फोल्डर कैसे बनाएं उनके स्टेप्स लिखें? - pholdar kaise banaen unake steps likhen?

हेलो दोस्तों काम की बात में एक बार फिर से आपका स्वागत है। Computer में बहुत सी एसी छोटी छोटी चीजे है जो आसान होती है पर सही ज्ञान की कमी से हम उसे समझ नहीं पाते। आज हम बात करेगे की computer में folder के बारे में –

01. What is folder in Computer?

Computer में फोल्डर को directory भी कहा जाता है। Folder का use वही होता है जो हमारे रियल लाइफ होता है। फोल्डर में हम हमारी पर्सनल फाइल रख सकते हैं और फोल्डर कोई भी नाम दे सकते हैं। जिससे किसी दूसरे यूजर को पता चलेगा कि यह फोल्डर किससे रिलेटेड है।

फोल्डर को हम कंप्यूटर में कहीं पर भी बना सकते हैं आप चाहे तो इसे desktop पर बनाये या अपनी hard disk drive में बनाये। फोल्डर को हम कहीं पर भी कॉपी कर सकते हैं और इसके जितने चाहे कॉपी बना सकते हैं। 

What is Computer | कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर चलाना सीखे आसानी से | Computer Basic Knowledge in Hindi

Computer के बारे में सारी जानकारी कैसे पता करे?

02. Folder क्यों बनाया जाता है?

मान लीजिए आप को एक अलमारी दी जाए और कहा जाए कि आपको इसमें कपड़े डालने हैं। अगर आप अलमारी को बिना जमाए कपड़े ऐसे वैसे ठूस देंगे तो आपको कपड़े मिलने में बहुत ही मुश्किल होगी। अच्छा यह होगा कि आप अलमारी के ब्लॉक में अपनी इच्छा से अलग-अलग कपड़ों का सेट तैयार करें और उसे नाम दे, जिससे वक्त आने पर आप आसानी से कपड़ों को ढूंढ पाए।

ठीक इसी प्रकार अगर कंप्यूटर में आपको बहुत सारे डाटा को sort करना है या डाटा की कैटेगरी के हिसाब से अलग अलग करना है तो आप अलग अलग फोल्डर में इसको जमा सकते हैं।

जैसे आपके स्कूल प्रोजेक्ट के डाटा का अलग फोल्डर, images का अलग से फोल्डर, घर के हर सदस्य के डाटा का उनके नाम से फोल्डर etc.

कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए  Password Protection

03. Folder कैसे बनाये?

दोस्तों फोल्डर को आप कहीं पर भी बना सकते है। इसके कई तरीके है। हम इस पोस्ट में आपको सभी तरीके बतायेगे आइये शुरू करते है –


Keyboard Shortcut of New Folder – शॉर्टकट की से फोल्डर कैसे बनाये 

  1. आप जहाँ पर भी New Folder Create करना चाहते है उस जगह पर जाए।
  2.  फिर की-बोर्ड से Ctrl+Shift+N एक साथ दबाएं।
  3.  इसके बाद फोल्डर का जो नाम आप देना चाहते है उसे लिख दें. और Enter दबाएं।
  4.  और कुछ ही सैकण्ड में आपका New Folder Create हो जाएगा।

Right Click के द्वारा नया फोल्डर बनाना

  1. सबसे पहले आप जहाँ पर भी New Folder Create करना चाहते है उस जगह पर जाए।
  2. इसके बाद किसी खाली जगह पर Mouse का दांया बटन (Right Click) दबाएं।
  3. Right Click करने पर आपके सामने “Right Click Menu” खुला जाएगी।
  4. यहाँ से आपको पहले New और इसके बाद Folder पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद फोल्डर का जो नाम आप देना चाहते है उसे लिख दें और Enter दबाएं।

 

04. Folder के अंदर Folder कैसे बनाएं?

ऊपर जो तरीका बताया वह computer में सभी location पर काम करता है। पर आप अलग तरीके से फोल्डर के अंदर फोल्डर बनाना चाहते हैं तो

