कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे? - kutta agar khaana na khaaye to kya kare?

विषयसूची

Show
  • 1 कुत्ते को खाने में क्या दिया जाता है?
  • 2 कुत्ते को नमक खिलाने से क्या होता है?
  • 3 कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे?
  • 4 कुत्ते को सोयाबीन खिलाने से क्या होता है?
  • 5 घर में कुत्ता रखने से क्या होता है?
  • 6 कुत्ता कितने दिन तक भूखा रह सकता है?

कुत्ते को खाने में क्या दिया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंअंगूर और किशमिश ये दोनों ही खाने में मीठे होते हैं और अक्सर लोग इन्हें खाते हैं, लेकिन आप इन्हें अपने डॉग्स से दूर रखें. अंगूर और किशमिश में डॉग के गुर्दे को गंभीर क्षति पहुंचाने के क्षमता होती है, जो स्वास्थ की स्थिति खराब होने पर घातक साबित हो सकती है

कुत्ते को नमक खिलाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंनमक पशुओं को आहार खाने में चाव भी उत्पन्न करता है। नमक से लार निकलने में सहायता मिलती है और लार से आहार के पचने में प्रोत्साहन मिलता है। पाचन इसमें एक अम्ल हाइड्रोक्लोरिक पाया जाता और साधारण नमक में अधिक मात्रा में पाया जाने वाला क्लोराइड इसके बनने में सहायक होता है।

कुत्ते को कौन कौन सी बीमारी होती है?

इसे सुनेंरोकेंरैबीज, मैगट्स, पारवो, कैनाइडिस्टेबर, लिप्रोस्पारोसिस नामक बीमारी तेजी से फैल रही है। कुत्तों के संपर्क में आने से ये बीमारियां इंसानों को भी अपना शिकार बना लेती हैं। कुत्ते के मुंह से टपकती लार, शरीर में पड़े कीड़े, बार-बार उल्टी दस्त होना, तेज बुखार। इन दिनों मैगट्स रोग कुत्तों में सबसे अधिक होता है

कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे?

  1. वायरल के लक्षण कुत्ते को भूख नहीं लगती, वे खाना बंद कर देते हैं। लगातार उल्टी-दस्त की शिकायत रहती है।
  2. जब कुत्ते ने किया इलाज कराने से इनकार अस्पताल जाने और इंजेक्शन लगवाने से सिर्फ इंसानों को नहीं बेजुबान जानवरों को भी डर लगता है।
  3. मौत भी हो सकती इस समय मौसम परिवर्तन के कारण कुत्तों में वायरल संक्रमण बढ़ रहा है।

कुत्ते को सोयाबीन खिलाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंऑपरेशन के बाद जब तक डॉग्स ठीक नहीं हो जाते उन्हें हॉस्पिटल में ही रखा जाता है और डाईट भी दी जाती है। डाईट में वह चावल, ब्रेड, सोयाबीन की बड़ियां और दूध दे रहे हैं क्योंकि इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है। चिकन जरुरी है, पर निगम ने चिकन वाले से टाईअप नहीं किया है।

कुत्ते को दारू पिलाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंजी हां, कच्ची शराब को बनाने में इस्तेमाल होने वाली महुए की लहन को सड़ाने के लिए कुत्ते का शौच और ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल किया जाता है. कहीं-कहीं इसमें नौसादर और यूरिया भी मिलाया जाता है. कच्ची शराब को अधिक नशीली बनाने के चक्कर में जहरीली हो जाती है. सामान्यत: इसे बनाने में गुड़, शीरा से लहन तैयार किया जाता है

घर में कुत्ता रखने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंकुत्ते भूत ,प्रेत और आत्माओं को देखने की भी क्षमता रखते हैं और उनसे घर के आसपास बुरी आत्माएं नहीं फटकती हैं. घर में प्रवेश करती है लक्ष्मी- माना जाता है सुबह उठते ही कुत्ते को देखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके साथ ही घर में लक्ष्मी प्रवेश करती हैं

कुत्ता कितने दिन तक भूखा रह सकता है?

