लोकतंत्र के मूल सिद्धांत क्या है? - lokatantr ke mool siddhaant kya hai?

लोकतंत्र के मूल सिद्धांत क्या है

लोकतंत्र जनता की, जनता के लिए तथा जनता के द्वारा चुनी गई सरकार है। वास्तव में संकल्प लोकतंत्र शक्तियों के असमान विभाजन में से निकला हुआ संकल्प है। लोकतंत्र का पहला मूल सिद्धांत यह है कि जनता ही इसमें शक्ति का मुख्य स्रोत है। जनता अपने प्रतिनिधि को वोट देती है जिसके द्वारा वह स्वयं ही राज्य करते हैं। लोकतंत्र का दूसरा मूल सिद्धांत है कि सभी समूहों को समान सम्मान दिया जाए तथा सार्वजनिक नीतियों में उन्हें भी समान महत्त्व दिया जाए। इसलिए शक्ति को जनता में समान रूप से विभाजित किया जाना चाहिए।

भारतीय राजनीति के प्रश्न उत्तर

संविधान सभा का सदस्य कौन नहीं था?

(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) जी. वी. मावलंकर

मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता है?

(A) मंत्रि-परिषद्
(B) संसद
(C) जनता
(D) मंत्रिमंडल

उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में मौलिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से ऊपर स्थापित की?

(A) गोलकनाथ का मामला
(B) केशवानंद भारती का मामला
(C) मिनर्वा मिल्स का मामला
(D) उपर्युक्त सभी मामले

किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा के राज्य गठित किए गए?

(A) धर आयोग
(B) दास आयोग
(C) शाह आयोग
(D) महाजन आयोग

राज्य विधान परिषद् की सदस्यता अवधि क्या होती है?

(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 9 वर्ष

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक लेखा-जोखा संबंधी रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करते हैं?

(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधान मत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

पश्चिम बंगाल में कुल संसदीय सीटें (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं।

(A) 42
(B) 2
(C) 14
(D) 40

“मिथकों और कहावतों के रूप में प्रशासन के सिद्धान्तों” को किसने अस्वीकार किया है?

(A) एफ. डब्ल्यू. रिग्स
(B)ड्वाइट वाल्डो
(C) हर्बर्ट साइमन
(D)क मेरिनी

बिहार पंचायती राज अधिनियम में ग्राम पंचायत की अवधि पाँच वर्षों की निर्धारित है। इसकी गणना

(A) पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि से की जाती है।
(B) पंचायत की पहली बैठक की तिथि से की जाती है।
(C) पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित करने की तिथि से की जाती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

पंचायत की पहली बैठक की तिथि से की जाती है।

राज्य के अधीन क्या है?

(A) केवल बाह्य संप्रभुता
(B) केवल आन्तरिक संप्रभुता
(C) आन्तरिक एवं बाह्य दोनों संप्रभुता
(D) न बाह्य, न आन्तरिक संप्रभुता

Answer

आन्तरिक एवं बाह्य दोनों संप्रभुता

एकाधिक मताधिकार तंत्र क्या है।

(A) प्रत्याशी लोग एक से अधिक वोट देते हैं।
(B) केवल उच्च अधिकारी ही एक से अधिक वोट देते हैं।
(C) पत्रित वोटर एक वोट देता है तथा कुछ विशेष योग्यता वाले वोटर एक से अधिक वोट देते हैं।
(D) सभी नागरिक अलग अलग तीन वोट देते हैं।

Answer

पत्रित वोटर एक वोट देता है तथा कुछ विशेष योग्यता वाले वोटर एक से अधिक वोट देते हैं।

नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक प्राथमिक रूप से संसद की निम्नलिखित में से किस समिति से जुड़ा हुआ है?

(A) प्राक्कलन समिति
(B) सार्वजनिक उपक्रम समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) सभी विकल्प सही हैं

जिला न्यायाधीश किसके नियंत्रण के अधीन होता है?

(A) राज्य सरकार
(B) उच्च न्यायालय
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) राज्यपाल

“लोकतांत्रिक केंद्रीकरण” किसकी महत्वपूर्ण विशिष्टता है? .

(A) साम्यवादी राज्य
(B) लोकतांत्रिक राज्य
(C) सर्वसत्तात्मक राज्य
(D) समाजवादी राज्य

आधारित लोकतंत्र किससे संबंधित है?

(A) शक्तियों का हस्तांतरण
(B) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(C) पंचायती राज प्रणाली
(D) उपर्युक्त सभी

राष्ट्रपति किसके परामर्श से संसद के सभी सत्र आयोजित और स्थगित करते हैं?

