ईमेल आईडी को रिकवर कैसे करें? - eemel aaeedee ko rikavar kaise karen?

Recover Gmail Account : जीमेल (Gmail) पर लगभग हर किसी का अकाउंट है. लोग जीमेल के अकाउंट से ही अपना Facebook, twitter, instagram जैसी सोशल साइटस पर भी अकाउंट बना लेते हैं. ऐसे में, इन सभी अकाउंट्स के पासवर्ड भी अलग अलग होते हैं. रोजमर्रा की व्यस्त जिंदगी के बीच लोग अक्सर पासवर्ड भूल जाते हैं. फिर किसी अकाउंट का पासवर्ड किसी अकाउंट में लगा देते हैं और अकाउंट ना खुलने की वजह से  परेशान हो जाते हैं. गूगल (google) आपको मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल से अपना अकाउंट रिकवर करने का ऑप्शन देती है.

अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल से गूगल अकाउंट रिकवर कर सकते हैं. हालांकि ये भी तभी संभव है जब आपने अपने गूगल अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी जोड़ रखी हो, लेकिन यदि आप पासवर्ड भूल जाएं और आपने मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी भी नहीं जोड़ रखी हो तो?? खबराएं नहीं, इसका भी समाधान है. आप बिना मोबाइल नंबर या रिकवरी आईडी के भी अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं. 

Gmail अकाउंट को बिना मोबाइल नंबर और आईडी के ऐसे करें रिकवर

  • सबसे पहले Google Account Recovery Page पर जाएं.
  • इसके बाद अपनी Gmail id टाइप कर Next बटन पर टैप करें.
  • फिर स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें Enter your Password, Get Verification mail on Recovery email और Try Another Way to Sign in शामिल होंगे.
  • अगर आपने अपने same gmail अकाउंट से किसी अन्य डिवाइस पर भी पहले से लॉग इन कर रखा है तो आपको Try another way to sign in विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब उस डिवाइस पर लॉग इन हुए अकाउंट पर एक नोटिफिकेशन जाएगा. यहाँ आपको Yes के ऑप्शन पर टैप करना है.
  • इसके बाद क्योंकि आपने अपना मोबाइल नंबर ऐड नहीं कर रखा है तो इसलिए आपको Try Another Way पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करने के 72 घंटे के बाद पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको एक लिंक मिलेगा. गूगल 3 दिन के अंदर पता लगाएगी कि वह गूगल अकाउंट आपका है या नहीं.
  • लिंक के मिलने के बाद, आप लिंक के जरिये जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकेंगे.

नोट: यहां यह स्पष्ट कर दें कि यह तरीका भी सिर्फ तभी कारगर है, जब आपने किसी दूसरे डिवाइस पर वही जीमेल अकाउंट (Gmail Account) लॉग इन कर रखा हो.

iPhone: आपका आईफोन नकली तो नहीं? इस तरह करें असली आईफोन की पहचान

ईमेल आईडी को रिकवर कैसे करें? - eemel aaeedee ko rikavar kaise karen?
Gmail

जीमेल (Gmail) बेहद लोकप्रिय ईमेल सर्विस (Email service) है, दुनियाभर में इसके 1.5 बिलियन यानी 1.5 अरब से अधिक यूजर्स हैं। आप भी जीमेल का उपयोग करते ही होंगे, लेकिन परेशानी तब आ जाती है, जब आप जीमेल अकाउंट (Gmail account) का आईडी और पासवर्ड (Password) भूल जाते हैं। आमतौर पर यह तब होता है, जब आप जीमेल पर अकाउंट तो क्रिएट कर लेते हैं, लेकिन उसका नियमित तौर पर उपयोग नहीं करते हैं। हालांकि आजकल जीमेल यानी किसी भी ईमेल सर्विस पर लोग बहुत सारे महत्वपूर्ण डेटा भी सेव कर रखते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप जीमेल का आईडी और पासवर्ड भूल जाते हैं, तो फिर उसे रिकवर किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कैसे जीमेल आईडी और पासवर्ड को रिकवर किया जा सकता है…

अगर आप जीमेल का पासवर्ड (Password) भूल जाते हैं, लेकिन ईमेल आईडी (Email ID) याद रहता है, तो गूगल अकाउंट रिकवरी पेज (Google account recovery page) की मदद से उसे फिर से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :

  • किसी भी ब्राउजर में गूगल अकाउंट रिकवरी पेज (Google account recovery page) को ओपन करने के बाद अपना ईमेल
    एड्रेस दर्ज करें। यहां पर गूगल आपको पिछले किसी भी पासवर्ड के लिए पूछेगा, जो आपको याद हो। यदि पिछला कोई भी पासवर्ड याद है, तो उसे यहां दर्ज करें और बाकी निर्देशों का पालन करें। यदि नहीं, तो नीचे बायीं ओर ‘try another way’ वाले विकल्प चुनें।
  • गूगल (Google) अब सत्यापित करने के लिए आपसे कुछ सिक्योरिटी क्वैश्चंस (security questions)पूछना शुरू करेगा कि क्या आप अपने अकाउंट को फिर से रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं या फिर किसी और के। सिक्योरिटी क्वैश्चंस का आंसर देने के बाद निर्देशों का पालन
    करें। इसके बाद पासवर्ड बदलने और अकाउंट रिकवर करने के निर्देशों का पालन करना होगा।
  • बाय डिफॉल्ट यदि आपके गूगल अकाउंट (Google account) से फोन नंबर लिंक है, तो सिक्योरिटी क्वैश्चंस के बजाय फोन पर नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। आपसे पूछेगा कि क्या यह आप हैं, जो पासवर्ड बदलने की कोशिश कर रहे हैं। ‘हां’ बटन पर टैप करके आगे बढ़ें।-
  • अब यह आपको पासवर्ड (Password) बदलने वाली विंडो पर लेकर जाएगा। यहां पर पासवर्ड को चेंज कर अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। अगर अक्सर पासवर्ड को भूल जाते हैं, तो बेहतर होगा कि कहीं पर इसे लिख कर रख लें या फिर पासवर्ड मैनेजमेंट टूल (password management tool) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ेंः Sukanya Samriddhi Yojana : कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि अकाउंट, जानें इसकी पूरी डिटेल

ईमेल आईडी को रिकवर कैसे करें? - eemel aaeedee ko rikavar kaise karen?
Gmail

अगर भूल गए हैं Gmail Account

कुछ लोग बहुत सारी ईमेल आईडी (Email Id) क्रिएट कर लेते हैं। ऐसी स्थिति में अगर अपना Email Account को भूल जाते हैं, तो इसे रिकवर (recover) करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मगर आपको उस अकाउंट से जुड़े फोन नंबर (Phone number) या फिर रिकवरी ईमेल आईडी (recovery email id) याद है, तो फिर उस गूगल अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर सकते हैं। ज्यादातर लोग जो एंड्रॉयड फोन (Android) का उपयोग करते हैं, उनके फोन नंबर गूगल अकाउंट से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सर्विस के लिए जुड़े होते हैं। यदि आपको यह याद है, तो फिर इन स्टेप्स को फॉलो करेंः

  • फिर से गूगल अकाउंट रिकवरी पेज (Google account recovery page) पर जाएं। यहां ईमेल आईडी दर्ज करने के बयाज
    नीचे दायीं तरफ फॉरगोट ईमेल (forgot email id) पर टैप करें। अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद अपना पूरा नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। यहां वही नाम दर्ज करें, जो आपने अकाउंट के लिए दर्ज किया था, जिसे आप रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं।
  • गूगल ( Google) अब आपके मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। अगली स्क्रीन पर वह कोड (Code) दर्ज करना होगा। छह डिजीट वाला कोड दर्ज करने के बाद गूगल उस फोन नंबर या फिर रिकवरी आईडी से जुड़े ईमेल आईडी को दिखाएगा। यदि उस
    नंबर से और भी गूगल अकाउंट लिंक्ड हैं, तो उन सभी को यहां पर देख सकते हैं।
  • अब उस अकाउंट (Account) को चुनें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं। अपना पासवर्ड (Password) दर्ज करके आगे बढ़ें। यदि आपको इस अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं है, तो आप ऊपर बायीं ओर फॉरगोट पासवर्ड बटन पर क्लिक करने के बाद आगे बढ़ सकते हैं। फिर ऊपर बताए गए तरीकों से पासवर्ड (Password) को रिकवर कर सकते हैं। इस तरह आप अपने जीमेल अकाउंट (Gmail account) को फिर से रिकवर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :e-shram पोर्टल पर ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, मिलेगा 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर

ईमेल आईडी रिकवरी कैसे करें?

अगर भूल गए हैं Gmail Account.
फिर से गूगल अकाउंट रिकवरी पेज (Google account recovery page) पर जाएं। यहां ईमेल आईडी दर्ज करने के बयाज ... .
गूगल ( Google) अब आपके मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। ... .
अब उस अकाउंट (Account) को चुनें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।.

डिलीट ईमेल कैसे देखे?

जब आप किसी मैसेज को मिटाते हैं, तो वह आपके ट्रैश में 30 दिनों तक रहता है. इसके बाद, मैसेज हमेशा के लिए मिट जाता है. अगर आप चाहते हैं कि किसी मैसेज को आपके इनबॉक्स से तो हटा दिया जाए, लेकिन उसे मिटाया न जाए, तो आप मैसेज को संग्रहित कर सकते हैं. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.