जो कम जानता है वह क्या कहलाता है? - jo kam jaanata hai vah kya kahalaata hai?

भाषा तत्सम, तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण अव्यय(अविकारी शब्द) कारक वाक्यांश के लिए एक शब्द लिंग वचन समास संधि(स्वर संधि ) व्यंजन संधि विसर्ग संधि उपसर्ग प्रत्यय वाक्य पदबन्ध मुहावरे पर्यायवाची शब्द हिंदी पारिभाषिक शब्दावली अनेकार्थी शब्द युग्म-शब्द विराम चिन्ह

हिन्दी

भाषा तत्सम, तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण अव्यय(अविकारी शब्द) कारक वाक्यांश के लिए एक शब्द लिंग वचन समास संधि(स्वर संधि ) व्यंजन संधि विसर्ग संधि उपसर्ग प्रत्यय वाक्य पदबन्ध मुहावरे पर्यायवाची शब्द हिंदी पारिभाषिक शब्दावली अनेकार्थी शब्द युग्म-शब्द विराम चिन्ह

Please enable JavaScript

वाक्यांश के लिए एक शब्द

भाषा में कई शब्दों(वाक्यांश) के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते है। जैसे- राम कविता लिखता है, अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द 'कवि' का प्रयोग कर सकते है। दूसरा उदाहरण- 'जिस स्त्री का पति मर चुका हो' शब्द-समूह के स्थान पर 'विधवा' शब्द अच्छा लगेगा। इसी प्रकार, अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते है।

