जॉर्ज पंचम की नाक के लेखक कौन हैं? - jorj pancham kee naak ke lekhak kaun hain?

George Pancham Ki Naak Class 10 MCQ ,

George Pancham Ki Naak Class 10 MCQ Hindi Kritika 2 Chapter 2 , जॉर्ज पंचम की नाक कक्षा 10 MCQ,

जॉर्ज पंचम की नाक MCQ

Note – 

  1. जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के सारांश को पढ़ने के लिए Click करें  –   Next Page
  2. जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर पढ़ने के लिए Click करें  –  Next Page
  3. जॉर्ज पंचम की नाक ” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

George Pancham Ki Naak Class 10 MCQ Questions ,

  1. “जॉर्ज पंचम की नाक” के लेखक कौन हैं  –  कमलेश्वरजी
  2. “जॉर्ज पंचम की नाक” पाठ , गद्य की कौन सी विधा में लिखा गया हैं – व्यंग
  3. नाक किसका प्रतीक हैं –  इज्जत , प्रतिष्ठा , मान , मर्यादा और सम्मान का
  4. लेखक ने “जॉर्ज पंचम की नाक” पाठ के माध्यम से क्या संदेश देने की कोशिश की हैं –  हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों की इज्जत व उनका मान – सम्मान , जॉर्ज पंचम की इज्जत से कहीं ज्यादा है।
  5. हमारे लिए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों की इज्जत व उनका मान – सम्मान सबसे पहले क्यों हैं – क्योंकि उन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अनेकों अनेक कुर्बानियां दी थी।
  6. “जॉर्ज पंचम की नाक” पाठ के माध्यम से लेखक कमलेश्वर जी ने किन लोगों पर कटाक्ष किया है – जो अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने के बाद भी अपनी गुलाम मानसिकता से आजादी नही पा सके हैं ।
  7. जॉर्ज पंचम की लाट की नाक को लगाने की बदहवासी हमारी कौन सी मानसिकता को दर्शाती हैं – गुलाम और औपनिवेशिक मानसिकता को
  8. लेखक के अनुसार , लोगों ने अंग्रजो की लाटों को कहाँ पहुंचा दिया था – अजायबघरों में
  9. “जॉर्ज पंचम की नाक” , घटना किस समय की है – जब इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने पति के साथ भारत का दौरा करने वाली थी।
  10. रानी कहाँ -कहाँ का दौरा करने वाली थी – हिंदुस्तान , पाकिस्तान , नेपाल
  11. यात्रा के दौरान रानी किस तरह की वेशभूषा पहनेंगी , इस बात को लेकर कौन परेशान था- रानी का दर्जी 
  12. रानी का दर्जी रानी की वेशभूषा कैसी बनाना चाहता था – जिसमें रानी की शानो शौकत और शाही ठाट बाट का पता भी चले और वेशभूषा गरिमामयी भी हो।
  13. रानी की ड्रेस पर कितना खर्चा आया था – चार सौ पौंड
  14. शाही दौरे से पहले कौन पूरे महाद्वीप का तूफानी दौरा करने वाले थे  – रानी का सेक्रेटरी और जासूस
  15. नये जमाने के हिसाब से किनकी फौज तैयार हो रही थी – फोटोग्राफरों की
  16. अखबार ने रानी एलिजाबेथ व प्रिंस फिलिप के बारे में क्या छपा – रानी एलिजाबेथ की जन्मपत्री व प्रिंस फिलिप के कारनामों को
  17. “शंख इंग्लैंड में बज रहा था , मगर उसकी गूंज भारत में भी सुनाई दे रही थी” , पंक्ति का क्या अर्थ हैं – भारत में भी शाही मेहमानों के स्वागत की पूरी तैयारियों चल रही थी ।
  18. इमारतों का किस तरह श्रृंगार किया गया – नाजनीनों की तरह
  19. शाही मेहमानों को खुश करने की सारी तैयारियां में किस चीज की कमी रह गई थी – जॉर्ज पंचम की लाट की नाक की   , जो लाट से गायब हो चुकी थी।
  20. जॉर्ज पंचम की लाट दिल्ली में कहाँ स्थित थी –  इंडिया गेट के सामने
  21. किस चीज को लेकर दिल्ली में तहलका मचा हुआ था – जॉर्ज पंचम की लाट से गायब नाक को लेकर
  22. जॉर्ज पंचम की लाट की नाक एकाएक कहाँ से गायब हो गई –  इंडिया गेट के सामने से
  23. दिल्ली में फौरन हाजिर होने का हुक्म किसे दिया गया – मूर्तिकार को
