घर में कौन कौन से पक्षी शुभ होते हैं? - ghar mein kaun kaun se pakshee shubh hote hain?

सुंदर के साथ शुभ भी मानी जाती हैं वास्‍तु की ये चीजें

घर में कौन कौन से पक्षी शुभ होते हैं? - ghar mein kaun kaun se pakshee shubh hote hain?

जब हम अपने घर को सजाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यह विचार आता है कि वास्‍तु के हिसाब से घर को कैसे सजाया जाए। मनुष्‍य के जीवन में वास्‍तु का विशेष महत्‍व माना गया है। घर का वास्‍तु उचित होने पर हमारे जीवन में सुख समृद्धि आती है और वहीं वास्‍तु में कमियां हमारे अंदर तनाव पैदा करती हैं और धन की समस्‍या पैदा करती हैं। आज हम आपको बताएंगे घर की सजावट से जुड़ी ऐसी चीजों के बारे में जो देखने में खूबसूरत भी होती हैं और वास्‍तु में बेहद शुभ मानी जाती है।

कैसा होना चाहिए आपके लिविंग रूम का वास्‍तु, यहां जानिए जरूरी काम की बातें

फीनिक्‍स बर्ड

घर में कौन कौन से पक्षी शुभ होते हैं? - ghar mein kaun kaun se pakshee shubh hote hain?

वास्‍तु में ऐसा माना जाता है कि घर में पक्षियों की तस्‍वीरें सकारात्‍मक परिणाम लेकर आती हैं। कई बार ऐसा होता है कि काफी मेहनत के बाद भी सफलता हमसे कोसों दूर रहती है। लेकिन जहां पक्षी होते हैं वहां का वातावरण अपने आप ही आनंदमय हो जाता है। पक्षियों की मौजूदगी सकारात्‍मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है। मगर कई बार असली पक्षियों को घर में रखना संभव नहीं हो पाता है तो ऐसे में आप पक्षियों की मूर्ति या उनकी तस्‍वीर लगाकर भी काम चला सकते हैं। वास्‍तु में बताया गया है कि घर में फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर लगाना सबसे शुभ माना जाता है। माना जाता है फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर घर में लगाने से आपके लिए सफलता के रास्‍ते खुलने लगते हैं और सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। वास्‍तव में तो फीनिक्‍स पक्षी कहीं पाया ही नहीं जाता है यह एक कल्‍पनाकृति है जो कि पॉजिटिव एनर्जी का संचार करती है।

लव बर्ड्स

घर में कौन कौन से पक्षी शुभ होते हैं? - ghar mein kaun kaun se pakshee shubh hote hain?

वास्‍तु में लव बर्ड्स को बेहद शुभ माना जाता है। घर में उत्‍तर दिशा में लव बर्ड्स का चित्र लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार बढ़ता है और आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है। लव बर्ड्स को ग्रहों में प्‍यार के देवता माने जाने वाले शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। इन लव बर्ड्स को शुक्रवार के दिन अपने घर में लगाने से आपको बेहद शुभ फल प्राप्‍त होते हैं।

चैत्र नवरात्र इस बार बेहद खास योग में होगा शुरू, इन काम को करने में मिलेगी सफलता

तोते को घर में पालना

घर में कौन कौन से पक्षी शुभ होते हैं? - ghar mein kaun kaun se pakshee shubh hote hain?

वास्‍तु और ज्‍योतिष दोनों में ही तोते को बेहद शुभ माना जाता है। तोता रंग में हरा होने की वजह से बुध ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। कई लोग घर में तोते को पालना पसंद करते हैं, लेकिन अगर यह संभव न हो तो आप तोते के चित्र को घर में लगाकर शुभ परिणाम प्राप्‍त कर सकते हैं। तोते का चित्र पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।

सदैव अशुभ नहीं होता कौआ

घर में कौन कौन से पक्षी शुभ होते हैं? - ghar mein kaun kaun se pakshee shubh hote hain?

कौए को अक्‍सर लोग अशुभ मानते हैं और इसका दिखना अपशकुन समझते हैं। जबकि यह सच नहीं है। कौआ यदि आपके घर की उत्‍तर दिशा में बोले तो आपके घर लक्ष्‍मी माता का आगमन होता है और वहीं यदि पश्चिम दिशा से कौए की आवाज आए तो आपके घर में मेहमानों का आगमन होना माना जाता है। पूर्व में कौए का दिखना शुभ समाचार की संभावना बताता है। वहीं दक्षिण दिशा में कौए के बोलने से अशुभ समाचार मिलता है।

इन 5 राशियों के लोग चुनते हैं बैस्‍ट लाइफ पार्टनर

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

कौन सा पक्षी घर में आना शुभ होता है?

वास्‍तु में बताया गया है कि घर में फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर लगाना सबसे शुभ माना जाता है। माना जाता है फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर घर में लगाने से आपके लिए सफलता के रास्‍ते खुलने लगते हैं और सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।

कौन सी चिड़िया शुभ होती है?

अगर आपके घर में गौरेया घोंसला बनाती है, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि किसी के घर में गौरेया घोंसला बनाती है तो यह सुख-समृद्धि के आगमन का संकेत माना जाता है।

चिड़िया क्या संकेत देती है?

यदि राह चलते कोई चिड़िया आपके सिर पर बीट कर दे तो इसे शुभ संकेत ही माना जाता है। इसके पीछे मान्यता यह है कि आपको जल्द ही आर्थिक फायदा मिलने वाला है।

चिड़िया घर आने से क्या होता है?

चिड़िया घर में ........