जिला सहकारी बैंक एफडी की ब्याज दर 2022 - jila sahakaaree baink ephadee kee byaaj dar 2022

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

जिला सहकारी बैंक एफडी की ब्याज दर 2022 - jila sahakaaree baink ephadee kee byaaj dar 2022

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • एफडी जमा खाते पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

एफडी-जमा खाते पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

सूखे से जूझ रहे किसानों को फायदा पहुंचाने बैंक ने लिया बड़ा निर्णय

भास्कर संवाददाता | श्योपुर

कर्ज और खराब फसल से जूझते किसानों के लिए अच्छी खबर। जिला सहकारी बैंक एफडी (फिक्स डिपॉजिट) व जमा खाता (सेविंग एमाउंट) पर दूसरी राष्टीयकृत बैंकों से अधिक ब्याज दे रही है। बैंक ने यह निर्णय हाल ही में लिया है।

सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा। क्योंकि सहकारी बैंकों में सबसे अधिक ग्राहक किसान वर्ग के हैं। जिन्हें फायदा पहुंचाने बैंक ने बड़े स्तर पर यह निर्णय लिया। जबकि हाल ही में कुछ बैंकों ने एफडी व सेविंग एमाउंट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। जिला सहकारी बैंक द्वारा जमा एफडी पर 8.75 फीसदी की दर से ब्याज देने के निर्णय में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरी बैंकों ने यह दरें घटाकर कम कर दी है। सेविंग एमाउंट पर भी बैंक ने 4 फीसदी ब्याज देने के निर्णय में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरी बैंकों ने सेविंग एमाउंट पर ब्याज दरें घटाकर 3.50 फीसदी कर दी है।

ऐसे समझंे मुनाफा
जमा खाता पर सहकारी बैंक 4 फीसदी ब्याज दे रही है। दूसरी बैंकें 3.50 फीसदी ही देती है। सहकारी बैंक ने एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज देने का निर्णय लिया। दूसरी बैंकें एफडी पर बैंक की तुलना में कम ब्याज दे रही है।

60 हजार खाताधारक
जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में 60 हजार से अधिक खाताधारक हैं। जिन्हें फायदा होगा। गैर किसान भी सहकारी बैंक में एफडी कराते हैं जिसमें खासकर व्यापारी वर्ग शामिल हैं जिन्हें भी फायदा होगा।

यहीं खर्च होगी कमाई
सहकारी बैंकों की कमाई का बड़ा हिस्सा जिले में ही किसानों पर ही खर्च होता है। दूसरी बैंक ऐसा नहीं करती। अर्जित पूंजी देशभर में या बाहर भी खर्च होती है। निवेश से किसानों को फायदा होगा।

1 लाख का ब्याज कितना होता है?

Interest rate on Saving Bank Deposit is 2.70% p.a.

FD कितना ब्याज मिलता है?

संचयी डिपॉजिट के लिए विशेष एफडी ब्याज दरें 6.55% वार्षिक. 6.65% वार्षिक. 6.80% वार्षिक. 7.05% वार्षिक.

एसबीआई एक लाख पर कितना ब्याज देती है?

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आम नागरिकों को 2.90% -6.10% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 3.40% -6.60% प्रति वर्ष की ब्याज़ दर पर एफडी योजनाएं प्रदान करता है, जिसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक होती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा की FD ब्याज दरें बैंक ऑफ बड़ौदा आम नागरिकों को सालाना 3.00-6.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50-6.65% की ब्याज दर पर एफडी योजनाएं प्रदान करता है, जिसकी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक होती है।