जापान के लोग क्रिकेट क्यों नहीं खेलते? - jaapaan ke log kriket kyon nahin khelate?

Cricket Popularity: क्रिकेट दुनिया में खेले जाने वाले लोकप्रिय खेलों में से एक है. इसकी शुरुआत 19-20 वीं शताब्दी के दौर में अंग्रेजों ने की थी. खेल की शुरुआत के बाद से ही यह खेल लोकप्रियता के मामले के मामले में शीर्ष पर रहा. खेल की लोकप्रियता के चलते इस खेल के खिलाड़ियों को नाम और शोहरत भी मिलने लगी. दुनिया में इस खेल को अस्तित्व में लाने का श्रेय ब्रिटेन को जाता है. अंग्रेज दुनिया के जिस भी देश में गए वहां इस खेल की लोकप्रियता बढ़ती चली गई. जहां वे नहीं पहुंचे, वहां क्रिकेट का विस्तार भी नही हो पाया. साथ ही जिन देशों के हालत ओर कारण अलग थे वहां भी क्रिकेट नही पहुंच पाया. पहला तो यह कि वहां क्रिकेट से ज्यादा कोई और खेल ज्यादा पॉपुलर था और दूसरा यह कि वह आर्थिक रूप से संपन्न नहीं थे. क्या आप जानते हैं बहुत से देश ऐसे हैं, जहां क्रिकेट आज भी लोकप्रिय नहीं है? आइए जानते है कि वे कौनसे देश हैं जिनमें आज भी क्रिकेट नही खेला जाता है. 

इन देशों में नही खेला जाता है क्रिकेट 

बात अगर भारतीय उपमहाद्वीप की करें तो पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका में क्रिकेट लोकप्रिय है, लेकिन चीन ही एक ऐसा देश है जहां किक्रेट को पसंद नही किया जाता है. चीन में वैश्विक खेलों को ज्यादा महत्व दिया जाता है. चीन न तो क्रिकेट खेलता है और न ही यहां के लोग इस खेल को पसंद करते हैं. ऐसा माना जाता है कि  चीनी, रूसी, जर्मनी, फ्रांस क्रिकेट नहीं खेलते हैं क्योंकि वे कभी भी अंग्रेजी साम्राज्य के स्वामित्व में नहीं थे. ऐसा ही कुछ हाल जापान, अमेरिका, स्विटजरलैंड, रूस, ब्राजील और क्यूबा का है. इन देशों में क्रिकेट मशहूर नहीं है. इन देशों में न क्रिकेट खेला जाता है और न ही देखा जाता है. 

किक्रेट लोकप्रिय न होने की वजह 

News Reels

19वीं सदी के आसपास जापान का बाहरी दुनिया से कोई खास संपर्क नहीं था. जापान जैसे देश में ब्रिटिश लोग नहीं पहुंचे. हालांकि, यहां क्रिकेट से काफी मिलता-जुलता अमेरिकी खेल बेसबॉल जरूर खेला जाता है. बेसबॉल यहां का काफी फेमस गेम भी है. मुख्य रूप से खेल की अवधि के कारण फुटबॉल जैसे वैश्विक खेलों को दुनिया में लोग ज्यादा पसंद करते हैं. एक नियमित फुटबॉल मैच अधिकतम 90 मिनट तक चलता है. वहीं दूसरी ओर क्रिकेट अपने दर्शकों से काफी समय की मांग करता है. खेल का सबसे लंबा रूप टेस्ट मैच 5 दिनों तक चलता है, जबकि वनडे 7 घंटे और एक टी20 मैच 3 घंटे तक चलता है. यह एक प्रमुख कारण है कि दुनिया के अधिकतर देशों में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी के मुकाबले दर्शकों को आकर्षित करने में विफल रहा है. 

यह भी पढ़ें - 

कैसे बनता है आपके घरों में इस्तेमाल होने वाला कांच या ग्लास?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

जापान के लोग क्रिकेट क्यों नहीं खेलते? - jaapaan ke log kriket kyon nahin khelate?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • चीन और दुनिया के इन देशों में नहीं खेला जाता है क्रिकेट

पड़ोसी चीन और दुनिया के इन देशों में नहीं खेला जाता क्रिकेट

आइडिएशन डेस्क. वर्ल्डकप 2015 नजदीक है और टीम इंडिया का एलान भी हो गया है। इस खेल से जुड़ी दीवानगी दुनिया के अधिकांश हिस्सों में देखने मिलती है, लेकिन स्थिति इसके ठीक उलट भी है।

दुनिया के ऐसे कई देश भी हैं, जहां क्रिकेट खेला ही नहीं जाता। हमारे पड़ोसी चीन को ही लें। भारतीय उपमहाद्वीप में चीन ही ऐसा देश है, जहां क्रिकेट का नामो-निशान नहीं है, जबकि भारत सहित पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान सभी क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे देशों की फेहरिस्त छोटी भी नहीं है। जापान, रूस, अमेरिका, क्यूबा और ब्राजील भी ऐसे देश हैं, जहां क्रिकेट मशहूर नहीं है। इन देशों में न क्रिकेट खेला जाता है और न देखा।

