जियो फोन में व्हाट्सएप ग्रुप कैसे बनाएं - jiyo phon mein vhaatsep grup kaise banaen

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है जियो फोन में WhatsApp ग्रुप कैसे बनाएं? जैसा की हम सब जानते है की पहले हम WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ अपने android smart phone में ही कर सकते थे लेकिन जब जिओ ने अपना फ़ोन लॉन्च किया तो लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद जिओ ने अपने फ़ोन में खुद का एक जिओ स्टोर लॉन्च किया था जिसमे Facebook , WhatsApp जैसे अन्य सोशल मिडिया एप्लिकेशन का समावेश था और तब से हम हम कीपैड वाले जिओ फ़ोन में भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है.

लेकिन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में WhatsApp का इस्तेमाल करना और जिओ फ़ोन में WhatsApp का इस्तेमाल करना इन दोनों में काफी ज्यादा अंतर है क्योकि स्मार्टफोन में WhatsApp के सभी फीचर्स को समझना थोड़ा आसान हो जाता है लेकिन कीपैड वाले फ़ोन में WhatsApp के फीचर्स को समझना ज्यादा मुश्किल होता है उसी में से एक फीचर है WhatsApp Group एंड्रॉइड स्मार्ट फ़ोन में बनाना तो काफी आसान है लेकिन जिओ के फ़ोन में WhatsApp ग्रुप बनाना थोड़ा मुश्किल इसी लिए आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने जिओ फ़ोन में WhatsApp ग्रुप कैसे बना सकते है.

  • जिओ फ़ोन में WhatsApp इनस्टॉल कैसे करे?
    • जियो फोन में WhatsApp ग्रुप कैसे बनाएं?
    • जियो फोन में WhatsApp ग्रुप कैसे Delete करे
    • जिओ फ़ोन से जुड़े FAQ
  • अंतिम शब्द

जिओ फ़ोन में WhatsApp इनस्टॉल कैसे करे?

जैसा की हम सब जानते है की जिओ ने जब अपना फ़ोन लॉन्च किया तब इस फ़ोन में किसी भी प्रकार का सोशल मिडिया एप्लिकेशन मौजूद नहीं था लेकिन कुछ ही दिनों बाद जिओ ने अपने जिओ फ़ोन में एक store लॉन्च किया जिसका नाम रखा गया Jio Store उस जिओ स्टोर में धीरे-धीरे कई सारे सोशल मिडिया एप्लिकेशन आने लगे उसी में से एक एप्लिकेशन था WhatsApp लेकिन अभी तक बहुत से जिओ फोन यूजर्स को यह नहीं पता की जिओ फ़ोन में WhatsApp किस तरह से इनस्टॉल या डाऊनलोड किया जाता है.

तो जिओ फ़ोन में WhatsApp इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना है इंटरनेट कनेक्शन ऑन करने के बाद आपको जिओ फ़ोन में मौजूद Jio Store में जाना है जिओ स्टोर में जाने के बाद आपके सामने बहुत से सोशल मिडिया एप्लिकेशन आ जायेंगे आपको वहा पर WhatsApp एप्लिकेशन को ढूंढ़ना है WhatsApp एप्लिकेशन मिलने पर आपको उसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने Install का बटन आ जायेगा आपको उस Install के बटन पर क्लिक करना है जैसे आप Install के बटन पर क्लिक करेंगे आपका WhatsApp install होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही देर में आप Install हो जायेगा.

जियो फोन में WhatsApp ग्रुप कैसे बनाएं?

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आप कई सारे ग्रुप्स के साथ जुड़े होंगे जहा पर कई सारे लोग होते है और वे आपस में बाते करते है और अलग-अलग प्रकार की सामग्री अपने ग्रुप में शेयर करते है अगर आप भी जिओ फ़ोन में अपना WhatsApp Group बनाना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.

Step 1- जिओ फ़ोन में WhatsApp ग्रुप बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना है और WhatsApp एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है.

Step 2- WhatsApp एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने जिओ फ़ोन के WhatsApp का होम पेज खुल जायेगा जहा पर आपको आपके द्वारा की गयी सभी चैट्स नजर आएगी.

Step 3- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में एक बटन दिखाई देगा “New Chat” का आपको उस न्यू चैट के बटन पर क्लिक करना है.

Step 4- जैसे ही आप New Chat पर क्लिक करेंगे आपके सामने पहले नंबर पर ही एक “New Group” का ऑप्शन आ जायेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 5- New Group पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके जिओ फ़ोन में मौजूद सभी कॉन्टैक्ट नंबर आ जायेंगे अब आप जिन लोगो को अपने WhatsApp ग्रुप में Add करना चाहते है आपको उनके नंबर सिलेक्ट करने है.

Step 6- Number सिलेक्ट करने के बाद आपको राइट साइड में एक Next का बटन दिखाई देगा आपको उस Next के बटन पर क्लिक करना है.

