पेटीएम में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - peteeem mein onalain khaata kaise kholen?

पेटीएम में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - peteeem mein onalain khaata kaise kholen?

इस लेख में आप जानने वाले हो कि घर बैठे Paytm Payments Bank Account कैसे खोलते हैं एवं आपको पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुडी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में मिलने वाली है इसीलिए आप सभी इस लेख को अंत तक पढ़िए ताकी आपकी समझ में आसानी के साथ आ जाये तो चलिए स्टार्ट करते हैं आज की इस इम्पोर्टेन्ट प्रोसेस को

नमस्कार साथियो स्वागत है आप सभी का Hindilive.net वेबसाइट में, जैसा की दोस्तों आप सभी को ये तो पता ही होगा की बढ़ते डिजिटल ज़माने को देखते हुए आज हर एक व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में खाता खुला होगा। ठीक उसी प्रकार आप पेटीएम बैंक में आसानी से घर बैठे ऑनलाइन खाता खोल सकते है।

यह Bank आपको हर तरह की सुविधा प्रदान करती है जैसे की बाकी की सभी बड़ी बड़ी बैंकों मे दी जाती है. आप इस बैंक के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय लेन देन भी कर सकते है वो भी बिलकुल आसानी के साथ, इस बैंक में Account खोलने के बाद आप अपना ATM Card बना सकते हो और Phone Pe एवं Google Pe जैसी सर्विस का भी लाभ ले सकते है. आइये जानते हैं आखिर इस Bank में घर बैठे Online अकाउंट कैसे खोलते हैं।

  • Paytm Payments Bank Account कैसे खोले?
    • Video KYC कैसे करे?
  • Paytm Payment Bank में Account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • इस लेख में आपने क्या जाना

आपको बता दें की इस बैंक में अकाउंट खोलना बहुत ही सिंपल और सरल है हालांकि इसके लिये आपको हमारे द्वारा नीचे बताये गए स्टेपों को अच्छे से फॉलो करना होगा जिससे आप आसानी से Paytm Bank में खाता खोल सकते हो।

स्टेप 1

इस Bank में खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले इस Paytm Application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर इसके बाद आप इसे ओपन करोगे तो आपके सामने Login or Create a New Account का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है. याद रहे आपको उस मोबाइल नंबर से Login करना है जो आपके मोबाइल में मौजूद हो और आधार कार्ड से लिंक हो अगर आप किसी और नंबर से लॉगिन करते हो तो आप इसमें अपना account ओपन नहीं कर पाओगे

इसलिए आप अपने Mobile Phone मे जो Sim Card यूज कर रहे हो और आपके आधार कार्ड से जो नंबर लिंक हो उसी से लॉगिन कीजिये। क्योंकी जब आप इसमें login करते हैं तो पेटीएम आपके नंबर को वेरीफाई करता है जो इसकी सिक्योरटी होती है।

स्टेप 2

जैसे ही आप इस एप्प में सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाते हैं तो आपके सामने इसका होम पेज आ जायेगा जो इस तरह दिखेगा।

पेटीएम में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - peteeem mein onalain khaata kaise kholen?

आपको सिम्पली Paytm Bank के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप click करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

पेटीएम में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - peteeem mein onalain khaata kaise kholen?

इसमें आपको इस बैंक के फायदे के बारे में बताया जाता है की इस Bank में हमे क्या क्या फायदे मिलते हैं. तो आप इन्हे अच्छे से पढ़कर उसी के नीचे आपको Open your Savings Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 

जैसे हि आप Open your Saving Account के Option पर क्लिक करते हो तो उसके बाद आपको Paytm Bank मे Account ओपन करने के लिये एक 4 अंको का Passcode सेट करना होगा। जिस तरह हम अपने ATM Card के लिए चार अंको का Pin बनाते है ठीक वैसे ही आपको इसके लिए एक सीक्रेट पिन बनाना है जिसे आप किसी भी अन्य दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करे.

स्टेप 4 

इसके बाद आपको इसमें नॉमिनी ऐड करने को कहा जाता है यदि आप Nominee Add करना चाहते हैं तो I want to nominee now के ऑप्शन पर क्लिक करे.

पेटीएम में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - peteeem mein onalain khaata kaise kholen?

यदि आप नॉमिनी ऐड नहीं करना चाहते हैं तो I will do it later के ऑप्शन पे क्लिक करके नीचे दो बॉक्स बने होंगे तो आप उनके सामने वाली लाइन को अच्छे से पढ़कर बॉक्स में राइट का चिन्ह लगाकर नीचे Proseed के बटन को दबाएं।

स्टेप 5  

अब आपको किसी गवर्नमेंट दस्तावेज को सिलेक्ट करके उसका नंबर डालना है जैसे की आप आधार कार्ड को सिलेक्ट करते हो तो आप अपने आधार नंबर को और आपके आधार पे जो नाम लिखा है उसे पूरा सही से लिखना है और फिर I agree to the Term & Conditions को पढ़ के बॉक्स में राइट का निशान लगाकर नीचे Activate My Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6 

इसके बाद अब आपका KYC होगा आपको बता दे की KYC करने के आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं जो इस तरह हैं पहला केबाईसी करने के लिए पेटीएम बैंक का ऐजेंट आपके घर आता है KYC करने के लिए जो आपसे 150 रुपए का चार्ज लेता है। और दूसरा तरीका है Video KYC का जिसमे आपको एक भी रुपए चार्ज देने की जरूरत नहीं होती है इसमें आप स्वयं वीडियो कॉल लगाकर अपना KYC कम्पलीट कर सकते हो।

अब आपके दिमाग में प्रश्न आ रहा होगा की आखिर इसका वीडियो केबाईसी कैसे किया जाता है उसका क्या प्रोसेस होता है. तो आइए साथियो हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Video KYC कैसे करे?