  24. जॉर्ज पंचम की लाट पर नाक लगाने के लिए किसे बुलाया गया –  मूर्तिकार को
  25. समिति ने मूर्तिकार को क्या काम सौंपा  – जॉर्ज पंचम की लाट पर नाक लगाने का
  26. मूर्तिकार यूं तो उम्दा कलाकार था परन्तु स्वभाव से क्या था – लालची 
  27. “जॉर्ज पंचम की नाक” पाठ के आधार पर मूर्तिकार की विशेषता बताइये  – वह लालची , स्वार्थी व व्यवसायिक व्यक्ति था। देशभक्तों व शहीदों के लिए उसके दिल में कोई सम्मान नही था।
  28. मूर्तिकार ने लाट को देखते ही क्या कहा – “लाट की नाक कब और कहां बनी थी और इस लाट के लिए पत्थर कहां से लाया गया था”।
  29. पुरातत्व विभाग की फाइलों की छानबीन क्यों की गई – नाक में लगे पत्थर से संबंधित जानकारी लेने के लिए
  30. “फाइलों के पेट चीरना” ,  का क्या अभिप्राय है – फाइलों को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ना
  31. किन फाइलों की छानबीन की गई – पुरातत्व विभाग की
  32. फाइलों में नाक में लगे पत्थर से संबंधित जानकारी न मिलने पर , मूर्तिकार ने क्या कहकर समस्या को हल करने की कोशिश की –  “मैं हिंदुस्तान के हर पहाड़ में जाऊंगा और लाट के जैसा ही पत्थर ढूंढ कर लाऊंगा”।
  33. मूर्तिकार ने कहाँ -कहाँ पत्थर को ढूँढा – हिंदुस्तान के पहाड़ी प्रदेशों और पत्थरों की खानों में
  34. पत्थर से संबंधित जानकारी न मिलने पर मूर्तिकार ने लाट पर लगे पत्थर को क्या बताकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश -विदेशी
  35. पहली बार दरवाजे बंदकर मूर्तिकार ने क्या सुझाव दिया – अपने स्वतंत्रता सेनानी नेताओं की मूर्तियां से नाक उतार कर लगाने का 
  36. क्या स्वतंत्रता सेनानी नेताओं की मूर्तियां की नाक , जॉर्ज पंचम की लाट की नाक से मेल खाती थी – नहीं
  37. मूर्तिकार ने कहाँ स्थित शहीद बच्चों की मूर्तियों की नाकों का भी नाप लिया। –  सेक्रेटरिएट (सचिवालय) के सामने
  38. ये सभी बच्चे कब शहीद हुए थे – सन 1942 में
  39. अंत में मूर्तिकार ने क्या अजीब सा सुझाव दिया – 40 करोड़ में से कोई एक जिंदा नाक काट कर लाट पर लगा दी जाए” यानि 40 करोड़ भारतीय लोगों में से किसी एक व्यक्ति की नाक काट कर लाट में लगा दी जाय ।
  40. क्या हुक्मरानों ने मूर्तिकार के इस अजीब सुझाव को मान लिया था  – हाँ
  41. समिति ने अंत में मूर्तिकार को क्या इजाजत दे दी – जिन्दा नाक लगाने की
  42. जार्ज पंचम की लाट पर नाक लगने से पहले , अखबारों में सिर्फ क्या छपा था  – “मसला हल हो गया है”
  43. मूर्ति के आसपास के तालाबों में पानी क्यों भरा गया – ताकि जिन्दा नाक सूखने ना पाए
  44. जॉर्ज पंचम की नाक की सुरक्षा के लिए क्या – क्या इंतजाम किए गए थे  – हथियारबंद पहरेदारों की तैनाती
  45. जार्ज पंचम की लाट पर नाक लगने के दिन  , अखबारों ने क्या छपा –  “जॉर्ज पंचम की लाट पर जिंदा नाक लगाई गई है यानि एक ऐसी नाक जो पत्थर की कतई नहीं लगती हैं “।
  46. जार्ज पंचम की लाट पर नाक लगने के दिन अखबारों ने कुछ क्यों नहीं छापा – अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए

George Pancham Ki Naak Class 10 MCQ ,

जॉर्ज पंचम के लेखक का नाम क्या है?

लेखक परिचय कमलेश्वर का जन्म सन् 1932 में मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) में हुआ।

जॉर्ज पंचम की नाक कौन सी विधा है?

जार्ज पंचम की नाक / कमलेश्वर.

जॉर्ज पंचम की नाक का क्या उद्देश्य है?

Explanation: इसी घृणा तथा ब्रिटिश शासन के प्रति लोगों के असम्मान को प्रकट करने के लिए जॉर्ज पंचम की नाक को काट दिया गया था। इससे यह शिक्षा मिलती है कि आजाद तो हम हो चुके हैं लेकिन अभी भी दिल्ली को संभालने वाले लोग अंग्रेजों के मानसिक रूप से गुलाम हैं। हमें इस गुलामी से स्वयं को स्वतंत्र करना होगा।