टाइफाइड में कौन से फल खाने चाहिए - taiphaid mein kaun se phal khaane chaahie

टाइफाइड में कौन से फल खाने चाहिए - taiphaid mein kaun se phal khaane chaahie
टाइफाइड 

टायफाइड एक प्रकार का बुखार है, जो दूषित पानी से नहाने या दूषित पानी का प्रयोग भोजन करने से होता है। यह सेलमोनेला टायफाई बैक्टीरिया द्वारा फैलता है। यह बैक्टीरिया खाने या पानी के जरिए मनुष्य द्वारा ही एक जगह से दूसरी जगह पर अन्य लोगों तक पहुंचता है। वैसे कई बार मौसम में बदलाव भी इस बुखार का कारण बनता है। इतना ही नहीं, अगर घर में किसी एक सदस्य को टायफायड होता है तो अन्य सदस्यों को भी इसके होने का खतरा होता है। इसलिए बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।

हाइपरटेंशन को कंट्रोल में रखने के लिए रोजाना खाली पेट पिएं व्हीट ग्रास का जूस, ये 7 बीमारियां भी रहेंगी दूर

पहचाने लक्षण

  1. टायफाइड होने पर मरीज को काफी तेज बुखार होता है जो 103 से 104 डिग्री तक हो सकता है। 
  2. आमतौर पर ये बुखार एक से दो हफ्तों तक चलता है। 
  3. मरीज को तेज बुखार के अलावा चेस्ट मे कंजेशन, पेट दर्द, भूख न लगना, सिर में और शरीर के अन्य भागों में दर्द, सुस्ती होती है। 
  4. बुखार के साथ−साथ अगर किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 
  5. टायफाइड से पीडि़त मरीज को ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते भी लग जातें हैं।

टाइफाइड के मरीज न खाएं ये फूड्स 

  • टाइफाइड को जल्द ही ठीक करना चाहते हैं तो फलों में केला, चीकू, पपीता, सेब, मौसमी, संतरे का सेवन करें।
  • खाने में दाल, खिचड़ी, हरी सब्जियां पालक, पत्तागोभी, फूलगोभी, गाजर और पपीता खाएं।
  • इस बीमारी में दही खाना बेहद फायदेमंद है। खांसी, जुकाम और जोड़ों के दर्द वाले लोग दही का सेवन नहीं करें।
  • टाइफाइड की वजह से बुखार रहता है तो लिक्विड चीज़ों का सेवन करें। लिक्विड चीज़ों में फलों का जूस बेस्ट है। 
  • टाइफाइट की वजह से होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए किशमिश, मुनक्का, मूंग की पतली दाल, पतला दलिया, मक्खन, दूध, और दही का इस्तेमाल करें।

टाइफाइट में इन फूड्स से करें परहेज

  • कैफीन युक्त चीजों का सेवन न करें ये पेट में गैस पैदा कर सकती हैं।
  • रिफाइंड और प्रोसेस फूड से परहेज करें।
  • घी, तेल, बेसन, मक्का, शक्करकंद, कटहल, भूरे चावल से परहेज करें।
  • लाल मिर्च, मिर्च का सॉस, सिरका, गर्म मसाला, खटाई से परहेज करें।
  • अंडे या गर्म चीजें बढ़ा सकती हैं परेशानी।
  • मीट, सॉस, अचार और मसालेदार चीजें भी डाइट से निकालें।

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें- 

सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है नकली घी, इन आसान टिप्स से करें मिलावट की पहचान

Weight Loss Tips: वजन घटाने में कारगर है पुदीना, जानें सेवन करने का सही तरीका

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News

टाइफाइड में कौन से फ्रूट खाने चाहिए?

टाइफाइड के मरीज न खाएं ये फूड्स.
टाइफाइड को जल्द ही ठीक करना चाहते हैं तो फलों में केला, चीकू, पपीता, सेब, मौसमी, संतरे का सेवन करें।.
खाने में दाल, खिचड़ी, हरी सब्जियां पालक, पत्तागोभी, फूलगोभी, गाजर और पपीता खाएं।.
इस बीमारी में दही खाना बेहद फायदेमंद है। ... .
टाइफाइड की वजह से बुखार रहता है तो लिक्विड चीज़ों का सेवन करें।.

क्या अनार टाइफाइड के लिए अच्छा है?

अनार टाइफाइड के खिलाफ एक प्रभावी घरेलू उपचार है । यह निर्जलीकरण को रोकने में मदद करता है। इसे फल के रूप में लें या रस निकाल लें।

टाइफाइड बुखार में क्या परहेज करना चाहिए?

- टाइफाइड में रिफाइंड और प्रोसेस फूड खाने से बचना चाहिए. - घी, तेल और बेसन,मक्का, शक्करकंद, कटहल, भूरे चावल आदि का परहेज करें. - लाल मिर्च, मिर्च का सॉस, सिरका, गर्म मसाला, खटाई नहीं खानी चाहिए. - अंडे या गर्म चीजें नहीं खानी चाहिए.

टाइफाइड को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

लहसुन टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए लहसुन का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ... .
लौंग टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए लौंग का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ... .
तुलसी टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए तुलसी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ... .