नाक से खून निकलने का क्या कारण हो सकता है? - naak se khoon nikalane ka kya kaaran ho sakata hai?

जब भी आपकी नाक से खून निकले तो घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपकी नाक से तेजी से खून निकल रहा है और 20 मिनट से ज्यादा का समय हो गया है तो बेहतर रहेगा तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। फिर डॉक्टर के पूछे गए सभी सवालों का जवाब दें। डॉक्टर के लिए नाक से खून निकलने का सही रीजन पता होना बहुत जरूरी होता है। इसके बाद डॉक्टर कुछ टेस्ट करता है और फिर उसके बाद ट्रीटमेंट।

  • कंम्प्लीट ब्लड काउंट (CBC), ये टेस्ट ब्लड डिसऑर्डर चेक करने के लिए किया जाता है।
  • पार्सियल थ्रोम्बोप्लास्टिन टाइम (PTT), जो कि एक ब्लड टेस्ट है। इस टेस्ट के माध्यम से ये जांचने की कोशिश की जाती है कि ब्लड क्लॉट बनने में कितना समय लगता है।
  • नाक की एंडोस्कोपी
  • नाक का सीटी स्कैन
  • चेहरे और नाक का एक्स-रे

नाक से खून निकले तो क्या ट्रीटमेंट दिया जाता है ?

अगर डॉक्टर नाक से खून निकलने की जांच करता है सबसे पहले चेक करता है कि कहीं मरीज को हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या तो नहीं है। साथ ही एनीमिया, नासल फैक्चर और साथ ही अन्य टेस्ट भी कर सकता है। ब्लड प्रेशर, पल्स रेट और एक्स-रे के बाद डॉक्टर सुटेबल ट्रीटमेंट ऑप्शन देता है। फिजिशियन अन्य ट्रीटमेंट भी दे सकता है जैसे,

नेजल पैकिंग

स्टफिंग रिबन गॉज या स्पेशल नेजल स्पॉन्ज का यूज नाक पर किया जा सकता है। नाक में जिस जगह से खून निकल रहा है, वहां पर प्रेशर दिया जा सकता है।

और पढ़ें : कुछ लोग बुढ़ापे में इतने जवान क्यों दिखाई देते हैं?

कॉट्री

कॉट्री माइनर प्रोसीजर होता है। नाक में जिस स्थान से खून निकल रहा होता है, उसे एरिया को बर्न किया जाता है। ब्लीडिंग एरिया को सील करने के लिए ऐसा किया जाता है। पहले स्पेसिफिक ब्लड वैसल की पहचान की जाती है।

सेप्टल सर्जरी

सेप्टल सर्जरी की सहायता से नाक को जोड़ने वाली दीवार को सीधा करने के लिए सर्जरी की जाती है। सेप्टल सर्जरी का यूज चोट को सही करने के लिए किया जाता है। ऐसा करने से ब्लीडिंग की समस्या बंद हो जाती है।

लिगेशन (Ligation)

लिगेशन यानी बांधना। जब किन्हीं कारणों से नाक में चोट लग जाती है चो डैमेज रक्त वैसेल की पहचान की जाती है और फिर रक्त वाहिकाओं को बांधने का काम किया जाता है। अगर डैमेज नाक के पीछे की ओर हुआ है तो मेजर सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।

और पढ़ें : डिप्रेशन और नींद: बिना दवाई के कैसे करें इलाज?

इन बातों का रखें ध्यान

नाक से खून न निकले, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।

  • नोज पिकिंग की आदत को छोड़ दें। कुछ लोगों की आदत होती है कि हर समय नोज पिकिंग करते रहते हैं। अगर ऐसा बच्चे कर रहे हैं तो उन्हें इसके लिए मना करें।
  • अगर नाक में सूखापन महसूस हो रहा है तो बेहतर होगा कि नोज लुब्रिकेंट की सहायता ली जाए।
  • अगर ऊचांई में जा रहे हैं तो ह्यूमिडिफायर का यूज किया जा सकता है। अगर आपको नोजब्लीड हुआ है तो कुछ हफ्तों तक अधिक शारीरिक मेहनत वाली एक्टिविटी न करें। ऐसा करने से फिर से नोजब्लीड की संभावना बढ़ सकती है।

गंभीर समस्या दिखने पर डॉक्टर की सहायता लेना उपयुक्त रहेगा। कई बार नाक से खून निकलना गंभीर मामला हो सकता है। ऐसी स्थित में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और ट्रटीमेंट लें।

नाक से अचानक खून आना हर किसी को डरा सकता है। शुरूआती दौर में नाक से खून आने के कारणों का सही पता नहीं चल पाता है, लेकिन अधिकतर मामलों में यह मालूमी कारणों की वजह से ही होता है और इसे घर में ही आसानी से ठीक किया जा सकता है। लेकिन स्थिति गंभीर होने पर इस समस्या में तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए। 

आमतौर पर नाक से खून आने की समस्या नाक की रक्त वाहिकाओं में रक्तस्राव के कारण होती है। इसका सबसे आम कारण नाक की झिल्ली का सूख जाना व नाक में चोट लगना होता है। ऐसा होने पर आप नाक को कुछ देर के लिए बंद कर देें। अगर आपको यह समस्या लगातार या बार-बार हो रही है तो इसकी वजह से आपको खून की कमी (एनीमिया) भी हो सकती है। इसमें खून के ज्यादा बहने से आपको कमजोरी भी आ सकती है या बेहोश हो सकते हैं। 

