माशा अल्लाह और इंशाल्लाह में क्या फर्क है - maasha allaah aur inshaallaah mein kya phark hai

दोस्तों चलिए आज मैं आपको बताती हूं माशाल्लाह और सुभानल्लाह में क्या फर्क होता है माशाल्लाह को कब use करते हैं और सुभानल्लाह को कब use करते हैं।


माशा अल्लाह और इंशाल्लाह में क्या फर्क है - maasha allaah aur inshaallaah mein kya phark hai
माशाल्लाह और सुभानल्लाह में क्या बड़ा फर्क है? किसे, कब उचित तरीके से इस्तेमाल करें?

दोस्तों वैसे तो सुभानल्लाह और माशाल्लाह दोनों ही अच्छे positive words है दोनों को अच्छे कामों में use किया जाता है और दोनों को ही frequently बोला जाता है।

तो हमें कब सुभानल्लाह कहना चाहिए और कब माशाल्लाह कहना चाहिए?

दोस्तों सुभानल्लाह बोला जाता है जब आपके साथ कोई surprising event हो जाता है जो कि एकदम से बिल्कुल normal लगता है और फिर एकदम ऐसा लगता है कि यह हुआ है अल्लाह की मर्जी से उस स्थिति में हम सुभानल्लाह का उपयोग करते हैं।

यानी कि दोस्तों जब भी आपको किसी में कोई खूबी दिख जाए जैसे कि कोई बहुत सुंदर औरत हो, कोई बहुत सुंदर कुरान पड़ता हो, कोई अच्छा गाता हो, कोई अच्छा नाचता हो आदि।

साधारण भाषा में दोस्तों जब हम english में gorgeous, brilliant बोलते हैं उसी को arabic या उर्दू में सुभानल्लाह बोला जाता है।

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कोई बहुत अच्छा नाच का हो तो उसे हम कहेंगे सुभानल्लाह क्या नाचते हैं।

लफ्ज सुभानल्लाह एक ऐसी चीज को दिखाता है जो इंसानों के काबू में नहीं है बल्कि वह एक expression of god है।

चलिए सुभानल्लाह के कुछ example आपको देखकर बताती हूं:

सुभानल्लाह कितना सुंदर नजारा है।

सुभानल्लाह कितना खूबसूरत घर है।

चलिए दोस्तों बात करते हैं 'माशाल्लाह' का उपयोग कब करते हैं?

Touchwood दोस्तों इसका मतलब तो आपको पता ही होगा चलिए मैं आपको बता देती हूं इसका मतलब होता है नजर ना लगे।

दोस्तों माशाल्लाह का उपयोग भी ऐसे ही होता है जैसे कि मान लो आपने कोई छोटा बच्चा देख लिया और आप उसकी खूबसूरती की तारीफ करना चाहते हैं या फिर उसकी मासूमियत की तारीफ करना चाहते हैं तो आप माशाल्लाह का उपयोग करेंगे।

माशाल्लाह का उपयोग ऐसी जगह पर होता है जहां पर हम कहना चाहते हैं कि चीज तो बहुत अच्छी है लेकिन उसको बूरी नजर ना लगे यानी कि कोई शैतानी नजर उसके ऊपर ना पड़े।

दोस्तों जब भी हम अपनी बचपन की पुरानी फोटो देखते हैं या फिर अपने रिश्तेदार अपने माता पिता या फिर सोशल मीडिया पर किसी को देखते हैं जो अपना खास है। तो उस स्थिति में हम ज्यादातर माशाल्लाह का उपयोग पहले करते हैं जिसका मतलब मैंने बताया की नजर ना लगे।

चलिए इसके कुछ उदाहरण आपको बताती हूँ:

आपने यूपीएससी पास कर लिया है माशाल्लाह।

आज मौसम कितना अच्छा है माशाल्लाह।

आप मां बन गई है माशा अल्लाह। 

माशाल्लाह आमतौर पर अरेबिक मुस्लिमों द्वारा उपयोग की जाती है यह आजकल हर प्रकार के मुस्लिमों और गैर मुस्लिमों के द्वारा भी उपयोग में ली जाती है। यह खासकर टर्की साउथ एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में ज्यादा उपयोग की जाती है।

अगर आप यहां तक आ ही गए हैं तो इस वेबसाइट पर अन्य आर्टिकल भी पढ़ना ना भूलें।

विषयसूची

  • 1 सुभानल्लाह का क्या मतलब होता है?
  • 2 सुभान अल्लाह माशा अल्लाह इंशा अल्लाह में क्या फर्क है?
  • 3 माशाल्लाह का मतलब क्या होता है?
  • 4 शाम को क्या बोलते हैं इंग्लिश में?

सुभानल्लाह का क्या मतलब होता है?

