हॉस्पिटल में डिलीवरी कैसे होती है - hospital mein dileevaree kaise hotee hai

बच्चे के जन्म के दौरान प्राइवेट अस्पताल ऑपरेशन से ज्यादा डिलीवरी करते हैं. वहीं नॉर्मल डिलीवरी और ऑपरेशन से डिलीवरी यानि सिजेरियन डिलीवरी को लेकर सरकारी अस्पताल में क्या प्रतिशत रहता है, और ऑपरेशन से डिलीवरी के क्या हैं मुख्य कारण, जानिए इस रिपोर्ट में बताएंगे.

Show

करनाल: मौजूदा समय में बच्चे के जन्म के वक्त नॉर्मल डिलीवरी और ऑपरेशन से डिलीवरी यानि सिजेरियन डिलीवरी को लेकर काफी चर्चा होती है. प्राइवेट हॉस्पिटल में ज्यादातर डिलीवरी ऑपरेशन से ही होती हैं. वहीं लोगों का ये भी आरोप रहता है कि प्राइवेट हॉस्पिटल जानबूझकर और पैसा कमाने के लिए ऑपरेशन से डिलीवरी करते हैं.

वहीं ऑपरेशन के बाद महिला को ताउम्र कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. वहीं इस मामले में सरकारी अस्पताल कहां ठहरते हैं, और सरकारी अस्पताल में नार्मल और ऑपरेशनल डिलीवरी का क्या प्रतिशत ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे.

प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन से होती हैं ज्यादा डिलीवरी, क्या हैं सरकारी अस्पताल के आंकड़े? देखिए

हम बात कर रहे हैं सीएम सिटी करनाल की. नॉर्मल और ऑपरेशनल डिलीवरी के आंकड़े और कारण जानने के लिए हमने जिले के पीएमओ डॉ. पीयूष शर्मा से बात की. जिन्होंने बताया कि यहां के अस्पताल में करनाल के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के लोग भी आते हैं, और यहां के डॉक्टर नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं. बेहद गंभीर मामले में ही डिलीवरी ऑपरेशन से की जाती है.

करनाल में पिछले 4 महीनों के दौरान सरकारी अस्पताल में हुई डिलीवरी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं-

  • अक्टूबर के महीने में यहां कुल 748 डिलीवरी हुई जिसमें 548 नॉर्मल और 200 ऑपरेशन के साथ हुई
  • नवंबर में कुल 753 डिलीवरी हुई जिसमें 581 नॉर्मल और 172 ऑपरेशन से की गई
  • दिसंबर में कुल 783 डिलीवरी हुई जिसमें 571 नॉर्मल और 212 ऑपरेशन के साथ की गई
  • वहीं जनवरी में कुल 720 डिलीवरी हुई जिसमें 508 नॉर्मल व 212 ऑपरेशन के साथ हुई
  • कुल मिलाकर पिछले 4 महीनों में 2208 नॉर्मल डिलीवरी हुई जबकि 796 ऑपरेशन से

ऑपरेशन से डिलीवरी के ये हैं मुख्य कारण

करनाल के अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन से डिलीवरी करने के कई कारण होते हैं. जैसे महिला की बच्चेदानी का मुंह सही तरीके से नहीं खुलना. बच्चों को गर्भ में किसी तरह की समस्या या बच्चे का उल्टा होना. मां और पेट में पल रहे बच्चे का कमजोर होना. साथ ही अगर किसी महिला को पहला बच्चा ऑपरेशन से हुआ है तो ज्यादातर चांस होते हैं कि उसका दूसरा बच्चा भी ऑपरेशन से ही होता है.

कुल मिलाकर करनाल के सरकारी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी बहुत कम की जाती है और यहां नॉर्मल डिलीवरी ज्यादा करवाई जाती हैं. इसलिए करनाल के लोगों को भी चाहिए कि वो सरकारी अस्पताल में डिलीवरी कराएं ताकि उन पर पैसों का अतिरिक्त भार भी ना पड़े और महिला को भी सिजेरियन कट ना लगे.

ये भी पढ़ें- ये देश का पहला ऐसा गांव जिसे अंग्रेजों के जमाने में नक्शे से किया गया था स्थापित

अक्सर पूछे गए प्रश्न

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी ऑपरेशन के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ अस्पताल कौन से हैं?

Which are the best hospitals for normal delivery in अहमदाबाद? in hindi

Normal prasav ke liye sabse achhe aspatal kaun se hote hain

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के लिए सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का चयन करना मुश्किल है। अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के लिए अस्पताल का चयन करते वक़्त अस्पताल की सुविधाओं पर जरूर ध्यान दें।

अहमदाबाद में सबसे अच्छे नॉर्मल डिलीवरी हॉस्पिटल में लेबर रूम, नर्स-सेवा, पीडियट्रीशियन, एनआईसीयू, इमर्जेंसी-ओटी, और एनेसथेलोजिस्ट (anesthesiologist) मौजूद होते हैं।

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का चयन करते वक़्त क्या रखें ध्यान ?