यहाँ पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण दिए जा रहे है:-

वाक्यांशशब्दजंगल में फैलनेवाली आगदावाग्निसमुद्र में लगने वाली आगबड़वानलजो सपना दिन में देखा जाएदिवास्वप्नजिसे कठिनाई से जाना जा सकेदुर्ज्ञेयजो कठिनाई से समझ में आता होदुर्बोधअर्द्धरात्रि का समयनिशीथरंगमंच पर पर्दे के पीछे का स्थाननेपथ्यआजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लेने वालानैष्ठिकनाटक का पर्दा गिरनापटाक्षेपरंगमंच का पर्दायवनिकाजो उत्तर न दे सकेनिरुत्तरकेवल दूध पर जीवित रहने वालापयोहारीशरणागत की रक्षा करने वालाप्रणतपालएक बार कही हुई बात को दोहराते रहनापिष्टपेषणजो पूछने योग्य होपृष्टव्यप्रमाण द्वारा सिद्ध करने योग्यप्रमेयरात का भोजनब्यालू/ रात्रिभोजजिसकी आंखें मगर जैसी होमकराक्षजिस स्त्री की आंखें मछली के समान होमीनाक्षीजिस पुरुष की आंखें मछली के समान होमीनाक्षहरिण के नेत्रों-सी आंखों वालीमृगनयनीमोक्ष प्राप्त करने की इच्छामुमुक्षामरने की इच्छामुमूर्षायुद्ध करने की इच्छायुयुत्सासृजन करने की इच्छासिसृक्षाखुले हाथ से दान देने वालामुक्तहस्तमाता की हत्या करने वालामातृहन्ताजिसने मृत्यु को जीत लिया होमृत्युंजयवह कन्या जिसका विवाह करने का वचन दे दिया गया होवाग्दत्ताव्याकरण का ज्ञातावैयाकरणशत्रु का नाश करने वालाशत्रुघ्नजिसका कोई आदि और अंत न होशाश्वतजो सब कुछ जानता होसर्वज्ञसब कुछ पाने वालासर्वलब्धजो गुप्त रूप से निवास करता होछद्मवासीदिन और रात के बीच का समयगोधूलि वेलाजिसका अर्थ स्वयं ही सिद्ध हैसिद्धार्थवह व्यक्ति जिसका ज्ञान अपने ही स्थान तक सीमित हैकूपमंडूकभोजन करने के बाद का बचा हुआ अन्न/जूठनउच्छिष्टजिसे सूँघा न जा सकेआघ्रेयवह कवि जो तत्काल कविता कर सकेआशुकविजिसका कोई शत्रु न जन्मा होअजातशत्रुजो इंद्रियों (गो) द्वारा न जाना जा सकेअगोचरकिसी बात को अत्यधिक बढाकर कहनाअतिशयोक्तिजिसे बुलाया न गया होअनाहूतजो सबके मन की बात जनता होअंतर्यामीजो मापा न जा सकेअपरिमेयकिसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छाअभीप्साआवश्यकता से अधिक धन का ग्रहण न करनाअपरिग्रहमार्ग में खाने के लिए भोजनपाथेयजो भोजन रोगी के लिए उचित होपथ्यजो भोजन रोगी के लिए निषिद्ध होअपथ्यअविवाहित महिलाअनूढावह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली होअध्यूढ़ावह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा होआगतपतिकावह स्त्री जिसका पति अन्य स्त्री के साथ रात को रहकर प्रातः लौटेखंडितावह स्त्री जिसका पति दूर स्थान पर गया होप्रोषितपतिकावह स्त्री जिसके हाल ही शिशु उत्पन्न हुआ होप्रसूतापति द्वारा छोड़ दी गयी पत्नीपरित्यक्ताजिस स्त्री का विवाह अभी हुआ होनवोढ़ाजानने की इच्छाजिज्ञासाजीतने,दमन करने की इच्छाजिगीषाकिसी को मारने की इच्छाजिघांसाभोजन करने (खाने) की इच्छाजिघत्सा/बुभुक्षाग्रहण करने,पकड़ने की इच्छाजिघृक्षाज़िंदा रहने(जीने) की इच्छाजिजीविषातैर कर पार करने/तर जाने की इच्छातितीर्षासांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छाएषणाजो दूसरों में केवल दोषों को ही खोजता होछिद्रान्वेषीजिसे खरीद/मोल लिया गया होक्रीतपर्वत के नीचे तलहटी की भूमिउपत्यकाउत्तर और पूर्व के बीच की दिशाईशान/ईशान्यजिसने अपना ऋण पूरा चुका दिया होउऋणजहाँ धरती और आकाश मिलते दिखाई देते हैंक्षितिजहाथी हाँकने का छोटा भालाअंकुशजो कहा न जा सकेअकथनीयजिसे क्षमा न किया जा सकेअक्षम्यजिस स्थान पर कोई न जा सकेअगम्यजो कभी बूढ़ा न होअजरजिसका कोई शत्रु न होअजातशत्रुजो जीता न जा सकेअजेयजो दिखाई न पड़ेअदृश्यजिसके समान कोई न होअद्वितीयहृदय की बातेँ जानने वालाअन्तर्यामीपृथ्वी, ग्रहोँ और तारोँ आदि का स्थानअन्तरिक्षदोपहर बाद का समयअपराह्नजो सामान्य नियम के विरुद्ध होअपवादजिस पर मुकदमा चल रहा हो/अपराध करने का आरोप हो/अभियोग लगाया गया होअभियुक्तजो पहले कभी नहीँ हुआअभूतपूर्वफेँक कर चलाया जाने वाला हथियारअस्त्रजिसकी गिनती न हो सकेअगणित/अगणनीयजो पहले पढ़ा हुआ न होअपठितजिसके आने की तिथि निश्चित न होअतिथिकमर के नीचे पहने जाने वाला वस्त्रअधोवस्त्रजिसके बारे मेँ कोई निश्चय न होअनिश्चितजिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव होअनिर्वचनीयअत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बातअतिशयोक्तिसबसे आगे रहने वालाअग्रणीजो पहले जन्मा होअग्रजजो बाद मेँ जन्मा होअनुजजो इंद्रियोँ द्वारा न जाना जा सकेअगोचरजिसका पता न होअज्ञातआगे आने वालाआगामीअण्डे से जन्म लेने वालाअण्डजजो छूने योग्य न होअछूतजो छुआ न गया होअछूताजो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सकेअच्युतजो अपनी बात से टले नहीँअटलजिस पुस्तक मेँ आठ अध्याय होँअष्टाध्यायीआवश्यकता से अधिक बरसातअतिवृष्टिबरसात बिल्कुल न होनाअनावृष्टिबहुत कम बरसात होनाअल्पवृष्टिइंद्रियोँ की पहुँच से बाहरअतीन्द्रिय/इंद्रयातीतसीमा का अनुचित उल्लंघनअतिक्रमणजो बीत गया होअतीतजिसकी गहराई का पता न लग सकेअथाहआगे का विचार न कर सकने वालाअदूरदर्शीजो आज तक से सम्बन्ध रखता हैअद्यतनआदेश जो निश्चित अवधि तक लागू होअध्यादेशजिस पर किसी ने अधिकार कर लिया होअधिकृतवह सूचना जो सरकार की ओर से जारी होअधिसूचनाविधायिका द्वारा स्वीकृत नियमअधिनियमअविवाहित महिलाअनूढ़ावह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली होअध्यूढ़ादूसरे की विवाहित स्त्रीअन्योढ़ागुरु के पास रहकर पढ़ने वालाअन्तेवासीपहाड़ के ऊपर की समतल जमीनअधित्यकाजिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हैँअधोहस्ताक्षरकर्त्ताएक भाषा के विचारोँ को दूसरी भाषा मेँ व्यक्त करनाअनुवादकिसी सम्प्रदाय का समर्थन करने वालाअनुयायीकिसी प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रियाअनुमोदनजिसके माता–पिता न होँअनाथजिसका जन्म निम्न वर्ण मेँ हुआ होअंत्यजपरम्परा से चली आई कथाअनुश्रुतिजिसका कोई दूसरा उपाय न होअनन्योपायवह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ होअन्योदरपलक को बिना झपकाएअनिमेष/निर्निमेषजो बुलाया न गया होअनाहूतजो ढका हुआ न होअनावृतजो दोहराया न गया होअनावर्तपहले लिखे गए पत्र का स्मरणअनुस्मारकपीछे–पीछे चलने वाला/अनुसरण करने वालाअनुगामीमहल का वह भाग जहाँ रानियाँ निवास करती हैँअंतःपुर/रनिवासजिसे किसी बात का पता न होअनभिज्ञ/अज्ञजिसका आदर न किया गया होअनादृतजिसका मन कहीँ अन्यत्र लगा होअन्यमनस्कजो धन को व्यर्थ ही खर्च करता होअपव्ययीआवश्यकता से अधिक धन का संचय न करनाअपरिग्रहजो किसी पर अभियोग लगाएअभियोगीजो भोजन रोगी के लिए निषिद्ध हैअपथ्यजिस वस्त्र को पहना न गया