इसे सुनेंरोकेंपशु चिकित्सकों की माने तो रैबीज पीडि़त कुत्ता 10 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रहता।

घर में कौन सा कुत्ता पालना शुभ होता है?

इसे सुनेंरोकेंयदि आप अपने घर की रखवाली के लिए कुत्ता रखना चाहते हैं तो आपकों जर्मन शेफर्ड डॉग (German Sheperd Dog) पालना चाहिए. यह कुत्ता बहुत ही वफादार और तेज होता है और यदि इसे थोड़ा ट्रेनएड किया जाए तो इससे अच्छा कुत्ता कोई हो ही नहीं सकता.

आज हम आपको वो चीजें बता रहे हैं जो आपको अपने कुत्ते को भूलकर भी नहीं खिलानी चाहिए। साथ ही ये भी जानेंगे कि वो कौन सी चीजें हैं जो आप खुद खाने के साथ कुत्‍ते को भी खिला सकते हैं।

कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे? - kutta agar khaana na khaaye to kya kare?

1/6

अपने डॉगी को गलती से भी न खिलाएं ये 5 चीजें (Dangerous Food Items For Dogs)

अगर आपके घर में भी पालतू कुत्‍ता है तो आप उससे कितना प्‍यार करते हैं हम समझ सकते हैं। पेट एनिमल डॉग ऐसा जानवर है जिससे अगर एक बार आपको लगाव हो जाए तो वो आपकी जिंदगी का एक अहम हिस्‍सा हो जाता है। अगर आप कुछ अच्‍छा खा रहे हैं और आपका कुत्‍ता आपके सामने जीभ निकालकर आपको देखे तो क्‍या आप उसे देने से खुद को रोक पाएंगे? नहीं न! लेकिन आपको ये भी समझना होगा कि जो चीजें इंसानों के लिए हेल्‍दी है जरूरी नहीं है कि उन्‍हें डॉग को भी दिया जा सकता है। बल्कि चॉकलेट जैसी कुछ चीजें तो ऐसी होती हैं जो आपके कुत्‍ते को बीमारी बना सकती हैं। इसलिए आज हम आपको वो चीजें बता रहे हैं जो आपको अपने कुत्‍ते को भूलकर भी नहीं खिलानी चाहिए। साथ ही ये भी जानेंगे कि घर के खाने के अलावा कुत्‍ते को और क्‍या खिला सकते हैं।

कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे? - kutta agar khaana na khaaye to kya kare?

2/6

कुत्‍ते को न खिलाएं चॉकलेट्स

जो चीजें कुत्‍तों को भूलकर भी नहीं देनी चाहिए उनमें सबसे ऊपर चॉकलेट आता है। रिपोर्ट्स के अनुसार चॉकलेट में थियोब्रोमाइन होता है, जो इंसानों के लिए तो नहीं लेकिन पालतू जानवरों के लिए खतरनाक हो सकता है। कुत्‍ते को चॉकलेट देने से उन्‍हें दस्त, उल्टी और डिहाइड्रेशन की दिक्‍कत के साथ हार्टबीट में असामान्‍यता, कंपकंपी, दौरे और मौत तक हो सकती हैं। इसलिए कुत्‍तों को चॉकलेट न खिलाएं। Also Read - Dry fruits नहीं पचते? ड्राई फ्रूट पचाने के लिए इन 3 टिप्स को करें फॉलो, दिन या रात दिल खोल कर खाएं नट्स

कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे? - kutta agar khaana na khaaye to kya kare?

3/6

बेकन या फैटी मीट

कुत्‍तों को बेकन (सूअर की पीठ या बग़ल का नमक लगा या भुना हुआ मांस) या फैटी मीट देने से पैंक्रियाटाइटिस यानि कि अग्न्याशय में सूजन की दिक्‍कत हो सकती है। इसकी जगह आपको कुत्‍तों को हेल्‍दी चीजें खिलानी चाहिए। अगर आप इस बात को लेकर कन्‍फ्यूज हैं कि कुत्‍तों को किस तरह का मांस खिलाना चाहिए तो आप किसी एक्‍सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।

कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे? - kutta agar khaana na khaaye to kya kare?

