एसी का बिल कैसे कम करें - esee ka bil kaise kam karen

स्टोरी हाइलाइट्स

  • AC यूज करने पर आता है अच्छा खासा बिजली का बिल
  • कुछ बातों का ध्यान रखकर घटाया जा सकता है बिल
  • 16 डिग्री सेल्सियस पर नहीं चलाना चाहिए एसी

गर्मी के आते ही राहत के लिए लोग घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं. एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करने से घर का तापमान तो डाउन हो जाता है, लेकिन बिजली बिल का पारा बढ़ जाता है. यानी AC के इस्तेमाल के बाद बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है और इससे महीने का बजट तक बिगड़ सकता है. हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखा जाएगा, तो जेब के भार को कम किया जा सकता है. 

भले ही आज से जमाने में आने वाले AC को पुराने एसी के मुकाबले कम बिजली खपत करते हों, बावजूद इसके बिजली का बिल कई लोगों के लिए सिर दर्द बन सकता है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो AC की वजह से आने वाले ज्यादा बिजली बिल से परेशान है, तो कुछ टिप्स को फॉलो करके आप इसे कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीके जिनकी वजह से बिजली का बिल कम हो सकता है. 

सही टेम्परेचर चुनना 

आपको AC को कभी भी सबसे लो टेम्परेचर पर नहीं यूज करना चाहिए. लोगों को लगता है कि 16 डिग्री पर AC यूज करने से उन्हें सबसे ज्यादा कूलिंग मिलेगी, लेकिन ऐसा है नहीं. BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मुताबिक, ह्यूमन बॉडी के लिए आदर्श टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस है और अगर आप इस टेम्परेचर पर एयर कंडीशनर यूज करेंगे, तो आप का बिल कम आएगा. 

सम्बंधित ख़बरें

पावर ऑफ करना 

चाहे एयर कंडीशनर हो या फिर कोई और इलेक्ट्रिक अप्लायंस, अगर आप उसे यूज नहीं कर रहे हैं, तो पावर स्विच को ऑफ कर दें. ज्यादातर लोग एसी को रिमोट से तो ऑफ कर देते हैं, लेकिन पावर स्विच ऑन ही रहता है. इस बात का ध्यान रखकर आप बिजली का बिल घटा सकते हैं. 

टाइमर का यूज करें 

सभी एसी में आपको टाइमर का ऑप्शन मिलता है. पूरा रात एयर कंडीशनर यूज करने से बेहतर है कि आप इस फीचर का इस्तेमाल करें. जब आप टाइमर सेट करते हैं, तो एक निश्चित वक्त के बाद एसी ऑटोमेटिक बंद हो जाता है. इससे भी आपका बिजली का बिल कम हो सकता है. 

समय पर कराएं सर्विस 

सभी अप्लायंस की तरह एयर कंडीशनर को भी समय-समय पर सर्विस की जरूरत होती है. चूंकि भारत में आप पूरे साल एसी का इस्तेमाल नहीं करते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप समय-समय पर इनकी सर्विस कराते रहें. 

खिड़की दरवाजों का भी रखें ख्याल 

एयर कंडीशनर यूज करने से पहले अगर आप कमरे की खिड़की और दरवाजों को ठीक से बंद कर देंगे, तो कमरा तेजी से ठंडा होगा. साथ ही ऐसा करने से कमरा देर तक ठंडा भी रहेगा. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित तौर पर आपका बिजली का बिल पहले के मुकाबले कम आएगा. 

ये भी पढ़ें-

  • Amazon पर चल रही सेल, 60 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिल रहे AC, पंखे और रेफ्रिजरेटर, कीमत 999 रुपये से शुरू
  • कूलर की कीमत में AC का मजा! इतना है प्राइस, बिजली का बिल भी आएगा कम

एसी को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए लोग एसी का तापमान 18 डिग्री पर सेट कर देते हैं, जिसका असर बिजली खपत और बिल पर पड़ता है, जबकि एसी को 24 से 27 डिग्री पर चलाकर बिजली के बिल में 30 फीसदी तक की कमी लाई जा सकती है।

सबसे कम बिजली खाने वाली ऐसी कौन सी है?

सबसे कम बिजली खाने वाला एसी-5 best kam bijli khane wala ac 2022.
1 ) MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC. सूची ... .
2 ) LG Super Convertible 6-in-1 Cooling 1 Ton 5 Star Split Dual Inverter. ... .
3 ) Whirlpool 1 Ton 5 Star Split Inverter AC. ... .
5 ) Godrej 1 Ton 5 Star Split Inverter AC–(सबसे कम बिजली खाने वाला एसी).

रात में एसी का उपयोग कैसे करें?

ये हैं कुछ टिप्स जो आपको एसी इस्तेमाल के दौरान दिमाग में रखनी चाहिए:.
अपने AC को सही डिफॉल्ट तापमान पर सेट करें: ... .
अपने AC को 18 डिग्री सेल्सियस की जगह 24 डिग्री सेल्सियस पर रखें: ... .
अपने कमरे को अच्छी तरह बंद करें और बिजली से चलने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचें: ... .
बिजली बचाने के लिए स्विच ऑन और स्विच ऑफ करें:.

सबसे अच्छा ऐसी कौन सा है?

Sanyo 1.5 Ton 3 Star Dual Inverter Wide Split AC इस कंपनी का एयर कंडीशनर सबसे बेस्ट आता है। यह कंपनी का SI/SO-15T5SCIC मॉडल सबसे स्मार्ट मॉडल आता है। इस एयर कंडीशनर में ड्यूल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। यह मॉडल 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है।