रक्षाबंधन बनाने का टाइम क्या है? - rakshaabandhan banaane ka taim kya hai?

Raksha Bandhan 2022: भारत अपने त्योहारों और विशेष अवसरों के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक त्योहार रक्षाबंधन है, जो भाई बहन के पवित्र रिश्ते को सार्थक करता है. भाई बहन के इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. ये त्योहार भाई-बहन के बीचे प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं भाई बहन की रक्षा करने वचन देता है. लेकिन इस साल इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन है. इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया भी रहेगा. इस बार सुबह से शाम तक भद्रा रहेगी.  ऐसे में आइए जानते हैं रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त कब रहेगा.

Raksha Bandhan 2022: राखी पर भद्रा का साया: रक्षाबंधन 11 को मनाएं या 12 को! जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

भद्रा के कारण बनी हुई है उलझन

इस साल रक्षाबंधन की तिथि और समय को लेकर उलझन बना हुआ है. इसका कारण भद्रा है...भद्रा का साया लगने के कारण लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि वह 11 अगस्त या फिर 12 अगस्त को मनाया जाएगा. कुछ लोग 11 अगस्त को राखी मनाने की बात कर रहे हैं लेकिन साथ में यह भी कर रहे हैं कि राखी बंधवाने का समय इस दिन काफी कम रहेगा. कहने का मतलब है कि राखी बांधने का शुभ योग कम होगा. जबकि कुछ लोग 12 अगस्त को राखी बनाने की बात कह रहे हैं. इस दिन आपको शुभ समय ज्यादा मिलेगा. आइए जानते हैं कि रक्षा बंधन का पर्व कब और किस शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा.

किस मुहूर्त में और बांधे राखी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त 2022 को पड़ने जा रहा है, जिसमें अपराह्न व्यापिनी पूर्णिमा में भद्रा दोष बना हुआ है. पंचांग के अनुसार 11 अगस्त 2022 को सूर्योदय के साथ चतुर्दशी तिथि रहेगी और इस दिन सुबह 10:58 से पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी. जिसके साथ भद्रा भी लग जाएगी जो कि इस दिन रात को 08:50 बजे तक रहेगी. चूंकि शास्त्रों में भद्राकाल में श्रावणी पर्व को मनाने के लिए निषेध किया गया है, ऐसे में रात्रि 08:50 के बाद ही राखी बांधना शुभ रहेगा. भद्रा में राखी बांधना शुभ (Raksha Bandhan 2022 Muhurat) नहीं माना गया है

रक्षाबंधन 2022 पर भद्रा काल
राहुकाल-11 अगस्त दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगा
रक्षा बंधन भद्रा समाप्त-रात 8 बजकर 24 मिनट से 9 बजकर 47 मिनट तक रहेगा

इस समय नहीं लगेगा भद्रा का दोष
रक्षाबंधन के दिन लगने वाली भद्रा का निवास पृथ्वी लोक पर न होकर पाताल लोक पर है. रक्षा बंधन के दिन घटित होने वाली भद्रा वृश्चिका भद्रा है. सर्पिणी भद्रा नहीं होने के कारण यदि बहुत मजबूरी हो तो बहनें अपने भाई को शाम 6:08 से रात 8 बजे के बीच भी राखी बांध सकती हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ होता है.

खास बातें

  • भद्राकाल में नहीं बांधी जाता है राखी.
  • रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल में राखी ना बांधने के पीछे है पौराणिक कारण.
  • इस दिन मनाया जाएगा रक्षा बंधन का त्योहार.

Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रंग-बिरंगी राखी बांधती हैं. इसके साथ ही बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस अवसर पर भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है. रक्षा बंधन के दिन शुभ मुहूर्त में रखी बांधने की परंपरा रही है. इस दिन भद्राकाल में रखी नहीं बांधी जाती है. आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) के दिन भद्राकाल (Bhadra Kaal) में राखी ना बांधन के पीछे क्या कारण है. साथ ही इस बार रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा (Rakshabandhan 2022 Exact Date).  