क्रिकेट ब्रिटेन की खोज-

क्रिकेट ब्रिटेन की खोज है। अंग्रेज दुनिया के जिन देशों में गए, अपने साथ क्रिकेट भी ले गए। जहां वे नहीं गए, वहां क्रिकेट भी नहीं पहुंच सका। ऐसे देश जहां क्रिकेट नहीं पहुंच सका, वहां के हालात और कारण दूसरे हैं। पहला तो यह कि- वहां क्रिकेट से ज्यादा कोई और खेल ज्यादा पॉपुलर नहीं था और दूसरा-वह आर्थिक रूप से संपन्न नहीं थे।

जापान में क्रिकेट नहीं, क्रिकेट जैसा खेल लोकप्रिय
जापान में ब्रिटिशर्स नहीं गए। 19वीं सदी में जापान का बाहरी दुनिया से कोई खास संपर्क भी नहीं था। हालांकि यहां क्रिकेट से काफी कुछ मिलता-जुलता अमेरिकी खेल 'बेसबॉल' जरूर खेला जाता है। बेसबॉल यहां खासा मशहूर भी हैं। 1871 में अमेरिकी टीचर होरेस विल्सन ने इस खेल की खोज की थी। कुछ ही साल में यह स्कूल-कॉलेज में खासा पसंद किया जाने लगा। आज यह एक पेशेवर खेल बन चुका है।

आइए जानें उन देशों के बारे में, जहां क्रिकेट कोई 'खेल' नहीं

चीन आखिर क्यों नहीं खेलता क्रिकेट? ये तीन वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Sun, 12 May 2019 04:17 PM IST

टेक्नोलॉजी के मामले में तो चीन दुनियाभर के कई देशों से काफी आगे है। वैश्विक खेलों में चीन काफी रूचि रखता है, लेकिन क्रिकेट के मामले में यह देश बिल्कुल फिसड्डी है। यह देश न तो क्रिकेट खेलता है और न ही यहां के लोग इस खेल को पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं? 

दरअसल, चीन हमेशा से ओलंपिक का समर्थक रहा है और ओलंपिक में होने वाले खेलों के लिए ही वह मेहनत भी करता है। यही वजह है कि चीन के खिलाड़ी हमेशा ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतते हैं। चूंकि क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं है, इसलिए यह देश इस खेल को खास तवज्जो नहीं देता है। 

चीन के क्रिकेट न खेलने के पीछे दूसरी वजह है कि अंग्रेजों द्वारा चीन का उपनिवेश कभी नहीं किया गया। जो देश क्रिकेट खेलते हैं, वह कभी न कभी ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा रहे हैं। यहां भले ही क्रिकेट न खेला जाता हो, लेकिन चीन के लोगों को बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसे खेलों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। यह खेल ओलंपिक का हिस्सा हैं।  

चूंकि क्रिकेट वैश्विक खेल नहीं है। यह दुनिया के कुछ ही देशों में खेला जाता है, जबकि चीन खेलों के माध्यम से भी दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ना चाहता है। ये भी एक वजह है कि चीन के लोगों को क्रिकेट कुछ खास पसंद नहीं है। 

हालांकि अब आईसीसी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए चीन में भी प्रचार-प्रसार कर रहा है। इसी साल जनवरी महीने में टी-20 टूर्नामेंट कराया गया था, जिसमें चीन की महिला टीम ने भी भाग लिया था, लेकिन मैच में उसने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया था, जिसे कोई भी क्रिकेट टीम तोड़ना नहीं चाहेगी।  

जापान में क्रिकेट क्यों नहीं खेला जाता है?

ऐसे देश जहां क्रिकेट नहीं पहुंच सका, वहां के हालात और कारण दूसरे हैं। पहला तो यह कि- वहां क्रिकेट से ज्यादा कोई और खेल ज्यादा पॉपुलर नहीं था और दूसरा-वह आर्थिक रूप से संपन्न नहीं थे। जापान में ब्रिटिशर्स नहीं गए। 19वीं सदी में जापान का बाहरी दुनिया से कोई खास संपर्क भी नहीं था।

कौन कौन से देश क्रिकेट नहीं खेलते हैं?

आपको बता दें, ऐसा माना जाता है कि चीनी, रूसी, फ्रांस, जर्मनी क्रिकेट नहीं खेलते हैं क्योंकि वे कभी भी अंग्रेजी साम्राज्य के स्वामित्व में नहीं थे. वहीं दूसरी ओर खेल की लोकप्रियता के चलते इस खेल में नाम और शोहरत भी खिलाड़ियों को मिलने लगी. जापान की क्रिकेट टीम नहीं है.

अमेरिका की क्रिकेट टीम क्यों नहीं है?

अमरीका में बेसबॉल के कई बड़े टूर्नामेंट होते हैं स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरे होते हैं। क्रिकेट की शुरुआत 18वीं सदी में यूनाइटेड स्टेट से हुई थी। लेकिन बेसबॉल की लोकप्रियता के चलते क्रिकेट का स्तर कम होता चला गया। इस कारण अमरीका जैसे देश में क्रिकेट को कभी भी बड़े स्तर पर नहीं खेला गया।

कौन कौन से देश क्रिकेट खेलते हैं?

पूर्ण सदस्य भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, आयरलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं। एशेज क्रिकेट शृंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है? टेस्ट क्रिकेट का आरंभ इंग्लेंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच से हुआ था।