4/6

सॉल्‍टी चीजें

पालतू जानवरों के लिए सॉल्‍टी चीजें भी बहुत नुकसानदायक होती हैं। सोडियम से कुत्‍तों को डिहाइड्रेशन और बार बार पेशाब आने की दिक्‍कत हो सकती है। अगर आप अपने कुत्ते को बहुत अधिक नमक खिला रहे हैं तो उन्‍हें उल्टी, दस्त, शरीर का तापमान हाई होना और दौरे पड़ने की दिक्‍कत भी हो सकती है। Also Read - शंखपुष्पी के सेवन से खुल जाती है दिमाग की सारी नसें, मस्तिष्क की इन बीमारियों में है सबसे ज्यादा फायदेमंद

कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे? - kutta agar khaana na khaaye to kya kare?

5/6

लहसुन और प्‍याज

इंसानों के लिए लहसुन और प्‍याज का सेवन फायदेमंद होता है लेकिन कुत्‍तों को ये सब नहीं खिलाना चाहिए। अगर कुत्‍तों को ज्‍यादा मात्रा में प्‍याज और लहसुन दिया जाए तो इससे उनकी रेड ब्‍लड सेल्‍स डैमेज हो सकती है और उन्‍हें एनीमिया हो सकता है। साथ ही कमजोरी, उल्‍टी होना और सांस लेने में दिक्‍कत भी हो सकती है।

कुत्ता अगर खाना न खाये तो क्या करे? - kutta agar khaana na khaaye to kya kare?

6/6

जानिए वो चीजें जो आप खुद खाने के साथ कुत्‍ते को भी खिला सकते हैं (You Can Feed To The Dog Along With Your Own Food)

कुछ चीजें ऐसे होती है जों इसांनों के लिए भी अच्‍छी होती हैं और उन्‍हें कुत्‍ते भी खा सकते हैं। इसमें वाइट राइस, सेब, चिकन, डेयरी प्रॉडक्‍ट्स, पीनट्स बटर, प्‍लेन पॉपकॉर्न, ब्‍लूबेरिज, केला, खीरा, ग्रीन बींस और तरबूज आप कुत्‍ते को खिला सकते हैं। लेकिन इन चीजों को अपने कुत्‍ते को देने से पहले एक बार डॉक्‍टर या एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर ले लें। कई बार कुत्‍तों को एलर्जी भी हो सकती है। Also Read - सेब की चाय करेगी सेहत के लिए 'कमाल'

कुत्ता खाना नहीं खाता है तो क्या करना चाहिए?

शुरुआत में भोजन के लिए उचित और नियमित समय निर्धारित करिए। जो खाना आप उसे दे रहे हैं उसे भी हर दिन बदलते रहें। सुनिश्चित करें कि आपका कुत्ता पर्याप्त पानी पी रहा हो। यदि किसी चीज को खाने से आपका कुत्ता बीमार हो रहा हो अथवा उसे खाने में अरुचि दिखाता हो तो उसे दोबारा न दें।

कुत्ता बिना खाए पिए कितने दिन तक जीवित रह सकता है?

पशु चिकित्सकों की माने तो रैबीज पीडि़त कुत्ता 10 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रहता।

कुत्ते की भूख कैसे बढ़ाएं?

अपनी खरीद बढ़ाएं इस दवा के सिरप फॉर्मूलेशन का उपयोग अविश्वसनीय भूख उत्तेजक के रूप में किया जा रहा है और पालतू जानवरों में वजन बढ़ाने में मदद करता है. एनोरेक्सिया और इंडिजेशन. पपीस: 5 ml. दिन में दो बार, कुत्ते: दिन में दो बार 10 ml, बिल्ली: दिन में दो बार 2.5 ml, पक्षी: 10-15 ml/100 पक्षी.

कुत्ता बीमार होने पर क्या करना चाहिए?

अपने बीमार कुत्ते को आराम करने के लिए ऐसा बिस्तर दें, जो गर्म और आरामदायक हो ताकि वह उसे अपने लिए एक सुरक्षित स्थान मानें। इसके अलावा, उसके बिस्तर के आसपास उसके पसंदीदा खिलौने रख दें ताकि वह आराम से अपनी जगह पर बैठकर व्यस्त रहें।