूसरी बात करेंगे परिवहन तंत्र पहले जो हम देख लेते इसको समझ लेते हैं परिवहन तंत्र का मतलब होता है ट्रांसपोर्ट सिस्टम ट्रांसफर सिस्टम लेकर हमारा जौनपुर से समुद्र का क्या कार्य होता है एक स्थान से दूसरे स्थान तक पैसेंजर को पहुंचाना अब यहां पर यह रक्त कैसे काम करता है ट्रांसफर सिस्टम की तरह या परिवहन तंत्र की तरह क्या करता है यह शरीर में जरूरी पोषक तत्वों को शरीर में जो भी कार्य होता है वह हमारे अवस्था में होता है पोषण का पहुंचना न्यूट्रिएंट्स का विरोध होना भोजन का पाचन यह सारी चीजें किस तरह से होती हैं

हमारी गोली अवस्था में पाई जाती है तो रक्त के थ्रू हम क्या करते हैं भोजन का आवाहन यहां से वहां आवागमन और जो पोषक पदार्थ होता है उनका लक्ष्य तक पहुंचना लक्ष्य तक पहुंचना यह भी सारा किसके द्वारा होता है परिवहन तंत्र के द्वारा होता है हमारा क्या होता है हमारे कुल अडेल सलूशन होता है दूसरी बात होती कि प्राथमिक वर्णन पाया जाता है गए जहां पर हम आपको बता दें वरना कौन सा पाया जाता है हिमोग्लोबिन जिसे हम बोलते हैं एचडी करता है जिसके द्वारा ऑक्सीजन का क्या होता है ट्रांसपोर्ट होता है क्या होता है ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट ऑक्सीजन के साथ इसकी बंद होता होती है और यह अक्सीजन को क्या कर लेता है बहन कर लेता अपने साथ जो कि ऑक्सीजन होती हमारी किस में काम आती है शोषण में काम आती है किस में आती है का शोषण में इसके द्वारा हम क्या करते हैं शोषण करते हैं वरना हीमोग्लोबिन के द्वारा हम बात कर लेते हैं घर जहां पर भोजन के पाचन में भोजन के पाचन के बाद जो कुछ भी पछता मेरे पास शरीर में जो नीचे सोता है

वह ग्लूकोस के रूप में लिया जाता है किस के रूप में लिया जाता है लोग उस के रूप में तो जो हमें पोषण मिलता है यह मेरा एक पोषक तत्वों के द्वारा जो भी पूछना में प्राप्त होता है जैसे कि पोषक तत्व मारे पोषक तत्वों द्वारा वह भी हमारा रुधिर के थ्रू ही होता है तत्वों के द्वारा ही होता है हम बात कर लेते यहां पर हर मोनल तंत्र की तो देखिए जो हार्मोन होते हैं हमारी बॉडी में वह भी इधर उधर ही आप ब्लड की त्रुटि क्या करते हैं अपने लक्ष्य अंग तक पहुंचते हार्मोन भी रक्त के द्वारा ही संचालित होते हैं रक्त द्वारा संचालित से क्या होता है वह अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं और विभिन्न प्रकार के कार्यों को संपन्न करते करते हैं तो यह होते हैं यूरिया का फॉर्म इसे देखें ब्लड में क्या होता है ल न मार्ग मोती कहानी पदार्थ होते हैं तो फॉरमेशन होता है वह भी हमारा के द्वारा होता है ब्लड के चलने के कारण यूरिया का निर्माण होता है

और दूसरी बात यह है कि जो रक्त होता है हमारा यह जो शरीर को माध्यम प्रोवाइडर आता है कौन सा माध्यम फॉरवर्ड कर आता है सरल माध्यम क्या कर आता है सरल माध्यम प्रोवाइड कर आता है तो ब्लड मार एक तरल टिशु है या ऊतक है तो यह है इसके महत्व तो यह था बाईसा महाराज का प्रश्न जिसमें हमने आपको और रक्त का महत्व बताया औरतें कौन कौन से पार्टी का प्लाज्मा दूसरा था को शाम को साए में कौन कौन सी कोशिका आरबीसी डब्ल्यूबीसी और प्लेटलेट्स यह बताया और रक्त होता क्या है या एक परिवहन तंत्र में कार्य करने वाला हमारा होता क्या कैसा होता है ना इस तरह संयोजी ऊतक तो यह जगह हमारा आज का प्रश्न आई होप आपको यह प्रश्न समझ आया होगा थैंक यू

रक्त का शरीर में क्या कार्य है?

रक्त वह तरल पदार्थ या द्रव है, जो रक्त वाहिनियों में प्रवाहित होता है। यह पाचित भोजन को क्षुद्रांत (छोटी आँत) से शरीर के अन्य भागों तक ले जाता है। फेफड़ों से ऑक्सीजन को भी रक्त ही शरीर की कोशिकाओं तक ले जाता है। रक्त शरीर में से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के लिए उनका परिवहन भी करता है।

रक्त के तीन मुख्य कार्य क्या हैं?

फेफड़ों और ऊतकों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का परिवहन करना । अतिरिक्त रक्त हानि को रोकने के लिए रक्त के थक्के बनाना। संक्रमण से लड़ने वाली कोशिकाओं और एंटीबॉडी को ले जाना।

रक्त में क्या पाया जाता है?

शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन रक्त के प्लाज्मा द्वारा होता है। इनके अतिरिक्त रक्त में सिरम एल्बुमिन, कई तरह के प्रोटीन और इलेक्ट्रॉलाइट्स भी पाए जाते हैं। वहीं, रक्त कोशिकाओं में पाए जाने वाले हिमोग्लोबिन और आयरन तत्व की वजह से खून लाल होता है। हृदय शरीर में रक्त का संचार करता है।

हमारे ब्लड में क्या क्या होता है?

रुधिर आयतन का 55% भाग प्लाज्मा होता है। इसमें 92% जल एवं 8% विभिन्न कार्बनिक एवं अकार्बनिक पदार्थ घुलित या निलम्बित या कोलाइड रूप में पाये जाते हैं। <br> (2) रुधिर कोशिकाएँ-ये निम्न तीन प्रकार की होती हैं - <br> (अ) लाल रुधिर कोशिकाएँ (RBC)-इन्हें इरिथ्रोसाइट्स (Erythrocytes) भी कहते हैं। इनकी संख्या बहुत अधिक होती है।