Step 7- नेक्स्ट करने के बाद आपके सामने एक नाम डालने का ऑप्शन आएगा वहा पर आपको अपने ग्रुप का नाम डालना है आप अपनी मर्जी से कोई भी नाम वहा पर डाल सकते है नाम डालने के बाद आपको निचे “Add Group Icon” का ऑप्शन मिलेगा जहा से आप अपने ग्रुप का प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते है यह सब होने के बाद आपको “Done” के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप Done के बटन पर क्लिक करेंगे आपका WhatsApp ग्रुप तैयार हो जायेगा.

कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन में WhatsApp ग्रुप बना सकते है लेकिन बहुत से लोग कुछ निजी कारन की वजह से अपने बनाये हुए ग्रुप को डिलीट करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता की Jio Phone Se WhatsApp Group Kaise Delete kare तो अब हम जान लेते है की जिओ फ़ोन से WhatsApp ग्रुप को डिलीट कैसे करना है.

जियो फोन में WhatsApp ग्रुप कैसे Delete करे

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर अपने WhatsApp एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है.

2. WhatsApp ओपन करने के बाद आपके सामने WhatsApp में मौजूद सभी चैट आ जाएगी आपको आपकी Group Chat पर जाना है याद रहे आपको इस चैट को ओपन नहीं करना है सिर्फ अपने पॉइंटर को चैट पर ले कर जाना है.

3. चैट पर होल्ड करने के बाद आपको राइट साइड में “Option” का बटन दिखाई देगा आपको उस Option वाले बटन पर क्लिक करना है.

4. Option में जाने के बाद आपको दूसरे नंबर पर एक “Group Info” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

5. Group Info में जाने के बाद आपके सामने आपके Group की इनफार्मेशन आ जाएगी आपको निचे स्क्रोल करते हुए सबसे निचे आना है जहा पर आपको “Exit Group” का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है.

6. Exit Group पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया ऑप्शन आ जायेगा “Delete Group” का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

7. Delete Group के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा बनाया गया WhatsApp Group डिलीट हो जायेगा.

जिओ फ़ोन से जुड़े FAQ

जिओ फ़ोन में WhatsApp कहा से Install करे?

आप जिओ फ़ोन में WhatsApp जिओ स्टोर से Install कर सकते है.

जिओ फ़ोन में WhatsApp अपडेट कैसे करे?

जिओ फ़ोन में व्हाट्सअप अपडेट करने के लिए आपको जिओ स्टोर में जाना है और वहा पर व्हाट्सअप एप्लिकेशन को ढूंढ़ना है अगर आपके व्हाट्सअप पर कोई अपडेट आया है तो आप Update बटन पर क्लिक करके अपने व्हाट्सअप को अपडेट कर सकते है.

जिओ फ़ोन में WhatsApp स्टेटस कैसे लगाए?

इसके लिए आपको WhatsApp एप्लिकेशन को ओपन करना है और राइट साइड में स्क्रोल करना है जहा पर आपको New Status का ऑप्शन मिल जायेगा वहा से आप स्टेटस डाल सकते है.

क्या जिओ फ़ोन में WhatsApp Group बना सकते है?

आप अन्य स्मार्टफोन की तरह जिओ फ़ोन में भी WhatsApp Group बना सकते है.

क्या जिओ फोन में लिंक के माध्यम से व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन कर सकते है?

अगर आपको किसी ने जिओ फ़ोन के व्हाट्सअप पर ग्रुप लिंक भेजी है तो आप उस लिंक पर क्लिक करके जिओ फ़ोन से WhatsApp Group ज्वाइन कर सकते है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था जियो फोन में WhatsApp ग्रुप कैसे बनाएं? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार से अपने जिओ फ़ोन से WhatsApp ग्रुप डिलीट कर सकते है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.

https://techyatri.com/

Raj , टेक यात्री के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हे तकनिकी और गेमिंग के बारे में लिखना अच्छा लगता है. राज, टेक्नोलॉजी को आसान शब्दों में लोगों तक पहुँचाने में विश्वास रखते है इसलिए वो अपना अधिकतम समय हाई क्वालिटी टेक्नोलॉजी लेख लिखने में बिताते है.

अपने फोन में व्हाट्सएप ग्रुप कैसे बनाएं?

WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें. या फिर, चैट टैब में उस ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें जिसे आमंत्रित करना चाहते हैं. इसके बाद अन्य ऑप्शन पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.

खुद का ग्रुप कैसे बनाएं?

ग्रुप बनाना.
Google Groups में साइन इन करें..
सबसे ऊपर बाएं कोने में, ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें..
ग्रुप के लिए जानकारी डालें और सेटिंग चुनें. सेटिंग का रेफ़रंस..
ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें. ... .
(ज़रूरी नहीं) अगला चरण: अपने ग्रुप के लिए बेहतर सेटिंग चुनें..

जियो फोन में ग्रुप कैसे चलाएं?

लॉगिन होने के बाद आप अपने जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम चला सकते हैं. Note - नई इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए आपको Sign Up के पेज पर पर जाना पड़ेगा. Sign Up पेज पर जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालनी होती है.

जियो फोन में व्हाट्सएप पर कैसे जोड़े?

आप WhatsApp या अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से संपर्क जोड़ सकते हैं. नई चैट > विकल्प > नया संपर्क जोड़ें दबाएँ.