कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

  • इस योजना का लाभ अधिकतम तीन प्रसूति तक देय है! 45 दिन का न्यूनतन वेतन पंजीकृत महिला श्रमिको हेतु, तथा 1400 रू. पोषण भत्ता ग्रामीण क्षेत्र हेतु एवं 1000 रू. शहरी क्षेत्र के लिये तथा 15 दिन का न्यूनतम वेतन पंजीकृत पुरूष श्रमिक हेतु (प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को घोषित न्यूनतम वेतन के आधार पर) । आवेदन प्रसूति से 60 दिवस के भीतर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है!

    कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

  • योजना मे 25 हजार रुपये प्रति विवाह सहायता एवं सामूहिक विवाह के आयोजन की दशा मे 23 हजार रुपये तथा 2 हजार रुपये आयोजक को प्रति विवाह अलग से देय है! आवेदिका को विवाह की प्रस्तावित तिथि के 1 दिन पूर्व आवेदन करना होगा! पंजीबद्ध निर्माण श्रमिक के एवं उसकी पुत्री के हस्‍ताक्षर होना आवश्‍यक है। विवाह सहायता योजना के अंतर्गत अधिकतम दो पुत्रियो को सहायता देय है। पंजीबद्ध निर्माण श्रमिक की पुत्री की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए!

    कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

  • पंजीबद्ध निर्माण श्रमिक के पुत्र/पुत्री/पत्नी नियमित अध्यनरत हो को कक्षा 1 से स्नातकोत्तर एवं शोध कार्य करने हेतु रुपये 500/- से 10,000/- तक की राशि का हितलाभ प्राप्त करने की पात्रता है! प्रोत्साहन राशि पाने के लिए निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन-पत्र भरकर 31 मार्च तक जमा करना आवश्यक है! योजनांतर्गत पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों की किन्ही 1 संतान/पत्नि या 2 संतान को हितलाभ देय है!

    कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

  • कक्षा 5 से स्‍तानक व स्‍तानकोत्‍तर एवं व्‍यावसायिक परीक्षा में चयन होने पर नगद पुरूस्‍कार राशि छात्रो को 2000 से 10,000/- तथा छात्राओ हेतु 3000 से 12,000/- राशि देय होगी।

    कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

  • पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों कों राज्य शासन की जननी सुरक्षा योजना, दीनदायल अंत्योदय उपचार योजना, राज्य/जिला बीमारी सहायता निधि, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पंजीबद्ध असंगठित निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना, शासन के अन्य कोई जीवन बीमा, स्वास्थ्य सहायता योजना जिसमे पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों की पात्रता आती हो, लाभ प्राप्त होते हैं! इन योजनाओं के प्रावधान अनुसार संबन्धित विभाग द्वारा देय लाभ प्राप्त न होने की दशा मे मण्डल द्वारा समकक्ष लाभ देय हैं!

    कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

  • योजना के अंतर्गत सामान्य मृत्यु होने पर आयु 45 वर्ष या उससे कम होने पर रू. 75 हजार, आयु 45 वर्ष से अधिक होने पर रू. 25 हजार, दुर्घटना में मृत्यु होने पर रू. 1 लाख की सहायता राशि देय है। निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना मे मृत्त्यु की दशा मे रुपये 200000/- तथा निर्माण कार्य के दौरान स्थायी अपंगता की दशा मे रुपये 75000/- की सहायता राशि देय है! उपरोक्त के अतिरिक्त, मृत्त्यु की दशा मे रुपये 5000/- की तात्कालिक अन्त्येष्टि सहायता भी देय है! आवेदन मृत्त्यु के 6 माह के भीतर प्रस्तुत करना होगा!

    कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

पंजीकृत श्रमिक कार्ड


(श्रमिक कार्ड नंबर अथवा नाम लिखे)



योजनाएं

कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

सेवाएं

कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?


अन्य सेवाएं

कर्मकार मंडल कार्ड कैसे चेक करें? - karmakaar mandal kaard kaise chek karen?

Address Information


मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल आर-23 जोन -01,एम.पी नगर, भोपाल मध्यप्रदेश Phone No. 0755-2552663

विषयसूची

  • 1 कर्मकार कैसे चेक करें?
  • 2 श्रम कार्ड सर्टिफिकेट कैसे निकाले?
  • 3 श्रमिक कार्ड का पैसा ना आए तो क्या करें?
  • 4 कर्मकार मंडल कार्ड कैसे बनाएं?
  • 5 श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से?
  • 6 श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड?