यह भी पढ़ें

  • रक्षाबंधन बनाने का टाइम क्या है? - rakshaabandhan banaane ka taim kya hai?
    Pradosh Vrat 2023: साल 2023 के पहले प्रदोष व्रत के दौरान शिवजी को जरूर चढ़ाएं ये 1 चीज, घर-परिवार में आएगी सुख-शांति
  • रक्षाबंधन बनाने का टाइम क्या है? - rakshaabandhan banaane ka taim kya hai?
    Saphala ekadashi 2022: सफला एकादशी पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इन उपायों से पलट सकती है किस्मत
  • रक्षाबंधन बनाने का टाइम क्या है? - rakshaabandhan banaane ka taim kya hai?
    Dhanu Sankranti 2022: धनु संक्रांति पर सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत, मगर अपनी राशि के अनुसार जरूर करें ये उपाय

भद्राकाल में इसलिए नहीं बांधी जाती है राखी | Reason behind not tying Rakhi in Bhadra Kaal

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भद्राकाल (Bhadra Kaal) में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. यही कारण है कि भद्राकाल में राखी भी नहीं बांधी जाती है. भद्राकाल (Bhadra Kaal) के विषय में मान्यता है कि इस दौरान किए गए शुभ कर्यों के परिणाम शुभ नहीं होते हैं. यही कारण है कि भद्राकाल (Bhadra Kaal) के दौरान राखी नहीं बांधी जाती है. इस बारे में कथा आती है कि एक बार रावण ने अपनी बहन से भद्राकाल में राखी बंधवाई थी. जिसका अशुभ परिणाम रावण को भुगतना पड़ा. रावण की पूरी लंका का विनाश हो गया. मान्यता है कि तब से लेकर अबतक कभी भी भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती है.

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार भाई की कलाई पर बांधें राखी, उम्र होगी लंबी

रक्षाबंधन डेट और शुभ मुहूर्त | Rakshabandhan 2022 Exact Date And Shubh Muhurat

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त, गुरुवार को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है. जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा. पंडितों का मानना है कि इस बार रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022 Exact Date) 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन कई अबूझ मुहूर्त का संयोग बन रहा है. बता दें कि 11 अगस्त को सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजित मुहूर्त रहेगा. इससे बाद दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से 3 बजकर 7 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. इसे में आप कोई भी शुभ मुहूर्त देखकर राखी बांध सकती हैं. 

रक्षा बंधन पर 11 अगस्त को भद्रा का साया | Rakshabandhan 2022 Bhadra Kaal

पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन के दिन भद्रा (Bhadra on Rakshabanddhan 2022) का भी साया रहने वाला है. रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त को शाम 5 बजकर 17 मिनट से भद्रा पुंछ शुरू हो जाएगा, जो कि शाम 6 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही शाम 6 बजकर 18 मिनट से रात 8 बजे तक भद्रा मुख रहेगी. वैसे तो भद्राकाल में राखी बांधने से बचना चाहिए. लेकिन अगर बहुत जरूरी हो तो इस दिन प्रदोष काल में शुभ, लाभ, अमृत में से कोई एक चौघड़िया देखकर राखी बांध सकती हैं.

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर भाई की कलाई पर भूल से भी ना बांधे ऐसी राखी, मान्यतानुसार मानी जाती हैं बेहद अशुभ!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

faithRakshabandhan 2022kab hai RakshabandhanRakshabandhan 2022 shubh muhurat

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

रक्षा बंधन 2022 कब है शुभ मुहूर्त time?

ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन का कहना है कि जरूरी होने पर बहनें 11 अगस्त को ही रात 8.25 बजे के बाद राखी बांध सकती है। लेकिन उदया तिथि यानी 12 अगस्त को सुबह 7.25 बजे तक राखी बांधना ज्यादा शुभ कारक है।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कितने समय है?

रक्षाबंधन शुभ मुहर्त (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurt) मुहूर्त गणना के अनुसार 11 अगस्त पर सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। शास्त्रों में अभिजीत मुहूर्त को दिन के सभी मुहूर्तों में सबसे अच्छा और शुभ मुहूर्त माना गया है।