एक बोतल खून कितने का बिकता है? - ek botal khoon kitane ka bikata hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

एक बोतल खून कितने का बिकता है? - ek botal khoon kitane ka bikata hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • Blood Price Increased

रायपुर. प्राइवेट ब्लड सेंटरों में अब एक बोतल यानी एक यूनिट ब्लड 1450 रुपए में मिलेगा। अभी तक प्राइवेट सेंटरों में 850 रुपए में एक बोतल खून मिला करता था। नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल दिल्ली ने खून की कीमत बढ़ाने के साथ ही नई दरें तय कर दी। दिल्ली से फरमान जारी होते ही तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया है।

प्राइवेट ब्लड सेंटरों के साथ ही आंबेडकर अस्पताल में भी प्रति यूनिट खून की कीमत बढ़ाई जाएगी, लेकिन शुक्रवार तक सरकारी अस्पताल के लिए नई दरों का निर्धारण नहीं किया गया है। आंबेडकर अस्पताल में अभी गरीबी रेखा से नीचे आने वालों और स्मार्ट कार्ड वालों को खून मुफ्त में दिया जाता है, लेकिन बाकी सामान्य मरीजों से एक यूनिट ब्लड के एवज में 250 रुपए वसूल किए जाते हैं। अफसरों का कहना है कि अस्पताल में मरीजों के लिए किस दर पर ब्लड उपलब्ध कराया जाए, इसकी अभी समीक्षा की जाएगी। उसके बाद ही नई दर तय की जाएगी। प्रदेश के निजी ब्लड बैंकों ने 4 दिसंबर को अचानक लामबंद होकर प्रति यूनिट ब्लड के दाम बढ़ा दिए थे। इसके लिए नाको व शासन से मंजूरी नहीं ली गई थी।

यही नहीं ब्लड के अन्य कंपोनेंट प्लाज्मा, डब्ल्यूबीसी व प्लेटलेट के दाम भी बढ़ा दिए गए थे। विशेष जांच के लिए अलग से शुल्क लिया जाने लगा था। छग निजी ब्लड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज लांजेवार, उपाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर बघेल व सचिव डॉ. रवींद्र थवाईत ने बाकायदा पत्रकार वार्ता लेकर इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि बढ़ती महंगाई के कारण वे सर्विस चार्ज बढ़ाने के लिए मजबूर हैं। उसके बाद शासन ने सख्त रवैया अपनाया और मान्यता समाप्त करने की धमकी दी। शासन के तेवर देखकर ब्लड बैंक वालों को खून की कीमत कम करनी पड़ी।

सोमवार से बढ़ा रेट
ब्लड सर्विस चार्ज
होल ब्लड 1200 रुपए
आरबीसी 1200 रुपए
प्लाज्मा 900 रुपए
डब्ल्यूबीसी 900 रुपए
क्रायो प्रिसिपिटेड 900 रुपए

डोनर से मिलता है ब्लड : सरकारी व निजी ब्लड बैंकों को स्वैच्छिक डोनर व शिविरों से ब्लड मिलता है। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।

नियमानुसार ही लागू किया- एडिशनल डायरेक्टर एड्स कंट्रोल सोसायटी के एडिशनल डायरेक्टर डा.एसके बिंझवार ने बताया कि दिल्ली से निर्देश मिलने के बाद नियमानुसार ही खून की कीमत बढ़ाई गई है।

रेट बढ़े तो कार्रवाई

"नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन अथॉरिटी ही ब्लड का सर्विस चार्ज बढ़ा सकता है। निजी ब्लड बैंकों को सर्विस चार्ज बढ़ाने का अधिकार नहीं है। वे रेट बढ़ाते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ब्लड बैंक के संगठन की ओर से कीमत बढ़ाने की मांग की गई थी। उसे विभाग तक भेजा गया है, वहां से कोई अप्रूवल नहीं आया है।"-डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं

एक बोतल खून का दाम कितना है?

प्राइवेट ब्लड सेंटरों में अब एक बोतल यानी एक यूनिट ब्लड 1450 रुपए में मिलेगा। अभी तक प्राइवेट सेंटरों में 850 रुपए में एक बोतल खून मिला करता था। नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल दिल्ली ने खून की कीमत बढ़ाने के साथ ही नई दरें तय कर दी। दिल्ली से फरमान जारी होते ही तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया है।

1 यूनिट ब्लड की कीमत कितनी है?

1 Unit Blood Price In India (एक यूनिट ब्लड की कीमत) 1ml Blood की कीमत लगभग 6.50 रुपए होती है और देखा जाए तो एक Unit में 450ml Blood होता है, इसप्रकार एक Unit Blood की कीमत 450 * 6.5 = 2925 रुपये होती है।

एक बोतल खून कितने ग्राम का होता है?

रक्त की ये मात्रा शरीर के वजन का 7 प्रतिशत होती है। यदि आप भी ब्लड डोनेट करना चाहते है तो आप ये जान कर खुद के लिए एक अच्छा अनुभव पा सकते है की आपने अपने 1 यूनिट ब्लड से तीन लोगों की जान बचाई है , और एक यूनिट में ब्लड की मात्रा 450 मिलीलीटर (लगभग 477 ग्राम) होती है।