कर्मकार कैसे चेक करें?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस से जुडी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805412 है। UP Labour Card Status Check कैसे करें? आपको यूपी लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर श्रमिक के विकल्प पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी इसमें आपको पंजीयन की स्थिति पर क्लिक करना है।

श्रम कार्ड सर्टिफिकेट कैसे निकाले?

ई-श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  1. ई श्रम पोर्टल के होम पेज पर आपको Update का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  2. अपडेट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जैसा कि आपको नीचे स्क्रीन पर दिखाई दे रहा हैं।
  3. अब यहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर टाइप करना हैं।

श्रमिक कार्ड का पैसा ना आए तो क्या करें?

इसे सुनेंरोकेंश्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम सभी जानकारी भरकर Send Otp को चुने। अब ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद आपके सामने बैंक की जानकारी आ जाएगी।

लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें?

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रिन्यूअल कैसे करे? Quick Process

  1. Step 1 उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – UPBOCW.IN.
  2. Step 2 निचे स्क्रॉल करके श्रमिक नवीनीकरण का आवेदन पर क्लिक कीजिये.
  3. Step 3 श्रमिक पंजीयन संख्या डकार Search बटन पर क्लिक कीजिये.
  4. Step 4 पुनः आपको नवीनीकरण करें बटन पर क्लिक करना है

एमपी श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें?

Labour Card Status Check MP – Quick Prosses

  1. Step 1 मध्य प्रदेश श्रमसेवा पोर्टल पर जाइए – MP ShramSewa.
  2. Step 2 Application Status पर क्लिक कीजिये.
  3. Step 3 रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरिये.
  4. Step 4 अंत में Show My Status पर क्लिक कीजिये.
  5. Step 5 मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस आपके सामने होगा.

कर्मकार मंडल कार्ड कैसे बनाएं?

श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  1. आवेदन फॉर्म (यदि आपके पास नहीं है तो यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे –
  2. राशन कार्ड
  3. जन आधार कार्ड
  4. एक फोटो
  5. आधार कार्ड
  6. ठेकेदार अथवा नियोजक का कम से कम 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र (जो की फॉर्म तथा लेटर पेड दोनों पर हक्ताक्षर और मोहर के साथ प्रमाणित करेगा )|

श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से?

इसे सुनेंरोकेंई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें? स्टेप-1 ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा। ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करते ही आप ई-श्रम पोर्टल होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड?

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Quick Process

  1. Step 2 ऊपर मेनू में श्रमिक > श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक कीजिये.
  2. Step 3 आधार कार्ड या पंजीयन संख्या डालकर Search कीजिये.
  3. Step 4 सर्च करते ही आपका लेबर कार्ड खुल कर आ जायेगा.
  4. Step 5 Print बटन पर क्लिक करके प्रिंट या डाउनलोड कर लीजिये.

MP कर्म कार्ड कैसे देखें?

MP Shramik Card Download Kaise Kare ?.
लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |.
वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन करना है |.
लॉग इन होने के बाद आपको सेवाओं के आप्शन में श्रमिक कार्ड प्रिंट का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |.

श्रमिक कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें MP?

Labour Card Status Check MP – Quick Prosses.
Step 1 मध्य प्रदेश श्रमसेवा पोर्टल पर जाइए – MP ShramSewa..
Step 2 Application Status पर क्लिक कीजिये..
Step 3 रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरिये..
Step 4 अंत में Show My Status पर क्लिक कीजिये..
Step 5 मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस आपके सामने होगा..

श्रमिक कार्ड बन गया है तो कैसे देखें?

सारांश : श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट upssb.in को ओपन करना होगा उसके बाद E-shram के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा जिसमे मोबाइल नंबर भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके श्रमिक कार्ड की सभी विवरण खुल जायेगा इस प्रकार श्रमिक कार्ड चेक कर सकते है।

श्रमिक पंजीयन कार्ड कैसे निकाले?

UP Labour Card कैसे डाउनलोड करें :- कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाएँ। वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर श्रमिक सर्टिफिकेट सेक्शन के तहत “डाउनलोड करें” का लिंक मिलेगा।