What to keep in mind while choosing the best hospitals for normal delivery in अहमदाबाद? in hindi

Normal prasav ke liye sabse achhe aspatal ka chayan karne

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी अस्पताल में कई तरह की सुविधाओं का मौजूद होना बेहद जरूरी है ताकि आपकी और आपके नवजात शिशु की सही देखभाल हो सके। ऐसे में आप डिलीवरी के लिए अहमदाबाद में प्रसूति हॉस्पिटल की जानकारी इक्कठी करें।

1. सामान्य प्रसव के लिए लेबर रूम (Labor room)

अस्पताल में लेबर रूम सबसे बहुमुखी कमरों में से एक होता है। इसे डिलीवरी रूम और रिकवरी रूम (LDR) भी कहा जाता है। यह कमरा लगभग हर जनाना अस्पताल में मौजूद होता है। लेबर डिलीवरी रूम में नॉर्मल डिलीवरी के वक़्त जरूरत पड़ने वाली सभी चीज़ें मौजूद होती हैं। अहमदाबाद में किसी भी जनाना अस्पताल में लेबर रूम का मौजूद होना बेहद जरूरी है विशेष तौर पर नॉर्मल डिलीवरी के लिए।

2. सामान्य प्रसव के लिए मेडिकल स्टाफ की गुणवत्ता (Medical Staff)

एक अस्पताल वास्तव में अच्छा तभी हो सकता है, जब अस्पताल में अच्छे मेडिकल स्टाफ मौजूद हों। जब आप अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के लिए अस्पताल का दौरा करते हैं, तो मेडिकल स्टाफ से बात करें। उनके साथ आपकी सहभागिता आपके आत्मविश्वास और आराम के स्तर को मापने में मदद करेगी।

नर्स या मेडिकल स्टाफ का व्यवहार इसलिए मायने रखता है क्योंकि प्रसव के दौरान उनकी सहायता की आवश्यकता पड़ती है और साथ ही बच्चे के जन्म के बाद भी आपकी और आपके बच्चे की देखभाल की ज़िम्मेदारी उनकी होती है। ऐसे में, अहमदाबाद में बेस्ट मैटरनिटी हॉस्पिटल तलाश करते वक़्त अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की गुणवत्ता पर जरूर ध्यान दें।

3. सामान्य प्रसव के लिए एनआईसीयू की उपलब्धता (NICU)

अगर आपका बच्चा प्रीमैच्यौर या जन्म के बाद अस्वस्थ होता है, तो उसे विशेष चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता हो सकती है।

ऐसी स्थिति को संभालने के लिए, अहमदाबाद में आपकी पसंद के अस्पताल या नर्सिंग होम में एक नवजात गहन देखभाल इकाई (NICU - Neonatal intensive care unit) होनी चाहिए।

एनआईसीयू में बहुत छोटे या बीमार बच्चों की देखभाल के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ इनक्यूबेटर (incubators), फीडिंग ट्यूब (feeding tubes), फोटो थेरेपी लाइट (phototherapy lights), श्वसन मॉनिटर (respiratory monitors) और कार्डियक मॉनिटर (cardiac monitors) जैसे विशेष चिकित्सा उपकरण होने चाहिए।

4. सामान्य प्रसव के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता (Child specialist doctor)

बच्चे के जन्म के बाद, बच्चे की स्थिति और स्वास्थ्य की जांच करने के लिए अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ का होना बहुत ज़रूरी होता है।

शिशु रोग विशेषज्ञ ही शिशु के जन्म के 24 घंटे के अंदर अस्पताल में हेपेटाइटिस बी के टीके का पहला इंजेक्शन भी देते हैं। इसके साथ ही डिस्चार्ज के समय माता-पिता को बच्चे की देखभाल के लिए उपायों के बारे में बताते हैं और साथ ही आगे चलकर बच्चे को लगने वाले टीके (vaccination) की भी जानकारी देते हैं।

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के लिए सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का चयन किन कारकों के आधार पर करें?