  1. आपके folder को खोले 
  2. ऊपर की तरफ Home Tab में New Folder पर क्लिक करे।
  3. आप सीधे ही उस पर क्लिक करके एक नया फोल्डर बना सकते हैं।

 

05. Folder, Desktop पर बनाये या drive में?

बहुत से लोग यह नहीं जानते कि Desktop पर कोई भी folder बनाते है उसके डिलीट होने के चांस ज्यादा होता है। कोई भी यूजर आकर उस पर कोई भी छेड़छाड़ कर सकता है।

desktop की location C dirve होती है जिसमे computer का operating system install होता है। जब भी आप computer में नया operating system install करेगे तो desktop पर आपकी फाइल डिलीट हो सालती है ।

What is Operating System? ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?

इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने important Folder को  ड्राइव में ऐसी जगह रखें जहां आप के अलावा कोई उसे देख ना पाए। आप फोल्डर के अंदर भी फोल्डर बनाकर अपनी फाइलों को सुरक्षित रख सकते हैं।

06. How To hide folder in computer – फोल्डर को कैसे छुपाये 

अगर आप अपने फोल्डर को सब की नजरों से छुपाना चाहते हैं तो आप folder hide कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा ।

कंप्यूटर फोल्डर क्या होता है : हमारे कंप्यूटर में बहुत सारी फाइल होती है जो कि अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल की जाती है. इन सभी फाइलों को अलग-अलग श्रेणी में रखने के लिए हमें अलग अलग फोल्डर बनाने पड़ते हैं. फोल्डर एक बॉक्स की तरह होता है जिसके अंदर हम किसी भी प्रकार की फाइल रख सकते हैं. और उस पर कोई भी नाम लिख.

कंप्यूटर फोल्डर की जरूरत क्यों पड़ती है : जैसा कि हम सब जानते हैं कंप्यूटर में बहुत सारी फाइल्स होते हैं जिन्हें सुव्यवस्थित ढंग से रखने के लिए फोल्डर की आवश्यकता होती है. ताकि जब कभी हमें किसी भी फाइल की आवश्यकता हो तो हम उसे आसानी से ढूंढ पाए इसीलिए हम अलग अलग फाइल को अलग अलग फोल्डर बना कर रख देते हैं.

जैसे कि अगर आप अपने पर्सनल फोटो को कंप्यूटर में रखना चाहते हैं और बाद में उन्हें देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक फोल्डर बनाना पड़ेगा और उस फोल्डर पर आपको नाम लिखना पड़ेगा ताकि जब आप दोबारा अपनी फोटो देखना चाहे तो सीधे उस फोल्डर पर जाकर अपनी फोटो को आसानी से ढूंढ पाए.

कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं

कंप्यूटर में फोल्डर बनाना बहुत ही आसान काम है इसके लिए हम आपको 3 तरीके बताने वाले हैं जिसमें से कोई भी एक तरीका अपनाकर आप फोल्डर बना सकते हैं.

1. कहीं पर भी अगर आप फोल्डर बनाना चाहते हैं तो वहां पर आपको सिर्फ राइट क्लिक करना है और New पर माउस के प्वाइंटर को लेकर जाना है और वहां पर फिर आपको Folder नाम पर क्लिक करना है. Folder पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया फोल्डर बन जाएगा जिसका नाम “New Folder” होगा आप इसका नाम बदलकर कुछ भी रख सकते हैं.

2. दूसरा तरीका थोड़ा सा अलग है इसके लिए आपको किसी भी फोल्डर को पहले ओपन करना है और उसके अंदर आप अगर एक और फोल्डर बनाना चाहते हैं तो यह तरीका आपके काम आएगा.

इसके लिए आपको फोल्डर के ऊपर की तरफ Title bar में “New Folder” बनाने का आइकॉन दिखेगा जैसे कि नीचे फोटो में दिखाया गया है .

फोल्डर कैसे बनाएं उनके स्टेप्स लिखें? - pholdar kaise banaen unake steps likhen?

