खाता खुलवाने के लिए क्या क्या ले जाना पड़ता है? - khaata khulavaane ke lie kya kya le jaana padata hai?

आज के समय में आपका बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी हो गया है। किसी भी प्रकार के निवेश के लिए या अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए आपको बैंक शाखा में जाकर अपना बैंक अकाउंट खोलने के लिए जरुरी मेथड से होकर गुजरना पड़ता है। आपको अपनी अकाउंट को खुलवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखने होते हैं क्यूंकि जब भी आप अपना बैंक खाता खुलवाते हैं तो आपसे आपकी जानकारी को लेने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स को लिया जाता है। आज यहाँ इस पोस्ट में हम आपको अपना बैंक खाता कैसे खुलवाना है? बैंक में खाता कैसे खोले? और बैंक अकाउंट के कितने टाइप होते हैं? इसके बारे में बताएँगे। बड़ी ही आसान और सरल रूप से आपको इसकी जानकारी दी जाएगी और आप आसानी से समझ भी जायेंगे।

खाता खुलवाने के लिए क्या क्या ले जाना पड़ता है? - khaata khulavaane ke lie kya kya le jaana padata hai?
बैंक में खाता कैसे खोले | क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | फॉर्म कैसे भरे

आप अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खोल सकते हैं। ऑफलाइन अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए ब्रांच में जाना होगा। जहाँ आपको अपने साथ कुछ documents साथ ले जाने होते हैं जिनके बारे में आपको इस पोस्ट में बताया जायेगा। साथ ही आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की की पीडीऍफ़ भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे आपके लिए यह आसान हो जायेगा।

इसपर भी गौर करें :- बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे – Bank Cheque kaise Bhare

Article Contents

  • 1 बैंक में खाते के प्रकार (Types of Account in Bank)
    • 1.1 सेविंग अकाउंट क्या होता है?
    • 1.2 Current account (चालू खाता) क्या होता है ?
      • 1.2.1 Recurring account /deposit
      • 1.2.2 Fixed deposit account
        • 1.2.2.1 Bank Account खुलवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
  • 2 बैंक में खाता कैसे खोले?
    • 2.1 SBI YONO मोबाइल ऐप से ऐसे खोलें अपना अकाउंट
      • 2.1.1 बैंक और उनके लिए अकाउंट खोलने हेतु लिंक

बैंक में खाते के प्रकार (Types of Account in Bank)

मुख्य रूप से बैंक अकाउंट 4 तरह के होते हैं और इनको अलग-अलग नाम से जाना जाता है, यदि आप नेट बैंकिंग का यूज़ कर रहे हैं तो आप सभी तरह के अकाउंट को एक ही जगह पर मैनेज कर सकते हैं जो की आपके लिए किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए आसान होता है। आइये पहले हम यह जान लेते हैं क़ि बैंक अकाउंट कितनी तरह के होते हैं, तो आपको हम बता देते है कि बैंक अकाउंट तीन तरह के होते हैं –

  • Saving accounts (बचत खाता)
  • Current account (चालू खाता)
  • Recurring account /deposit (इसे RD के नाम से भी जानते हैं)
  • Fixed deposit account (इसे शार्ट में FD कहा जाता है)

सेविंग अकाउंट क्या होता है?

Saving accounts को हिंदी में बचत खाता कहा जाता है। इस प्रकार के अकाउंट पर्सनल बैंकिंग के लिए बेहतर विकल्प होते हैं। आप इसमें अपनी सेविंग को सुरक्षित रख सकते हैं। आपकी सेविंग पर आपको यानि अकाउंट होल्डर को कुछ बैंकों द्वारा निर्धारित ब्याज दर भी प्रदान किया जाता है। हर बैंक अपने ग्राहकों को उनके सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए Zero Balance Account की सुविधा देते हैं यानी की आपको अपना खाता खुलवाने के लिए मिनियम बैलेंस की जरुरत नहीं होती।वे कुछ बैंक में आपको अपना खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि की आवश्यकता होती है। सेविंग अकाउंट के अंदर आपको एक लिमिटेशन में लेनदेन करना होता है। इसका उपयोग आप व्यापारिक काम यानि बिजनेस के लिए नहीं कर सकते।

Current account (चालू खाता) क्या होता है ?

वहीँ अगर हम Current account (चालू खाता ) की बात करें तो यह ऐसा अकाउंट होता है जिसका यूज़ व्यापार के लिए होता है और इन एकाउंट्स पर किसी भी प्रकार से बैंक इंट्रेस्ट (ब्याज) नहीं देता है। इस Account में आप अनलिमिटेड (असीमित) रूप से लेनदेन कर सकते हैं। अगर आपका कोई बिजनेस है जिसके लिए आपको हजारों लाखों रुपए का ट्रांजिक्शन करना होता है तो यह आपके लिए सही रहेगा। आपको इसमें एक मिनिमम बैलेंस को भी मेन्टेन रखना होता है। बैंकों द्वारा अलग-अलग प्रकार की सेवाएं और सुविधा भी इस बैंक अकाउंट होल्डर को दी जाती है जिसके लिए कुछ चार्जेज भी आपसे लिए जाते हैं।

Recurring account /deposit

Recurring account /deposit जिसे हम शार्ट में RD भी कहते हैं इसे आवर्ती जमा खाता के नाम से हिंदी में जाना जाता है इसमें आपको आपके सेविंग या करंट अकाउंट की जगह किसी खास अवधि के लिए जमा धनराशि पर अधिक इंटरेस्ट दिया जाता है। यह विवेश रूप से आम लोगों के लिए होता है जिसमे आप एक निश्चित टाइम तक हर महीने छोटी रकम जमा कर सकते हैं। इस अकाउंट में जमा राशि को आप तब तक नहीं निकल सकते जब तक उसकी अवधि पूरी नहीं हो जाती है।इसमें आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है।

Fixed deposit account

अगर हम बात करें Fixed deposit account यानि एफडी की तो इस अकाउंट में आपको एक निर्धारित की गयी धनराशि को एक साथ एक निश्चित समय के लिए जमा करना होता है और जैसे ही अवधि पूरी होती है आपको आपकी रकम पर अच्छा इंटरेस्ट दिया जाता है।

Bank Account खुलवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
  • पहचान पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज की फोटो
  • आपका पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल
  • पेन कार्ड यदि आपके पास है तो
  • KYC फॉर्म जो आपको भरना है

बैंक में खाता कैसे खोले?

आप अपना बैंक अकाउंट दो तरीकों से खुलवा सकते हैं यहां आपको सेविंग अकाउंट खोलने का ऑनलाइन प्रोसेस दिया गया है –

  • आपको जिस बैंक में भी अपना काऊंट खुलवाना है उसके लिए आपको उस बैंक की OFFICIAL साइट पर जाना होगा।
  • यहाँ हम आपको SBI बैंक में अकाउंट खुलवाने की ऑनलाइन प्रोसेस बता रहे हैं।
  • आपको इसके लिए www.onlinesbi.com पर जाना है (यहाँ दिए लिंक पर क्लीक कर सकते है और यहाँ से आप आसानी से एसबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं। )
  • इस वेबसाइट पर मैं पेज पर आप Apply For SB / Current Account का ऑप्शन देखेंगे जो की आपको इस वेबसाइट के मीनू बार में दिख जायेगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको For Resident Individuals के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Saving Bank Account पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Account Opening Form खुलेगा। यहाँ अपना ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर डालें और इसे सबमिट कर दें।
  • आपको OTP आएगा इस OTP को सही से भरें और इसे भी सबमिट कर दें।
  • अपना पेन नंबर डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आपको मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे भरें और ओपन अकाउंट पर क्लिक करें।
  • आप चाहें तो SBI की YONO मोबाइल एप्लीकेशन से भी अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

SBI YONO मोबाइल ऐप से ऐसे खोलें अपना अकाउंट

  • अपने फ़ोन पर सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर YONO SBI APP को डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को खोल लेना है और मांगी गई गयी स्वीकृति को भर देना है।
  • अब आपके फ़ोन पर आपको Open Saving Account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद With Branch Visit या WithOUT Branch Visit में से किसी एक को चुनें और Start New Application पर क्लिक करें।
  • अब अपना OTP डालें और इसका वेरिफिकेशन होने के बाद अपना पासवर्ड क्रिएट करें।
  • अब आपको एक फॉर्म भरना है और आपको इसके बाद OTP आएगा इसका वेरिफिकेशन करना है।
  • अब आपको  Token Number मिलेगा इसे सेव रखेँ।
  • अब आपको ई-केवाईसी थ्रो विडिओ साल के लिए आपको अपॉइंटमेंट लेना है।
  • लास्ट में आपको ई-केवाईसी पूरी कर लेने के बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा और बैंक पासबुक और ATM को आपके पते पर भेज दिया जायेगा।

बैंक और उनके लिए अकाउंट खोलने हेतु लिंक

बैंक खाता खुलवाने में क्या क्या लगता है?

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | (Documents Required to Open An Account With a Bank).
तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo).
आधार कार्ड (Aadhaar Card).
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License).
वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card).
बिजली बिल (Electricity Bill).
टेलीफोन बिल (Telephone Bill).

खाता खुलवाने के लिए क्या क्या लाभ?

अपनी आय को सुरक्षित रूप से रखने की सुविधा,.
बचत राशि पर ब्याज प्राप्त करना,.
तृतीय पक्ष से खाते में जमा राशि प्राप्त करना (चेक, बैंक ड्राफ्ट, नकद या ऑनलाइन के ज़रिए),.
शुल्क, बिल आदि का भुगतान करना (अर्थात् एलआइसी प्रीमियम, रेल टिकट बुकिंग आदि).

बैंक में खाता खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?

अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत स्टेट बैंक में खाता खुलवाते हैं तो ये जीरो बैलेंस से भी खुल सकता है। हालाँकि स्टेट बैंक के रेगुलर सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए मिनिमम 1000 रुपये बैलेंस तुरंत जमा करना रहता है।

बैंक में खाता खोलने की न्यूनतम आयु क्या है?

ए. किसी भी आयु के नाबालिग द्वारा उसके नैसर्गिक या कानूनी रूप से नियुक्‍त अभिभावक के माध्‍यम से बचत/सावधि/आवर्ती बैंक खाता खोला जा सकता है। बी. 10 वर्ष से ऊपर की आयु वाले नाबालिग, यदि चाहें तो उन्‍हें स्‍वतंत्र रूप से बचत बैंक खाते खोलने और परिचालन करने की अनुमति दी जाए।