जियो फोन में मैसेज हिंदी में कैसे लिखा जाता है? - jiyo phon mein maisej hindee mein kaise likha jaata hai?

jio phone me hindi me message kaise bheje: हम सब फोन मे मैसेज करना जानते है और हर कोई व्यक्ति इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकता है. और आजकल स्मार्टफोन मे ये सब काम तो बहुत ही आसान है आप किसी को हिन्दी या इंग्लिश मे मैसेज बहुत ही आसानी से कर पाते है. लेकिन हम कहें जियो फोन मे हिन्दी मे मैसेज कैसे भेजे तो थोड़ा परेशानी हो सकती है.

आजकल जायेदातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है लेकिन फिर भी हम घर के इस्तेमाल के लिए या फिर सस्ते रीचार्ज की वजह से जियो फोन ले लेते है. यहीं पर हमे कभी हिन्दी मे किसी को मैसेज भेजना,व्हाट्सएप मैसेज करना है तो समझ नही आता है कि कैसे भेजे.

इसलिए आज हम पोस्ट मे किसी को भी जियो फोन से हिन्दी मे मैसेज टाइप करके कैसे भेजते है. इस विषय मे विस्तार से चर्चा करने वाले है पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

जियो फोन मे हिन्दी मे मैसेज कैसे भेजे (Jio phone me hindi me message kaise bheje )

जियो फोन एक कीपैड फोन है जोकि KiaOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है यह पूरी तरह लगभग आंड्रोइड की तरह ही बनाया गया है. लेकिन सिर्फ फर्क यह है कि यह एक कीपैड फोन है. जियो फोन मे आपको कंपनी की तरफ से काफी सारी भाषा जैसे हिन्दी,इंग्लिश,गुजराती,मराठी,पंजाबी इत्यादि भाषाए आपको जियो फोन मे पहले इनबिल्ट मिलती है.

बस आपको सेटिंग मे जाकर अपनी भाषा को चुनना है और उसके बाद आप वहीं भाषा मे आप अपने मोबाइल मे टाइपिंग कर पाएंगे. इसके अलावा आप चाहे तो हिन्दी मे भी टाइपिंग कर सकते और आप चाहे तो एक क्लिक करते ही इंग्लिश मे लिख सकते है.

जियो फोन मे हिन्दी मे मैसेज भेजने का तरीका

जियो फोन मे हिन्दी मे टाइपिंग करने के लिए आपको जियो स्टोर से किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नही है. ये सारी चीजे हम फोन मे स्थित सेटिंग से ही करेंगे. हम आपको बता दे कि ये सारी सेटिंग कंपनी की तरफ हर फोन मे इनबिल्ट आती है.

बस आपको सेटिंग के अंदर जाना है और उसको हिन्दी मे बदल देना है. चलिये जियो फोन मे हिन्दी मे मैसेज टाइप करने का क्या तरीका है आइये स्टेप बाइ स्टेप समझते है.

Step1: सबसे पहले आपको जियो फोन की सेटिंग की खोल लेना है.

Step2: उसके बाद आपको Personalization option पर क्लिक कर ओपन कर लेना है.

Step3: अब आपको input tools मे जाकर input language पर क्लिक कर लेना है.

Step4: यहाँ से आपको हिन्दी सिलैक्ट कर लेना है आप चाहे तो एक से अधिक भाषाओ का चयन कर सकते है. इसके बाद सेटिंग से निकलकर बाहर आ जाना है.

यह सेटिंग कंप्लीट करने के बाद अब हम आगे मैसेज को हिन्दी मे टाइप कैसे करना है यह समझेंगे.

हिन्दी मे मैसेज टाइप कैसे करें?

अब आपको जियो फोन मे मैसेज को खोल लेना है जहां पर आपको हिन्दी मे टाइप करने के लिए कीपैड पर दिये गए ‘#’ बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद स्क्रीन पर आपको हिन्दी मे लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा जहां से आप बहुत ही आसानी से हिन्दी मे कुछ भी टाइप कर पाएंगे.

आप मैसेज ही नही बल्कि आप व्हाट्सएप यूट्यूब,फ़ेसबुक,गूगल ब्राउज़र इत्यादि पर भी कुछ भी हिन्दी मे टाइप कर पाएंगे. हिन्दी टायपिंग मे आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन कुछ समय जियो फोन मे हिन्दी टायपिंग करने के बाद आप बहुत ही आसानी से हिन्दी टाइप कर पाएंगे.

जियो फोन मे हिन्दी टाइपिंग करने का दूसरा तरीका

आप जियो फोन एक अपनी सेटिंग मे जाकर इनपुट टूल मे जाकर भाषा बदल सकते है. इसके अलावा आप एक दूसरे तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते है ये तरीका उपर दिये गए तरीके से भी काफी अच्छा है.

आप जियो फोन मे हिन्दी टायपिंग करने के लिए Google Translate का उपयोग कर सकते है जिसमे आपको सिर्फ इंग्लिश मे लिखना है और आपके लिखा हुआ हिन्दी मे आ जाएगा. चलिये जियो फोन मे हिन्दी टायपिंग गूगल ट्रांसलेट की मदद से कैसे करते है. आइये समझ लेते है.

