GST में उच्चतम स्लैब क्या है? - gst mein uchchatam slaib kya hai?

जीएसटी में उच्चतम स्लैब क्या है?

GST Council ने लोगों की वस्तुओं और सेवाओं की अनिवार्यता के हिसाब से उनको 5 प्रकार के टैक्स स्लैब्स में श्रेणीबद्ध (Categorised) कर दिया है— zero, 5%, 12%, 18% और 28%। हालांकि, जुलाई 2017 में GST लागू होने के बाद विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर लागू Tax की इन दरों में कई बदलाव किए जा चुके हैं।

किस पर कितना जीएसटी?

इन सब पर पहले 12 फीसदी की दर से GST लगता था, लेकिन 18 जुलाई के बाद यह टैक्स 18 फीसदी हो जाएगा.

जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं?

जीएसटी के प्रकार | Types of GST.
CGST: केंद्र के हिस्से का GST टैक्स होता है.
SGST: खरीदार राज्य के हिस्से का GST टैक्स होता है.
UGST या UTGST: खरीदार केंद्र शासित प्रदेश के हिस्से का टैक्स होता है.
IGST : केंद्र और राज्य दोनों के हिस्सों को मिलाकर बना एक टैक्स होता है.

GST की गणना कैसे करें?

जीएसटी गणना फॉर्मूला.
के जीएसटी लागू = (उत्पाद x% जीएसटी दर की मूल लागत) राशि / 100..
नेट कीमत = अच्छा + जीएसटी लागू राशि की लागत।.