नाक शरीर के अंदर जाने वाली हवा को छानता हैं और इसमें ब्लड फ्लो भी अधिक होता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में शुष्क हवा के कारण नाक के अंदर की रक्तवाहिनी फट जाती है और नाक से खून आने लगता है।

नाक से खून आना जिसे नकसीर भी कहा जाता है वैसे तो बहुत आम समस्या है जिससे घबराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन कई बार यह गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है। इसलिए समय रहते इस पर ध्यान दिया जाना ज़रूरी है।

नाक से खून आने के कारण

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नाक शरीर के अंदर जाने वाली हवा को छानता हैं और इसमें ब्लड फ्लो भी अधिक होता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में शुष्क हवा के कारण नाक के अंदर की रक्तवाहिनी फट जाती है और नाक से खून आने लगता है। आपने गौर किया होगा कि गर्मियों में अक्सर बच्चों को यह समस्या होती है। इसके अलावा नाक से खून आने के निम्न कारण हो सकते हैं-

- साइनस इंफेक्शन और जुकाम के लिए ली जाने वाली दवाओं के कारण नाक के अंदर की त्वचा शुष्क हो जाती है और खून निकलने लगता है।

- सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण भी नाक से खून आ सकता है।

- ब्लड कैंसर और नाक के ट्यूमर के कारण भी ब्लीडिंग हो सकती है।

नाक से खून आने पर क्या करें?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब नाक से खून आए तो अपने सिर को थोड़ा ऊपर कर लें ताकि खून वापस नाक में चला जाएं। इसके बाद नथुनों को दोनों हाथ से दबाकर रखें। आप चाहें तो रूमाल या टिशू पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नाक, गाल और माथे पर बर्फ रगड़ें। इसके साथ ही कुछ घरेलू उपचार भी कर सकते हैं।

- एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर या सफेद सिरके में रूई को डुबोकर नाक के जिस नथुने से खून आ रहा है उस पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें।

- विशेषज्ञ नाक से खून रोकने में प्याज़ को भी कारगर मानते हैं। प्याज का रस निकालकर उसमें रूई डुबोएं और नथुनों पर 3 से 4 मिनट के लिए लगाकर रखें।

- बर्फ से सेक करने पर भी फायदा होता है। बर्फ के कुछ टुकड़े लकर मुलायम कपड़े में लपेट लें और इससे 5 मिनट तक नाक की सिंकाई करें। इससे ब्लीडिंग बंद हो जाएगी। सिंकाई दो-तीन बार करें।

- हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नकसीर के उपचार में विटामिन ई कैप्‍सूल भी कारगर साबित हो सकता है। विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकलाकर इसे नथुनों पर लगाकर रातभर छोड़ दें। विटामिन ई ऑयल से नाक के अंदर की त्वचा को नमी मिलेगी और रुखापन दूर होता है।

- सलाईन वॉटर भी एक कारगर उपाय हो सकता है। इसे बनाने के लिए आधा चम्‍मच नमक, आधा चम्‍मच बेकिंग सोडा और डेढ़ कप पानी को मिला लें। इस मिश्रण को एक सीरिंज की मदद से नथुने में डालें। ध्यान रहे कि जब आप एक नाक में इसे डाल रहे हों, तो दूसरा बंद हो। इसके बाद सिर नीचे झुकाकर पानी को बाहर आने दें। ऐसा कई बार करें, इससे नाक के अंदर का इंफेक्शन खत्म हो जाएगा।

- चिकित्सकों के अनुसार, भाप लेना भी लाभदायक हो सकता है। भाप लेने पर नाक की नली में नमी आती है और रुखापन दूर हात है जिससे खून आना बंद हो जाएगा।

- कंचन सिंह

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

नाक से ब्लड आना कौन सी बीमारी का लक्षण है?

इससे नाक से खून बहने लगता है। इसे एपिसटैक्सिस कहते हैं। नोज ब्लीड्स (नकसीर फूटना) एक सामान्य समस्या है जो श्वास मार्ग संबंधी किसी बीमारी या सूखेपन के कारण हो सकती है। यह कई कारणों से हो सकती है जिसमें अनियंत्रित रक्त दाब, ब्लड कैंसर या नाक में टयूमर की समस्या भी हो सकती है।

नाक से खून आना कब खतरनाक हो सकता है?

लेकिन अगर चोट लगने के बाद नाक से खून 10 मिनट से ज्यादा आता रहे तो इसे नार्मल न समझे ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साइनसाइटिस, साइनस की सूजन है, जो नाक की झिल्‍ली में सूखापन लाकर नकसीर पैदा कर देती है। यह समस्‍या वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होती है।

नाक से खून आने का मतलब क्या होता है?

दरअसल, नाक में खून का प्रवाह करने के लिए उपस्थित वाहिकाएं काफी नाजुक होती हैं, यही कारण है कि छोटी चोट लग जाने पर भी नाक से ब्लीडिंग होने लगती है। ज्यादातर मामलों में नोज ब्लीडिंग खुद ही बंद हो जाती है, लेकिन गंभीर मामलों में तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श लेना बहुत जरूरी हो जाता है।

ब्लड प्रेशर हाई होने पर नाक से खून क्यों आता है?

एथेरोस्क्लेरोसिस धमनी की दीवारों में और उस पर फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों का निर्माण है। इस बिल्डअप को प्लाक कहा जाता है। ये प्लॉक धमनियों को संकीर्ण कर सकती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में स्थिति जब ज्यादा गंभीर हो जाती है तो हाई ब्लड प्रेशर के कारण नाक से खून आ सकता है।