उस आइकन पर क्लिक करते ही एक “New Folder” बन जाएगा जिसका नाम आप अपने हिसाब से रख सकते हैं.

3. तीसरा तरीका बहुत ही आसान है जहां पर भी आप जिस भी फोल्डर के अंदर एक नया फोल्डर बनाना चाहते हैं वहां पर आपको अपने कीबोर्ड से “CTRL + Shift + N” बटन को दबाना है और वहां पर “New Folder” बन जाएगा और इसका भी नाम आप अपनी जरूरत के हिसाब से रख सकते हैं.

कोई है 3 तरीके होते हैं कंप्यूटर में नया फोल्डर बनाने के क्योंकि बहुत ही आसान है.

फोल्डर में क्या-क्या होता है

किसी भी फोल्डर में किसी भी प्रकार की फाइल रखने के अलावा और भी कई काम किए जाते हैं जिसके ऑप्शन आपको उसी फोल्डर के ऊपर दिखाई देंगे नीचे आपको एक चित्र दिया गया है जिसमें हमने कुछ पॉइंट को दिखाया है जिससे आपको पता लग जाएगा कि फोल्डर में कौन सा ऑप्शन कहां पर और किस लिए होता है .

फोल्डर कैसे बनाएं उनके स्टेप्स लिखें? - pholdar kaise banaen unake steps likhen?

1. TItle Bar

फोल्डर के सबसे ऊपर टाइटल बार होता है जिसमें आपको फोल्डर का नाम देखने को मिलेगा और साथ में ही आपको यहां फोल्डर की प्रॉपर्टी देखने का भी ऑप्शन मिलता है और यहां पर पर New Folder बनाने का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा. लेकिन इसके अलावा कुछ ऑप्शन यहां पर छुपाए होते हैं जिन्हें आप टाइटल बार में दिए गए Drop down के ऑप्शन पर क्लिक करके उन्हें ON कर सकते हैं जिससे कि वह टाइटल बार में दिखने लग जाएंगे.

2. Address Bar

एड्रेस बार से आप की लोकेशन का पता चलेगा कि आप कौन से ड्राइव और कौन से फोल्डर में हैं. इस पर क्लिक करके और यहां पर आप किसी भी ड्राइव या किसी भी फोल्डर की लोकेशन भरकर अगर एंट्री करेंगे तो सीधे आप उस ड्राइव या फिर फोल्डर पर पहुंच जाएंगे.

3. Tool Bar

Tool  बार में वैसे तो कुछ ज्यादा ऑप्शन नहीं होते सिर्फ न्यू फोल्डर बनाने के ऑप्शन और फोल्डर की प्रॉपर्टी जानने के ऑप्शन होते हैं इसके अलावा फाइल और फोल्डर को छुपाने के भी कुछ ऑप्शन होते हैं.

4. Minimize Maximize Close Button

यह तीन ऑप्शन होते हैं जो कि फोल्डर को छुपाने फोल्डर का साइज कम करने और फोल्डर को बंद करने के काम आते हैं. सबसे पहला बटन Minimize का होता है जिस पर क्लिक करने से फोल्डर छुप जाता है और दोबारा से फोल्डर को खोलने के लिए नीचे Task bar मैं फोल्डर के आइकॉन पर क्लिक करके आप फिर से फोल्डर को खोल सकते हैं.

5.Scroll Bar

अगर किसी फोल्डर में बहुत सारी फाइल है क्योंकि एक बार में डिस्प्ले पर पूरी नहीं दिखाई जा सकती तो उसके लिए फोल्डर के Right Side में यह स्क्रोल बार आ जाता है जिससे कि आप पेज को ऊपर या नीचे करके फोल्डर में पड़ी सभी फाइल को देख सकते हैं. लेकिन कई बार यह स्क्रोल बार Bottom में भी आ जाता है. यह फाइल के ऊपर निर्भर करेगा कि फोल्डर में फाइल किस प्रकार से Arrange की गई है.