होअप्रहतन जोता गया खेतअप्रहतजो बिन माँगे मिल जाएअयाचितजो कम बोलता होअल्पभाषी/मितभाषीआदेश की अवहेलनाअवज्ञाजो बिना वेतन के कार्य करता होअवैतनिकजो व्यक्ति विदेश मेँ रहता होअप्रवासीजो सहनशील न होअसहिष्णुजिसका कभी अन्त न होअनन्तजिसका दमन न किया जा सकेअदम्यजिसका स्पर्श करना वर्जित होअस्पृश्यजिसका विश्वास न किया जा सकेअविश्वस्तजो कभी नष्ट न होने वाला होअनश्वरजो रचना अन्य भाषा की अनुवाद होअनूदितजिसके पास कुछ न हो अर्थात् दरिद्रअकिँचनजो कभी मरता न होअमरजो सुना हुआ न होअश्रव्यजिसको भेदा न जा सकेअभेद्यजो साधा न जा सकेअसाध्यजो चीज इस संसार मेँ न होअलौकिकजो बाह्य संसार के ज्ञान से अनभिज्ञ होअलोकज्ञजिसे लाँघा न जा सकेअलंघनीयजिसकी तुलना न हो सकेअतुलनीयजिसके आदि (प्रारम्भ) का पता न होअनादिजिसकी सबसे पहले गणना की जायेअग्रगणसभी जातियोँ से सम्बन्ध रखने वालाअन्तर्जातीयजिसकी कोई उपमा न होअनुपमजिसका वर्णन न हो सकेअवर्णनीयजिसका खंडन न किया जा सकेअखंडनीयजिसे जाना न जा सकेअज्ञेयजो बहुत गहरा होअगाधजिसका चिँतन न किया जा सकेअचिँत्यजिसको काटा न जा सकेअकाट्यजिसको त्यागा न जा सकेअत्याज्यवास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला मूल्यअधिमूल्यअन्य से संबंध न रखने वाला/किसी एक मेँ ही आस्था रखने वालाअनन्यजो बिना अन्तर के घटित होअनन्तरजिसका कोई घर (निकेत) न होअनिकेतकनिष्ठा (सबसे छोटी) और मध्यमा के बीच की उँगलीअनामिकामूलकथा मेँ आने वाला प्रसंग, लघु कथाअंतःकथाजिसका निवारण न किया जा सके/जिसे करना आवश्यक होअनिवार्यजिसका विरोध न हुआ हो या न हो सकेअनिरुद्ध/अविरोधीजिसका किसी मेँ लगाव या प्रेम होअनुरक्तजो अनुग्रह (कृपा) से युक्त होअनुगृहीतजिस पर आक्रमण न किया गया होअनाक्रांतजिसका उत्तर न दिया गया होअनुत्तरितअनुकरण करने योग्यअनुकरणीयजो कभी न आया हो (भविष्य)अनागतजो श्रेष्ठ गुणोँ से युक्त न होअनार्यजिसकी अपेक्षा होअपेक्षितजो मापा न जा सकेअपरिमेयनीचे की ओर लाना या खीँचनाअपकर्षजो सामने न होअप्रत्यक्ष/परोक्षजिसकी आशा न की गई होअप्रत्याशितजो प्रमाण से सिद्ध न हो सकेअप्रमेयकिसी काम के बार–बार करने के अनुभव वालाअभ्यस्तकिसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छाअभीप्साजो साहित्य कला आदि मेँ रस न लेअरसिकजिसको प्राप्त न किया जा सकेअलभ्यजो कम जानता होअल्पज्ञजो वध करने योग्य न होअवध्यजो विधि या कानून के विरुद्ध होअवैधजो भला–बुरा न समझता हो अथवा सोच–समझकर काम न करता होअविवेकीजिसका विभाजन न किया जा सकेअविभाज्य/अभाज्यजिसका विभाजन न किया गया होअविभक्तजिस पर विचार न किया गया होअविचारितजो कार्य अवश्य होने वाला होअवश्यंभावीजिसको व्यवहार मेँ न लाया गया होअव्यवहृतजो स्त्री सूर्य भी नहीँ देख पातीअसूर्यपश्यान हो सकने वाला कार्य आदिअशक्यजो शोक करने योग्य नहीँ होअशोक्यजो कहने, सुनने, देखने मेँ लज्जापूर्ण, घिनौना होअश्लीलजिस रोग का इलाज न किया जा सकेअसाध्य रोग/लाइलाजजिससे पार न पाई जा सकेअपारबूढ़ा–सा दिखने वाला व्यक्तिअधेड़जिसका कोई मूल्य न होअमूल्यजो मृत्यु के समीप होआसन्नमृत्युकिसी बात पर बार–बार जोर देनाआग्रहवह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा होआगतपतिकाजिसकी भुजाएँ घुटनोँ तक लम्बी होँआजानुबाहुमृत्युपर्यन्तआमरणजो अपने ऊपर निर्भर