गली मोहल्ले में कचरा और गंदगी का क्या कारण है - galee mohalle mein kachara aur gandagee ka kya kaaran hai

नियमित साफ-सफाई नहीं होने से मोहल्ले में गंदगी का अंबार

Author: JagranPublish Date: Sun, 14 Jul 2019 09:31 PM (IST)Updated Date: Sun, 14 Jul 2019 09:31 PM (IST)

गली मोहल्ले में कचरा और गंदगी का क्या कारण है - galee mohalle mein kachara aur gandagee ka kya kaaran hai

मोहल्ले की गलियों में जगह-जगह गंदगी का अंबार नाला जाम व जलजमाव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-31 की पहचान बनी हुई है।

मोहल्ले की गलियों में जगह-जगह गंदगी का अंबार, नाला जाम व जलजमाव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-31 की पहचान बनी हुई है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गलियों में कचरा पसरा रहता है। जागरण आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को जागरण की टीम वार्ड नंबर-31 पहुंची। जहां लोगों की समस्याओं की पड़ताल की गई। अधिकांश लोगों की समस्या एक जैसी सुनने को मिली। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई नहीं होती है। सफाई कर्मी सप्ताह में मात्र एक से दो दिन आते हैं। सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। जिसके कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है। कचरे की सड़ांध से घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नाली हमेशा जाम रहता है। बारिश होने पर नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।

--------------------

जल निकासी की व्यवस्था नहीं

- लोगों ने बताया कि जल निकासी के लिए बनाया गया नाला की कई साल से सफाई नहीं हुई है। नाला जाम पड़ा है। बारिश होने पर नाली का गंदा पानी गलियों में बहने लगता है। गलियों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा कब्रिस्तान की चहारदिवारी के बगल में नाली का गंदा पानी जमा हो जाता है। गंदा पानी कब्रिस्तान के अंदर प्रवेश कर जाता है।

---------------------

पेयजल का भी है संकट

- लोगों ने बताया कि जलस्तर में गिरावट आने से मोहल्ले में लगा कई सरकारी चापाकल खराब पड़ा है। घर में लगा चापाकल से भी पानी गिरना बंद हो गया है। हर-घर नल-जल योजना के तहत करीब 70 फीसद इलाके में पाइप बिछाया गया है। लेकिन पानी सप्लाइ का कार्य शुरू नहीं किया गया। पेयजल के लिए दूसरों के घर व अन्य स्थानों से पानी लाना पड़ रहा है। सुबह उठते ही पेयजल की चिता सताने लगती है।

----------------------

नहीं है पर्याप्त लाइटें

- लोगों ने बताया कि मोहल्ले में रोशनी के लिए पर्याप्त लाइटें नहीं है। शाम होते ही गलियों में अंधेरा पसर जाता है। रात्रि में गलियों से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इसके साथ ही अप्रिय घटना होने की भी आशंका बनी रहती है।

----------------------

कहते हैं लोग

- मोहल्ले की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गलियों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। नाली हमेशा जाम रहता है। सफाई कर्मियों द्वारा केवल खानापूर्ति की जाती है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है।

जफर इकबाल,अंसार नगर। फोटो-11.

----------------------

- नाला की कई साल से सफाई नहीं हुई है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश होने पर नाली का गंदा पानी गलियों में जमा हो जाता है। कब्रिस्तान की चहारदिवारी के बगल में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। इसके साथ ही कब्रिस्तान के अंदर गंदा पानी प्रवेश कर जाता है।

नूरजहां खातुन, अंसार नगर।फोटो-12.

-----------------------

- जलस्तर में गिरावट आने से मोहल्ले में लगा कई सरकारी चापाकल खराब पड़ा है। घर में लगा चापाकल से पानी गिरना बंद हो गया है। हर-घर नल-जल योजना के तहत 70 फीसद इलाके में पाइप बिछाया गया है। लेकिन पानी सप्लाइ शुरू नहीं किया गया। पेयजल के लिए इधर-उधर से पानी लाना पड़ता है।

मुस्ताक आलम,अंसार नगर।फोटो-13.

-----------------------

- मोहल्ले की गलियों में पर्याप्त लाइटें नहीं लगाई गई है। शाम होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता है। रात्रि में गलियों से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। अप्रिय घटना होने का भय भी सताता रहता है। पार्षद को इस पर ध्यान देना चाहिए।

आयशा खातुन,अंसार नगर। फोटो-14.

------------------------

कहते हैं वार्ड पार्षद

- वार्ड के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मोहल्ले की नियमित साफ-सफाई कराई जाती है। करीब दस दिनों से सफाई कर्मियों की कमी के कारण परेशानी हो रही है। नप कार्यालय द्वारा समय से सफाई कर्मियों को नहीं भेजा रहा है। जल निकासी की समस्या है, इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी से इसकी शिकायत की गई है। जलस्तर में गिरावट आने से पेयजल की समस्या लोगों को हो रही है। हर-घर नल-जल योजना के तहत 70 फीसद इलाके में पाइप बिछाया गया है, जल्द ही सप्लाई शुरू किया जाएगा। गलियों में खराब पड़े लाइटों को बहुत जल्द बदला जाएगा।

शाजदा खातुन, वार्ड पार्षद। फोटो- 15.

