प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है? - preganensee test karane ka sahee samay kya hai?

कंसीव करने या असुरक्षित यौन संबंध, पीरियड न आने या देरी होने पर मन में यही सवाल आता है कि ‘कहीं मैं प्रेगनेंट तो नहीं हूं?’ ऐसे में होम प्रेगनेंसी किट खरीदकर तुरंत टेस्‍ट करने की इच्‍छा होती है, लेकिन अगर आप ठीक तरह से प्रेगनेंसी टेस्‍ट नहीं करती हैं तो होम प्रेगनेंसी टेस्‍ट करना थोड़ामुश्किल हो सकता है।

​क्‍या है प्रेगनेंसी टेस्‍ट

प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है? - preganensee test karane ka sahee samay kya hai?

यूरिन यानी पेशाब में ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) नामक हार्मोन की मौजूदगी का पता लगाने के लिए प्रेगनेंसी टेस्‍ट किया जाता है। यूट्राइन लाइनिंग पर फर्टिलाइज एग के इंप्‍लांट होने के तुरंत बाद यह हार्मोन रिलीज होता है और हर दो से तीन दिन में इस हार्मोन की मात्रा दोगुनी होती है। आप घर पर भी प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को यूज करने का सही तरीका क्या है

​प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है

प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है? - preganensee test karane ka sahee samay kya hai?

कई महिलाओं को यह नहीं पता होता है कि प्रेगनेंसी टेस्‍ट कब करना चाहिए। पीरियड मिस होने के बाद जितना जल्‍दी हो, उतना जल्‍दी प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर लेना चाहिए। कभी कभी पीरियड की डेट से कुछ दिन पहले भी प्रेगनेंसी टेस्‍ट किया जा सकता है। प्रेगनेंसी के दौरान एचसीजी हार्मोन बनता है और पीरियड की तारीख से पहले भी यह हार्मोन बन सकता है।

हालांकि, पीरियड की डेट मिस होने से पहले टेस्‍ट करने पर रिजल्‍ट सही न आने की भी संभावना रहती है। पीरियड मिस होने के पहले दिन तक टेस्‍ट करने के लिए इंतजार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंट होने से पहले महिलाओं को करवा लेने चाहिए ये टेस्ट

​प्रेगनेंसी के लक्षण

प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है? - preganensee test karane ka sahee samay kya hai?

होम प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने से पहले गर्भावस्‍था के कुछ शुरुआती लक्षणों से प्रेगनेंसी का पता लगा सकती हैं। भ्रूण के गर्भाशय में इंप्‍लांट होने पर स्‍पॉटिंग या हल्‍की ब्‍लीडिंग होने, पेट में ऐंठन महसूस होने, ब्रेस्‍ट में सूजन या छूने पर दर्द होने, थकान महसूस होने, सूंघने की शक्‍ति बढ़नेऔर खानपान की आदतों में अचानक बदलाव आना प्रेगनेंसी के कुछ लक्षणों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : गर्भावस्‍था के हर हफ्ते में कितना होता है मिसकैरेज का खतरा

​कब सबसे सही आता है प्रेगनेंसी टेस्‍ट

प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है? - preganensee test karane ka sahee samay kya hai?

होम प्रेगनेंसी टेस्‍ट का रिजल्‍ट तभी 99 पर्सेंट सही आता है जब इसे पीरियड मिस होने के पहले दिन और उसके बाद किया जाए। प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने का सबसे सही समय सुबह का होता है क्‍योंंकि इस समय पेशाब की मात्रा अधिक होती है।

अगर आप मासिक चक्र में बहुत जल्‍दी टेस्‍ट कर लेती हैं तो इसका रिजल्‍ट सही नहीं आ सकता है। वहीं, ठीक तरह से टेस्‍ट न करने या किट की एक्‍सपायरी डेट निकलने पर भी टेस्‍ट का रिजल्‍ट ठीक नहीं आता है।

इसके अलावा निम्‍न कारकों पर होम प्रेगनेंसी टेस्‍ट की सटीकता निर्भर करती है :

  • निर्देशों को कितना फॉलो किया है।
  • आप कितनी जल्‍दी प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं।
  • ओवुलेशन कब हुआ और इंप्‍लांटेशन में कितना समय लगा।
  • कंसीव करने के कई दिन बाद भी आप प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए सुबह या शाम?

कब सबसे सही आता है प्रेगनेंसी टेस्‍ट प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने का सबसे सही समय सुबह का होता है क्‍योंंकि इस समय पेशाब की मात्रा अधिक होती है। अगर आप मासिक चक्र में बहुत जल्‍दी टेस्‍ट कर लेती हैं तो इसका रिजल्‍ट सही नहीं आ सकता है।

पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद चेक करना चाहिए?

पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद करें टेस्ट वैसे सही रिजल्ट के लिए पीरियड मिस होने के 6-7 दिन बाद टेस्ट करने पर मिल जाता है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं?

प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण: बिना टेस्ट के ऐसे समझें, आप....
पीरियड का मिस होना ... .
बार-बार टॉइलट जाना ... .
ब्रेस्ट में हल्का दर्द या भारीपन ... .
उल्टी आना या जी मिचलाना ... .
हल्का बुखार होना ... .
पेट में दर्द ... .
टेस्ट और स्मेल में बदलाव.

प्रेगनेंसी किट में कितने दिन में पता चल जाता है?

साफ तौर पर प्रेग्नेंसी का पता तब ही लगाया जा सकता है जब महिला के खून में HCG हॉर्मोन का स्राव होने लगे। ज्यादातर महिलाओं में इस प्रोसेस को पूरा होने में 6 से 7 दिन लग जाते हैं। वहीं एक्सपर्ट यह भी सलाह देते हैं कि अगर आपके पीरियड अबतक रेग्युलर रहे हैं, तो साइकल मिस होने के ठीक अगले दिन भी आप टेस्ट करवा सकते हैं।