Basis on what factors you should choose the best hospital for normal delivery in अहमदाबाद?in hindi

अहमदाबाद mei normal delivery ke liye sabse achhe hospital ka ch

गर्भवती स्त्री और उनके साथी को डिलीवरी से कुछ महीने पहले से अहमदाबाद में अच्छे अस्पताल की तलाश करना शुरू कर देना चाहिए।

अगर आप अहमदाबाद में सामान्य प्रसव के लिए अच्छा अस्पताल ढूंढने में लगी हैं तो कुछ कारकों के आधार पर आप अपने अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के लिए अच्छे हॉस्पिटल का चुनाव कर सकती हैं।

अहमदाबाद में नार्मल डिलीवरी अस्पताल चुनते वक़्त यह जरूर ध्यान दें कि अस्पताल में मौजूद महिला रोग विशेषज्ञ कितनी कुशल है।

ऐसे में आप ऑनलाइन डॉक्टर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं या आप अहमदाबाद में अस्पताल का दौरा कर सकते हैं और मेडिकल स्टाफ, शिशु रोग विशेषज्ञ और नर्सों से पूछताछ कर सकते हैं।

इसके अलावा गायनी डॉक्टर का चयन करते समय, उनका रोगी के प्रति रवैया, रोगी की प्रतिक्रिया और सहजता पर भी ध्यान दें।

अगर अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी अस्पताल आपके घर से नज़दीक हो तो यह हमेशा आपके लिए सुविधाजनक और फ़ायदेमंद होगा।

अगर अहमदाबाद में अस्पताल आपके घर के करीब होगा तो आप लेबर पेन शुरू होने के शुरुआती क्षण में अस्पताल जल्दी और आसानी से पहुंच सकती हैं। ऐसे में, अहमदाबाद में अस्पताल का चयन करते समय इस बात का ख्याल रखना बहुत आवश्यक है।

अहमदाबाद में प्रसूति हॉस्पिटल की जानकारी प्राप्त करते समय या अहमदाबाद में सबसे अच्छे प्रसूति अस्पताल का चयन करते समय एक और ध्यान देने योग्य बात है हॉस्पिटल में विज़िटर के आने का समय।

इस बात पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है कि क्या अस्पताल मरीज़ों से मिलने आने वाले विज़िटर को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट रूल का पालन करता है या फिर फ्लेक्सिबल टाइमिंग प्रदान करता है। सख्त नियम के कारण इलाज के दौरान आपको परेशानी हो सकती है।

चाहे आपकी डिलीवरी नॉर्मल होने वाली हो या फिर सी-सेक्शन डिलीवरी, किसी भी स्थिति में अहमदाबाद में अस्पताल की स्वच्छता और सफाई आपके और आपके बच्चे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

अहमदाबाद में अस्पताल का चयन करते समय, देखें कि वार्ड का कमरा कितना बड़ा है, बिस्तर आदि किस हालत में हैं, हवा और प्रकाश कमरे में ठीक से पहुंचते हैं या नहीं?

यह निश्चित है कि आपको डिलीवरी के समय गोपनीयता की आवश्यकता होगी। यदि आप डिलीवरी के लिए गोपनीयता और व्यक्तिगत स्थान चाहते हैं, तो अपने डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ से पहले से बात करें।

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के लिए डॉक्टर के पास कब जाएँ?

When to go to the doctor for normal delivery in अहमदाबाद? in hindi

Samanya prasav ke liye doctor ke paas kab jaye in hindi

गर्भाशय के सख्त हो जाने पर जब दर्द (पीरियड के दौरान ऐंठन जैसा दर्द) का अनुभव हो तो ये आपके लेबर में जाने का संकेत होता है।

अगर आपको संकुचन (contractions) का अनुभव बहुत अधिक या नियमित हो रहा हो, तो आपके लेबर में जाने की सबसे अधिक संभावना तब बढ़ जाती है। इस स्थिति में आपको नॉर्मल डिलीवरी डॉक्टर से जल्द-से-जल्द मिलना चाहिए।

इसके अलावा अगर आपको पीठ के निचले हिस्से में दर्द और गर्भावस्था के दौरान ऐंठन हो जो ठीक नहीं हो रही हो तो यह आपके संकुचन का भी हिस्सा हो सकता है। इस तरह का दर्द आमतौर पर आपकी पीठ में शुरू होता है और फिर आपके शरीर के सामने की ओर बढ़ता है। ये दर्द बच्चे के जल्द बाहर आने का संकेत हो सकता है पर इस स्थिति में आपको डिलीवरी के लिए डॉक्टर से जल्द मिलना चाहिए।

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी पैकेज की लागत कितनी है ?

What is the cost of normal delivery packages in अहमदाबाद? in hindi

Bharat mei samanya prasav package ki laagat kitni hai in hindi

प्रेग्नेंसी पैकेज को मैटरनिटी पैकेज भी कहते हैं। अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के पैकेज में गर्भावस्था के इस दौरान होने वाले डॉक्टर व सर्जन का ख़र्च, ओटी का खर्च व अस्पताल में स्टे का खर्च शामिल होता है। आमतौर पर अहमदाबाद में सामान्य प्रसव पैकेज की लागत 25 हज़ार से लेकर 40 हज़ार तक होती है।

मैटरनिटी पैकेज का उद्देश्य है प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले विभिन्न ख़र्चों को संयुक्त रूप से एक पैकेज बनाना ताकि आपको इसके तहत प्रेगेंसी से जुड़ी सुविधाएं उचित लागत पर एक साथ मिल पाए।

Zealthy आपको उपलब्ध कराता है अहमदाबाद में सस्ते नॉर्मल डिलीवरी पैकेज यानि उचित खर्च पर बेहतरीन मैटरनिटी पैकेज। ज्यादा जानकारी के लिए अभी हमसे संपर्क करें।

क्या अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी का खर्च मातृत्व बीमा के अंतर्गत आता है ?

