महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे क्या क्या नाम था? - mahaatma gaandhee ke kitane bachche the kya kya naam tha?

  • Hindi
  • Lifestyle

गांधीजी और कस्तूरबा के चार बेटे थे. हरिलाल, मणिलाल, रामदास और देवदास.

महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे क्या क्या नाम था? - mahaatma gaandhee ke kitane bachche the kya kya naam tha?

(फोटो साभार -डीएनए)

Mahatma Gandhi Family: गांधी जयंती के अवसर पर लोग महात्मा गांधी को याद करते हैं, उन्हें नमन करते हैं, उनके उपदेशों पर चलने की बात करते हैं, पर आज इस मौके पर हम आपको एक अलग पक्ष बता रहे हैं. ये पक्ष है बापू के परिवार का. जी हां, महात्मा गांधी के बच्चों से आगे बढ़ा परिवार. आखिर अब कौन कहां है.

गांधीजी और कस्तूरबा के चार बेटे थे. हरिलाल, मणिलाल, रामदास और देवदास. उनकी कोई बेटी नहीं थी. अब जानें इन बच्चों से आगे बढ़ा परिवार.

हरिलाल गांधी
गांधी जी के सबसे बड़े बेटे. 1888 में जन्म व 1948 में देहांत. हरिलाल की शादी गुलाबबेन से हुई थी, इनके 5 बच्चे थे, जिसमें दो बेटियां, रानी और मनु और तीन बेटे कांतिलाल, रसिकलाल और शांतिलाल. रसिकलाल और शांतिलाल की कम उम्र में ही मृत्यु हो गई. हरिलाल के 4 पोते-पोतियां हैं. अनुश्रेया, प्रबोध, नीलम और नवमालिका.

मणिलाल गांधी
गांधीजी के दूसरे बेटे. सुशीलाबेन से शादी की. तीन बच्चे सीता, इला और अरुण.

रामदास गांधी
तीसरे बेटे रामदास. निर्मला से हुई. तीन बच्चे सुमित्रा गांधी, कनु गांधी और उषा गांधी.

देवदास गांधी
सबसे छोटे बेटे देवदास गांधी. सी. राजागोपालचारी की बेटी लक्ष्मी से शादी की. दोनों के 4 बच्चे राजमोहन, गोपाल कृष्ण, रामचंद्र और तारा.

पोते-पोतियां विदेशों में नाम कमा चुके
रामचंद्र की बेटी लीला गांधी ब्राउन यूनिवर्सिटी, शिकागो यूनिवर्सिटी और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में पढ़ा चुकी हैं. मनीलाल गांधी की बेटी इला शांति साउथ अफ्रीका में सांसद रह चुकी हैं. हरीलाल के बेटे शांति गांधी अमेरिका में कार्डियोवास्कुलर के तौर पर काम कर चुके हैं. देवदास गांधी के बेटे गोपालकृष्ण गांधी. रिटायर्ड आईएस ऑफिसर.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

सोशल मीडिया डेस्क. आज गांधी जी का परिवार कहां हैं, क्या करता है, इसमें कितने लोग हैं, इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। dainikbhaskar.com बता रहा है गांधी जी के परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें।

कुछ ऐसा था गांधी जी का परिवार

- बापू अपने परिवार में सबसे छोटे थे। उनकी एक बड़ी बहन रलियत और दो बड़े भाई लक्ष्मीदास और कृष्णदास थे। साथ ही दो भाभियां नंद कुंवरबेन, गंगा भी थीं।
- गांधी जी के परिवार में 4 बेटे और 13 पोते-पोतियां हैं।
- गांधीजी के परिवार की बात करें तो उनके पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं।
- इनमें 12 चिकित्सक, 12 प्रोफेसर, 5 इंजीनियर, 4 वकील, 3 पत्रकार, 2 आईएएस, 1 वैज्ञानिक, 1 चार्टड एकाउंटेंट, 5 निजी कंपनियों मे अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं। साथ ही इस परिवार में 4 पीएचडी धारक भी हैं।
- परिवार में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या ज्यादा है।
- गांधीजी के वंशज आज भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में हैं।
- महात्मा गांधी की बेटी नहीं थी इस बात का उन्हें अफसोस भी रहा। लेकिन उनकी पीढ़ी में बेटों से ज्यादा बेटियों की संख्या है।

महात्मा गांधी का परिवार: गांधीजी और कस्तूरबा के चार बेटे

- हरिलाल (परिवार में 68 सदस्य)
- मणिलाल (परिवार में 39 सदस्य)
- रामदास (परिवार में 19 सदस्य)
- देवदास (परिवार में 28 सदस्य)

नोट : इस खबर में गांधी जी के उन्हीं फैमिली मेंबर्स की फोटोज को लिया गया है जो dainikbhaskar.com के पास उपलब्ध हैं।

आगे की स्लाइस से मे पढ़ें गांधी जी के परिवार के बारे में...

महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे? Mahatma Gandhi Ke Kitne Bacche The? अगर आपको जानना है की महात्मा गाँधी के कितने बच्चे थे तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे क्या क्या नाम था? - mahaatma gaandhee ke kitane bachche the kya kya naam tha?

आज मै आप सभी को जानकारी के लिए बता दू की महात्मा गाँधी के 4 बच्चे थे और वो सभी पुत्र थे। महात्मा गाँधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनकी माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गाँधी था।

महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे 4 बच्चे थे
महात्मा गाँधी के चार बच्चो का नाम 1) Harilal Gandhi (हरिलाल गाँधी)
2) Manilal Gandhi (मणिलाल गाँधी)
3) Devdas Gandhi (देवदास गाँधी)
4) Ramdas Gandhi (रामदास गाँधी)

महात्मा गाँधी के चार पुत्र थे और उनका नाम था – हरिलाल गाँधी, मणिलाल गाँधी, देवदास गाँधी, रामदास गाँधी। महात्मा गाँधी जी की और उनकी पत्नी की एक बेटी भी थी जिसे उन्होंने गोद लिया था। महात्मा गाँधी की बेटी का नाम लक्ष्मी था।

महात्मा गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था। महात्मा गाँधी जी का असली नाम मोहनदास था और उनके पिता का नाम करमचंद गाँधी था। इसी कारण महात्मा गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी पड़ा।

Gandhi Ji किसी को कोई सलाह देने से पहले उसका प्रयोग स्वयं पर करते थे। गाँधी जी सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत में चलने वाले इन्सान थे और लोगो को भी इसी सिद्धांत में चलने की सलाह देते थे। वो खादी वस्त्र के समर्थक थे और हमेसा खादी वस्त्र ही पहनते थे। इन सभी विचारो और सिद्धांतों के कारण सुभाष चंद्र बोस ने उन्हें 1944 में राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित किया था।

तो आज मै आप सभी को बताया की महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे? Mahatma Gandhi Ke Kitne Bacche The? तो अगर आपको इस विषय के बारे में जानना है तो आप मेरे लेख के मदत से जान सकते है। इसके बारे में बोहोत सारे सरकारी परीक्षाओ में भी पूछा जाता है इस्लिये आज मै इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।

इसे भी पढ़े

  • Phonepe से Loan कैसे ले
  • NIRA App से लोन कैसे ले
  • नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले
  • Google Pay Loan Kaise Le 
  • धनी (Dhani) App से लोन कैसे ले
  • पैन कार्ड पर लोन कैसे ले
  • आधार कार्ड से लोन कैसे ले
  • 5 लाख तक का लोन कैसे ले

हमारे देश के चार बेटे कौन कौन हैं?

महात्मा गांधी के 4 बेटे हरीलाल गांधी, रामदास गांधी, देवदास गांधी और मनीलाल गांधी थे.

गांधी जी के कितने बच्चे थे और उनका नाम क्या था?

गांधीजी और कस्तूरबा के चार बेटे थे. हरिलाल, मणिलाल, रामदास और देवदास. उनकी कोई बेटी नहीं थी.

गांधीजी के कितने संतान थे?

महात्मा गांधी के चार पुत्र थे। हरिलाल गांधी, रामदास गांधी, देवदास गांधी और मणिलाल गांधी। आइए जानें गांधी जी के चारों पुत्रों के बारे में। मोहनदास करमचंद गांधी जी के सबसे बड़े पुत्र थे हरिलाल गांधी।

महात्मा गांधी के वंशज कौन है?

उनकी बहन का नाम रलियत और दो बड़े भाई का नाम लक्ष्मीदास और कृष्ण दास था। उनकी दो भाभियों का नाम नंद कुंवरबेन और गंगा था। गांधी जी के 4 बेटे और 13 पोते-पोतियां हैं। उनके पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज दुनिया के 6 देशों में रह रहे हैं।