(A) अध्यक्ष
(B) प्रधानमन्त्री
(C) प्रधानमन्त्री और लोकसभा में विरोधी पक्ष के नेता
(D) मंत्री परिषद्

कौन से संविधान से राज्य नीति विषयक निर्देशक तत्व अपनाए गए हैं?

(A) अमेरिकी संविधान
(B) ब्रिटिश संविधान
(C) आइरिश संविधान
(D) फ्रांसीसी संविधान

निम्नलिखित कथनों में कौन सही नहीं है?

(A) लोक सभा को प्रथम सदन कहा जाता है
(B) राज्य सभा संसद का उच्च सदन है
(C) लोक सभा एक स्थायी सदन है
(D) राज्य सभा एक स्थायी सदन है

Answer

लोक सभा एक स्थायी सदन है

निम्नलिखित में से किसे लोक सभा को स्थगित करने का अधिकार प्राप्त

(A) लोक सभा के अध्यक्ष
(B) राज्य सभा के अध्यक्ष
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

Answer

लोक सभा के अध्यक्ष

समाज की तुलना में राज्य क्रियाशीलता की परिधि है

(A) अधिक व्यापक
(B) संकीर्ण
(C) बराबर
(D) दोनों के बीच कोई तुलना नहीं

सरकार दूसरों से बेहतर है क्योंकि इसमें हमें अपनी गलती ठीक करने का अवसर भी मिलता है।

(A) लोकतांत्रिक
(B) राजतंत्रवादी
(C) अधिकारवादी
(D) निरंकुश

भारतवर्ष में मताधिकार की आयु किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?

(A) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा
(B) संवैधानिक संशोधन द्वारा
(C) कार्यपालक आदेश द्वारा
(D) संसदीय विधान द्वारा

Answer

संवैधानिक संशोधन द्वारा

भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है?

(A) गुलाब
(B) कमल
(C) लिली
(D) सूर्यमुखी

निम्नलिखित में से देश का सबसे बड़ा कानून कौन-सा है?

(A) भारतीय दंड संहिता
(B) भारतीय संविधान
(C) सिविल प्रक्रिया संहिता
(D) आपराधिक प्रक्रिया संहिता

भारतीय संविधान में किसकी सिफारिशों पर मूल कर्त्तव्यों को सम्मिलित किया गया?

(A) संथानम समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) शाह आयोग
(D) प्रशासनिक सुधार आयोग

इस पोस्ट में आपको लोकतंत्र के मूल सिद्धांत क्या है? लोकतंत्र की विशेषताएं क्या है लोकतंत्र कितने प्रकार के होते हैं लोकतंत्र क्या है लोकतंत्र के मुख्य सिद्धांत क्या है​ लोकतंत्र क्या है परिभाषा लोकतंत्र के गुण और दोष pdf लोकतंत्र के लाभ और हानि लोकतंत्र से आप क्या समझते हैं राजनीति विज्ञान प्रश्न उत्तर राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

लोकतंत्र के मूल सिद्धांत क्या हैं?

लोकतंत्र एक प्रकार का शासन व्यवस्था है, जिसमे सभी व्यक्ति को समान अधिकार होता हैं। एक अच्छा लोकतंत्र वह है जिसमे राजनीतिक और सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय की व्यवस्था भी है। देश में यह शासन प्रणाली लोगो को सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करती हैं।

लोकतंत्र का मुख्य तत्व क्या है?

इसके तीन मुख्य अंग हैं: कार्यपालिका, व्यवस्थापिका, दलीय।

लोकतंत्र में शासन कौन होता है?

इस शासन व्यवस्था के अंतर्गत राष्ट्र का प्रधान (राष्ट्रपति) ही वास्तविक प्रमुख होता है। इस प्रकार लोकतंत्र में समस्त शासनव्यवस्था का स्वरूप जन सहमति पर आधारित मर्यादित सत्ता के आदर्श पर व्यवस्थित होता है।

लोकतंत्र का इतिहास क्या है?

नागरिक समाज निर्माण करने की आकांक्षा ने मनुष्य को लोकतंत्र की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यही ऐसी व्यवस्था है जिसमें सर्वसाधारण को अधिकतम भागीदारी का अवसर मिलता है। इससे केवल निर्णय करने की प्रक्रिया ही में नहीं अपितु कार्यकारी क्षेत्र में भी भागीदारी उपलब्ध होती है।