ह राशि के नाम क्या है? - ha raashi ke naam kya hai?

Name Astrology In Hindi: व्यक्ति का नाम केवल न केवल उसकी पहचान होती है बल्कि इससे उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में भी कई बातें पता चलती हैं. अक्षर H में कई खास बातें छिपी हैं. इस अक्षर के नाम वाले लोगों की बौद्धिक क्षमता कमाल की होती है.  प्रेम में यह लोग पूरी तरह से समर्पित रहते हैं. आइए जानते हैं H अक्षर यानी हिंदी में ह अक्षर के नाम वालों का व्यक्तित्व (Letter name personality) कैसा होता है.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार H नाम वाले लोग बहुत भावुक और संवेदनशील होते हैं. यह लोग अपनी भावनाएं आसानी से किसी के साथ साझा नहीं करते हैं. यह अपने अंदर की बातों को खुद तक ही समेटे रहते हैं, इसीलिए इन्हें समझ पाना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. इस नाम के लोग अपनी बुद्धिमानी के लिए जाने जाते हैं. दिमाग से यह लोग बहुत तेज होते हैं और कोई भी निर्णय तुरंत करने में सक्षम होते हैं. 

बहुत मिलनसार होते हैं H नाम वाले

इस नाम के लोग जिससे प्यार करते हैं उससे भी अपनी भावनाओं का इजहार खुलकर नहीं कर पाते हैं. यह लोग गंभीर, भावुक और साथी के प्रति बहुत वफादार होते हैं. पार्टनर के लिए H नाम वाले बहुत रोमांटिक होते हैं. जीवनसाथी को किसी बात के लिए मनाना इन्हें अच्छे से आता है. यही वजह है कि इस अक्षर के नाम वालों का वैवाहिक जीवन सुखद रहता है. स्वभाव से इस नाम के लोग बहुत मिलनसार होते हैं और परिवार के सदस्यों का बहुत ख्याल रखते हैं. हालांकि इनका गुस्सा भी बहुत तेज होता है. यह लोग जल्दी नाराज भी हो जाते हैं और अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं.

News Reels

Janmashtami 2022: 18 या 19 को जब भी मनाएं जन्माष्टमी, भूलकर भी न करें ये काम, वरना जीवन भर होगा पछतावा

Astrology Remedies: यह तीन ग्रह अमीर व्यक्ति को भी बना देते हैं कंगाल, इन उपायों से दूर होगी समस्या

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

  • होम
  • ऐस्ट्रो
  • Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता

Astrology, Zodiac Sign : अगर आपको अपनी सही राशि नहीं मालूम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नाम के पहले अक्षर से भी राशि का पता लगाया जा सकता है. कैसे आइए जानते हैं.

ह राशि के नाम क्या है? - ha raashi ke naam kya hai?

ज्योतिष शास्त्र - राशि अक्षर

Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां बताई गई हैं और कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति के अनुसार राशि निर्धारित होती है. नाम के पहले अक्षर के मुताबिक आपकी राशि कौन सी है, आइए जानते हैं-

  • मेष राशि (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि को प्रथम यानि पहली राशि माना गया है. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है. मेष राशि का स्वामी मंगल है.
  • वृषभ राशि (Taurus)- राशि चक्र की दूसरी राशि वृषभ है. जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है. इस राशि का प्रतीक एक बैल है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.
  • मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि को राशि चक्र की तीसरी राशि माना गया है. जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है. ज्योतिष शास्त्र में मिथुन राशि के चिन्ह में जुड़वां दिखाए गए हैं, मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. जो वाणी, वाणिज्य, संचार, गायन, गणित आदि का कारक है.
  • कर्क राशि (Cancer)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि का स्थान चौथा है. से जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को माना गया है.
  • सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष चक्र की पांचवीं राशि, सिंह राशि है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. इस राशि का स्वामी सूर्य है.
  • कन्या राशि (Virgo)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि का छठी राशि माना गया है. जिन लोगों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है. इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है.
  • तुला राशि (Libra)- तुला राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार सातवां है. जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है. तुला राशि का स्वामी शुक्र है.
  • वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक ज्योतिष के राशि चक्र की आठवीं राशि है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है.
  • धनु राशि (Sagittarius)- ज्योतिष चक्र के अनुसार धनु को नवीं राशि माना गया है. ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है, उनकी धनु राशि होती है. बृहस्पति ग्रह इस राशि का स्वामी है.
  • मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार 10वां माना गया है. जिन लोगों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है. इस राशि के स्वामी शनि देव हैं.
  • कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि को राशि चक्र की ग्याहरवीं राशि बताया गया है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उनकी कुंभ राशि के होती है. 
  • मीन राशि (Pisces)- राशि चक्र की अंतिम राशि मीन है. जिन लोगों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.

यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल

Chanakya Niti : संकट सामने हो तो चाणक्य की इन बातों का रखें ध्यान

Published at : 11 Jan 2022 01:43 PM (IST) Tags: Astrology rashifal jyotish zodiac sign हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Astro News in Hindi

H अक्षर की राशि कौन सी है?

से जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को माना गया है.

H नाम की राशि क्या है 2022?

चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के अनुसार “H” अक्षर अंक 5 के अंतर्गत आता है। अंक ज्योतिष में अंक 5 बुध ग्रह से सम्बंधित होता है। यह अक्षर पुनर्वसु नक्षत्र में आता है, जिसके स्वामी ग्रह बृहस्पति होते हैं तथा मिथुन राशि के अधीन आता है, जिसके स्वामी बुध ग्रह हैं।

एच नाम वाले प्यार में कैसे होते हैं?

कुछ ऐसा होता है H अक्षर वालों का प्रेम जीवन ये दिल के साफ होते हैं और साफ बात ही इन्हें पसंद होती है. जीवन के प्रति बहुत सजग होते हैं. इस अक्षर के लोग मोहब्बत को दिल से निभाते हैं. प्रेम में समझदारी दिखाते हैं.

12 राशियों के अक्षर कौन कौन से हैं?

12 राशियों के अक्षर कौन-कौन से हैं?.
मेष राशि – अ.ल.ई. – Aries..
वृषभ राशि – ब.व.उ. – Taurus..
मिथुन राशि – क.छ.घ. – Gemini..
कर्क राशि – ड.ह. – Cancer..
सिंह राशि – म.ट. – Leo..
कन्या राशि – प.ठ.ण – Virgo..
तुला राशि – र.त. – Libra..
वृश्चिक राशि – न.य. – Scorpio..