----------------------

एक नजर वार्ड

जनसंख्या-करीब 10 हजार।

मतदाता- 29 सौ।

विद्यालय- उच्च विद्यालय-02. प्राथमिक विद्यालय-01.

आंगनबाड़ी-03.

संसाधन- सफाई कर्मी-05.

ट्रॉली- 02.

ट्रैक्टर- 00.

Edited By: Jagran

  • # nawada-general
  • # Due to lack of cleanliness
  • # News
  • # National News

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

गली मोहल्ले में कचरा और गंदगी का क्या कारण है - galee mohalle mein kachara aur gandagee ka kya kaaran hai

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • गली मोहल्लों से हटेंगे गंदगी के ढेर, नपा व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित

गली-मोहल्लों से हटेंगे गंदगी के ढेर, नपा व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित

वार्डों से गंदगी के ढेर हटवाए जान को लेकर लोग कर चुके हैं शिकायत

कीटनाशक दवाईयों का कराया जाएगा छिड़काव

भास्कर संवाददाता | गोहद

साफ-सफाई नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। नगर के कुछ स्थान ऐसे हैं जहां पर सड़कों के किनारे कचरे के ढेर लगे हुए हैं तो कहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नाले, नालियों में गंदगी भरी पड़ी होने के कारण यहां मच्छर पनपने का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व नपा के सहयोग से तीन-तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

टीम के सदस्यों द्वारा नगर में फैले पड़े कचरे के ढेर को चिन्हित कर हटवाया जाएगा। साथ ही वहां कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कर लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा।

नगर में साफ-सफाई के अभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व नपा द्वारा इस बार संयुक्त रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। नगर में कई स्थान ऐसे हैं जहां नपा सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन कचरे का उठाव नहीं कराया जाता है। जिसके कारण इन जगहों पर कचरे का ढेर बनता चला जाता है। जोकि इन दिनों खतरनाक साबित हो सकता है।

इस स्थिति को देखते हुए जिम्मेदार अफसरों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से बचाया जा सके। वहीं नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाए जाने को लेकर 10 वाहन क्रय कर लिए गए हैं। जो जल्द ही गली, मोहल्लों में दौड़ते हुए नजर आएंगे।

नाले, नालियों की कराई जाएगी साफ-सफाई
नगर में इटायली गेट के बाहर जैन मंदिर के सामने व पीछे की तरफ बने नाले में, सुमेर कॉलोनी, गोहद चौराहा, मोदी नगर सहित अन्य जगहों पर गंदगी से भरे पड़े नाले, नालियों की साफ-सफाई कराए जाने को लेकर नपा द्वारा जगह चिन्हित की गई है।

टीम गठित की गई हैं, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करेंगी
बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि बीमारियां फैलती हैं। इसको देखते हुए नपा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित की गई हैं। जोकि गली, मोहल्लों में जाकर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करेंगी साथ ही लोग संक्रामक बीमारियों से कैसे अपना बचाव कर सकें। इसको लेकर जागरूक भी किया जाएगा। डॉ. आलोक शर्मा, बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद

3 सितंबर से डोर टू डोर कचरा उठाने पहुंचेंगी गाडि़यां
नपा द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए 10 गाडिया क्रय कर ली गई हैं। जिसकी शुरूवात 3 सितंबर से शुरू हो जाएगी। साथ ही जिन जगहों पर लंबे समय से कचरे के ढेर लगे हुए हैं। वहां से भी कचरे का उठाव कराया जाएगा। सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ नपा गोहद

इन जगहों पर फैली हुई है गंदगी
1. वार्ड क्रमांक 4 नगर पालिका अध्यक्ष के घर के पास पिछले कई महीनों से यहां गंदगी का ढेर लगाया हुआ है। वहीं पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण कचरा सड़ने से आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैली हुई है। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।

2.नगर के गंज बाजार स्थित कन्या स्कूल के पास नपा सफाई कर्मचारियों द्वारा गली, मोहल्लों में से कचरा निकालकर फेंका जा रहा है। जिसके कारण स्कूल के पास गंदगी पसरी हुई है।

3.घनश्याम पुरा में लगे गंदगी के ढेरों का उठाव न कराए जाने के कारण यहां की सड़कों पर गंदगी पसरी हुई है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर लगे गंदगी के ढेर हटाए जाने व जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराया जाएगा।

पानी निकालकर टंकी खाली करते हुए कर्मचारी।