Paytm Payments Bank Account खोलने के लिये वीडियो KYC करने के लिये आपको सबसे पहले Video kyc के आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आपको अपना आधार नम्बर डालकर Proceed के बटन पर click कर देना है।

प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा जिसे आप उसमे Confirm करने के लिए डालोगे। जैसे ही आप OTP डाल देते हैं तो फिर आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी जिसमे आपको कुछ ऑप्शन को अच्छे से भरना होगा तो यह सब कम्पलीट करने के बाद फिर से Proceed के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।

इसके बाद अब आपके सामने Pan Card Details का पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालकर Proceed to Video Call के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. जिसे आप नीचे फोटो मे देख सकते हैं।

पेटीएम में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - peteeem mein onalain khaata kaise kholen?

तो आपको Start my Video Veryfication के बटन को दबाकर video KYC कर लेना है। इससे पहले आपको एक जरुरी और महत्वपूर्ण जानकारी बता दूँ की जब आप वीडियो केबाईसी करते हैं तो आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और वहां किसी भी तरह का कोई सोर नहीं होना चाहिए और आपके पास Pan Card एवं Aadhar Card और एक खाली सफ़ेद पेज व एक नीले कलर की पेन होनी चाहिए। आपके पास ये सब चीजे हो तभी आप Video KYC Veryfication को स्टार्ट करे।

जब आपका Video Veryfication स्टार्ट हो जायेगा तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक का एजेंट आपसे कुछ बेसिक व जरुरी इन्फॉर्मेशन के बारे में पूछता है जिसका आपको सही सही जबाब देना होता है और आपके आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटो लेते हैं इसके अलावा आपके हस्ताक्षर आदि इस तरह की प्रोसेस वीडियो केबाईसी में होती है।

जैसे ही आपका Video KYC सक्सेसफुल हो जाता है तो फिर आपका अकाउंट Activate हो जायेगा जिसके बाद आप उसका इस्तमाल आसानी के साथ कर सकते हैं। इस तरह आप घर बैठे बिल्कुल आसानी से पेटीएम पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते हो जो बिलकुल सरल व आसान प्रोसेस है. लेकिन यदि आपका Video KYC कैसे किया जाता है इसमें कोई doubt है तो आप Youtube पर वीडियो देख सकते हो।

Paytm Payment Bank में Account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • नॉमिनी का आधार कार्ड

इन्हे जरूर पढ़े –

  • पेटीएम का ओनर कौन है और Paytm किस देश का है जानिए 
  • किसी भी बैंक में खाता कैसे खोले जानिए पूरी जानकारी हिन्दी में
  • एटीएम क्या होता है एवं ATM से पैसे कैसे निकाले जानिए हिन्दी में 
  • नेट बैंकिंग क्या कहलाती है एवं Net Banking चालू कैसे करते हैं

इस लेख में आपने क्या जाना

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप लोगों को आज का ये आर्टिकल बहोत पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको Paytm Payments Bank Account कैसे खोलते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी बताई है. यदि फिर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के द्वारा भी पूछ सकते हो हम आपकी मदद करने के लिये हमेशा तैयार रहते हैं।

साथियो आपको बताना चाहेंगे की पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक बहोत ही बढ़िया बैंक है किसी भी Mobile यूजर के लिये क्योंकी जिन लोगों को Bank मे जाना ज्यादा पसंद नही है वो अपने घर से ही इस paytm bank मे अपना खाता खोल सकते हैं और इसकी सर्विस का लाभ भी ले सकते है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढने के बाद अब आपको पता चल गया होगा की Paytm Payment Bank में Account कैसे खोलते हैं इसके लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स जरूरी होते हैं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है जिसे अच्छे से पूरा पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे। प्रिय पाठको जानकारी कैसी लगी इसके बारे में हमे अपने विचार कॉमेट बॉक्स में अवश्य लिखे। धन्यवाद

Post Views: 248

पेटीएम बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बचत खाता खुलवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है।.
सबसे पहले आपके पेटीएम ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड करना होगा।.
इसके बाद ऐप खोलें और फिर बैंक अकाउंट आाइकन पर क्लिक करें।.
अब सावधानीपूर्वक नियम व शर्तें पढ़ें और फिर आगे की प्रक्रिया के लिए टैप करें।.
पासकोड सेट करें और फिर पुष्टि करें।.

मोबाइल से पेटीएम खाता कैसे खोलें?

Paytm account कैसे बनाये how to open paytm account.
Step 1 – सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। ... .
Step 2 – अब इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें। ... .
Step 3 – So यहां आपको नया पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए Create a New Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।.

पेटीएम खुलवाने में क्या क्या लगता है?

Requirement Paytm Bank खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?.
Paytm Bank खाता खोलने के लिए Aadhar card number or KYC center पर verify करवाना|.
आधार Card नंबर verify करने से पहले Email i'd verify करना होगा|.
Paytm Bank Passcode याद रखना होगा( जो अभी आपने ऊपर step-4 में set किया था|.
अपना Aadhaar Card Num..

एटीएम खाता कैसे खोलें?

बैंक में खाता कैसे खुलवाए (How to Open An Account in a Bank).
खाता खोलने के लिए आपको बैंक की नजदीकी शाखा (Bank Branch) में जाकर बैंक अकॉउंट का फॉर्म लेना होगा |.
यह फॉर्म बिलकुल निशुल्क (Free of Cost) होता है |.
फॉर्म लेने के बाद आपको उसे सही-सही भरना होगा |.
इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी |.