क्या मैं नया पेटीएम बैंक खाता खोल सकता हूं - kya main naya peteeem baink khaata khol sakata hoon

Paytm ने अपना Payment Bank Launch कर दिया है. Paytm Payments Bank अब सभी के लिए उपलब्ध हो गया है. अब प्रत्येक Paytm Wallet User Payment Bank में नया अकाउंट ख़ोल सकता है.

क्या आप जानते है Paytm Payments Bank क्या है – What is Paytm Payments Bank in Hindi? क्या आप भी Paytm Payments Bank में खाता ख़ोलना चाहते है? क्या आप भी Payment Bank को इस्तेमाल करने का तरीका जानना चाहते है? Paytm Payments Bank में New Saving Account खोलने के फायदे क्या है?

यदि आप भी ऊपर पूछे गए सवालों के जवाब जानना चाहते है तो इस Tutorial पूरा पढें. क्योंकि हम इस Tutorial में आपको Paytm Payments Bank की पूरी जानकारी दें रहे हैं.

सबसे पहले तो हम आपको थोडा सा Paytm Payments Bank के बारे में बताऐंगे. तो आइए जानते है कि Paytm Payments Bank क्या है?

क्या मैं नया पेटीएम बैंक खाता खोल सकता हूं - kya main naya peteeem baink khaata khol sakata hoon
Paytm Payments Bank


Paytm Payments Bank क्या है?

RBI – Reserve Bank of India यानि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको का एक नया मॉडल बताया है, जिसे Payment Bank नाम दिया है. Payment Bank जैसा नाम से ही पता चलता है एक भुगतान बैंक है. जिसका इस्तेमाल ग्राहक उपलब्ध सेवाओं का ऑनलाईन भुगतान करने के लिए करता है.

लेकिन, यह एक बैंक है इसलिए आप Paytm Payments Bank में 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते है. आपकी जमा राशि पर Paytm Payments Bank द्वारा 4% वार्षिक की दर से ब्याज भी दिया जाता है. Payment Bank का अधिकतर कामकाज Digitally यानि Online होता है.

Payments बैंको का Physically कोई अस्तित्व नही होता है. इसलिए Payment Bank सीधे अपने ग्राहकों को कोई Financial Product जैसे Insurance, Loans, Mutual Funds आदि उपलब्ध नही कराते है. लेकिन, ये बैंक आपको Debit Cards, Online Banking और Mobile Banking आदि की सेवाएं जरूर उपल्ब्ध करवाते है.


Paytm Payments Bank में नया खाता खोलने के फायदे लाभ

1. Paytm Payments Bank में नया खाता खोलने का कोई Charge या Fees Customer से नहीं ली जाएगी. आप free में Banking सुविधाओं का लाभ अपने फोन पर ले सकेंगे. और Online Transactions का भी कोई Charge नही देना पडेगा.

2. Paytm Bank में Deposits को Government Bonds में Invest किया जाता है. इसलिए आपके Saving Account में जमा पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा.

3. Paytm Payments Bank में जमा राशि (Deposits) पर 4% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जाएगा. जिसका भुगतान हर माह होगा.

4. Paytm Payments Bank द्वारा अपने ग्राहकों के लिए “Real Time Updated Passbook” की सुविधा दी गई है. इसका मतलब आप तुरंत अपने Transactions और Balance को देख सकते है.

5. Paytm Payments Bank में नया खाता खोलना बिल्कुल सुरक्षित है. क्योंकि New Saving Account खोलते समय ग्राहक को एक “Special Paytm Passbook” दिया जाता है. इसलिए आपका Digital Account एक दम सुरक्षित है.

6. सबसे खास, आपको Payment Bank द्वारा प्रत्येक Saving Account Holder को एक “Virtual Digital RuPay Card” भी दिया जाएगा. जिसका उपयोग RuPay Card Accept करने वाले Merchants से Online Shopping करने के लिए किया जा सकता है.

7. इसके अलावा Paytm Payments Bank में Saving Account खोलने पर 2 लाख का मृत्यु अथवा पूरी तरह अक्षमता (Permanent Total Disability) Cover भी दिया जाएगा. जिसके लिए आपको कुछ Terms & Conditions को पूरा करना होगा.


Paytm Payments Bank में New Account ख़ोलने का तरीका

Step: #1

सबसे पहले आपको Paytm App को Download करना है. यदि आप पहले से Paytm App का उपयोग करते है, तो आप Paytm App को Update करिए. इसके लिए Play Store में जाएं. और इसे Update कीजिए. इसके बाद Paytm App को Open कीजिए और Saving Bank Account के Icon पर टैप कीजिए.

क्या मैं नया पेटीएम बैंक खाता खोल सकता हूं - kya main naya peteeem baink khaata khol sakata hoon
पेटीएम एप में बैक अकाउंट का आइकन

Step: #2

Payment Bank में नया खाता खोलना है तो इसकी शर्तों को पढने के बाद Proceed पर Tap कीजिए. आप चाहे तो शर्तो को बिना पढें भी “Proceed” पर Tap कर सकते है. Choise is Yours! एक बात का ध्यान रखें. Proceed पर टैप करने के बाद आप Terms & Conditions को स्वीकार लेते है. और आप ये घोषणा कर देते है कि आप भारत मे जन्में थे, भारत के नागरिक है, भारत में निवास करते है और भारत में अपना कर चुकाते है. और किसी देश में नही.

क्या मैं नया पेटीएम बैंक खाता खोल सकता हूं - kya main naya peteeem baink khaata khol sakata hoon
पेमेंट बैंक की शर्ते

Step: #3

अब आप अपने Saving Account के लिए चार अंको का एक “Paytm Passcode” Set कीजिए और इसे Confirm भी कीजिए.

क्या मैं नया पेटीएम बैंक खाता खोल सकता हूं - kya main naya peteeem baink khaata khol sakata hoon
पेटीएम पासकोड सेट कीजिए

Step: #4

अब आपको एक महत्वपूर्ण काम करना है. आपको अब अपने Payment Bank के Saving Account के लिए अपना Nominee बनाना है. इसके लिए आप “I want to add nominee” को Select करके “Proceed” पर Tap करें. और जरूरी जानकारी को भरें. यदि आप Nominee नही बनाना चाहते है, तो आप “I do no want to add nominee” को Select कीजिए और “Proceed” पर Tap करके आगे बढिए.

क्या मैं नया पेटीएम बैंक खाता खोल सकता हूं - kya main naya peteeem baink khaata khol sakata hoon
पेटीएम पेमेंट बैंक में नॉमिनी एड करने का विकल्प

Step: #5

यदि आप Paytm KYC Customer (जिनका KYC Verify हो चुका है) है. तो आपको “Congratulation! आपका Saving Account कुछ ही मिनटों में खुल जाएगा.” का Message मिल जाएगा. आप यहाँ से “Done” पर टैप करके आगे बढें.

Step: #6

और यदि आप Non-KYC Customer (जिनका KYC Verify नहीं हुआ है) तो आपको पहले KYC Verification कराना होगा. इसके बाद आपका Saving Account खुल जाएगा.


1. अब Paytm एक Payment Bank बन गया है, तो अब मेरे Paytm Wallet का क्या होगा?

आपके Paytm Wallet पर इसका कोई असर नहीं पडेगा. आप जिस तरह इसे पहले इस्तेमाल कर रहे थे. इसी तरह उपयोग करते रहेंगे. यदि आप एक KYC Wallet User है, तो आपको KYC Wallet की सुविधा मिलेगी. और यदि, आप एक Non-KYC User है, तो आपको Minimum KYC Wallet की सुविधा मिलेगी.

2. मुझे ये कैसे पता चलेगा कि मैं एक KYC User हूँ या Non-KYC User हूँ?

आप एक Paytm KYC User है या Non-KYC User है. यह पता लगाना बहुत ही आसान है. आप अपने Paytm Wallet में Log in करके Profile में जाएं. यदि आपका KYC Verification हो चुका है तो आपको नीले रंग में Tick Mark (सही का निशान) दिख रहा होगा. और यदि आपका KYC Verify नही हुआ है तो आपको पीले रंग का Badge दिख रहा होगा.

3. क्या अब मेरा Paytm Wallet Account एक Bank Account में बदल जाएगा?

नही! आपका Wallet Account एक Bank Account में बदलेगा. हाँ, यदि आप Paytm Payments Bank में Saving Account या Current Account (व्यापारियों के लिए) ख़ोलना चाहते है, तो इसके लिए आपको अलग से आवेदन करना होगा. जिसके बारे मे आप अभी पढ ही रहे है.

4. मैं Paytm Payments Bank में नही जाना चाहता हूँ , इसके लिए मुझे क्या करना पडेगा?

यदि आप Paytm Wallet का उपयोग नही करना चाहते है, तो आप Paytm को इस संदर्भ में E-mail लिख सकते है.

5. क्या मुझे Paytm Wallet को उपयोग करने के लिए Payment Bank में नया ख़ाता खोलना पडेगा?

नही! Paytm Wallet का इस्तेमाल करने के लिए आपको Payment Bank में New Saving Account या Current Account खोलना नही पडेगा. आप बिना खाता खोले Paytm Wallet का उपयोग जारी रख सकते है.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको बताया कि Paytm Payments Bank क्या है? Paytm Payments Bank को इस्तेमाल करने का तरीका क्या है? Paytm Payments Bank में नया खाता कैसे खोले? और Paytm Payments Bank और Paytm Wallet से जुडे हुए कुछ सामान्य सवाल-जवाब भी हमने इस Tutorial में शामिल किए है.

हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपको Paytm Payments Bank से संबंधित कोई भी प्रशन है तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.

पेटीएम खुलवाने के लिए क्या क्या लगता है?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बचत खाता खुलवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है।.
सबसे पहले आपके पेटीएम ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड करना होगा।.
इसके बाद ऐप खोलें और फिर बैंक अकाउंट आाइकन पर क्लिक करें।.
अब सावधानीपूर्वक नियम व शर्तें पढ़ें और फिर आगे की प्रक्रिया के लिए टैप करें।.
पासकोड सेट करें और फिर पुष्टि करें।.

मैं पेटीएम बैंक में खाता कैसे खोल सकता हूं?

Paytm Payment Bank Account कैसे खोलें.
1: पेटीएम ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करें। ... .
2: ओपन सेविंग अकाउंट पर टैप करें.
3: अपना पासकोड सेट करें और पासकोड की पुष्टि करें.
4: nominee details दर्ज करें.
5: नियम और शर्तें पढ़ें और Proceed पर टैप करें.
6: अब आपके पास अपना पेटीएम बैंक बचत खाता है.
7: जारी रखने के लिए लॉगिन करें.

पेटीएम पेमेंट बैंक में कितने पैसे रख सकते हैं?

पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट में प्रतिदिन एक लाख रूपए तक रख सकते हैं । 4. पेटीएम वाॅलेट में कितना पैसा रख सकते हैं? पेटीएम वाॅलेट में फुल केवाईसी ग्राहक किसी भी समय 1 लाख रूपए और नाॅन केवाईसी ग्राहक प्रतिमाह 10000 रूपय तक रख सकते है ।

केवाईसी के बिना पेटीएम बैंक खाता कैसे खोलें?

आप बिना KYC के अपना पेटीएम बैंक अकाउंट नहीं खोल सकते हे। KYC करना अनिवार्य है। KYC एक आसान प्रक्रिया है । अगर आपने अपनी Paytm KYC नहीं करवाई है तो आप हमारा आर्टिकल पढ़कर इसे कर सकते हैं।