होआत्मनिर्भर/स्वावलंबीव्यर्थ का प्रदर्शनआडम्बरपूरे जीवन तकआजीवनअपनी हत्या स्वयं करनाआत्महत्याअपनी प्रशंसा स्वयं करने वालाआत्मश्लाघीकोई ऐसी वस्तु बनाना जिसको पहले कोई न जानता होआविष्कारईश्वर मेँ विश्वास रखने वालाआस्तिकशीघ्र प्रसन्न होने वालाआशुतोषविदेश से देश मेँ माल मँगानाआयातसिर से पाँव तकआपादमस्तकप्रारम्भ से लेकर अंत तकआद्योपान्तअपनी हत्या स्वयं करने वालाआत्मघातीजो अतिथि का सत्कार करता हैआतिथेय/मेजबानदूसरे के हित मेँ अपना जीवन त्याग देनाआत्मोत्सर्गजो बहुत क्रूर व्यवहार करता होआततायीजिसका सम्बन्ध आत्मा से होआध्यात्मिकजिस पर हमला किया गया होआक्रांतजिसने हमला किया होआक्रांताजिसे सूँघा न जा सकेआघ्रेयजिसकी कोई आशा न की गई होआशातीतजो कभी निराश होना न जानेआशावादीकिसी नई चीज की खोज करने वालाआविष्कारकजो गुण–दोष का विवेचन करता होआलोचकजो जन्म लेते ही गिर या मर गया होआजन्मपातवह कवि जो तत्काल कविता कर सकेआशुकविपवित्र आचरण वालाआचारपूतलेखक द्वारा स्वयं की लिखी गई जीवनीआत्मकथावह चीज जिसकी चाह होइच्छितकिन्हीँ घटनाओँ का कालक्रम से किया गया वर्णनइतिवृत्तइस लोक से संबंधितइहलौकिकजो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका होइंद्रजीतमाँ–बाप का अकेला लड़काइकलौताजो इन्द्रियोँ से परे हो/जो इन्द्रियोँ के द्वारा ज्ञात न होइन्द्रियातीतदूसरे की उन्नति से जलनाईर्ष्याउत्तर और पूर्व के बीच की दिशाईशान/ईशान्यपर्वत की निचली समतल भूमिउपत्यकादूसरे के खाने से बची वस्तुउच्छिष्टकिसी भी नियम का पालन नहीँ करने वालाउच्छृंखलवह पर्वत जहाँ से सूर्य और चन्द्रमा उदित होते माने जाते हैँउदयाचलजिसके ऊपर किसी का उपकार होउपकृतऐसी जमीन जो अच्छी उत्पादक होउर्वराजो छाती के बल चलता हो (साँप आदि)उरगजिसने अपना ऋण पूरा चुका दिया होउऋणजिसका मन जगत से उचट गया होउदासीनजिसकी दोनोँ मेँ निष्ठा होउभयनिष्ठऊपर की ओर जाने वालाउर्ध्वगामीनदी के निकलने का स्थानउद्गमकिसी वस्तु के निर्माण मेँ सहायक साधनउपकरणजो उपासना के योग्य होउपास्यमरने के बाद सम्पत्ति का मालिकउत्तराधिकारी/वारिससूर्योदय की लालिमाउषाजिसका ऊपर कथन किया गया होउपर्युक्तकुँए के पास का वह जल कुंड जिसमेँ पशु पानी पीते हैँउबाराछोटी–बड़ी वस्तुओँ को उठा ले जाने वालाउठाईगिराजिस भूमि मेँ कुछ भी पैदा न होता होऊसरसूर्यास्त के समय दिखने वाली लालिमाऊषाविचारोँ का ऐसा प्रवाह जिससे कोई निष्कर्ष न निकलेऊहापोहकई जगह से मिलाकर इकट्ठा किया हुआएकीकृतसांसारिक वस्तुओँ को प्राप्त करने की इच्छाएषणावह स्थिति जो अंतिक निर्णायक हो, निश्चितएकांतिकजो व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर होऐच्छिकइंद्रियोँ को भ्रमित करने वालाऐँद्रजालिकलकड़ी या पत्थर का बना पात्र जिसमेँ अन्न कूटा जाता हैओखलीसाँप–बिच्छू के जहर या भूत–प्रेत के भय को मंत्रोँ से झाड़ने वालाओझाजो उपनिषदोँ से संबंधित होऔपनिषदिकजो मात्र शिष्टाचार, व्यावहारिकता के लिए होऔपचारिकविवाहिता पत्नी से उत्पन्न संतानऔरस

Start Quiz!

« Previous Next Chapter »

Exam

Here You can find previous year question paper and model test for practice.

Start Exam

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

Current Affairs

Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.