इसे सुनेंरोकेंसुभानअल्लाह एक अरबी वाक्यांश है जिसे अक्सर “भगवान की महिमा” के रूप में अनुवाद किया जाता है।

तस्बीह में क्या पढ़े?

इसे सुनेंरोकेंपूर्व शहर इमाम के जेड बुखारी बताते हैं कि तस्बीह से अल्लाह का नाम लेकर दुआ करने में आसानी होती है। तस्बीह से 33-33(सुब्हानअल्लाह व अलहम्दुलिल्लाह) और 34 बार (अल्लाहु अकबर) बोलकर इबादत की जाती है। कुल 100 बार पढ़ने से एक बार की इबादत मुकम्मल होती है।

सुभानल्लाह कब कहा जाता है?

इसे सुनेंरोकेंसुब्‍हान‍अल्लाह का अर्थ है अल्लाह धन्य है या तारीफ़ उस अल्लाह की! बचाए।

सुभान अल्लाह माशा अल्लाह इंशा अल्लाह में क्या फर्क है?

इसे सुनेंरोकेंमाशा अल्लाह और इंशा अल्लाह के अर्थ में क्या अंतर है? माशा अल्लाह (जैसा अल्लाह ने चाहा): जब किसी अच्छी चीज़ को देखते हैं तब माशा अल्लाह कहते हैं। इसका अर्थ यह हुआ के इस अच्छी बात का वास्तविक श्रेय तो ईश्वर को जाता है। इंशा अल्लाह (अगर अल्लाह ने चाहा): जब कोई काम करने का इरादा करते हैं तब यह बोलते हैं।

तस्बीह में कितने दाने होते है?

इसे सुनेंरोकेंअसल में तस्बीह 100 मोतियों की माला होती है। इसके तीन भाग होते हैं। पहले दो हिस्से 33-33 दानों को दो बार (सुब्हानअल्लाह व अलहम्दुलिल्लाह) पढ़ा जाता है, जबकि आखिरी भाग में 34 बार (अल्लाहो अकबर) कहकर अल्लाह को याद किया जाता है।

माशाल्लाह का मतलब क्या है?

इसे सुनेंरोकेंएक प्रशंसासूचक पद जिसका अर्थ हैवाह क्या कहना है ! बहुत अच्छे या क्या कहने !।

माशाल्लाह का मतलब क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंमाशाअल्लाह Meaning in Hindi – माशाअल्लाह का मतलब हिंदी में बहुत अच्छा है । क्या कहना है । विशेष – इस पद का प्रयोग दो प्रकार से होता है । एक तो किसी अच्छी चीज को देखकर उसकी प्रशंसा के लिये ; और दूसरे किसी अच्छी चीज का जिक्र करते हुए यह भाव प्रकट करने के लिये कि ईश्वर करे, इसे नजर न लगे ।

अल्हम्दुलिल्लाह और सुभानल्लाह का क्या मतलब है?

इन वाक्यांशों में सुभानल्लाह (भगवान परिपूर्ण है) शामिल हैं; अल्हम्दुलिल्लाह ( सभी प्रशंसा अल्लाह के लिए है ), और अल्लाहु अकबर (अल्लाह सबसे बड़ा है)।

सुभानल्लाह को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

मुहावरा سبحان الله (सुब्हान अल्लाह) का अर्थ है “भगवान की जय हो”।

शाम को क्या बोलते हैं इंग्लिश में?

इसे सुनेंरोकेंशाम को इंग्लिश में क्या बोलते हैं दोपहर को इंग्लिश में Evening (इवनिंग) कहते हैं।

सुबह का खाना को क्या बोलते हैं इंग्लिश में?

इसे सुनेंरोकेंब्रेकफास्ट को हिंदी में ‘सुबह का जलपान’ और ‘सुबह का नाश्ता’ कहते हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में इसे ‘कलेवा’ भी कहा जाता है. अगर लंच की बात करें तो इसे हिंदी में ‘दोपहर का भोजन’ और ‘अल्पाहार’ कहा जाता है. वहीं डिनर को हिंदी में ‘रात का भोजन कहा’ जाता है.

दोपहर में इंग्लिश में क्या बोला जाता है?

इसे सुनेंरोकेंUsage : Come home by midday.

माशाल्लाह कब बोला जाता है?

माशाल्लाह का उपयोग ऐसी जगह पर होता है जहां पर हम कहना चाहते हैं कि चीज तो बहुत अच्छी है लेकिन उसको बूरी नजर ना लगे यानी कि कोई शैतानी नजर उसके ऊपर ना पड़े।

इंशा अल्लाह का मतलब क्या होता है?

इंशाअल्लाह का हिंदी अर्थ अल्लाह या ख़ुदा ने चाहा तो; ईश्वर की इच्छा हुई तो।