Does normal delivery expenses get cover under maternity insurance? in अहमदाबाद in hindi

Normal delivery ke liye maternity insurance in hindi

आमतौर पर आपके हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ मैटरनिटी इंश्योरेंस एक फैसिलिटी है। इस इंश्योरेंस में सामान्य और सिजेरियन डिलीवरी दोनों विकल्पों से जुड़ी लागत शामिल होती है। हालांकि अलग-अलग इंश्योरेंस सर्विस देने वाले अपने हिसाब से प्रसव पर हुए कुछ ख़र्च को शामिल करते हैं।

इंश्योरेंस के अंतर्गत अहमदाबाद में अस्पताल में रहने का खर्च शामिल होता है और साथ ही नर्सिंग और कमरे का चार्ज, सर्जन शुल्क, डॉक्टर और एनेस्थेटिस्ट कंसल्टेशन जैसे व्यय भी शामिल होते हैं।

अहमदाबाद में सामान्य डिलीवरी के लिए मेटरनिटी इंश्योरेंस में आप सिर्फ 15,000 - 30,000 का क्लेम कर सकते हैं और सीजेरियन डिलीवरी में 25,000-50,000 तक का क्लेम कर कर सकते हैं।

हालांकि, आपकी पॉलिसी के नियमों और शर्तों के आधार पर रकम भिन्न हो सकती है और ये सीमा एक बहुत ही सामान्य सीमा है।

वहीं ये क्लेम प्राइवेट हॉस्पिटल में लगने वाली रकम से बहुत कम है, लेकिन इससे खर्च का बोझ हल्का होता है। वहीं मेटरनिटी इंश्योरेंस का लाभ 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को नहीं दिया जाता।

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के खर्च के लिए मेडिकल लोन मिल सकता है?

Is there any facility of loan for normal delivery in अहमदाबाद? in hindi

Normal delivery ke liye loan in hindi

अगर आपके आर्थिक हालत ठीक नहीं है या फिर एक साथ आप अधिक राशि अदा नहीं कर सकते है, तो आप अहमदाबाद में सामान्य प्रसव के खर्च के लिए मेडिकल लोन ले सकते हैं।

सबसे अच्छी बात ये है कि मेडिकल लोन में कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। Zealthy आपको सामान्य प्रसव के लिए 0% इंटरेस्ट पर मेडिकल लोन दिलवाने में सहायता कर सकता है।

Can Zealthy help in choosing the best hospital for normal delivery in अहमदाबाद? in hindi

Kya samanya prasav ke liye bharat me achhe aspataal ke chayan mei Zealt

अहमदाबाद में नॉर्मल डिलीवरी के लिए सबसे अच्छे अस्पताल को चुनने में Zealthy आपकी सहायता करता है। हमारे मेडिकल एक्सपर्ट आपकी समस्या को समझने के बाद 24*7 आप के साथ बने रहेंगे।

आपकी ज़रूरत, बजट व आपकी सुविधा के अनुसार हमारे मेडिकल एक्सपर्ट आपको अहमदाबाद में नज़दीकी व सबसे अच्छे अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएँगे।

Zealthy के सभी सेंटर्स आधुनिक तकनीक व उपकरणों से लैस हैं व हमारे सभी उपचार अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित हैं।

उपचार के दौरान हमारे एक्सपर्ट अस्पताल व चिकित्सा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए आपके साथ बने रहेंगे।

डिलीवरी कैसे होती है बच्चा होते हुए दिखाओ?

नॉर्मल डिलीवरी में महिला का शरीर जल्दी रिकवर होता है, साथ ही जब बच्चा पूरी तरह से तैयार हो जाता है, तभी महिला की डिलीवरी होती है क्योंकि जब बच्चा बाहर निकलने के लिए तैयार होता है, तभी मां को प्रसव पीड़ा शुरू होती है. नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिला को बहुत समय तक अस्पताल में नहीं रहना पड़ता.

डॉक्टर लेडीस की डिलीवरी कैसे करते हैं?

एशियाई महिलाओं में प्रेगनेंसी की औसत अवधि 39 हफ्तों की होती है। यदि 39वें या 40वें हफ्ते तक प्रसव अपने आप शुरु न हुआ हो, तो अधिकांश डॉक्टर प्रसव प्रेरित कर डिलीवरी करवा देते हैं