  • सबसे पहले आपको फोन डाटा ऑन करके गूगल ब्राउज़र खोल लेना है.
  • इसके बाद आपको सर्च बार मे Google translate english to hindi सर्च करना है.
  • अब आपका गूगल ट्रांसलेट खुल जाएगा.
  • यहाँ पर आपको इंग्लिश मे मैसेज टाइप करना है और आपका मैसेज हिन्दी मे ट्रांसलेट हो जाएगा.
  • अब आपको इस मैसेज को कॉपी कर लेना है और मैसेज एप को खोलकर उसमे paste कर देना है. और उसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपका message send हो जाएगा.

इस तरह से आप गूगल ट्रांसलेट की मदद से जियो फोन मे हिन्दी मे मैसेज टाइप कर भेज पाएंगे. इसी के साथ आप चाहे तो किसी को गूगल ट्रांसलेट मे emojis add कर सकते है और कॉपी कर मैसेज मे send कर सकते है.

जियो फोन मे बोलकर हिन्दी मे मैसेज कैसे भेजे? [तीसरा तरीका]

आप किसी को भी जियो फोन मे बोलकर किसी को भी हिन्दी मे मैसेज भेज सकते है. यह सब भी हम गूगल ट्रांसलेट की मदद से करने वाले है लेकिन आगे हम hindityping वैबसाइट इत्यादि के बारे मे भी आपको बताएँगे. जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी को हिन्दी मे बोलकर मैसेज टाइप और मैसेज सेंड कर पाएंगे.

Step1: सबसे पहले आपको Google Assistent की मदद से या डाइरैक्ट गूगल ब्राउज़र ओपन कर लेना है.

Step2: वहाँ आपको सर्च बार गूगल ट्रांसलेट सर्च करना है.

Step3: इसके बाद बोलकर मैसेज टाइप करने के लिए आपको एक माइक (Mic) का सिम्बल दे रखा होगा आप उसपर क्लिक कर दे.

Step4: आप आपकी mic enable हो जाएगा, अब आपको जो भी मैसेज बोलना है वो बोल सकते है.

Step5: अब आपको बोला हुआ मैसेज लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा जिसको आपको साइड मे दिये गए कॉपी बटन पर क्लिक कर कॉपी कर लेना है. और अपने मैसेज बॉक्स मे paste कर देना है.

Step6: अब आप contact number डालकर send बटन पर क्लिक कर send कर सकते है.

इस तरह से आप जियो फोन मे हिन्दी टायपिंग बोलकर कर सकते है. यह बहुत ही आसान तरीका है जिसमे आपको कुछ भी कीपैड मे टाइप नही करना है. न ही आपको किसी प्रकार के अक्षर को ढूढ्ने की जरूरत है.

आज हमने सीखा

हमे आशा है कि आपको जियो फोन मे हिन्दी मे मैसेज कैसे भेजे (jio phone me hindi me message kaise bheje?) समझ आया होगा. जियो फोन मे हिन्दी मे मैसेज भेजने के हमने तीन तरीके बताए जिसमे पहले तरीके मे सेटिंग मे जाकर भाषा बदलना बताया. उसके बाद हमने दूसरे तरीके google translate की मदद से हिन्दी टायपिंग कैसे करें यह बताया.

इसके बाद हमने तीसरे तरीके मे हमने जियो फोन मे हिन्दी मे बोलकर मैसेज कैसे भेजे इस विषय मे विस्तृत रूप से पूरी जानकारी दी है. ये तीनों तरीको मे से आप किसी को भी जियो फोन मे अपने लिए अप्लाई कर सकते है.

अगर आपको कीपैड वाले फोन मे हिन्दी मे मैसेज टाइप करने मे दिक्कत आती है आपको समझ नही आ रहा है कि कौनसा बटन मे क्या अक्सर है. तो आप बोलकर हिन्दी टायपिंग या फिर google translate की सहायता से आप ऐसा कर सकते है.

हमे आशा है कि आपको यह आर्टिक्ल पढ़कर अच्छा लगा होगा. अगर आपके मन मे इस आर्टिक्ल से संबन्धित कोई शिकायत या सुझाब है तो आप हमे जरूर बताए.

अगर आपको कम्प्युटर, फ़ाइनेंस, एप्स,टिप्स एंड ट्रिक्स,फुल्लफॉर्म से संबन्धित जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारी वैबसाइट पर दी गई नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है.

ये भी पढे…

Jio phone next android mobile launch date time और स्पेसीफीकेशन के बारे मे पूरी जानकारी?

जियो फोन मे hotspot कैसे चलाये पूरी जानकारी?

जियो फोन मे आंड्रोइड प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

जियो फोन में मैसेज को हिंदी में कैसे लिखें?

किसी मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट करना आप जिस मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट करना चाहते हैं उस पर जाएं.

जियो के फोन में व्हाट्सएप पर हिंदी में मैसेज कैसे भेजें?

आप WhatsApp या अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से संपर्क जोड़ सकते हैं.

जियो के फोन में मैसेज डिलीट कैसे करते हैं?

जिओ फ़ोन में मैसेज डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले messages को open करना है। इसके बाद आपको वह conversation select करनी है जिसको आप delete करना चाहते है। आपको Right Hand side में नीचे की तरफ options दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको delete Conversation का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

जियो मोबाइल में नंबर सेव कैसे करते हैं?

अपने जियोफोन में दिए गए जियो बटन को दबाएं और न्यू कॉन्टेक्ट विकल्प को चुनें। इसके बाद नाम और नंबर टाइप कर के बीच वाला बटन दबा कर नंबर सेव करें। इस तरह आप अपने जियोफोन में कोई कॉन्टेक्ट सेव कर सकते हैं