दूसरा बटन Maximize का होता है जैसे कि आप फोल्डर का साइज छोटा या फुल स्क्रीन का कर सकते हैं. और तीसरा बटन Close का होता है जिस पर क्लिक करते ही फोल्डर बंद हो जाता है.

कंप्यूटर फोल्डर का नाम कैसे बदलें

किसी भी फोल्डर के नाम को बदलने के 2 तरीके होते हैं जो कि आपको नीचे बताए गए हैं इनमें से कोई भी एक तरीका अपनाकर आप अपने फोल्डर का नाम बदल सकते हैं.

1. किसी भी कंप्यूटर फोल्डर का नाम बदलना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको सिर्फ उस फोल्डर पर राइट क्लिक करना होगा और राइट क्लिक करते ही आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे उनमें से आप को Rename पर क्लिक करना है जिससे कि जो पहले वाला नाम है वह एडिट हो जाएगा और नया नाम भरकर आप कीबोर्ड से एंटर दबा दीजिए तो जो उसका नाम है वह बदल जाएगा.

2. इसके अलावा एक और तरीका है जिस भी फोल्डर का नाम आप बदलना चाहते हैं उस फोल्डर पर आपको एक बार क्लिक करना है और अपने कीबोर्ड से F2 दबाना है जिससे कि जो पहले वाला नाम है वह एडिट हो जाएगा और उसकी जगह आप नया नाम लिखकर कीबोर्ड से एंटर दबा दीजिए.

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाते हैं कंप्यूटर में फोल्डर लॉक कैसे करे कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाया जाता है कंप्यूटर में फोल्डर बनाना कंप्यूटर में फोल्डर बनाने की विधि कंप्यूटर में न्यू फोल्डर कैसे बनाएं से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई भी सवालिया सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें

फोल्डर कैसे बनाते हैं उनके चरण लिखिए?

[1] कंप्यूटर, लैपटॉप का होम स्क्रीन पर Mouse पर Right क्लिक करने पर नीचे New ऑप्शन पार क्लिक करें। [2] इसके बाद Folder पर क्लिक करें। [3] अब यहाँ New Folder क्रिएट हो जायेगा। [4] अब यहाँ New Folder को एक नाम दें, Folder का नाम देने के बाद Enter पर क्लिक करते ही नया Folder बन जाएगा।

विंडोज में नया फोल्डर कैसे बनाया जाता है?

१- डेस्‍कटॉप (Desktop) अथवा हार्डडिस्‍क (Hard Disk) के किसी भी खाली भाग (Blank area) में माउस से राइट क्लिक कीजिये। २- Menu में New पर क्लिक कीजिये, तथा Floder को सलैक्‍ट कीजिये। चित्र को देखिये। ऐसा करने से आपको नया Folder बन जायेगा, अब बिना कहीं और क्लिक किये इसे कोई नाम दे दीजिये।

फोल्डर से आप क्या समझते हैं?

कंप्यूटर में फोल्डर एक कंटेनर होता है जिसमें काफी सारी फाइल को रखा जाता है। एक फोल्डर के अंदर आप कई सारे फोल्डर को भी रख सकते हैं। ‌ इसके साथ ही आप एक फोल्डर के अंदर एक नए फोल्डर को क्रिएट भी कर सकते हैं। अर्थात आप एक फोल्डर के अंतर्गत फाइल को रख सकते हैं जबकि फाइल के अंतर्गत फोल्डर को नहीं रख सकते।

कंप्यूटर फाइल कैसे बनाते हैं?

फ़ाइल के लिए एक नाम एंटर करें: जबकि फ़ाइल का नाम हाइलाइट किया गया है, जो भी फ़ाइल का नाम आप देना चाहते हैं, उसमें टाइप करें। ↵ Enter दबाएं: ऐसा करने से आपकी फ़ाइल का नाम सेव हो जाता है और आपके सिलैक्टेड लोकेशन पर फ़ाइल बन जाती है। आप इसे ओपन करने के लिए फ़ाइल पर डबल-क्लिक कर सकते हैं